हरदोई ज़िले के ब्लॉक टड़ियावां परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया , और सोमवार के दिन मुख्य अतिथि टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख रविप्रकाश एवं बीडीओ सुभाष चंद्र ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह बंधन में बंधी दम्पत्तियों को सरकार द्वारा दी जा रही दहेज की सामग्री वितरण की.और एडीओ समाज कल्याण इम्तियाज अहमद ने बताया कि बीते माह 14 नवम्बर में टड़ियावां ब्लाक क्षेत्र से कुल 114 दम्पत्तियाँ विवाह के बंधन में बंधी थी।
Hardoi - सामूहिक विवाह सामग्री वितरण कार्यक्रम में नव दम्पति जोड़ों को दिये गए उपहार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
वजीरगंज के डुमरियाडीह स्थित राजेन्द्र नाथ लहड़ी इंटर कालेज में रविवार को शाम 4 बजे तक दो पाली में पीसीएस परीक्षा सम्पन्न हुई। कड़ी जांच के बाद प्रतिभागियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी थी। पुलिस जवानों को सादी वर्दी में भी तैनात किया गया था। थानाध्यक्ष अभय सिंह मौके पर मौजूद रहकर हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहे।
गाजियाबादः क्राइम ब्रांच ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, एनसीआर सहित अन्य राज्यों में करता था तस्करी
गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो एनसीआर सहित अन्य राज्य में शराब की तस्करी का धंधा काफी समय से कर रहा था। तस्कर पूर्व में पकड़े गई 240 पेटी शराब के मामले में मौके से फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच पुलिस ने शराब तस्कर को जेल भेज दिया है।
कस्बा रुरा में चार दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ और संस्कार महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिलाओं सहित कई लोग शामिल रहे।
कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने के लिए जिले के SP बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस महकमे में कुछ उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है जिसमें थाना रूरा के एसएसआई लक्ष्मण सिंह तबादला किया गया। चेयरमैन रुरा रामजी गुप्ता ने उन्हें प्रतीक चिन्ह और शॉल देकर और साथ ही स्टाफ के लोगों ने फूलमाला पहनाकर विदाई दी।
लहरपुर नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में चोरों ने एक घर से केवल जेवर चोरी किए। पीड़ित शरीफ अहमद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था। बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर वाले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवर चोरी कर फरार हो गए।
थाना केमरी क्षेत्र के गंगापुर कदीम गांव में चार साल के मासूम की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। रविवार को मासूम का शव बोरे में बंद नाले की पुलिया के नीचे मिला। मृतक का सिर कटा और पैर जले हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।शव मिलने से मचा हड़कंप गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिया के नीचे बोरे में बंद शव देखा. पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया।
झांसी के ऑन फोकस क्लब द्वारा ओपन माइक सीजन 2 का आयोजन किया गया. झांसी के स्थानीय होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में 30 से अधिक युवाओं ने अपना हुनर दिखाया. स्टैंडअप कॉमेडी, गायन, कविता पाठ, शायरी, रैप से युवाओं ने समां बांध दिया. प्रियांक श्रीवास्तव और दिव्यम की कॉमेडी को लोगों ने खूब सराहा. वहीं रैप में भी कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई. कार्यक्रम की आयोजक आकांक्षा सिंह ने बताया कि युवाओं के टैलेंट को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हम यह कार्यक्रम करवाते हैं ।
हरदोई के सवाजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने बाबन विकासखंड के ग्राम पंचायत महरेपुर में गौशाला का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा यहां गौशाला के बन जाने से आवारा गोवंशो से किसानों को राहत मिलेगी। विधायक ने कहा सभी गोपालन से जुड़े और आत्मनिर्भर बने। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद सिंह, प्रधान नीरज सिंह, मदनपाल, सुरेंद्र सिंह, भोले शुक्ला,यतेंद्र सिंह, आलोक चौहान, मोनू सिंह आदि मौजूद रहे।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में रविवार को छोटे साहिबज़ादे जी की मीठी याद में वीर खालसा सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को रजाई और कंबल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि वीर खालसा सेवा समिति एक समर्पित संगठन है, जो समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करती है। ठंड के मौसम में छोटे साहिबज़ादे जी की याद में जरूरतमंदों को रजाई और कंबल वितरित करना एक सराहनीय कदम है।