Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241401

Hardoi - विधायक ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

Jan 29, 2025 09:51:25
सवायजपुर, Uttar Pradesh

हरदोई के सवायजपुर विधानसभा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कस्बा आवास पर जनसुनवाई कर लोगों की शिकायतें सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जाएगा. जल आपूर्ति, सड़क और बिजली से जुड़ी शिकायतों पर विशेष ध्यान देने को कहा, इस दौरान मदनपाल सिंह ,केपी सिंह, विवेक आदि मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 28, 2025 02:04:17
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 02:01:37
Serwa, Rajasthan:ओ पी यादव की रिपोर्ट एसडीएम पहुंचे सीमांत गांव लालपुर, कोली, भील और देवासी समाज के लोगों से गणना प्रपत्र भरवाने की कर रहे हैं लगातार अपील, बीएलओ का डोर टू डोर अभियान 4 दिसम्बर तक ,तीसरी बार भी मतदाता घर पर नहीं मिला तो कट सकता है वोटर लिस्ट से नाम, एसडीएम सेड़वा ने सीमांत क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का फील्ड भ्रमण कर, बीएलओ को शत प्रतिशत प्रगति लाने के दिए सख़्त निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों को भरने का कार्य कर रहे हैं । यह कार्य 4 नवंबर को शुरू हुआ था और 4 दिसंबर तक चलेगा । उसके बाद 9 दिसंबर को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन होगा। जिस पर 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 की अवधि के दौरान मतदा
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Nov 28, 2025 02:01:32
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 28, 2025 02:00:48
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा किशनगढ़ शादी की खुशी‌याँ मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत तीन दिन बाद होनी थी शादी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत किशनगढ़ के पास अरांई क्षेत्र के छोटा लाम्बा गांव में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में सड़क पर बिखर गया। राहगीरों को घटना की जानकारी मिली तो तुरंत एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एम्बूलेंस व अरांई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अरांई ले जाने लगी तब तक मृतक के परिजन गोठियाना सरपंच पुखराज कलवार छोटा लाम्बा सरपंच कानाराम मेघवंशी और बैरवा समाज के लोग भी मौके पर पहुंच गए और शव को उठाने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक गोठियाना निवासी सरदार बेरवा बताया जा रहा है पुलिस ने समाज के लोगों, ग्रामीणों और परिजनों से समझाइश कर शव को किशनगढ़ अस्पताल पोस्टमार्म के लिए ले जाया गया है। ग्रामीणों ने सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन करते हुए टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगाने मृतक के परिजनों को नौकरी लगाने तथा स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की। जिस पर पुलिस ने आश्वासन देते हुए समाज के लोगों, परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश करते हुए शव को किशनगढ़ अस्पताल पहुंचाया। तीन दिन बाद होनी थी शादी - घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक सरदार की 30 नवंबर को शादी होनी थी इसलिए परिवार में खुशियों का माहौल था लेकिन इस दुर्घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया तथा पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 28, 2025 01:34:13
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस अब शराब माफिया के खिलाफ एक्शन में नजर आ रही है. बेलसर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया शराब की तस्करी के लिए साइन बाजार स्थित आम के बगीचे में पहुंचे हुए. तभी पुलिस ने टीम बनाकर साइन बाजार स्थित आम की बगीचे पहुंचा पुलिस की गाड़ी देखकर शराब माफिया फरार हो गये. इसके बाद दो लग्जरी गाड़ी से पुलिस ने 35 कार्टून शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने अपने साथ दोनों लग्जरी गाड़ी को भी थाने लाई है.पुलिस अब दोनों गाड़ी मालिक की पहचान करने में जुट गई है. बेलसर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइन बाजार स्थित आम की गाछी में शराब माफिया शराब की बड़ी खेब डील कर रहे हैं. जिसके बाद हमने एक टीम बनाई और जैसे ही साइन बाजार के पास पुलिस की गाड़ी पहुंच शराब माफिया दो लग्जरी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. जब गाड़ी की तलाश ली गई तो दोनों गाड़ी में 35 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ. गाड़ी मालिक की पहचान कर fir दर्ज किया जाएगा.
92
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 28, 2025 01:33:43
174
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 28, 2025 01:33:30
Korba, Chhattisgarh:कोरबा में सस्ता कपड़ा दिलवाने व बेचने की आड़ में लगभग चार दर्जन से अधिक लोगों के साथ 5 लाख रुपए से अधिक की ठगी का नया मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत लेकर कोरबा कोतवाली थाना पहुंचे लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी बस्ती कोरबा में विगत छः माह से विजय खुशलानी, पिता जयराम दास खुशलानी द्वारा एक दुकान किराये में लेकर कपड़ो का सेल लगाया गया करता था. कपड़ो का कम रेट में विक्रय करने से इनकी बहुत ग्राहकें थे; सुबह से दोपहर तक दुकान में कपड़ा लेने वालों का भीड़ लगा रहा था. छः माह से दुकान चलाने के कारण लोगों का विश्वास इस दुकान पे जम गया था. जिसका फायदा उठाते हुए विजय खुशलानी लोगों को बाहर से कम रेट पर कपड़ा लाकर दिलवाने की बात कहकर एडवांस में किसी से 40 हजार तो किसी से 30 हजार, 10 हज़ार, 5 हजार करके लगभग 40 से अधिक लोगों से लगभग 5 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए हैं. जब लोगों के द्वारा कपड़ा देने की बात कही गई थी, विजय फोन नहीं उठा रहा है; वहीं अन्य महिला द्वारा फोन उठाया गया. उस महिला को कपड़ा या पैसा देने की बात कहने पर वह महिला धमकी दे रही थी कि तुम जो करना है कर लो, हम थाना पुलिस से नहीं डरते. विजय खुशलानी अपने दीदी जीजा के यहां रानी रोड कोरबा में रहता था. विजय खुशलानी लगभो 60 लोगों से धोखाधड़ी कर पैसा लिया गया है. यहां तक कि उसके द्वारा अपने सेल में कार्य करने के लिए 15 लड़कियों को रखा गया था उनका भी पेमेन्ट नहीं दिया गया. साथ 5 से 10 बड़े कपड़ा व्यापारियों से उधर में लाखों के कपड़ा लिया है उन्हें भी पैसा नहीं दिया है. पीड़ितों ने जानकारी देते हुए बताया विजय रायगढ़ में भी लगभग 40 लाख रुपए का ठगी कर फरार हुआ है जिसका रायगढ़ पुलिस में अपराध पंजीबद्ध है.
133
comment0
Report
Advertisement
Back to top