भारतीय जनता पार्टी द्वारा माणिक्य स्मारक वाचनालय में लोकमाता देवी अहिल्याबाई बाई की 300वीं जयंती उत्सव आयोजन के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, माता देवी अहिल्या माता के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्याअर्पण किया गया, कार्यक्रम 2 वर्गों में आरंभ किया गया। जिसमे तय नियमानुसार 15 वर्ष से कम आयु में प्रतिभागी एवं 16 वर्ष व उससे अधिक आयु के कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए संस्था के आशीष चटकने ने बताया कि जूनियर वर्ग में सम्रद्धि सांवले प्रथम, नीतिशा केशनिया द्वितीय, दीक्षिता गोयल तृतीय सीनियर वर्ग में सोनाली चौहान प्रथम रहीं।
1
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बरसात ने हल्के शुतराना के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कस्बा घंग्गा से कलवानूं होकर बकराहा, बादशाहपुर से होती हरियाणा राज्य को जोड़ने वाली लिंक सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है। पानी की निकासी का कोई प्रबंध न होने से लोगों को घुटनों तक पानी में होकर निकलना पड़ रहा है। रोजाना इस सड़क से गुजरने वाले स्कूल के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं। सड़क की खस्ता हालत और बने गड्ढों में पानी भर जाने से हादसों का खतरा भी बना रहता है। लोगों ने बताया कि लंबे समय से सड़क जर्जर हालत में पड़ी है, लेकिन किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए और पानी निकासी की व्यवस्था बनाई जाए, ताकि बरसात के मौसम में लोगों को राहत मिल सके।
वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल-तेजस्वी औरंगाबाद के देव पहुंचे जहां दोनों नेताओं ने पौराणिक सूर्यमंदिर में भगवान भास्कर का दर्शन-पूजन किया।अंबा के बभनडीह खेल मैदान से आज दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत हुई जो अंबा चौक होते हुए देव रोड के रास्ते देव तक पहुंची।इस बीच पूरे रास्ते कई स्थानों पर उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।दर्शन के बाद इस अधिकार यात्रा के यात्रियों के दिन के भोजन का कार्यक्रम निर्धारित है।इसके बाद उनका यह कारवां शिवगंज रफीगंज होते हुए गयाजी के गुरुआ के लिए रवाना हो जाएगा।
भोपाल
*भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान*
जीतने के गुण राहुल गांधी में होते तो सुधर जाते हैं सारे दुर्गुण उनके पास ही राजनीति के
संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे राहुल गांधी
राहुल गांधी किसके विचार से चल रहे नहीं मालूम पाकिस्तान अमेरिका या चीन
जीतू पटवारी ने राजाओं के पैर काट दिए और कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह जगह पर पुतला दहन कर रहे
फुस्सी संगठन के पास ले जाकर पप्पू के सामने अप्पू को बिठाया जाएगा
मध्य प्रदेश के आंतरिक दबाव को दबाने के लिए दिल्ली में राहुल गांधी का सहारा लिया जा रहा..
*मछली परिवार के दुबई से तार जुड़ने पर बोले*
जिहादियों के जहां जहां भी तर जुड़ेंगे सारे तार डिस्कनेक्ट कर देंगे
जिहादी को पड़कर उनके हाथ पैर तोड़े जाएंगे
मोहन यादव सरकार में सभी तरीके की जिहादियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है
तार चाहे पाकिस्तान से जुड़े अफगानिस्तान से जुड़े जहां से भी जुड़ेंगे वहां तक सरकार जाएगी
न्यायपालिका के सामने लेकर अपराधियों को जाएंगे
*भोपाल में हुए गोकशी के मामले पर बोले*
गौकशी करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री हमारे बहुत बड़े गौ भक्त हैं
यदि उनके मकान सरकारी भूमि पर अवैध होंगे तो उनके मकान भी गिरने की कार्रवाई की जाएगी
*कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के 3 महीना में समीक्षा पर बोले*
डेढ़ साल में एक आया है
एक दूसरे को 3 महीने तक कॉल करते रहेंगे
पूछेंगे तुमने क्या किया तो कहा कि मैं तुझे कॉल कर लिया और तूने मुझे
बाइट... रामेश्वर शर्मा,भाजपा विधायक
लोकेशन रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
स्लग रामनगर में बड़ा हादसा,कोसी नदी में मछली मारने के दौरान बहा युवक, SDRF ने किया शव बरामद
एंकर.- रविवार को रामनगर में कोसी बैराज क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई,कोसी बैराज के पास स्थित लट्ठा महादेव मंदिर क्षेत्र में मछली पकड़ते समय एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक नहीं मिला तो परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी,इसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया.
