Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras204101

हाथरस के 24.92 करोड़ छात्रवृत्ति घोटाले: EOW ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार

SKSumit Kumar
Nov 13, 2025 12:57:47
Hathras, Uttar Pradesh
हाथरस में 24.92 करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) कानपुर सेक्टर की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. ये घोटाला 62 शैक्षणिक संस्थानों और मदरसों से जुड़ा हुआ है... गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मवीर सिंह और सर्वेश पचौरी के रूप में हुई है... धर्मवीर सिंह मदरसा मोहम्मद साहब इस्लामिया फोकानिया सिकंदराराऊ, हाथरस के प्रबंधक हैं, जबकि सर्वेश पचौरी कोषाध्यक्ष हैं... दोनों को हाथरस के सादाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया... इससे पहले भी कई आरोपी संस्थान संचालकों की गिरफ्तारी हो चुकी है... EOW की हालिया कार्रवाई से जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है... कई लोग भूमिगत हो गए हैं... उन्हें आशंका है कि अगले चरण में उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है..
65
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Nov 13, 2025 14:33:20
Chatra, Jharkhand:एम्बुलेंस के अभाव में 18 वर्षीय छात्रा की मौत डॉक्टर नदारद, बिना इलाज रेफर; एंबुलेंस के लिए 1.5 घंटे का इंतजार, 18 वर्षीय गूंजा कुमारी के लिए बना मौत का कारण झारखंड के चतरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की कथित बदहाली और घोर लापरवाही का एक हृदय विदारक मामला सामने आया है। समय पर इलाज और सहायता न मिलने के कारण राजपुर थाना क्षेत्र के बारबागी गांव की मात्र 18 वर्षीय छात्रा, गूंजा कुमारी (पिता: शिवनंदन पासवान) की जान चली गई। मृतक छात्रा के भाई, चंदन कुमार, ने इस दुखद घटना के बाद अपनी व्यथा को एक मार्मिक सोशल मीडिया वीडियो के माध्यम से उजागर किया है, जिसमें उन्होंने अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर और एंबुलेंस सेवा पर घोर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। चंदन कुमार ने बताया कि उनकी बहन गूंजा कुमारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें तेज बुखार और बढ़ा हुआ ब्लड शुगर था। डॉक्टर की अनुपस्थिति: जब वह अपनी बहन को स्ट्रेचर पर उतारकर खुद से अस्पताल पहुंचे, तब डॉक्टर मौजूद नहीं थे। स्टाफ ने उन्हें बताया कि डॉक्टर को सूचित किया गया है, और उनके आने पर ही इलाज शुरू हो पाएगा। चंदन के अनुसार, इमरजेंसी हालात में स्टाफ ने उनकी कोई सुध नहीं ली। ऐसे में लाचार परेशान छात्रा को बिना इलाज रेफर: काफी विलंब के बिना हाथ लगाए या उचित प्राथमिक इलाज दिए बिना ही, सीधा हजारीबाग रेफर कर दिया। रेफर के बाद अगली बड़ी लापरवाही एंबुलेंस सेवा में सामने आई। जब परिजनों ने सरकारी 108 एंबुलेंस की सहायता मांगी, तो स्टाफ ने कॉल होल्ड करके 10 मिनट तक समय बर्बाद किया। अंत में, उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस की सेवा एक से डेढ़ घंटे बाद ही उपलब्ध हो पाएगी। चंदन कुमार ने रोते हुए बताया, "इमरजेंसी में हमारी बहन की जान बचाने के लिए एक-एक मिनट बहुमूल्य थे और ऐसे में उनके द्वारा एक से डेढ़ घंटे का समय मांगे जाने पर हमारी बहन की जान सांसत में पड़ी हुई थी." विवश होकर, चंदन को अपने निजी खर्चे पर प्राइवेट गाड़ी मंगाकर गूंजा को तत्काल हजारीबाग ले जाना पड़ा। हजारीबाग से उन्हें रांची रिम्स के लिए रेफर किया गया, जहाँ दुर्भाग्यवश पहुँचने के बाद गूंजा कुमारी ने अंतिम सांस ली। इस पूरे मामले पर चतरा के लोजपा विधायक जनार्दन पासवान का तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि झारखंड आज भले ही राज्य का 25वां वर्ष का स्थापना दिवस मना रहा