Back
Hardoi - अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, लाखों का नुकसान
Pali, Uttar Pradesh
शुक्रवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक तेज रफ्तार में अभिषेक शर्मा की नल बोरिंग और मशीनरी की दुकान में जा घुसा. हादसे में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान क्षतिग्रस्त हो गया, गनीमत रही कि रात का समय होने के कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, रात करीब साढ़े 10 बजे यह हादसा हुआ. दुकान मालिक अभिषेक शर्मा ने बताया कि ट्रक के टकराने से तीन सेट चारा मशीन, बोरिंग पाइप और कई अन्य सामान पूरी तरह से टूट गया. सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि ट्रक का ड्राइवर शराब के नशे में था।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jalaun, Uttar Pradesh:
जालौन में महिला की किडनैपिंग के बाद हत्या मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।
पीटीसी- जितेन्द्र सोनी--संवाददाता जालौन
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र एनएच 28 के झमटिया ढाला के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक ग्रिल मिस्त्री की मौत का मामला सामने आया है। मृतक का शव सड़क किनारे आज सबरे बरामद किया गया है। बताया जाता है मृतक बीती शाम काम से लौटने के दौरान झमटिया ढाला के समीप किसी काम से पैदल ही गया था।इसी दौरान उसे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इसका पता लोगो को बुधवार की सुबह लगा। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले योगेंद्र शर्मा के पुत्र लगभग 35 वर्षीय जीतेन्द्र शर्मा के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे चाचा प्रमोद शर्मा ने बताया की उनका भतीजा ग्रिल मिस्त्री था। जो स्थानीय किसी दुकान मे काम करता था। कल काम से छूटने के बाद वो किसी काम से झामटिया ढाला के पास गया था। आज सुबह किसी के द्वारा बताया गया की उसके भतीजा की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है।
बाइट - प्रमोद शर्मा - चाचा
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में महिलाओं ने किया हंगामा
देशी शराब ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
मोहल्ले के पास शराब ठेका खुलने पर महिलाओं ने जताई आपत्ति
महिलाओं के विरोध की सूचना पर मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के घोषियारी टोला का मामला
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
नोएडा में फर्जी मार्कशीट रैकेट का भंडाफोड़: सरगना अभिमन्यु गुप्ता समेत दो गिरफ्तार
नोएडा: थाना फेज-1 पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो देशभर के विभिन्न बोर्ड और विश्वविद्यालयों की फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां तैयार करता था। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना अभिमन्यु गुप्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से 66 फर्जी मार्कशीट, दो लग्जरी कारें, एक स्कूटी, प्रिंटर मशीन, मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह गिरोह पिछले करीब डेढ़ साल से नोएडा के सेक्टर-1 स्थित एक कमर्शियल ऑफिस में इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था।
डीसीपी यमुना प्रसाद के मुताबिक, आरोपी जरूरतमंद लोगों को नकली मार्कशीट और डिग्री मुहैया कराते थे, जिन्हें वे प्राइवेट नौकरियों में प्रयोग करते थे। इस फर्जी दस्तावेज के बदले ग्राहकों से 80 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की रकम वसूली जाती थी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये जालसाज देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालयों की हूबहू नकली मार्कशीट तैयार करते थे, ताकि कोई भी अंतर पता न लगा सके। गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद प्रोफेशनल थी और इसके ग्राहक बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्यों से थे।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क का दायरा काफी बड़ा हो सकता है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।
बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो दिल्ली की भोपाल ब्रांच की नशे के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही कर LSD ड्रग्स के साथ आरोपी को पकडा
आरोपी ऑनलाईन वेबसाईड के माध्यम से बुक कर केरला से डाक पार्सल के माध्यम से मांगवाता था ड्रग्स
क्राईम ब्रांच द्वारा डाकिया बनकर आरोपी को पकडा
आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से ग्राहको को बैचता था ड्रग्स
आरोपी से 1.96 ग्राम LSD मादक पदार्थ पाया गया
*LSD का प्रभाव:-*
1. इंद्रियों का भ्रम (Hallucinations) – व्यक्ति ऐसी चीजें देखता, सुनता या महसूस करता है जो असल में नहीं होतीं।
2. समय की धारणा में बदलाव – समय तेज या बहुत धीमा महसूस होता है।
3. भावनात्मक उतार-चढ़ाव – मूड बहुत तेजी से बदल सकता है (उत्साह से डर तक)।
4. "ट्रिप" अनुभव – जिसे अच्छा (good trip) या बुरा (bad trip) कहा जाता है।
5.
मस्तिष्क पर असरः-
LSD, मस्तिष्क में serotonin नामक न्यूरोट्रांसमीटर पर असर डालता है, जो मूड, भूख, नींद और अनुभूति को नियंत्रित करता है।
खतरे और साइड इफेक्ट्स:
बुरा ट्रिप (Bad trip) – डरावने भ्रम, घबराहट, मानसिक अस्थिरता।
फ्लैशबैक – ड्रग छोड़े जाने के हफ्तों/महीनों बाद भी पुराने अनुभवों का दोबारा आना।
मानसिक बीमारी को ट्रिगर कर सकता है – जैसे कि स्किज़ोफ्रेनिया या डिप्रेशन।
*LSD के बारे में मुख्य बातें:-*
विशेषता विवरण
पूरा नाम Lysergic Acid Diethylamide
अन्य नाम एसिड (Acid), ब्लॉटर्स, टैब्स
ड्रग का प्रकार हॉल्यूसिनोजेन (Hallucinogen)
खुराक का रूप पेपर टैब, कैप्सूल, लिक्विड ड्रॉप्स
प्रभाव की शुरुआत 20–90 मिनट में
प्रभाव की अवधि 6 से 12 घंटे तक
बाइट.. शैलेंद्र सिंह चौहान... एडिशनल डीसीपी क्राइम..
