Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241001

हरदोई में मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Sept 17, 2024 10:52:19
Hardoi, Uttar Pradesh

हरदोई में पहुंचे प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की परंपरा अपराधियों को बढ़ावा देने की रही है और इसी कारण जनता ने उन्हें नकारा और योगी आदित्यनाथ को समर्थन दिया। अरुण ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की वर्तमान राजनीति न तो देश के लिए और न ही उनकी खुद की भलाई के लिए है। उन्होंने विश्वास जताया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्रवाई जारी रहेगी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JGJugal Gandhi
Dec 22, 2025 11:50:30
Alwar, Rajasthan:मनरेगा का नाम बदलना गरीबों और गांधी के विचारों का अपमान: टीकाराम जूली अलवर。 मोदी–शाह सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के निर्णय के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के आह्वान पर मिनी सचिवालय परिसर में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे。 धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनरेगा कोई सामान्य योजना नहीं, बल्कि गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है। इस योजना का नाम बदलना महात्मा गांधी के योगदान और उनके विचारों का अपमान है。 टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार योजनाओं के नाम बदलकर देश के इतिहास और विचारधारा को मिटाने का प्रयास कर रही है, जिसे कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा ने ग्रामीण गरीबों को सम्मानजनक रोजगार देने का काम किया है और यह योजना लाखों परिवारों की रोज़ी-रोटी का आधार बनी हुई है。 उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा के नाम में किया गया बदलाव केवल प्रशासनिक फैसला नहीं, बल्कि एक वैचारिक हस्तक्षेप है, जिससे योजना की आत्मा और उसके ऐतिहासिक महत्व को ठेस पहुंचती है। कांग्रेस पार्टी जनहित से जुड़ी योजनाओं के साथ राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी और इस निर्णय के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रखेगी।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Dec 22, 2025 11:49:45
Rewa, Madhya Pradesh:विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। आज से इंदौर और रीवा के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब ट्रेन या बस से करीब 15 घंटे में पूरी होने वाली यह यात्रा महज 1 घंटे 45 मिनट में पूरी हो सकेगी। पहले ही दिन इस उड़ान की सभी सीटें फुल रहीं, जिससे साफ है कि इस रूट पर यात्रियों की भारी मांग है। 70 सीटर विमान, 4700 रुपए किराया यह फ्लाइट 70 सीटर विमान से संचालित की जा रही है। इसका किराया करीब 4700 रुपए रखा गया है। इस हवाई सेवा से केवल रीवा ही नहीं, बल्कि सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मऊगंज और मैहर जैसे विंध्य क्षेत्र के अन्य जिलों को भी सीधा लाभ मिलेगा। अब तक इंदौर से प्रदेश में केवल जबलपुर के लिए सीधी उड़ान थी, अब रीवा दूसरी सीधी प्रादेशिक हवाई सेवा बन गई है。 डिप्टी सीएम बोले- विकास को मिलेगी नई दिशा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इंदौर-रीवा सीधी फ्लाइट की शुरुआत विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम है। इससे क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर संभाग को बेहतर हवाई सुविधा से जोड़ना है。 लंबे समय से थी मांग ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सिंह जादौन ने बताया कि इस उड़ान की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विंध्य क्षेत्र के हजारों लोग इंदौर और आसपास के शहरों में रहते हैं। इस सेवा से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 22, 2025 11:49:23
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के खतोला गांव निवासी आदित्य के साथ दो नकली पुलिस कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह ने भोले-भाले लोगों को फंसाया. गैंग पुरानी गाड़ी या मोटरसाइकिल की जरूरत वाले लोगों की तलाश करता था और उनके द्वारा खरीदी गई गाड़ी को चोरी की बताकर फर्जी पुलिस की वर्दी दिखा कर उनसे पैसे भी ले लेता था. आदित्य के अनुसार नवाब उर्फ धौला और उसके साथियों ने दो लाख हजार नौसठ रुपये कीमत की एक कार दी थी, जिसे कुछ दिनों बाद नवाब के साथी मुकीम ने दरोगा बताकर आदित्य के घर पहुंचकर गाड़ी चोरी बताकर ले लिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस की वर्दी और लगभग 50,000 रुपये नकद बरामद हुए. मामले की जांच जारी है और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 22, 2025 11:49:08