हो, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की कुव्यवस्था के कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग आज भी अपनी जान गंवाने को विवश हैं। विधायक पासवान ने डॉक्टर न आने और एंबুলेंस न मिलने की घोर लापरवाही के मामले में राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को सीधे घेरते हुए कहा कि "यह सरकार और स्वास्थ्य मंत्री दोनों फेल हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हो या स्वास्थ्य मंत्री, दोनों का केवल भाषण ही है, धरातल पर इनका कोई कार्य सही नहीं है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 13, 2025 14:32:54
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर में गुरुवार सुबह डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम पर हमला हो गया। GST चोरी के बड़े नेटवर्क पर छापा मारने पहुंची जयपुर की टीम से ट्रांसपोर्टर और उसके स्टाफ ने धक्का-मुक्की की, दो कंप्यूटर CPU छीन लिए। ट्रक से टक्कर मारकर सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। बासनी थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया सुबह 7:15 बजे DGGI की टीम इंडस्ट्रियल एरिया सेकेंड फेज में स्थित बिश्नोई रोड लाइंस पर पहुंची। ऑफिस पर ताला लगा था, DGGI की टीम बाहर इंतजार कर रही थी। तभी सुनील विश्नोई नामक व्यक्ति आया, ऑफिस खोला और दो CPU ले जाने लगा। DGGI की टीम ने रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की की।ट्रांसपोर्टर पुखराज खावा और उसके स्टाफ ने धक्कामुक्की और हाथापाई करते हुए CPU छीन लिए। आरोपियों ने एक CPU को अपने साथी की कार में रखवाकर वहां से भगा दिया। दूसरा CPU टीम से छीनकर एक ट्रक में रख लिया और भाग गए। भागते समय DGGI की टीम की गाड़ी जो ट्रक के ठीक सामने खड़ी थी, उसके टक्कर मार दी।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 13, 2025 14:32:40
Nagaur, Rajasthan:मकराना के होम सिग्नल निवासी व्यवसायी जाकिर हुसैन भाटी को कथित तौर पर आनंदपाल सिंह के भाई विक्की के नाम से धमकियां देकर 50 लाख रुपये की अवैध वसूली की कोशिश की करने का मामला सामने आया है। व्यवसायी ने गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल को रिपोर्ट दी हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन और डीजीपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जाकिर हुसैन भाटी पुत्र अहमद हसन भाटी ने बताया कि विवाद की शुरुआत 2018 में हुई एक खनन साझेदारी से शुरू हुई। शेख खुर्शीद चौधरी ने कालानाडा रेंज की बापी खान संख्या 22 की थड़ी बेचने के लिए करार किया था। इसमें 60 प्रतिशत हिस्सा चार अन्य व्यक्तियों को जुबानी भागीदारी दी गई। बाद में इन चारों ने बिना अनुमति के आरोपी को अपना हिस्सेदार बना लिया। बार-बार निवेदन के बाद इकरारनामा लिखवाया गया, लेकिन उसकी कॉपी भी पीड़ित के पास नहीं है। खान का लाइसेंस और पर्यावरण मंजूरी (ईसी) न होने से 2019 से खदान बंद पड़ी है। जाकिर ने स्पष्ट किया कि आरोपी से कभी कोई रकम नहीं ली और चारों भागीदारों व आरोपी के बीच हुए लेन-देन की कोई जानकारी नहीं है। आरोपी लालच में आकर गलत तरीके से भागीदार बनकर रकम ऐंठने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपी के भाई की टायर दुकान से 3-4 बार में डेढ़ लाख रुपये के टायर खरीदे। कोरोना काल में चाचा की दुकान से भी डेढ़ लाख का सामान लिया। पड़ोसी सुरेश बावरी को गारंटी पर कुचामन से डेढ़ लाख का उधार सामान दिलवाया, लेकिन बिल नहीं दिए गए। कुल मिलाकर करीब 4.50 लाख रुपये के इन सामानों के लिए दोनों भाई 11.50 लाख रुपये (गलत एंट्री और ब्याज जोड़कर) मांगने लगे। उसने बताया कि पिछली सर्दी में दुबई से लौटने पर आरोपी ने घर बुलाकर धमकी दी, जिससे ड्राइवर की मदद से कुछ लोग