हाथरस जिले के सादबाद कोतवाली क्षेत्र में मिढ़ावली गांव के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते तीन वाहन आपस में टकराने से तीन की लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतकों के परिजनों में को भी सूचना दी। बता दें कि बुधवार की सुबह करीब 4 बजे कुछ लोग एक खराब कैंटर को दूसरे मिनी कैंटर से बांधकर ले जा रहे थे। हाथरस जिले से होकर गुजर रहे यमुना एक्सप्रेस वे के मिढ़ावली गाँव के पास कैंटर की चेन टूट गई तो दोनों कैंटरों के चालक उस चेन को ठीक करने लगे। तभी पीछे से आये तीसरे कैंटर चालक को घने कोहरे के कारण यह लोग दिखाई नहीं दिए और उसने इन दोनों कैंटरों में टक्कर मार दी। जिससे तीनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Hathras - कैंटर की टक्कर से , तीन लोगों की मृत्यु
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
भरतकूप थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक किनारे मिले शव की शिनाख्त कर हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका के पति को शराब पार्टी में बुलाकर उसकी जान ले ली। हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए प्रेमी ने शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया और फरार हो गया। पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीतापुर में प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान महिला की मृत्यु .परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा . खैराबाद थाना क्षेत्र का है मामला।
झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र में उपद्रवियों के हौसले बुलंद, थाने से चंद कदम की दूरी पर बनी अंग्रेजी शराब की दुकान पर ढाया कहर. आपको बता दें पुलिस प्रशासन की आंखों के करीब यह घटना को अंजाम दिया जा रहा है ,दुकानदार के साथ दबंगई से अंदर घुसकर की मारपीट . पुलिस की मिली भगत से यह कारनामे चल रहे हैं , झांसी के क्षेत्र खीरा कृष्णा नगर में देखने को मिला वायरल वीडियो l
जनपद हाथरस के गांव समदपुर में एक युवक को खेत में दवा लगाते समय सांप ने काट लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी बिगड़ी हुई हालत का उपचार किया है। युवक की स्थिति को लेकर परिजन चिंतित हैं और इलाज की प्रगति पर नजर रखे हुए हैं।
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मेंडू स्थित रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस अब अज्ञात युवक की शिनाख्त के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।
यूपी के बुलंदशहर में कोहरे का कहर ,स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर वलीपुरा नहर में गिरी। कार में सवार दो दोस्त लापता, तेज पैनिक भाव में बहने को जताई जा रही आशंका। राहत बचाव कार्य में जुटी पुलिस और प्रशासन की टीम। डीएम और एसएसपी समेत तमाम पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर । क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया कार सवार अर्पित और अनिरुद्ध बुलंदशहर के रहने वाले है। दोनों युवकों की तलाश को रेस्क्यू जारी बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र की वलीपुरा नहर की घटना।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार की शाम को मथुरा पहुंचे। उन्होंने गोकुल महावन स्थित उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम का दौरा किया जहां संत हरदेवानंद महाराज और कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने उन्हें पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव मथुरा में रात बिताएंगे। यह उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद मथुरा का पहला दौरा है।
प्रयागराज , आपसी रंजिश के चलते युवक ने महिला का छीना गहना और भतीजे के साथ की मारपीट . पीड़ित महिला का आरोप है की करछना तहसील अंतर्गत बरांव गांव में सोमवार को आपसी रंजिश के चलते घात लगाए बैठे गांव के ही।
गोंडा जिले सहित पूरे प्रदेश में छुट्टा जानवरों से किसान हैरान और परेशान हैं। महीनों मेहनत करने के बाद किसान अपनी फसलें तैयार करते हैं लेकिन जैसे ही फसल बड़ी होती है, ये जानवर क्षण भर में उसे चट कर जाते हैं। फसलों को बचाने के लिए किसानों ने खेतों के चारों ओर बाड़ लगाई है लेकिन फिर भी छुट्टा जानवर बाड़ को तोड़कर खेतों में पहुंच जाते हैं और पूरी फसल को क्षण भर में नष्ट कर देते हैं। इस समस्या से किसान अब अत्यधिक परेशान हैं जिससे उनकी लागत और पूंजी भी बर्बाद हो रही है।