Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241124

हरदोईः पाली के पूर्वी गदरिया में बजरंगबली की मूर्ति के साथ तोड़फोड़, मामले के जांच में जुटी पुलिस

Jan 04, 2025 18:43:02
Pali, Uttar Pradesh

पाली के पूर्वी गदरिया गावं में कुछ अराजकतत्वों ने बजरंगबली की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश राय ने मामले की जांच की औऱ ग्रामीणों से बात की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAMIT TRIPATHI
Nov 01, 2025 07:50:07
Chowk, Uttar Pradesh:महाराजगंज भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने बिना वीजा के भारत से नेपाल जाते समय उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया गया। इमिग्रेशन विभाग ने उज्बेकistan की महिला नागरिक को उस समय पकड़ लिया जब बिना वीजा के भारत से बाहर जाने का प्रयास कर रही थी। जाँच से पता चला कि यह महिला पहले भी भारत से निर्वासित की जा चुकी है और उसके खिलाफ एलओसी जारी है। जानकारी के मुताबिक उज्बेकिस्तान की महिला उमीदा जुरेवा जो बिना वीजा के भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उक्त महिला को सोनौली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। सोनौली पुलिस ने उज्बेकिस्तान की महिला के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 01, 2025 07:49:52
Noida, Uttar Pradesh:आंध्र प्रदेश के स्रीकाकुलम जिले के कसिबुग्गा वेंकटेश्वरा स्वामी मंदिर में ठोक्किलाटा अनुष्ठान के दौरान हादसा, नौ की मौत, कई घायल. राज्य के कृषि मंत्री किन्जरापु अटचन्नाइडु ने घटना पर भारी सदमा व्यक्त किया. मंत्री ट्रेन के लिए मंदिर रवाना हो गए जब tragedy के बारे में पता चला. Ekadashi के कारण भक्तों की भारी भीड़ मंदिर पर इकट्ठा थी. मंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए. अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजे गए हैं. मंदिर क्षेत्र में स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है.
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 01, 2025 07:48:59
Delhi, Delhi:आज दिल्ली सरकार दिल्ली का स्थापना दिवस मना रही है जिसके तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है 1 नवंबर 1956, दिल्ली को एक केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था। आज दिल्ली के स्थापना दिवस पर दिल्ली की सरकार एक लोगो जारी करेगी जो उनका कहना है दिल्ली की आधुनिकता जन कल्याणकारी और पारदर्शी शासन को दर्शायेगा इससे पहले दिल्ली का ऐसा कोई लोगो नहीं था यह निर्णय रेखा गुप्ता सरकार ने लिया की दिल्ली को दर्शाने के लिए एक लोगों होना चाहिए लोगों फाइनल करने के लिए दिल्ली की सरकार ने कंपटीशन रखा था जिसमें करीब 1800 एंट्रीज आई थी सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि लोगो दिल्ली के आधुनिक, पारदर्शी और जनकल्याणकारी शासन को दर्शाएगा. इस लोगो में दिल्ली की संस्कृति और विकास का सामंजस्य भी पारिभाषित होगा. d दिल्ली राज्य (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली) का अपना आधिकारिक लोगो (Logo) एक नवंबर, दिल्ली दिवस (स्थापना दिवस) को जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना है कि पहली बार बनाया जा रहा दिल्ली सरकार का यह लोगो राजधानी की विशिष्ट पहचान को एक नए प्रतीक के रूप में स्थापित करेगा.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 01, 2025 07:48:34
Noida, Uttar Pradesh: (1) बी.एस.पी. प्रमुख बहन कु. मायावती जी द्वारा, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने हेतु उत्तर प्रदेश स्टेट की जिला स्तरीय 'पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन' की अलग से ली गयी मासिक बैठक में ओबीसी समाज को बी.एस.पी. में जोड़ने के लिए दिये गये पिछले दिशा-निर्देशों की गहन समीक्षा की गयी। (2) इसके तहत् ओबीसी समाज को बी.एस.पी. में जोड़ने हेतु पिछले कुछ महीने पूर्व उनके द्वारा ली गयी बड़ी बैठक में दिये गये ज़रूरी दिशा-निर्देश पर जमीनी कार्यवाही / अमल की समीक्षा की व जिलावार प्रगति रिपोर्ट भी ली। पार्टी को आर्थिक सहयोग देने के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये。 (3) इसके इलावा, चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में कराये जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अर्थात् एस.आई.आर. (SIR) के महत्व को समझाते हुये उन्हें चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स को पूरी तत्परता से पूरा करने का ज़रूरी निर्देश भी दिया。 (4) बी.एस.पी. के राजनीतिक संघर्ष में हर व्यक्ति के वोट की अति-महत्वपूर्ण भूमिका है। इसीलिये चुनाव में वोट डालने की संवैधानिक ज़िम्मेदारी को पूरा करने लिये सभी योग्य लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम व वोटर कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है और जिसके सम्बंध में यह मासिक बैठक निर्धारित 10 नवम्बर के बजाय आज 01 नवम्बर को बुलाई गयी है。 (5) पार्टी प्रमुख ने यह भी कहा कि ओबीसी समाज बी.एस.पी. के बैनर तले सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करने के लिये जितनी जल्दी संगठित होकर मज़बूती से कार्य करेगा उनके अच्छे दिन उतने ही जल्दी ज़रूर आयेंगे。 (6) साथ ही इस बैठक में उन्होंने बामसेफ के बारे में आयदिन किस्म किस्म की फैलाई जा रही भ्रान्तियों को दूर करने के उद्देश्य से यह भी बताया कि बामसेफ राजनैतिक संगठन या पानी नहीं है। बल्कि यह पढ़े-लिखे कर्मचारियों का एक सामाजिक संगठन है, जिनका प्रमुख कार्य अपनी सुविधानुसार बहुजन समाज के लोगों में सामाजिक चेतना पैदा करने का है। सबसे पहले इस संगठन (बामसेफ) की मान्यवर श्री कांशीराम जी ने स्थापना की थी जो रजिस्टर नहीं है। और यह BSP परिवार के लोगों से जुड़ा है। और यही इनकी असली बामसेफ भी है। इस संगठन के लोग बीच-बीच में मुझसे व BSP परिवार के लोगों से मिलकर अपनी इस जिम्मेवारी को निभाते रहते है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिना रजिस्टर वाली बामसेफ ही मान्यवर श्री कांशीराम जी की मूल व असली बामसेफ है और अनेकों बनी रजिस्टर वाली बामसेफ स्वार्थी व अवसरवादी लोगों की है जिनसे मान्यवर श्री कांशीराम जी ने अपने जीते-जी हमेशा सतर्क रहने के लिए भी सलाह दी थी。 ऐसे में इसके लिए बहन जी को इनकी अलग से बैठक बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। लोग इस संगठन का गलत प्रचार ना करें तो बेहतर (7) इतना ही नहीं बल्कि इस बैठक में इन्होंने यह भी बताया कि यू.पी. में अपरकास्ट समाज राजनैतिक तौर पर काफी जागरूक समाज हो चुका है इनको BSP में जोड़ने के लिए अब अलग से भाईचारा संगठन बनाने की जरूरत महसूस नहीं की गई है। अर्थात् यह समाज बी.एस.पी. में अपना हित सुरक्षित होते हुये देखकर खुद ही पार्टी से जुड़ जायेगा। वैसे भी बी.एस.पी. सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीतियों व सिद्धान्तों आदि के आधार पर चलने वाली पार्टी है बहन कु. मायावती जी। लखनऊ, 01 नवम्बर 2025, शनिवार। बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री व लोकसभा एवं राज्यसभा की भी कई बार रहीं सांसद बहन कु. मायावती जी ने, पार्टी के जनाधार को राजनीतिक जागरुकता एवं बी. एस.पी. समदस्यता आदि के माध्यम से बढ़ाने तथा बहुजन अस्मिता व सम्मान के मिशन को मजबूत बनाने के क्रम में उत्तर प्रदेश स्टेट की जिला स्तरीय 'पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन' की आज यहाँ मासिक बैठक खुद ली तथा ओबीसी समाज को बी.एस.पी. में जोड़ने के लिये पिछले कु. महीने पूर्व उनके द्वारा ली गयी बड़ी बैठक में दिये गये ज़रूरी दिशा-निर्देश पर जमीनी कार्यवाही/अमल की समीक्षा की तथा जिलावार प्रगति रिपोर्ट ली और साथ ही चुनाव आयोग द्वारा, बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में किये जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अर्थात एस.आई.आर. (SIR) के महत्व के मद्द्देनजर उस कार्य को चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के हिसाब से तत्परता व समझदारी से पूरा करने व कराने का निर्देश दिया。 इस सिलसिले में उन्होंने कहा कि बी.एस.