आकर छुड़वाया। दो दिन बाद रवि चौधरी की खदान पर बुलाकर फिर दबाव डाला। बिल मांगने पर डायरी में गलत एंट्री दिखाई। जान बचाने के दबाव में फयाज भाटी से दो किस्तों में 11.50 लाख रुपये दिलवाए। इसके बावजूद परेशानी नहीं थमी। सितंबर 2025 में खदान पर आकर आरोपी ने इकरारनामा विक्की के नाम करने को कहा और फोटो दिखाते हुए दावा किया कि विक्की उसकी पत्नी का धर्मभाई है। अब विक्की के नाम से वीडियो कॉल पर 50 लाख मांग रहा है, नहीं देने पर उठवा लेने की धमकी दे रहा है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 13, 2025 14:31:52
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी ब्रेकिंग: सीधी जिले में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर कैंडल मार्च निकालकर दिल्ली ब्लास्ट की घटना की निंदा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली ब्लास्ट में कई बेकसूर लोगों की जान जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कैंडल्स जलाकर और नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और दिल्ली ब्लास्ट की घटना की निंदा की।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 13, 2025 14:31:18
Saiki, Bihar:स्लग/बिरसा मुंडा। भाजपा ने बिरसा मुंडा की 150 जयंती पर प्रेस वार्ता में उनके योगदान को किया याद。 एंकर/सारंगढ़ आज जिला भाजपा कार्यालय चंदाई में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी श्रीकांत सौमावार ने कहा की बिरसा मुंडा ने केवल राजनीतिक स्वतंत्रता की बात नहीं की, बल्कि सामाजिक सुधारक के रूप में भी अपना योगदान दिया।उन्होंने जनजातीय समाज को शिक्षा, स्वच्छता और एकता का महत्व बताया।उन्होंने अंधविश्वास, नशाखोरी और आपसी लड़ाइयों को समाप्त करने का आग्रह किया।उन्होंने महिलाओं के सम्मान और समानता की बात की।और सबसे बढ़कर, उन्होंने आत्मसम्मान की मशाल जलाई।उनके प्रयासों से अंग्रेज सरकार को चोटानागपुर टेनेन्सी एक्ट, 1908' लाना पड़ा, जिसके तहत जनजातीय भूमियों की रक्षा की गई।यह कानून आज भी झारखंड और आसपास के राज्यों में भूमि-सुरक्षा का आधार है।झारखंड और बिरसा की विरासत15 नवम्बर, बिरसा मुंडा जी की जयंती, अब झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रूप में भी मनाई जाती है। यह इस बात का प्रतीक है कि उनकी सोच आत्मनिर्भरता, सम्मान और जनसत्ता आज भी जीवित है।रांची विश्वविद्यालय, कई संस्थान, डाक टिकट, और हवाई अड्डा उनके नाम पर है। परंतु सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके विचारों को अपने जीवन में उतारे।बिरसा मुंडा जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि उम्र, परिस्थिति या साधन नहीं केवल संकल्प ही सफलता का आधार है। उन्होंने
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 14:31:14
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी में यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि के उद्देश्य से झाँसी रेल मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट कियोस्क की स्थापना का कार्य आरम्भ किया गया है। यात्रा के दौरान मोबाइल फोन चार्जिंग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह पहल मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्री अशोक प्रिय गौतम के निर्देशन में की जा रही है। अब तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ललितपुर, बबीना तथा टीकमगढ़ स्टेशनों पर यह कियोस्क स्थापित किए जा चुके हैं। शीघ्र ही यह सुविधा मंडल के अन्य सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक साथ 12 मोबाइल फोन चार्ज करने की क्षमता वाले इन कियोस्कों को प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, बुकिंग हॉल तथा यात्री शेड जैसे स्थानों पर लगाया जा रहा है!
