Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204101
हाथरस पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मथुरा-बरेली हाइवे पर पशु चोरों से मुठभेड़
SKSumit Kumar
Nov 09, 2025 02:17:51
Hathras, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग न्यूज़ हाथरस पुलिस की बड़ी कार्रवाई सिकन्द्राराऊ में मथुरा बरेली हाइवे पर चेकिंग के दौरान पशु चोरों से हुई मुठभेड़ 25 हज़ार रुपये के इनामी आशिफ, अभियुक्त सतीश पैर में गोली लगने से घायल पुलिस ने घायलों को तत्काल भेजा अस्पताल कांबिंग के दौरान एक अन्य अभियुक्त इमरान किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 3 तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस, बाइक की बरामद बाइट अशोक कुमार, एएसपी
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 04:02:39
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. जिलेभर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में 4 से 8 नवम्बर तक जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायtraffic नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की गई. पांच दिन चले इस अभियान में कुल 923 चालान काटे गए. इनमें डंपर और ट्रेलर वाहनों के 157 चालान शामिल हैं. कार्रवाई के तहत थाना छोटीसादड़ी क्षेत्र में 5 प्रकरण, थाना प्रतापगढ़ में 1 प्रकरण दर्ज किया गया. कुल 5 ट्रेलर और 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया, वहीं थाना सुहागपुरा में 1 डंपर वाहन को डिटेन किया गया. पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना है. अभियान के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 09, 2025 04:02:28
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 0911ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : जिले में वंदे मातरम@150 कार्यक्रमों की श्रृंखला का भव्य आयोजन एंकर/इंट्रो : राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रतापगढ़ जिले में वंदे मातरम@150 कार्यक्रमों की श्रृंखला का भव्य आयोजन किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों ने राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी प्रेरणादायक भूमिका और महापुरुषों के योगदान पर आधारित प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई, जिससे वातावरण में देशभक्ति की भावना व्याप्त हो गई। बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की झलक को जीवंत कर दिया। दर्शक देशप्रेम की भावना से सराबोर होकर तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में एकत्रित रक्त को जरूरतमंद मरीजों के लिए समर्पित किया गया। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम् भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की आत्मा रहा है, जिसने देशवासियों में एकता, त्याग और बलिदान की भावना को प्रज्वलित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की भावना को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगीत की पंक्तियों के साथ देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने तथा राष्ट्रहित में समर्पित रहने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 09, 2025 04:02:05
Tonk, Rajasthan:उनियारा (टोंक) उपखण्ड की बोसरिया पंचायत की "मेहनत लाने लगी रंग-पंचायत के चारागाह में छाई हरियाली " बोसरिया सरपंच प्रेम देवी मीणा, ग्राम विकास अधिकारी दिपक सैन,प्रतिनिधि रामसागर मीणा सहित अन्य ने बोसरिया पंचायत के चारागाह में किया था पौधारोपण, "हरियालों राजस्थान तथा एक पौधा माँ के नाम " के तहत चारागाह में 1000 पौधों का किया गया था रोपण, जिनकी सुरक्षा, सार संभाल के चलते हुआ चारागाह में लहलाने लगे है पौधे और चारों तरफ छाने लगा है हरियाली का आलम, क्षेत्र में इस कार्य की सराहना हो रही है चारों तरफ, वही उपखण्ड में हुए पौधानारोपण के तहत लगाए गए पौधा का कही जगह पर मिट चुका है नामोनिशानः
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Nov 09, 2025 04:01:18