घटना की जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मदन कश्यप पुत्र भगवान दास कश्यप, निवासी बम्बाघेर रामनगर, रविवार को अपने कुछ साथियों के साथ कोसी बैराज के पास मछली पकड़ने गया था.इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कोसी नदी के तेज बहाव में बह गया,उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई, परिवार और ग्रामीणों ने युवक की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई,सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम को मौके पर बुलाया,तीनों टीमों ने दोपहर बाद संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू किया.
करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम लगभग 5 बजे युवक का शव हनुमान धाम के पीछे कोसी नदी से बरामद किया गया,मौके पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया,शव बरामद होते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया.
रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि मृतक मदन कश्यप मछली पकड़ते समय नदी में बह गया था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस हादसे ने एक बार फिर कोसी नदी के खतरनाक बहाव की ओर ध्यान खींचा है,गर्मियों और बरसात में स्थानीय लोग और पर्यटक नदी के किनारे पिकनिक व मछली पकड़ने के लिए पहुंचते हैं,लेकिन अक्सर नदी के तेज बहाव के चलते हादसों की खबरें आती रहती हैं. प्रशासन द्वारा समय-समय पर चेतावनी जारी की जाती है, फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं.
वहीं क्षेत्र के लोगों ने मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
मदन कश्यप के असमय निधन से पूरे बम्बाघेर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, परिवार के लोग लगातार रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं।
वाइट मनोज नयाल,एसएसआई रामनगर कोतवाली
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी सदर अस्पताल में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है यहां शवों का पोस्टमार्टम कराने गए परिजनों से कर्मियों ने दस हजार रुपए की मांग की है ।इतना ही नहीं पोस्टमार्टम करने वाला शक्श पैसे नहीं दिए जाने की स्थिति में लाश को वापस ले जाने की बात भी कह रहा है ।आपसे बता दे कि सीतामढ़ी के नगर थाना के कांटा चौक के समीप नेशनल हाईवे पर ऑटो और बाइक की आमने सामने की टक्कर में रविवार की देर शाम मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी ।मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे ।जहा शवों का पोस्टमार्टम करने वाला शक्श मृतक के परिजनों से रुपए की मांग कर रहा था सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की इस घटना ने एक बार फिर से कुव्यवस्था को उजागर कर दिया है ।
बाइट - कर्मी
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- जिले के पाकरटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगाटोली स्थित शंख नदी में रविवार को सिकरीयाटांड सैंडीह गांव निवासी भूषण एक्का तीन मवेशियों के साथ नदी पार करने के दौरान बह गया। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण रविवार शाम तक खोजबीन करते रहे। सोमवार सुबह विधायक भूषण बाड़ा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
उन्होंने राज्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से फोन पर बात कर जल्द एनडीआरएफ की टीम भेजने का आग्रह किया।
डीसी कंचन सिंह से भी संपर्क कर प्रशासनिक स्तर पर खोज तेज करने को कहा गया।
वोट चोरी को लेकर अब हनुमान बेनीवाल ने खींवसर में हुए उपचुनाव को लेकर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा है कि यहां पर हमारा वोट मत ज्यादा है इसके बाद में भी हमें यहां पर कम वोट मिले यह विचार का विषय है वोट चोरी का बहुत बड़ा मुद्दा है और अघोषित इमरजेंसी पूरे देश में चल रही है। चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता देखकर लगता है कि चुनाव आयोग दबाव में है
जाटों के इतिहास को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने 80 लड़ाया लड़ी सभी के सभी जीती महाराजा सूरजमल लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए उनके इतिहास को सही तरीके से नहीं लिखा गया यह इतिहास लिखने वाले कौन हैं क्यों गलत लिख रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए किसी भी समाज के इतिहास गलत नहीं लिखा जाना चाहिए जिन समाजों के राजा थे लेकिन राजा चुरा लिए गए उन समाजों को राजा वापस मिलने चाहिए
चौधरी नदी को लेकर बालोतरा के जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ी जीत मिलने को लेकर बेनीवाल बोले कि दुर्भाग्य की बात है कि अभी 9:00 आने वाले थे लेकिन उन्होंने कहा कि सीनियर आईएएस अधिकारी शिखर अग्रवाल ने उन्हें आने के लिए मना कर दिया लायन आर्डर को ताख पर रखकर कहां गया कि सुबह देखेंगे इस कार्ड में कूच करना पड़ा और कुछ करने के बाद में जिला कलेक्टर दौड़ते हुए आया राजस्थान में अफसरसही हावी है और मुख्यमंत्री को कोई पूछ नहीं रहा
जोजरी नदी को बचाना बहुत ही आवश्यक है बड़े-बड़े मंत्रियों ने डीपीआर बनाने के दावे किए लेकिन एक भी पैसा सेंकशन नहीं हुआ है दिल्ली की लोकसभा में अभी हम इस मुद्दे को उठाएंगे इस तरह से चलेगा तो भजनलाल का कनेक्शन जल्द कट जाएगा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जोधपुर आने से पहले फायरिंग होना और जाने के बाद भी फायरिंग होना इस सवाल पर बेनीवाल ने लोन ऑर्डर पर सवाल या निशान खड़े करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रदेश में नहीं चल रही है अफसर साही अभी है और जोधपुर में जो अफसर लगाए गए हैं वह सही नहीं है