Gulmarg, :40 दिन का सबसे कड़ा सर्दी का मौसम चिल्लई-कलां, कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी और बारिश के साथ शुरू हो गया है, जिससे जम्मू और कश्मीर में दो महीने से चले आ रहे सूखे का दौर खत्म हो गया है। कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से लगभग दो महीने का सूखा खत्म हो गया है, जो चिल्लई कलां की शुरुआत के साथ हुआ है, जो इस क्षेत्र में 40 दिन का सबसे कड़ा सर्दी का मौसम होता है। बर्फ के आने से इस क्षेत्र पर कई तरह से असर पड़ा है, जैसे पर्यटन का फिर से शुरू होना, आर्थिक राहत, स्वास्थ्य और पर्यावरण को राहत, कृषि और बागवानी का फिर से शुरू होना, लेकिन समय पर कश्मीर में कई जगहों पर यात्रा में रुकावटें भी आईं। पिछले 48 घंटों से कश्मीर घाटी में पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है, जिसमें मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन और मैदानी इलाकों में बारिश शामिल है, जिससे दो महीने से चला आ रहा सूखा खत्म हो गया है और धुंध/कोहरे का भी अंत हो गया है, जिससे AQI खतरनाक स्थिति से बेहतर हो गया है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर लगभग 5 से 18 इंच बर्फबारी हुई है। इससे साल के आखिर में त्योहारों के मौसम के लिए उम्मीदें फिर से जाग गई हैं, क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए सैकड़ों पर्यटक आ रहे हैं और स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे सर्दियों के खेलों को फिर से शुरू करने में मदद मिली है। बर्फबारी को सर्दियों के मौसम के लिए "गेम-चेंजर" माना जा रहा है, जो सूखे मौसम के कारण संघर्ष कर रहा था। स्टेकहोल्डर्स को क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे डेस्टिनेशन इस बर्फबारी के साथ "विंटर वंडरलैंड" में बदल गए हैं। बर्फबारी से "सूखी ठंड" की स्थिति से राहत मिली, जिससे खांसी और जुकाम जैसी सांस की बीमारियां बढ़ गई थीं। इसने स्मॉग और प्रदूषण को भी साफ किया, साथ ही पानी के उन ज़रूरी स्रोतों को भी फिर से भर दिया जो लंबे समय तक सूखे के कारण कम हो गए थे। जहां कश्मीर और लद्दाख में लोगों ने बर्फबारी का जश्न मनाया, वहीं खराब मौसम के कारण कुछ मुख्य रास्ते बंद हो गए, जिनमें श्रीनगर-लेह (SSG) हाईवे, मुगल रोड, सिंथन-किश्तवाड़ और बांदीपोरा-गुरेज रोड शामिल हैं, क्योंकि सड़कें फिसलन भरी हो गई थीं। इसके अलावा, खराब मौसम के कारण श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग 15 उड़ानें रद्द कर दी गईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी, ऊंचे इलाकों में ज़्यादा बर्फबारी होने की उम्मीद है, जो जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए बहुत ज़रूरी है। कल से 29 तारीख तक जम्मू कश्मीर और लद्दाख में मौसम सूखा रहेगा, 29 तारीख को एक और पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से टकराने वाला है, IMD ने कहा।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Dec 22, 2025 11:48:42
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट : स्लग :--- गुलदार की दस्तक... दहशत में ग्रामीण। एंकर :--- विकासनगर के छरबा इलाके में गुलदार की दस्तक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो चुकी है... वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के पैरों के निशान को ढूंढने की कोशिश की.... वन विभाग ने ऐतियात के तौर पर इलाके में गश्त बढ़ाते हुए संभावित क्षेत्र में कैमरे लगाकर गुलदार का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है... हालांकि अभी तक इलाके में गुलदार के होने की पुष्टि नहीं हो पाई है...लेकिन ग्रामीणों ने विभाग को गुलदार दिखने की सूचना दी है और सूचना पर वन विभाग इस मामले में कोई कोताही बरतना नहीं चाहता। फिलहाल कैमरो के जरिए गुलदार को ट्रेप करने की कोशिश जारी है。
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 22, 2025 11:48:26
