Hathras - सासनी तहसील के गांव तिलौठी में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत
जनपद हाथरस की तहसील सासनी के गांव तिलौठी में 35 वर्षीय सुधा देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सुधा के पिता महेश चंद्र ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, महेश चंद्र ने बताया कि उनकी पुत्री सुधा की शादी 2017 में हिंदू रीति रिवाज से भुवनेश कुमार के साथ हुई थी, शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. पति लगातार मारपीट करता था इसकी कई बार ससुराल पक्ष से शिकायत की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ, मंगलवार को सुधा को जहर दे दिया गया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई, मृतका के पिता ने कोतवाली में पहुंचकर ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|