हाथरस में आज खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा की शुरुआत रुकी मंडी स्थित कन्हैया जी महाराज मंदिर से शुरू हुई. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद निशान यात्रा प्रारंभ की गई. निशान यात्रा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया गया, भक्ति संगीत की धुन पर महिला नृत्य करती नजर आई. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात रही. यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर यातायात जाम की स्थिति भी बनी शहर के विभिन्न बाजार से होते हुए यात्रा अलीगढ़ रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त हुई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जी हां ट्रेन संख्या 15081 में एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल हृदय लाल मांझी, कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप चौरसिया,कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी सभी ने एडीएम पोस्ट गोरखपुर को एक कोच मैं एक लावारिस काले रंग का पिट्ठू बैग जो लावारिस था। ट्रेन के गोंडा प्लेटफार्म नंबर 4 पर प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल गोंडा अनिरुद्ध राय, आईपीएफ/सीआईबी उदय राज, प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर के एल यादव,डिप्टी एसएस लाला भैया के समक्ष बोगी में रखे बैग को चेक करने पर बैग के अंदर बीस लाख रुपए पाए गए।
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
मसूदा
विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के निवास स्थान पर हनुमान चालीसा व पारायण के पाठ का आयोजन किया गया इस मौके पर बांदनवाड़ा के वीरेंद्र सिंह राठौड़ मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पारायण के कार्यक्रम में भाग लिया और मौजूद रहे विधायक कानावत गौ भक्त हे उन्होंने अपने परिवार के साथ निवास पर हनुमान चालीसा और पारायण का पाठ कराया जो देर रात तक चला पारायण के पाठ से आसपास का क्षेत्र भक्ति में का माहौल हो गया कार्यक्रम की समाप्ति बीके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया
लक्ष्मणगढ़ सीकर
। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आये
एंकर इन्ट्रो- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आये जहां लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में सीकर अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल की अध्यक्षता में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में शिरकत की। डोटासरा ने जिला अस्पताल की व्यवस्था को लेकर चर्चा की
एंकर-बिहार बंद के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने बक्सर की ज्योति चौक को जामकर बक्सर को बंद कर दिया। बक्सर विधायक संजय तिवारी और राजपुर विधायक विश्वनाथ राम के नेतृत्व में बन्द का आयोजित किया गया है। महागठबंधन की नेताओं द्वारा नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार के साथ चुनाव आयोग के विरोध जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। वही बन्द का सामना आम लोगों के साथ बक्सर के जिला जज को भी करना पड़ा। बक्सर के जिला जज कोर्ट जाने के लिए निकले जैसे ज्योति चौक पर पहुंचे तो सड़क जाम का सामना उनको भी करना पड़ा। लेकिन मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें किसी तरह से जाम से निकालकर कोर्ट जाने के लिए रवाना किया।
बाइट संजय तिवारी बक्सर विधायक
बाइट विश्वनाथ राम राजपुर विधायक
बाइट पंकज कुमार सिंह डीएसपी मुख्यालय
मुंगेर: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनीरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में बिहार महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इस दौरान आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने को राजद,कांग्रेस, सीपीआई और सीपीएम सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं शामिल है। मुंगेर में भी बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए है।महागठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा, मुंगेर, जमालपुर, तारापुरओर खड़गपुर में भी सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे।वही बंद के कारण लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। बंदी को शांतिपूर्ण बनाने की लेकर जगह जगह पुलिस बल और पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है। आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर गरीब ओर अनपढ़ लोगों का नाम मतदाता सूची से काटने की साजिश रच रही है।
बाइट मंटू यादव राजद नेता जमालपुर
बाइट शैलेश कुमार मंटू राज्य परिषद सदस्य
बाइट: मो आबिद हुसैन राज्य परिषद सदस्य।
एंकर - श्रमिक संगठनों द्वारा केंद्र सरकार की नई श्रम क़ानून की नीतियों के विरोध में किये जा रहे एक दिवसीय हड़ताल का असर कोरबा के एसईसीएल कोयला खदानों में देखने को मिला, जहां बुधवार को सभी मजदूर यूनियन हड़ताल में शामिल हुए।
हड़ताल के दौरान ट्रेड यूनियन ने खदान क्षेत्र में जुलूस निकाला और सरकार के कथित मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ नारे लगाए। मजदूरों के हड़ताल को देखते हुए खदान क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इस हड़ताल के कारण खदानों में कोयला निकालने का कामकाज प्रभावित हुआ है जिससे कोयला उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना है।
श्रमिक यूनियन के नेताओं ने बताया कि केंद्रीय श्रम संगठनों ने दिल्ली में संयुक्त कन्वेंशन कर औद्योगिक हड़ताल का ऐलान किया था। मजदूरों ने केंद्र सरकार की श्रम कानून को मजदूर विरोधी बताया है और देश के मेहनतकश कामगारों के अधिकारों को छीनने का आरोप लगाया है।
बाइट - श्रमिक नेता
Bhagalpur breaking- मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर महागठबंधन की बिहार बंद को लेकर भागलपुर में राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे , जमकर कर रहे हैं विरोध, स्टेशन के समीप उल्टा पुल को किया जाम ,गाड़ियों की लगी लंबी कतार , राजद ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को बताया वोटबंदी और केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की धांधली, स्टेशन के आसपास इलाकों में बिहार बन्द का दिख रहा है असर, सड़क पर बैठकर रोकी जा रही है गाड़ियां
एंकर...