Yeola, Maharashtra:द्राक्षाची पंढरी म्हणून ओळखल्या जाणाऱ्या नाशिक जिल्ह्यावर संकटाचे सावट गडद होत आहे. मोसमी व बेमोसमी पावसामुळे जिल्ह्यातील द्राक्षबागांना मोठा फटका बसला आहे. याचा थेट परिणाम शेतकऱ्यांच्या अर्थकारणावर झाला असून आत्महत्यांच्या घटना, बागा नष्ट करण्याचे प्रकार मोठ्या प्रमाणात घडत आहेत. या परिस्थितीवर आमचे प्रतिनिधी सुदर्शन खिल्लारे यांनी निफाड, येवला, चांदवड परिसरात जाऊन केलेला हा खास ग्राउंड रिपोर्ट पाहूया…avn\nअत्यंत अनियमित हवामानामुळे द्राक्ष वेलींना गर्भधारणा झालेली नाही. त्यामुळे पुढील हंगामात उत्पादन मिळणार नसल्याची भीती आहे. बँक कर्ज, खुले बाजार भावातील चढ-उतार यामुळे शेतकरी आर्थिकदृष्ट्या खंगले आहेत.\nCase 1 – उगाव (निफाड तालुका) निफाड तालुक्यातील उगाव गावातील कैलास पानगव्हाणे यांनी द्राक्ष वेलींना गर्भधारणा न झाल्याने उत्पादन मिळणार नाही, तसेच कर्जाचे वाढते ओझे… या चिंतेतून दोन दिवसांपूर्वी आत्महत्या केली.\n(कुटुंबीयांचे बाईट/ शेटकरी बाईट या सह महाराष्ट्र राज्य द्राक्ष बागायतदार संघाचे अध्यक्ष कैलास भोसले यांची बाईट )\nCase 2 – ( पाटोदा येवला तालुका) येवला तालुक्यातील सोमनाथ घोरपडे या शेतकऱ्याने तर दोन एकर द्राक्ष बागांवर स्वतः कुऱ्हाड चालवून संताप व्यक्त केला.\n(शेतकरी बाईट) Expert/Agri Officer View :- शुभम बेरड :- तालुका कृषी अधिकारी\nयेवला Reporter Closing :- सुदर्शन खिल्लारे झी २४ तास\nप्रतिनिधी Anchor Outro :- सरकारने हवामानामुळे नुकसान झालेल्या शेतकऱ्यांना तातडीने मदत करावी, अशी मागणी सर्व स्तरांतून होत आहे.
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 03:54:55
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:इकदिल। ज्ञानचंद जैन वैद्य इंटर कॉलेज में फीस को लेकर छात्राओं ने जमकर हंगामा कर दिया। छात्राओं का आरोप था कि उनसे एडमिशन के समय ही 650 रुपये फीस के तौर पर ले लिए गए थे, लेकिन अब स्कूल प्रशासन की ओर से 170 रुपये और परीक्षा शुल्क के नाम पर मांगे जा रहे हैं। इसी को लेकर छात्राओं ने पहले स्कूल में विरोध जताया और बाद में थाने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से पूछा कि उन्हें दोबारा फीस क्यों देनी पड़ रही है, तो साफ जवाब नहीं दिया गया। एडमिशन के दौरान उन्हें बताया गया था कि पूरे सत्र की फीस जमा हो चुकी है। अब अचानक से 170 रुपये परीक्षा शुल्क मांगना गलत है। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक कमलेश पांडे थाने पहुंचे। उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और पूरी स्थिति को स्पष्ट किया।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 09, 2025 03:49:07
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा, कलेक्टर जन्मेजय महोबे का औचक निरीक्षण — जिला अस्पताल में मचा हड़कंप! मरीजों से सीधे संवाद कर कलेक्टर ने जानी स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत। निर्माण एजेंसी की धीमी रफ्तार पर जताई कड़ी नाराज़गी — बोले, “समय पर पूरा हो काम, नहीं तो कार्रवाई तय।” डॉक्टर्स को दिए सख्त निर्देश — “समय पर पहुंचे, सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं।” साफ-सफाई और सभी मेडिकल उपकरणों को 100% फंक्शनल रखने के निर्देश। सोनोग्राफी कक्ष में रिपोर्ट में देरी पर फटकार — तत्काल रिपोर्ट देने के आदेश। शिशु वार्ड का निरीक्षण कर वेंटिलेटर बढ़ाने और प्रशिक्षित स्टाफ की भर्ती का निर्देश। एनआरसी में माताओं और बच्चों से संवाद — पोषण और मनोरंजन व्यवस्था सुधारने पर जोर। कहा — “हर मरीज को मिले गुणवत्तापूर्ण इलाज, किसी को न हो परेशानी।” निरीक्षण में सिविल सर्जन डॉ. एस. कुजुर सहित स्वास्थ्य अमला रहा मौजूद।
3
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 09, 2025 03:48:33
Jaunpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” की याद ताजा कर दी। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों का पता चलने के बाद हैरान कर देने वाला फैसला लिया — उसने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से तहसील कोर्ट में करा दी। यह अनोखा विवाह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है。 मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम शिवपुर गांव का है। गांव निवासी ज्ञानचंद्र गौतम की शादी वर्ष 2021 में हुसैनाबाद गांव निवासी रवीना गौतम से हुई थी। शुरूआती दिनों में दांपत्य जीवन सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन कुछ समय बाद रवीना की मुलाकात उसी गांव के प्रदीप कुमार से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर प्रेम प्रसंग की चर्चा पूरे गांव में फैल गई। परिवारवालों ने जब रवीना को मोबाइल पर प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया, तो उसे समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह प्रदीप के प्यार में इतनी डूबी थी कि परिवार की बात मानने को तैयार नहीं हुई। पति ने जब उसके प्रेमी के साथ कुछ आपत्तिजनक फोटो देखे, तो मामला और बिगड़ गया। रवीना ने प्रेमी से मिलने-जुलने पर किसी भी तरह की रोकटोक बर्दाश्त न करने और यहां तक कि खुदकुशी करने की धमकी दे डाली। स्थिति जब पूरी तरह नियंत्रण से बाहर हो गई, तो पति ज्ञानचंद्र ने बड़ा फैसला लिया। उसने पत्नी के प्रेमी को बुलाकर शाहगंज तहसील परिसर में दोनों की विधिवत शादी करा दी। परिजनों की मौजूदगी में दोनों ने लिखित समझौते के तहत विवाह विच्छेद कर लिया। रवीना अब अपने प्रेमी प्रदीप के साथ उसके घर चली गई है। ज्ञानचंद्र ने बताया कि उसने मान-सम्मान बचाने और बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया। रवीना का तीन साल का बेटा अब पिता के पास रहेगा, जिसकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी पति ने ली है। यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। लोग इसे “वास्तविक हम दिल दे चुके सनम” की कहानी बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे समाज के बदलते रिश्तों की हकीकत के रूप में देख रहे हैं। बाईट- ज्ञानचंद पीड़ित पति बाईट-बाईट पिता बाईट परिजन
1
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 09, 2025 03:48:13
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:सड़कों की पड़ताल के लिए जी मीडिया की टीम जनपद दर जनपद घूम रही है। मुजफ्फरनगर की सड़कों की पड़ताल जी मीडिया द्वारा की गई तो सड़कों में गड्ढे ही नहीं बल्कि सड़कों पर तालाब भी मिले। मुजफ्फरनगर की कुछ सड़के ऐसी है जो पिछले दो से तीन साल से नहीं बनी और उसमें पानी भर जाने के कारण सड़के तालाब में तब्दील हो गई है इतना ही नहीं उन सड़कों पर बड़े-बड़े घास भी उगे है. रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है जिसकी शिकायत लोगों ने कई बार की लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान उन सड़कों की ओर नहीं है. मुजफ्फरनगर में जी मीडिया की टीम सड़कों की पड़ताल करने के लिए परिक्रमा मार्ग पर पहुंची तो श्री राम कॉलेज के निकट की सड़क तालाब में तब्दील मिली उससे आगे चरण सिंह चौक पर जब टीम ने पड़ताल की तो वहां पर सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्डो में सड़के मिलीं इन सड़कों को विभागों द्वारा ना तो बनाया जा रहा है ना ही इन्हें गड्ढा मुक्त किया जा रहा है साथ ही आसपास के रहने वाले लोग इन सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अपने घरों से निकला हुआ सीमेंट रेत का मलवा सड़क पर डाल रहे हैं.जिससे की ये सड़के गड्ढा मुक्त हो सके. साथ ही सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हादसों की स्थिति भी बनी हुई है. रहागिरो का कहना है कि इन रोडो पर बड़े-बड़े स्कूल पडते है. और छोटे छोटे बच्चे भी जाते है. जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है. वॉक थूरू =सड़क बनी तालाब वाले रोड से वॉक थूरू =टूटी सड़को के पास से
4
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 09, 2025 03:47:44
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में कवरेज कर रहे एक निजी चैनल के पत्रकार पर एक दूध डेयरी संचालक भाईयों ने जानलेवा हमला कर दिया । जिस हमले में पत्रकार गम्भीर रूप से घायल हो गया , इस दौरान मौके पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गयी । वहीं पत्रकार ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई , मारपीट की यह पूरी घटना पास में लगे हुये CCTV कैमरे में कैद हो गयी । पत्रकार पर हुये हमले को लेकर प्रेसक्लब के सदस्यों में भारी आक्रोश व्याप्त है ,जिसके बाद शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान लेते हुये आरोपी दूध डेयरी संचालक भाईयों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top