जिला स्तरीय ओपन योग प्रतियोगिता में 208 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, डीसी चंदन कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
योग को बढ़ावा देने के लिए 12 सालों से हो रहा है प्रतियोगिता का आयोजन
ANCHOR READ:- जिला योग एसोसिएशन की ओर से रूंगटा स्टील के सौजन्य से रविवार को चाईबासा के पिल्लई हॉल सभागार में 13वीं जिला स्तरीय खुला योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 208 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को पश्चिमी सिंहभूम के डीसी चंदन कुमार ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किया।
उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। दीक्षा कुमारी को योग कुमारी, असीत्र दास को योग कुमार, दीक्षा सोनकर को योग सुंदरी और रितिक सोनकर को योगश्री का पुरस्कार देकर डीसी चन्दन कुमार ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन चाईबासा एसडीपीओ बहामन टुटी, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार हर्ष और सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने किया। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति व सुमित विश्वकर्मा, सचिव दीपक साव मौजूद रहे।
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए एसडीपीओ बहामन टुटी ने कहा कि योग हमें अनुशासन, धैर्य और आत्मानुशासन सिखाता है। यह ना सिर्फ हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखता है, बल्कि हमारे दैनिक जीवन में किए जा रहे कार्यों में और निखार लाता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों में योग के प्रति और रुचि विकसित होगी।
जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे इसी तरह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहें और योग के क्षेत्र में अपने शहर और जिले का नाम रोशन करें। यह प्रतियोगिता आपके अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने का एक अवसर है। कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 12 सालों से निरंतर आयोजित हो रही है। इसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.
BYTE:- चन्दन कुमार - डीसी, पश्चिम सिंहभूम
चाईबासा में पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज का चुनाव संपन्न, निरंजन कुमार अग्रवाल 172 मत लाकर बने अध्यक्ष
ANCHOR READ:- पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज के चुनाव में निरंजन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष पद के लिए चुने गए हैं। जबकि महासचिव पद के लिए आयुष दोदराजका निर्वाचित हुए। पश्चिमी सिंहभूम चेंबर के चुनाव में चार पदों के लिए मतदान चाईबासा शहर स्थित खिरवाल धर्मशाला के बैंक्विट हॉल में संपन्न हुआ।
चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी बजरंग लाल चिरानियां, सहायक चुनाव अधिकारी दिलीप अग्रवाल और सरफराज खान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर शंभू पिरोजीवाला और कार्यकारिणी पद के सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। चार पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निरंजन कुमार अग्रवाल को 172 मत प्राप्त हुआ। जबकि कमल कुमार लाठ को 135 मत मिला। अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार आमने-सामने थे। दोनों उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ।
दोनों उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। लेकिन परिणाम निरंजन कुमार अग्रवाल के पक्ष में गया। महासचिव पद के लिए भी दो उम्मीदवार आमने-सामने थे। इस पद के लिए मतदाताओं ने चुनाव से पहले ही आयुष दोदराजका की जीत की घोषणा कर दी थी। मतदान के दिन सिर्फ औपचारिकता बाकी थी। महासचिव पद के उम्मीदवार आयुष दोदराजका को 190 मत और पवन कुमार अग्रवाल को 116 मत प्राप्त हुए।
आयुष ने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार पवन को 74 मतों से पराजित कर महासचिव बने। उपाध्यक्ष के दो पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वालों में छोटेलाल तामसोय, गौरव मुंधडा और मुदस्सर इमाम खान शामिल थे। उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गौरव मुंधडा को 221 मत और छोटेलाल तामसोय को 175 मत प्राप्त हुआ। उपाध्यक्ष के दो पद के लिए चुनाव लड़ रहे दोनों उम्मीदवार इस पद के लिए चुने गए, जबकि मुदस्सर इमाम खान को 142 मत ही प्राप्त हो पाए थे.
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के झरनीया माल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर बैठी महिला घायल हो गई,हादसे के बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल बदरेल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि बसंती पत्नी कांतिलाल निवासी झरनीया माल का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। बसंती घर के बाहर बैठी थी इस दौरान पास ही में आकाशीय बिजली गिरने से अचेत हो गई थी
वीओ - घायल महिला भर्ती
बाइट - महिला का बेटा
Anantnag, Aug 18: A spiritual gathering was held at the shrine of Baba Hardu Rishi, also known as Rishi Moul Soob, in Anantnag to mark the anniversary of Pir-e-Piran Shah Sultan, Hazrat Mahboob-ul-Alam Sultan Arfeen.