Sambhal, Uttar Pradesh:देश भर की सुर्खियों में चल रहे संभल की डेमोग्राफी बदलने के खुलासे के बाद अब तीर्थ नगरी संभल क्षेत्र में 52 सराय, 38 पुरे समेत हिंदू बाहुल्य मोहल्लों और गांवों के इस्लामिक नामकरण की कट्टरपंथी साजिश का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी CM योगी की संभल में हुई एक जनसभा में संभल का नाम बदलकर श्री कल्कि नगर किए जाने की मांग कर चुकी है. संभल क्षेत्र के इलाकों के इस्लामिक नामकरण की साजिश की जानकारी सामने आने पर श्री कल्कि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ बीजेपी नेता संजय पॉली ने बड़ा बयान देकर तीर्थ नगरी संभल क्षेत्र के इलाकों के इस्लामिक नाम बदलकर संभल क्षेत्र की जानकारी से संबंधित शास्त्रों में वर्णित नामों के आधार पर रखे जाने की मांग की है. श्री कल्कि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पॉली ने बयान देकर कहा, मुस्लिम आक्रांताओं के साथ ही सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा संभल के हिंदू जनमानस की धार्मिक भावनाओं, जमीनों और परिवारों के साथ अतिक्रमण किया, हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई... संभल की डेमोग्राफी बदले के लिए साजिश की गई... यही नहीं तीर्थ नगरी संभল के 52 सराय 36 पूरे, जिनके नामों का शास्त्रों में स्पष्ट उल्लेख है, साजिश के तहत सभी सराय, पुरों के नाम बदलकर इस्लामिक नाम रख दिए गए. श्री कल्कि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पॉली, श्री कल्कि मंदिर के युवा पुजारी मयंक शर्मा ने CM योगी से मांग की है कि तीर्थ नगरी संभল क्षेत्र के सभी इलाकों समेत गांवों के नाम बदलकर शास्त्रों में वर्णित नामों के आधार पर रखे जाएं. तीर्थ नगरी संभल क्षेत्र के इलाकों और गांवों के इस्लामिक नाम हटाकर शास्त्रों में वर्णित हिंदू नामों पर रखे जाने की श्री कल्कि सेना की मांग सामने आने के बाद Zee Media ने संभल शहर समेत संभل विकास खंड के गांवों के नामों की जानकारी दी. संभल विकास खंड के 101 ग्रामों की सूची में 80 फीसदी गांवों के नाम मुस्लिम निकले, हिंदू बाहुल्य इलाकों के नाम महमूदपुर, फतेहपुर, रसूलपुर, कमाल पुर, फतेहउल्ला गंज आदि निकले. हैरानी की बात यह है कि संभל क्षेत्र में हिंदू बाहुल्य गांवों और मोहल्लों के नाम मुस्लिम हैं. श्री कल्कि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दावा है कि संभल क्षेत्र के हाजी पुर का नाम पूर्व में कृष्णपुरी और गौमत पुर का गोविंद पूरी था, इसी तरह क्षेत्र के सभी इलाकों के शास्त्रों में लिखित नामों के आधार पर थे, लेकिन साजिश के तहत इलाके के नामों का भी इस्लामिक करण कर दिया गया. संभल को तीर्थ स्थल के स्वरूप में लाना है तो यह इस्लामिक नाम बदले जाए.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 22, 2025 11:48:01
Saharanpur, Uttar Pradesh:बजरंग दल के पूर्व प्रांतीय संयोजक विकास त्यागी एवं पूर्व बोलोपासना प्रमुख कपिल मौहडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि 25 दिसंबर को विद्यालयों में ‘क्रिसमस डे’ के बजाय ‘बाल गौरव एवं सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाए। साथ ही क्रिसमस डे के रूप में आयोजन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की मांग भी की गई। कहा गया कि 25 दिसंबर भारत के इतिहास में अत्यंत गौरवशाली दिवस है। इसी दिन महान शिक्षाविद् महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं प्रखर राष्ट्रभक्त, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती होती है। इन महापुरुषों का जीवन बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणा का अमूल्य स्रोत है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जिले के सभी विद्यालयों में 25 दिसंबर को ‘बाल गौरव एवं सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी को मालवीय के शैक्षिक योगदान और अटल के ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प से परिचित कराया जा सके। इस अवसर पर बच्चों के लिए कविता पाठ (विशेष रूप से अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं), भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही शिक्षा, खेल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करने की भी मांग की गई। इसलिए 25 दिसंबर को बच्चों को भारतीय संस्कारों एवं वीर साहिबजादों के अद्भुत साहस की भूमिका से अवगत कराया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से शिक्षा विभाग को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 22, 2025 11:47:28
