यूपी में SIR अभियान 15 दिन बढ़ा, 26 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म, 28 फरवरी को वोटर लिस्ट का प्रकाशन
उत्तर प्रदेश में SIR अभियान को बढ़ाकर अब 15 और दिन कर दिया गया है। अब इच्छुक नागरिक 26 दिसंबर तक अपना फॉर्म भर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम अधिक से अधिक लोगों को वोटर सूची में शामिल करने के लिए उठाया गया है। अभियान के तहत नाम दर्ज करने वाले नागरिकों की जानकारी और दस्तावेज़ों की सत्यापन प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। नए शामिल होने वाले नामों के साथ 28 फरवरी को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर फॉर्म भरकर अपने मताधिकार का सुनिश्चित लाभ लें।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|