खंडवा में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव प्रारंभ हो गया। खंडवा के अवधूत संत दादाजी धूनी वाले की समाधि पर माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे आना शुरू हो गए। 400 किलोमीटर दूर पांडुरना से 40 श्रद्धालुओं का पैदल जत्था आज खंडवा पहुंचा। जत्थे के मुखिया की यह तीसरी पीढ़ी है जो गुरु पूर्णिमा के मौके पर दादाजी धूनी वाले की समाधि पर निशान लेकर पहुंची है।
वी ओ, गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को है लेकिन खंडवा के दादाजी धूनी वाले मंदिर में तीन दिन तक गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाता है। दादाजी धूनी वाले एक अवधूत संत थे जिन्होंने 1930 में यहां समाधि ली थी। अवधूत संत हरिहरानंद हमेशा अपने साथ एक धूनी जलाए रखते थे, इसलिए श्रद्धालुओं में वह दादाजी धूनी वाले के नाम से प्रसिद्ध हुए।
दादाजी के अनुयाई पूरे देश में फैले हैं और प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के मौके पर देश भर से श्रद्धालु यहां अपने गुरु का आशीर्वाद लेने आते हैं। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों से लोग पैदल यात्रा करते हुए यहां पहुंचते हैं। आज पांढुरना से 400 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए श्रद्धालुओं का जत्था यहां पहुंचा। 1958 से लगातार यह अनुयाई पैदल यात्रा करते हुए यहां पहुंचते हैं। इस जत्थे का नेतृत्व करने वाले मुखिया की यह तीसरी पीढ़ी है जो दादाजी के मंदिर में पैदल यात्रा करते हुए निशान रथ लेकर पहुंची है।
बाइट,पीयूष मनोहर पांढुरना
V O, गुरु पूर्णिमा के मौके पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरा खंडवा शहर उनकी मेजबानी करता है। लगभग 5 लाख लोग यहां दर्शन करने आते हैं । हर तरफ भजलो दादा जी का नाम की धुन सुनाई देती है श्रद्धालुओं के लिए इस दिन चाय, पानी, नाश्ता ,रहने- खाने यहां तक की आवागमन के लिए भी लोग फ्री सेवा देते हैं। खंडवा शहर को जोड़ने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर निः शुल्क भंडारे लगते हैं । पैदल जत्थे जिन रास्तों से गुजरते हैं वहां के ग्रामीण श्रद्धालु भी इसमें शामिल हो जाते हैं। बैतूल जिले से भी कई अनुयाई पैदल यात्रा करते हुए दादाजी मंदिर पहुंचते हैं।
बाइट, सूर्यकांत आर्य बैतूल
बकानी (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ संभागीय आयुक्त कोटा जोन राजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को झालावाड़ जिले के बकानी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति परिसर में स्थित सभा भवन में राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक की और अटल पेंशन योजना पीएम जीवन ज्योति योजना के साथ ही राजीविका योजनाओं की भी जानकारी ली।
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि हर व्यक्ति वित्तीय व सामाजिक सुरक्षा के लिए बैंक से जुड़े।
हालांकि बैठक के दौरान महिलाओं द्वारा मनरेगा के तहत रोजगार नहीं मिलने की भी शिकायत की। जिस पर संभागीय ने विकास अधिकारी को मनरेगा रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
ब्रेकिंग सूरजपुर,,
नशे के विरुद्ध पुलिस के अभियान को पुलिसकर्मी दिखा रहे हैं ठेंगा,,
बीच सड़क पर वर्दी पहने हुए नशे में धुत दिखा प्रधान आरक्षक देव नारायण सिंह,,
जी मीडिया के कैमरे में कैद हुआ नशे की हालत में प्रधान आरक्षक,,
पुलिस लाइन से कोर्ट में लगाई गई थी ड्यूटी,,,
पुलिस लाइन में तैनाती है देवनारायण सिंह
जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी,,
जबलपुर मध्य प्रदेश मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार में आ रहीपरेशानी