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर में चोरी के मामले में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली, मुंबई, झारखंड और मध्यप्रदेश में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है जिनके पास करीब 7 लाख रुपए के सोना-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। घटना के अनुसार चोरी से पहले रेकी की जाती थी और उसके बाद बेटा अपने साथी के साथ चोरी करता था। पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाले श्याम बाबू अग्रवाल के यहां चोरी की वारदात हुई थी, जिसके बाद एसीपी तुषार सिंह और थाना प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसके बाद मोहम्मद नासिर और अब्बू सोहल को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पुलिस द्वारा 7 लाख रुपए के आभूJeweler बरामद हुए हैं। इसके अनुसार अबू सोहेल के पिता को Heart attack के कारण मौत हुई थी, वह भी चोरी के मामलों में आरोपी बने हैं क्योंकि उनके द्वारा रेकी की जाती थी और बेटे को बताया जाता था कि कहाँ और कैसे चोरी करनी है। वर्तमान में पिता सैयद अहमद के ऊपर 40 अपराध दर्ज हैं, बेटे पर 4 अपराध और असल आरोपी मोहम्मद नासिर पर 9 अपराध दर्ज हैं।
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 11:47:27
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल ।देश भर की सुर्खियों में चल रहे संभल की डेमोग्राफी बदलने के खुलासे के बाद अब तीर्थ नगरी संभल क्षेत्र में 52 सराय , 38 पुरे समेत हिंदू बाहुल्य मोहल्लों और गांवों के इस्लामिक नामकरण की कट्टरपंथी साजिश का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है ..बता दे .माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी सी एम योगी की संभल में हुई एक जनसभा में संभल का नाम बदलकर श्री कल्कि नगर किए जाने की मांग कर चुकी है । संभल क्षेत्र के इलाको के इस्लामिक नामकरण की साजिश की जानकारी सामने आने पर श्री कल्कि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष / बीजेपी नेता संजय पॉली ने बड़ा बयान देकर तीर्थ नगरी संभल क्षेत्र के इलाको के इस्लामिक नाम बदलकर संभल क्षेत्र की जानकारी से संबंधित शास्त्रों में वर्णित नामो के आधार पर रखे जाने की मांग की है । संजय पॉली ने बयान देकर कहा है , तीर्थ नगरी संभल के 52 सराय 36
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Dec 22, 2025 11:46:26
Patna, Bihar:पटना में रील्स बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि शादी के 6 महीने में ही मामला तलाक तक पहुंच गया. मामला पटना स्थित महिला आयोग तक पहुंचा और महिला आयोग को जांच में पता चला की पत्नी भोजपुरी गानों पर रील्स बनाती थी और इसको लेकर आसपास के लोग पति को फोन कर पूछते थे कि सुहागरात कैसी रही. जबकि पत्नी ने महिला आयोग को बताया कि उसके 50 हजार फॉलोअर्स हैं इसकारण वो रील्स बनाना नहीं छोड़ेगी. वो रील्स से पैसे भी कमाती है. कमेंट्स आते हैं तो आने दो. पत्नी ने पति से कहा कि वह पति को छोड़ सकती है लेकिन मोबाइल नहीं. महिला आयोग की फ़ाइल की पड़ताल से पता चला कि दोनों की मई 25 में शादी हुई थी और 6 महीने में ही रिल्स के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर पहुँच गया . अब बिहार महिला आयोग इस मामले को सुलझाने में जुटी है और महिला से मोबाइल वापस लेकर उसे पति के साथ रहने को कहा गया है . महिला आयोग में दर्ज शिकायत के अनुसार मामला पटना जिला के जानीपुर थाना इलाके के नौबतपुर का है. युवक और युवती की शादी परिवार की मर्जी से हुई. सगाई के दिन लड़के को पता चला कि लड़की रील्स बनाती है. इसके बाद लड़के ने लड़की को समझाया था कि, गांव-घर में ये सब चीजें नहीं चलती हैं. इसलिए वो रील्स बनाना छोड़ दे. लड़के को इस बात से भी आपत्ति थी कि लड़की भोजपुरी गानों पर रील्स बनाती है. उसने समझाया कि बनाना ही है तो परिवार से जुड़े रील्स बनाए. लेकिन पति की बात काट कर पत्नी पत्नी भोजपुरी गानों पर रील बनाती रही , जो पति को अच्छा नहीं लगता था. रील्स की वजह से आस पास के लोग पति को फोन करते और सुहागरात और पर्सनल लाइफ की बातें भी लोग पूछने लगे. बिहार राज्य महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती अप्सरा ने ZEE MEDIA से कहा कि पति-पत्नी को बुलाकर उनसे बात की तो पता चला कि सारा विवाद रील्स को लेकर ही है. इसके बाद दोनों को काफी समझाया. जिसके बाद लड़की पति की बात मानने को तैयार हो गई है. महिला आयोग अध्यक्षा कहती हैं की आज महिलायें आगे बढ़ रही है और दकियानूसी बातों से ऊपर उठ गयी है और पति पत्नी को समझना चाहिए की समाज में दोनों रेल गाडी की दो पहिया है इसलिए रिश्ता कमजोर करने की वजाय उसे समझना होता है . TT श्रीमती अप्सरा , अध्यक्ष महिला आयोग
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top