हाथरस में आज खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा की शुरुआत रुकी मंडी स्थित कन्हैया जी महाराज मंदिर से शुरू हुई. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद निशान यात्रा प्रारंभ की गई. निशान यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया गया, भक्ति संगीत की धुन पर महिला नृत्य करती नजर आई. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात रही. यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर यातायात जाम की स्थिति भी बनी शहर के विभिन्न बाजार से होते हुए यात्रा अलीगढ़ रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त हुई।

Hathras - खाटू श्याम की निशानी यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, पूरा वातावरण भक्ति में डूबा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नसीराबाद थाना पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस ने आरोपी अनीश व अरशद को गिरफ्तार किया. अभियुक्तो के कब्जे से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया ।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में वर्तमान विभाग में चल रहे कार्यों की और निलंबित दुकानों के बिंदुओं पर समीक्षा की। शासन की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत उचित दर दुकाने संचालित कराए जाने के लिए अन्नपूर्णा भवन तैयार कराए जा रहे हैं। जिसके लक्ष्य के सापेक्ष 38 मॉडल शॉप पूरे हो गए हैं और 38 अन्नपूर्णा भवन जिसमें रंगा, पुताई, फर्श, प्लास्टर, बिजली इत्यादि का कार्य अभी बाकी है। जिसे पूरा करने के लिए पूर्ति निरीक्षको को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि 15 दिन के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाए।
बस्ती, लालगंज थानाक्षेत्र के घुकसा में सिंचाई कर रहे किसान का मोटर चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर लालगंज पुलिस को सौप दिया. घुकसा निवासी मिन्टू पुत्र लाला खेत की सिंचाई करने के लिए खेत मे मोटर लगाए हुए थे, गाँव के दो युवक खेत में घुस गए और वहां लगे मोटर को बंद किया तथा बाइक पर लादकर ले जाने लगे, जैसे ही कुछ दूरी तक पहुंचे कि सामने से आ रहे ग्रामीणों की नजर मोटर चोरी करने वालों पर पड़ी तो दौड़ाकर बाइक समेत चालक को पकड़ लिया।
बांगरमऊ कोतवाली नगर के मोहल्ला चौधराना विजय कुमार उर्फ बउआ पुत्र योगेन्द्र सिंह की नगर के स्टेशन रोड पर पिपरमेंट तेल खरीदने की दुकान है, करीब चार दिनों पूर्व विजय कुमार और सचिन पुत्र लाखन सिंह निवासी गंजमुरादाबाद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी रंजिश के चलते उपरोक्त स्कार्पियो गाड़ी पर सचिन अपने साथ करीब आधा दर्जन लोगों को लेकर विजय की दुकान पर आ पहुंचा और विजय तथा उनके नौकर केशन लाल पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हमला कर दिया, इस दौरान सड़क पर भी हंगामा हुआ दोनों घायल हो गए, तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार सिंह,ने एक कार और कुछ लोगों को हिरासत मे लेकर थाने ले आए पूछताछ शुरू कर दी है और कहा है हमलावरों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।
झांसी वीरांगनाओं के लिए मशहूर है, यहां पर महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है चाहे वह कला का क्षेत्र हो शिक्षा का हो संगीत का हो या खेल हो,कोई भी क्षेत्र हो हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. शिक्षा के क्षेत्र में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग में प्राध्यापिका सुनीता वर्मा कहती की महिलाओं को मजबूती के साथ बिना डरे घर से बाहर आकर हर क्षेत्र में कार्य करना चाहिए वह इतनी सशक्त हो कि कोई उनका शोषण न कर सके ,बेकार को आकार देकर प्रसिद्धि पाने वाली नीलम सारंगी नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
बिसवां सीतापुर महोली के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या से आक्रोशित तहसील बिसवां के पत्रकारों ने मंगलवार घटना के विरोध में पत्रकार मोहित जायसवाल के नेतृत्व में मसाल जुलुस निकालते हुए विरोध प्रदर्शन कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की और शहीद पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी बिसवां को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बिसवां के विभिन्न पत्रकार संघटनो ने मृत पत्रकार के परजिनो को न्याय दिलाने की मांग की है।
रायबरेली, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने होली व रमजान पर्व को जनपद में शांति, सद्भाव के साथ सकुशल संपन्न कराने हेतु कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्र नसीराबाद व परशदेपुर का भ्रमण कर होलिका दहन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से त्योहारों के अवसर पर विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिये और कहा कि त्योहार पर्व में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की समस्या विवाद की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से शीघ्र उसका समाधान करा लें।