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 13, 2025 14:30:47
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन में इस दिनों नाबालिग़ बच्चा गिरोह सक्रिय है जो केतली में चाय भरकर दुकान दुकान बेचने के बहाने पहले रेकी करते हैं और फिर मौका देखकर दुकान के काउंटर से पैसा निकालकर भाग जाते हैं... ऐसा ही एक मामला फ़र्टिलाइज़र की दुकान का संचालन करने बाले भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह कुशवाहा के दुकान में लगे CCTV में कैद हुआ है....जहाँ से एक नाबालिग़ बच्चे ने रेकी कर 17000 रूपये उड़ा लिए.... उन्होंने बच्चे को CCTV के आधार पर ढूंढकर पुलिस थाना जाकर शिकायत की लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया हालाकि उन्हें 15 हजार बच्चे से मिल गए हैं. लेकिन शहर में इस तरह के नावालिग बच्चों द्वारा की जा रहे मामलों से व्यापारियों में पुलिस के प्रति कार्यबाही नहीं करने को लेकर नाराजगी है...इस तरह की शहर में लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र संजय राठौर की ग़ल्ला दुकान से भी इसी तरह की चोरी हुई है
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 14:30:28
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 13, 2025 14:30:20
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - भूटान की फ्लाइट, केवल एक दिन! - भूटान से जयपुर की फ्लाइट हुई संचालित - लेकिन नॉन शेड्यूल्ड के रूप में हुई संचालित - जबकि DGCA से ले रखा है नियमित शेड्यूल - सप्ताह में एक दिन गुरुवार का है शेड्यूल - लेकिन अभी आगे संचालन तय नहीं एंकर आज से भूटान से जयपुर के बीच फ्लाइट संचालन तो शुरू हुआ, लेकिन यह फ्लाइट नियमित रूप से आगामी दिनों में संचालित होगी, इसे लेकर एयरपोर्ट प्रशासन स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। दरअसल भूटान एयरलाइंस की आज फ्लाइट भूटान के पारो एयरपोर्ट से जयपुर पहुंची। फ्लाइट सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर ल LAND हुई। भूटान एयरलाइंस ने डीजीसीए से जयपुर से भूटान के बीच नियमित फ्लाइट संचालित करने का शेड्यूल ले रखा है। शेड्यूल के मुताबिक यह फ्लाइट 13 नवंबर से शुरू होनी थी। इसके बाद सप्ताह में एक दिन यानी हर गुरुवार को संचालित होनी है। फ्लाइट संचालन को लेकर एयरलाइन ने डीजीसीए से 26 मार्च 2026 तक के लिए हर गुरुवार को फ्लाइट संचालित करने का शेड्यूल लिया हुआ है। लेकिन एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि यह फ्लाइट केवल 13 नवंबर को ही संचालित हुई है। आज गुरुवार को भी यह फ्लाइट नॉन शेड्यूल्ड यानी चार्टर विमान के रूप में संचालित हुई है। इसके बाद आगामी दिनों में हर गुरुवार को यह फ्लाइट संचालित नहीं होगी। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक आज इस फ्लाइट से 126 यात्रियों का एक समूह जयपुर पहुंचा। हालांकि वापसी में खाली विमान से जयपुर भूटान के लिए रवाना हुआ।
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 14:23:05
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी मंडल में मण्डल रेल प्रबन्धक/झाँसी की अध्यक्षता में “शीतकालीन सावधानियो पर संगोष्ठी” का आयोजन मंडल सभागार में आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/ऑपरेशन श्री नन्दीश शुक्ल, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/ऑपरेशन श्री शिवम् श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(समन्वय ) श्री आशुतोष चौरसिया साहित मण्डल इंजीनियर (झाँसी मंडल) उपस्थित रहे। फील्ड स्तर से सभी सहायक मण्डल इंजीनियर ने इस सेमिनार में भाग लिया।सेमिनार में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई –,मुख्य लाइन एवं लूप लाइनों की शीतकालीन डी-स्ट्रेसिंग की प्रगति एवं शीघ्र पूर्णता।,शीतकालीन पेट्रोलिंग, औचक निरीक्षण, रात्रि फुट प्लेट एवं फुट इंस्पेक्शन।, लेवल क्रॉसिंग का रात्रिकालीन आकस्मिक निरीक्षण। , ए.टी. वेल्ड्स की जॉगलिंग,फिश प्लेटेड जोड़ों में ऑयलिंग एवं ग्रीसिंग की प्रगति।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top