0
Share
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
संदिग्ध हालत मे नवविवाहिता की मौत ,परिजनो ने लगाये ससुराल पक्ष पति ,सास ससुर और जेठ पर पीट पीटकर हत्या कर फांसी पर टांगने के आरोप ,मृतिका सात महीने की थी गर्भवती ,परिजनो का आरोप तीन साल से शादी के बाद ससुराल पक्ष कर रहा था मृतिका को प्रताडित ,मृतिका के शरीर मे पाये गये चोट के निशान ,मृतिका के परिजनो के हंगामे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल टीम से कराया पोस्टमार्टम ,नौगांव एसडीओपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनो के बयान के आधार पर किया जायेगा मामला दर्ज ,नौगांव थाने के कैफेटेरिया इलाके की घटना ।
बाईट-कल्लू साहू -मृतिका के पिता
बाईट-कृष्णा साहू -परिजन
बाईट-अमित मेश्राम -एसडीओपी नौगांव
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले में वन विभाग की कार्रवाई ने बारिश के मौसम में आदिवासी परिवारों को बेघर कर दिया है। आरोप है कि तावड़ी रेंज की पाट बीट में वन भूमि पर वर्षों से खेती कर रहे आदिवासी परिवारों के टप्पर वन विभाग ने तोड़ दिए हैं। वन विभाग ने बारिश के बीच आदिवासी किसानों के बनाए गए टप्परों को तोड़ दिया।आदिवासियों का कहना है कि वे 1984 से इस जमीन पर रह रहे हैं और खेती भी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई बार वन विभाग को पट्टा देने के लिए आवेदन दिए,लेकिन आज तक कोई स्थायी हल नहीं मिला।आदिवासियों का आरोप है कि वन विभाग की टीम ने न सिर्फ टप्पर तोड़े बल्कि उनके घर में रखा राशन, कपड़े और कृषि उपकरण तक जप्त कर लिए। इस कार्रवाई ने इन गरीब परिवारों को बारिश के मौसम में पूरी तरह बेसहारा कर दिया है। वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि इनका पुराना कोई अतिक्रमण नहीं था। सैटेलाइट इमेज में भी कोई खेती करने का प्रमाण नहीं दिखा। कोर्ट से इनके खिलाफ पहले ही आदेश हो चुके हैं। यह जमीन अब प्लांटेशन के लिए उपयोग में लाई जा रही है। इनके पास दूसरी जगह जमीन भी है। एक ओर आदिवासी परिवार अपने हक की लड़ाई की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वन विभाग अपने नियमों और कोर्ट के आदेशों का हवाला दे रहा है। लेकिन सवाल यही उठता है कि क्या बारिश के मौसम में इस तरह की कार्रवाई मानवीय है? और क्या वर्षों से रह रहे इन परिवारों को उनका कानूनी अधिकार नहीं मिलना चाहिए?
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है और इन बेघर आदिवासी परिवारों को राहत देने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।
बाइट -1- मिट्ठूलाल,पीड़ित
बाइट -2- नानू,पीड़ित आदिवासी
बाइट- 3- जितेंद्र अवासे,एसडीओ तावड़ी रेंज
0
Share
Report
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई, दो युवक गिरफ्तार
एंकर..... धमतरी में नशे के अवैध कारोबार पर कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है..... मुखबिर से मिली सूचना पर एकलव्य खेल मैदान पहुंची पुलिस टीम ने दो युवकों को संदिग्ध हालात में पकड़ा.... वही पूछताछ और तलाशी में उनके पास से Nitrosun-10 नामक नशीली टेबलेट की बड़ी खेप, करीब 38 हजार रुपये की गोलियां, नकदी, मोबाइल और एक्टिवा स्कूटी बरामद हुई..... पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई....गिरफ्तार युवकों की पहचान विशेष शर्मा और आशुतोष तिवारी के रूप में हुई है..... पुलिस के मुताबिक ये युवक रायपुर से नशे की गोलियां लाकर धमतरी में बेचते थे और युवाओं को निशाना बनाकर उनका भविष्य बर्बाद कर रहे थे.... वही पुलिस आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है।
बाईट - मोनिका मरावी डीएसपी धमतरी
0
Share
Report
Mahka, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के इरकभट्टी में छत्तीसगढ़ राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा सड़क मार्ग से पहुंचने वाले राज्य के पहले गृहमंत्री है जो डीआरजी जवानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वन मंत्री केदार कश्यप के साथ पहुंचे । इरकभट्टी कैंप में तैनात बीएसएफ , डीआरजी के जवानों से गृहमंत्री विजय शर्मा ने मिलकर जवानों को नक्सल मोर्चे में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया । जिसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा इरकभट्टी में पहली बार खुले शासकीय प्राथमिक शाला में अध्यनरत बच्चो से मुलाकात कर बच्चो के साथ बच्चे बनकर उनका मनमोह लिया । जिसके बाद इरकभट्टी के ग्रामीणों से मिलकर संवाद करते हुए नियद नेल्लानार योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली ।
0
Share
Report
Umrauli Kalyanpur, Uttar Pradesh:
मुरादीपुर/फतेहपुर। कस्बा किनारे बने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई स्टेडियम के बगल में ओवरब्रिज के पास नाला ना होने के कारण हल्की बारिश से ही स्थानियों के लिए मुसीबत बन जाती है। आज रिमझिम बारिश में विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी। वही आवा गमन के रास्ते में भीषण कीचड़ के चलते मिनी स्विमिंग पूल तैयार हो गया है।
0
Share
Report