The congregation included recitation of Darood-o-Salam, Khatm-e-Masnoon, and Dua-e-Majlis. Devotees participated in large numbers, offering prayers and paying homage.
The event highlighted the deep spiritual devotion and reverence for the legacy of Hazrat Sultan Arfeen.
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 18-08-2025
SLUG - ROAD_JAM
A.INTRO - जहानाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रास्ते पर जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जहानाबाद-शकुराबाद मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। मामला परस बीघा थाना क्षेत्र के पिंजौर गांव के समीप का है। जहां ग्रामीण सड़क पर उतरकर जल निकासी की मांग कर रहे है। वही इस जाम से सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते पर पिछले कई महीनों से दो से तीन फीट तक पानी जमा है,जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कीचड़ और गंदे पानी के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है और गांव में लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में दलित, महादलित सहित विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं और जलजमाव की समस्या को लेकर कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गई है। बावजूद इसके, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की इस अनदेखी से नाराज़ होकर ग्रामीणों ने अंततः सड़क जाम करने का निर्णय लिया। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही परस बीघा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है।
Byte - धर्मेन्द्र,ग्रामीण
धीरेंद्र शर्मा,ग्रामीण
Note - हालांकि समाचार संकलन के दौरान देखा गया कि ग्रामीण सड़क पर डटे हुए थे और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
Anchor -डिंडोरी जिले के सरकारी स्कूलों में करोड़ो रुपयों की लागत से बनाये गए वॉश वेशिंग शो पीस साबित हो रहे है जबकि सरकार ने स्कूलों में मिड डे मील खाने के पहले बच्चों को यहां हाथ धोने के लिए बनवाये थे… लेकिन ये वाश वेसिन महज शो पीस बनकर रह गए आपको बता दें कि करीब चार साल पहले पीएचई विभाग ने जिले भर के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के अलावा कई आंगनवाड़ी, भवनों में हजारों की संख्या में इन यूनिट्स का निर्माण कराया था और प्रत्येक यूनिट के लिए करीब 1 लाख 20 हजार रुपए खर्च किये थे लेकिन यह योजना भृष्टाचार की भेंट चढ़ गई।कई स्कूलों में तो बिना पानी की सुविधा के ही वाश वेसिन बना दिये गए और आज तक स्कूलों में पानी की व्यवस्था करना शायद किसी को याद ही नहीं रहा।
नतीजा ये रहा कि वॉश वेशिंग आज अनुपयोगी साबित हो रहे हैं… बच्चे अब भी या तो टोटियों की तलाश में भटकते हैं. य कही और से पानी लाते हैं.... स्कूल के बच्चे व शिक्षक का कहना है कि ये यूनिट का निर्माण तो हुआ पर कभी पानी मिला ही नहीं..वही क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भी अब इस मामले में भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाते नजर आ रहे है।इस मामले में PHE विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत करीब 1525 यूनिट बने थे जिन्हें पूर्ण करके संस्था प्रमुख को हैंडओवर कर दिया था मेंटनेंस न होने की वजह से कई यूनिट बंद हैं,, मेंटिनेंस की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होती है उन्हें सुधार के लिए बोला भी जाता है.... अब देखना होगा कि विभाग कब जागता है और इन वॉश वेशिंग में कब पानी पहुंचता है।
Byte ओमप्रकाश धुर्वे पूर्व मंत्री व विधायक शहपुरा
Byte अफजल अमानुल्लाह कार्यपालन यंत्री PHE विभाग डिंडोरी
मौके से वॉक थ्रू संदीप मिश्रा डिंडौरी
कालिंदी कुंज यमुना नदी में पानी की रफ्तार हुई तेज खतरे के निशान के करीब पहुंची
Anchor : दिल्ली के हथिनी कुंड बैराज से तकरीबन 100000 क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है जो आज दिल्ली के यमुना नदी में प्रवेश शाम तक करेगा उससे पहले दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना नदी में प्रबल वेग में यमुना बहती हुई दिखाई दी वही यमुना का जलस्तर आप खतरे के निशान तक करीब पहुंच गया है जैसा कि आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से यमुना अपने प्रबल वेग से बह रही है और शाम तक यमुना का जलस्तर और ज्यादा बढ़ सकता है जिसके बाद दिल्लीवासियों पर अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
वॉक थ्रू
संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में विपक्षी नेताओं की बड़ी बैठक हुई. उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने का फैसला किया है. हालांकि किसी भी महाभियोग प्रस्ताव के लिए संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है।