एंकर।जबलपुर की गौरी घाट मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार करने में भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यहां पर मुक्तिधाम में लगी टीन शेड जर्जर हो चुके हैं जिसके चलते बारिश में अंतिम संस्कार में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने यहां का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें यहां की बदहाली बताई गई है कि किस तरह से अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे बारिश के दौरान अंतिम संस्कार करने आए लोग खुले आसमान के नीचे खड़े हैं जल्दी चिता के बीच कुछ लोग छात्र लिए खड़े हैं तो कुछ पानी से बचने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं गौरी घाट मुक्तिधाम मानवता के तट पर स्थित है और यही जबलपुर का सबसे बड़ा श्मशान घाट भी है यहां रोजाना 10 से 15 अंतिम संस्कार होते हैं लेकिन बारिश में हालत इतनी खराब हो जाते हैं की चिता के पास खड़े होना भी मुश्किल हो जाता है वीडियो में चारों टपकती जर्जर तीन सेट फर्श पर जमा पानी और सिर पर टपकती बारिश की बूंदे साफ दिखाई दे रही हैं स्थानीय नागरिक आशीष मिश्रा ने बताया कि वर्षों से मुक्ति धाम की हालत सुधरी नहीं है चारों शेड जर्जर हैं गर्मी और ठंड तो लोग किसी तरह झेल लेते हैं लेकिन बारिश में हालत बेकार हो जाते हैं उन्होंने कहा कभी-कभी तो तेज बारिश में चिता की राख तक बह जाती है और परिजन भीगी लड़कियों से जैसे तैसे अंतिम संस्कार करते हैं वहीं नगर निगम मामले में जल्द कार्रवाई की बात कर रहा है
बाइट आशीष मिश्रा स्थानीय नागरिक
रतलाम में इन दिनों पुलिस टीचर बनकर स्कूलों में बच्चों की क्लास ले रही है। मकसद है बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचाना और उन्हें अपराध की दुनिया से दूर रखना। थाना प्रभारी गायत्री सोनी और उनकी टीम अब सीधे स्कूलों में जाकर बच्चों को समझा रही है कि कैसे मोबाइल उनका सबसे बड़ा दुश्मन भी बन सकता है।
फर्जी कॉल, संदिग्ध लिंक, ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग से कैसे बचा जाए – इसकी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। बच्चों को यह भी बताया जा रहा है कि अपराध करने पर नाबालिगों को भी सजा मिलती है, उनके लिए भी अलग कानून बनाए गए हैं।
पुलिस बच्चों को यह भी सिखा रही है कि वे अपने फोटो ऑनलाइन स्टोर न करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी माता-पिता और पुलिस को जरूर दें, और नशे से दूर रहें।
यह पहल इसलिए ज़रूरी है क्योंकि आज के समय में नाबालिग तेजी से अपराधों में फंस रहे हैं कभी अनजाने में, कभी सोशल मीडिया के जाल में।
बाइट= गायत्री सोनी ( थाना प्रभारी ओद्योगिक थाना
पूर्णिया में बंद समर्थकों ने जमकर बवाल काटा । शहर के मुख्य चौक चौराहों को जामकर आने-जाने वाले राहगीरों के रास्ते बंद कर दिए । बंद समर्थकों ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारे लगाए। बंद समर्थन में कांग्रेस राजद बामदल और पप्पू यादव के समर्थक शामिल थे । इस दौरान मरीज को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। टोटो पर जा रहे सीरियस मरीज के परिजन बंद समर्थकों से उलझ गए और पुलिस द्वारा बीच बचाव करने पर मरीज को जाने दिया गया। मौके पर बंद समर्थक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव , पप्पू यादव के समर्थक राजेश यादव ने कहां की केंद्र सरकार ने पहले नोटबंदी किया था। अब वोट बंदी कर जनता को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहती है । सब ने कहा कि केंद्र की सरकार को पता है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने वाली है इसी से डर कर चुनाव आयोग भाजपा की भाषा बोल रही है और वोट बंदी करवा रही है। लेकिन जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें अपना हक मिलेगा इसके लिए हम सब करने तक के लिए तैयार हैं । बाइट...विजेंद्र यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष
बाइट... राजेश यादव पप्पू यादव समर्थक
बाइट... आमजन
ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली कैंट इलाके से एंटी स्नेक्शन सेल में पांच अवैध बांग्लादेशी को पकड़ा
दक्षिण पश्चिम जिले क़ी एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने चार पुरुषों और एक महिला सहित पाँच अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया
2023 से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे
उनके पास केवल बांग्लादेशी पहचान पत्र हैं
सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, FRRO, दिल्ली की मदद से नई निर्वासन प्रक्रिया शुरू की गई
लोकेशन... दिल्ली कैंट
एंकर...दक्षिण पश्चिम जिले क़ी एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने चार पुरुषों और एक महिला सहित पाँच बांग्लादेशियों का पता लगाकर/पकड़कर सराहनीय कार्य किया है। दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे हैं 1 उकील उम्र 45 वर्ष, (2) अब्दुल रहीम उम्र 27 वर्ष, (3) मो. जाहिदुल इस्लाम.उम्र 25 वर्ष, (4) जिम्मू खातून उम्र 20 वर्ष और (5) मो. ज़ाकिर.साथ मे 40 दिन का बच्चा। सभी औपचारिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एफआरआरओ, दिल्ली की मदद से नए सिरे से निर्वासन प्रक्रिया शुरू की गई है DCP अमित गोयल ने बताया इंस्पेक्टर राम कुमार क़ी टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अवैध बांग्लादेशी प्रवासी दिल्ली कैंट क्षेत्र में घूम रहे हैं। मुखबिर ने इन व्यक्तियों की पहचान की। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस बल ने संदिग्ध व्यक्तियों से संपर्क किया, उनके पहचान दस्तावेज मांगे और गहन पूछताछ की। ये व्यक्ति वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे और उन्होंने अवैध बांग्लादेशी प्रवासी होने की बात स्वीकार की, जो वर्ष 2023 में अवैध तरीकों से भारत में प्रवेश कर चुके थे। वे गया, बिहार में ईंट भट्टों पर काम कर रहे थे। हाल ही में, ईंट भट्टों के मालिक ने उन्हें काम से हटा दिया था। इसके कारण, वे दिल्ली में श्रमिक कार्य की तलाश में ट्रेन से दिल्ली आए। उनके पास केवल बांग्लादेशी दस्तावेजों यानी बांग्लादेश के राष्ट्रीय पहचान पत्र की फोटोकॉपी थी। कुल 05 संदिग्धों को पकड़ा गया। गहन सत्यापन और पूछताछ के बाद, आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी की गईं, जिसके परिणामस्वरूप विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के माध्यम से उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू हुई आगे क़ी जांच पुलिस कर रही है
सीकर
जानकीवल्लभ मंदिर परिसर से बाइक चोरी
एंकर
सीकर के कोतवाली थाना इलाके के जानकीवल्लभ मंदिर परिसर के चौक से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों के द्वारा पुजारी परिवार की बाइक चोरी कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में चोर रात के समय चोरी करते हुए नजर आ रहा है। मंदिर पुजारी ने कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
महंत मधुसूदनचार्य ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि सुभाष चौक के नजदीक जानकी वल्लभ मंदिर परिसर में वह पूजा करते हैं और उनके निवास भी वहीं है। उन्होंने अपनी बाइक को मंदिर परिसर में स्थित चौक में खड़ी की थी। सुबह बाइक नहीं मिली। वहा लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर सामने आया कि रात के समय एक चोर उनकी बाइक ले जाते हुए नजर आ रहा है। कोतवाली पुलिस मामले जांच कर रही है।