कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जिला अस्पताल के बाहर एक युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक का डॉक्टरी परीक्षण करा मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हाथरसः जिला अस्पताल के बाहर युवक के साथ कुछ लोगों ने की मारपीट, पुलिस ने युवक का कराया डॉक्टरी परीक्षण
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
विकास खंड बरनाहल के ग्राम नगला नरू मे बीते कई दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग बहुत परेशान हैं। आलम यह है कि 6 महीना से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। बिजली के सारे उपकरण बंद हो चुके हैं। पूरे गांव में बिजली ना होने के कारण पानी की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों को 10000 रुपए भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इसको लेकर ऑनलाइन शिकायत भी कराई गई है, फिर भी अब तक ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।
चिल्ह मिर्जापुर के पुरजागीर पावर हाउस पर एक मुश्त समाधान योजना द्वितीय चरण में आज बुद्धवार को एक वृहद उपभोक्ता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता एस डी ओ सचिन कुमार ने की।इस अवसर पर उपभोक्ताओं का जनसैलाब पुरजागीर पावर हाउस पर उमड़ पड़ा, जहां पर काफी संख्या में लोगों ने एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर काफी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से उपखंड अधिकारी सचिन कुमार अवर अभियंता टंकेश मिश्रा, उपस्थित रहे
कोतवाली नगर के ततारपुर, सैदपुर रोड लगभग 15 बीघे में अवैध रूप से बनायी गयी कालोनी पर खुर्जा विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
बांसगांव थाना क्षेत्र के डीघवा पर मंगलवार की शाम कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर बांसगांव निवासी आयुष सिंह को गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से चाकू और राड से मार कर घायल कर दिया। इस मामले में कौड़ीराम चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष पांडेय ने अपनी टीम के साथ बुधवार को बघराई निवासी गौरीशंकर यादव पुत्र उमाशंकर यादव और रमाशंकर यादव उर्फ अंगद यादव पुत्र उमाशंकर यादव को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
गाजियाबाद: मोदीनगर के हापुड़ रोड रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हालांकि बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान के प्रयास के लिए पुलिस जुटी हुई नजर आ रही है। फिलहाल ट्रेन हादसे में मौत की आशंका जताई जा रही है।
रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फाँसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, घर के अंदर फाँसी के फंदे से लटकता मिला शव परिजनों ने पुलिस को दी सूचना सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नगरुमऊ गॉव की है घटना
हाफ मैराथन प्रतियोगिता से गोरखपुर महोत्सव में खेलों का आगाज - अरुण कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गयाः गोरखपुर महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत खेलों के उद्घाटन अवसर पर हाफ मैराथन से खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय क्रीडांगन में गोरखपुर के महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा हवा में गुब्बारे उडा़कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडे ,संत कबीर नगर के पूर्व सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद समेत कई हस्तियां रही मौजूद
खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी खेल में भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार की टीम फाइनल में विजयी रही। भारतीय इंटर कॉलेज की टीम ने बिरवा की टीम को 17-14 से हराया। आरपीएस के प्रधानाचार्य देवव्रत शुक्ल ने बताया कि फाइनल में जीती हुई टीम का जिला स्तरीय खेल के लिए चयन हो गया है।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 की सुरक्षा को लेकर के जिस तरह से सरकार ने तैयारियां की हुई है उसी क्रम में आज एनएसजी ने महाकुंभ क्षेत्र में मॉक ड्रिल किया , बता दें कि महाकुंम्भ के सुरक्षा को देखते हुए , जिस तरह से महाकुंम्भ में पुलिस , पैरामिलिट्री सुरक्षा के इंतेज़ाम देख रहे है तो वहीं दूसरी तरफ , भारत की सबसे तेज़ और अभेद सुरक्षा एजेंसी एनएसजी ने आज अपने पूरे दल बल के साथ आज मेला क्षेत्र में मॉक ड्रिल किया , बता दें कि जिस तरह महाकुंम्भ में आतंकी हमले की धमकियां मिल रही है , उसी क्रम में पहली बार एनएसजी महाकुंम्भ मेले में आई है ।