Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204102

Hathras - भयानक सड़क हादसा: तीन की मौत, दो घायल

Apr 15, 2025 07:51:28
Kailora, Uttar Pradesh
मंगलवार को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड पर स्थित सेंगर नदी के पुल पर एक ईको कार ने गड्ढे बचाने के चलते पहले बाइक सवारों में टक्कर मारी फिर स्कूटी सवारों में टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए। घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया है। 2 मृतकों की पहचान विशाखापट्टनम में तैनात नौसेना के जवान सुमित 22 वर्ष और उसके भाई अमित 24 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों भाई जलेसर से अपने घर मुरसान थाना क्षेत्र के नगला पदू लौट रहे थे। पुलिस के द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CJCHAMPESH JOSHI
Dec 02, 2025 05:17:46
Kondagaon, Chhattisgarh:कोंडागांव मे अपने वीर सैनिक का स्वागत  कुछ ऐसे करते है  जैसे कोई विजयी योद्धा अपने गृह नगर लौट आया हो। हवलदार श्रीकांत तिवारी ने भावुक होते हुए कहा— “23 वर्ष देश की सेवा कर जो आनंद और गौरव मिला है, वह जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। मेरे 23 वर्षो की देश सेवा मे मुझे ऑपरेशन सिंदूर मे शामिल होने का मौका मिला यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा व कभी न भूलने वाला पल रहेगा |  मैं जिले के युवा साथियों से आग्रह करता हूँ कि वे सेना में भर्ती होकर देश सेवा में आगे आएं。” कोंडागांव आगमन पर नगरजनो व भूतपूर्व सैनिकों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया।   रिटायर्ड फौजी श्रीकांत तिवारी कोंडागांव पहुंचे,  आतिशबाजी, आरती, पुष्पमालाओं और देशभक्ति नारों— भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान—से पूरा गांधी चौक गूंज उठा। बाइट -सूर्यकान्त तिवारी रिटायर्ड आर्मी जवान  बाइट -सुब्रत साह भूतपूर्व सैनिक  बाइट -रिटायर्ड जवान के पिता
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Dec 02, 2025 05:17:19
Shivpuri, Madhya Pradesh:खबर मिल रही है कि खोड़ चौकी के धाय महादेव चौराहा क्षेत्र में शिक्षक कल्याण सिंह पुत्र प्राणसिंह लोधी उम्र 43 वर्ष निवासी उमरीकला में दिन दहाड़े मारी गोली लहूलुहान कर गोली मारने बाले नकाबकोश अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस मौके पर पहुंची बताया जा रहा है कि घायल शिक्षक स्कूल पढ़ाकर कमालपुरा मल्हावनी से घर लौट रहा था इसी बीच गोली मारकर मौके से अज्ञात बाइक सवार आरोपी फरार हो गए है 4 बजे के लगभग की घटना के बाद गंभीर घायल शिक्षक को उपचार हेतु पिछोर अस्पताल ले_jaya भेजा गया है जहाँ से झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया है इसके बाद शिक्षक कल्याण ने झांसी ले जाते समय दम तोड़ दिया है जबकि दूसरा शिक्षक साथी अनिल को भी चोट आयी होना बताया है पुलिस ने देशी कट्टा की नाल मौके से जप्त कर जाँच शुरू कर दी है
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 02, 2025 05:16:20
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय एक्टिव हुआ है लेकिन इस बार यह कार्रवाई फेमा यानी Foreign Exchange Management Act के तहत की गई है।प्रवर्तन निदेशालय ने रांची के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी ने इस CA के ठिकानों पर PMLA के बदले Foreign Exchange Management Act (FEMA) के तहत रेड मारी है।झारखंड में ईडी द्वारा FEMA के तहत की जाने वाली यह पहली छापेमारी है ईडी ने नरेश केजरीवाल के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर इस मामले में FEMA के तहत जांच शुरू की थी. ईडी द्वारा की गयी प्रारम्भिक जांच के दौरान केरजीवाल द्वारा विदेशों में धन निवेश किये जाने के सबूत मिले हैं。 विदेशों में किये गये निवेश से जुड़े मामलों की जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन किये जाने से संबंधित जानकारी मिली है. ईडी द्वारा की गयी प्रारम्भिक जांच के दौरान CA नरेश केजरीवाल द्वारा दुबई, अमेरिका सहित कुछ अन्य देशों में निवेश से संबंधित सबूत मिले हैं. इसकी के आधार पर ईडी ने FEMA के तहत इस CA और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Dec 02, 2025 05:15:52
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 02, 2025 05:15:38
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर-शहडोल के गोहपारू क्षेत्र से इस वक्त की बेहद दर्दनाक खबर… खेलते-खेलते एक 8 वर्षीय मासूम की कुएं में गिरकर मौत हो गई। घटना के समय उसकी बड़ी बहन वहीं मौजूद थी, जिसने अपने भाई को गिरते देखा और चीख-पुकार करते हुए घरवालों को सूचना दी। लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे… बहुत देर हो चुकी थी। यह पूरा हादसा गोहपारू थाना क्षेत्र के लफ़दा गांव का है… जहां 8 वर्षीय अर्जुन अपनी बहन और दोस्तों के साथ घर के पीछे खेल रहा था। खेल-खेल में अर्जुन अचानक पुराने खुले कुएं के पास पहुंच गया और पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। यह नज़ारा उसकी बहन ने अपनी आंखों से देखा… बहन तुरंत घर की ओर दौड़ी और रो-रोकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर दौड़ पड़े… ग्रामीणों की मदद से अर्जुन को कुएं से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अर्जुन पिता अशोक सिंह, उम्र 8 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है… परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि कुआं घर के पीछे होने के बावजूद बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के खुला हुआ था, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 02, 2025 05:15:21
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Dec 02, 2025 05:15:15
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिला के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम गंजाईपाली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ बीट गार्ड ने खाना नहीं बनने की बात पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घरेलू विवाद से शुरू हुई तकरार देखते ही देखते जानलेवा बन गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मामल کے अनुसार, यादराम अजगल्ले बीट गार्ड 29 नवंबर की रात शराब की नशे में घर लौटा। घर आते ही उसने पत्नी सोनतला अजगल्ले से खाना नहीं बनाए जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद तेज हो गया। गुस्से में यादराम ने घर में रखा बांस का डंडा और लकड़ी फारा उठाकर पत्नी के सिर और शरीर पर कई बार वार कर दिया। गंभीर चोटों के चलते सोनतला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना 30 नवंबर की सुबह परिक्षेत्र सहायक बनहर द्रोण डनसेना को मिली, जिन्होंने तुरंत छाल पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के निर्देशन में छाल पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा किया और आरोपी की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों में यादराम को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि खाना नहीं बनने पर हुआ विवाद ही हत्या की वजह बना। थाना छाल ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 262/2025, धारा 103(12) बीएनएस के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा और अन्य अहम साक्ष्य भी जब्त कर लिए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
Dec 02, 2025 05:11:53
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top