Hathras - खाटू श्याम की निशानी यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, पूरा वातावरण भक्ति में डूबा
हाथरस में आज खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा की शुरुआत रुकी मंडी स्थित कन्हैया जी महाराज मंदिर से शुरू हुई. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद निशान यात्रा प्रारंभ की गई. निशान यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया गया, भक्ति संगीत की धुन पर महिला नृत्य करती नजर आई. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात रही. यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर यातायात जाम की स्थिति भी बनी शहर के विभिन्न बाजार से होते हुए यात्रा अलीगढ़ रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त हुई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|