पी. सर्वसमाज के गरीबों, मज़दूरों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों तथा बहुजन समाज के अन्तर्गत शोषित-पीड़ित व वंचित दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़े वर्ग व मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक बहुजनों के हित व कल्याण को समर्पित अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के अति-दूर दृष्टि से बनाये गये मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान को यहाँ अपने वोटों के लोकतांत्रिक अधिकार की ताकत के माध्यम से सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके गुलामी की जिन्दगी से निकलकर अपने पैरों पर खड़े होने के लिये समर्पित व अनवरत्त संघर्षरत है, जिस क्रम में हर व्यक्ति के वोट की अति-महत्वपूर्ण भूमिका है。 इसीलिये चुनाव में वोट डालने की अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी को पूरा करके अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिये सभी योग्य लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम व वोटर कार्ड बनवाना बहुत ज़रूरी है, जिस ख़ास सम्बंध में आज की यह मासिक समीक्षा बैठक दिनांक 10 नवम्बर की तय तारीख से पहले ही आज यहाँ दिनांक 01 नवम्बर को बुलाई गयी है और इसमें वे खुद भी शामिल हुई हैं, अन्यथा उत्तर प्रदेश स्टेट की ज़िला स्तरीय 'पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन' की यह मासिक बैठक बी.एस.पी. के प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पाल, श्री राम अवतार मित्तल व श्री मेवालाल गौतम के माध्यम से हर महीने की प्रगति रिपोर्ट आगे के दिशा-निर्देशक के लिये उनके पास पहुँचती रहती है। इसका उद्देश्य अन्य पिछड़े वर्ग को पूरी तरह से बी.एस.पी. से जोड़ कर पार्टी के जनाधार को आगे बढ़ाने के कार्य में पार्टी की गंभीरता में कोई ढील देने नहीं आना है。 अन्य पिछड़े वर्गों अर्थात् ओबीसी समाज 'बहुजन समाज' का ख़ास महत्वपूर्ण अंग है और इनका हित बी.एस.पी. में ही निहित व सुरक्षित भी है, यह जग जाहिर है और जैसाकि बी.एस.पी. की यूपी में चार बार रही सरकारों की नीति व कार्यकलापों आदि से भी साबित है जब अन्य पिछड़े वर्ग की हर जातियों को आत्म-सम्मान व रोज़ी-रोज़गार के साथ उनका जीना सुनिश्चित करने का ईमानदार प्रयास किया गया, जबकि दूसरी पार्टियाँ केवल उनके (3) वोट के स्वार्थ की खातिर कोई ठोस काम नहीं करती है। बल्कि अधिकाशः हवा-हवाई व जुमलेबाजी ही करती रहती हैं। ओबीसी समाज को इनका संवैधानिक हक तथा सरकारी नौकरी व शिक्षा में इनके आरक्षण को लेकर कांग्रेस, सपा व भाजपा आदि इन पार्टियों का रवैया हमेशा संकीर्ण, जातिवादी व द्वेषपूर्ण रहा है。 पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन को अपनी जमीनी गतिविधियों को और तीव्र करने की हिदायत देते हुये बहन कु. मायावती जी ने बैठक में कहा कि ओबीसी समाज की विविध जातियों के टूटे व बिखरे होने तथा इनमें से कु. के अलग से पार्टी व संगठन आदि बना लेने के कारण इनकी एकता व एकजुटता प्रभावित है और जिसका लाभ फिर जातिवादी पार्टियाँ खासकर चुनाव में अक्सर उठाती रहती है जबकि बी.एस.पी. जाति के आधार पर सदियों से तोड़े, पछाड़े व सताये जा रहे इन बहुजन लोगों को 'बहुजन समाज' की एकता में जोड़कर इनका हित, कल्याण तथा शोषण, अन्याय व अत्याचार आदि से मुक्ति के लिये संघर्षरत है, जो कि देश के लोकतंत्र की सुरक्षा तथा देशहित में भी अति-ज़रूरी है। ओबीसी समाज बी.एस.पी. के बैनर तले सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करने के लिये जितनी जल्दी संगठित होकर मजबूती से कार्य करेगा उनके अच्छे दिन उतने ही जल्दी ज़रूर आयेंगे。 साथ ही इस बैठक में उन्होंने बामसेफ के बारे में आयदिन किस्म किस्म की फैलाई जा रही भ्रान्तियों को दूर करने के उद्देश्य से यह भी बताया कि बामसेफ राजनैतिक संगठन या पार्टी नहीं है। बल्कि यह पढ़े-लिखे कर्मचारियों का एक सामाजिक संगठन है, जिनका प्रमुख कार्य अपनी सुविधानुसार बहुजन समाज के लोगों में सामाजिक चेतना पैदा करने का है। सबसे पहले इस संगठन (बामसेफ) की मान्यवर श्री कांशीराम जी ने स्थापना की थी जो रजिस्टर नहीं है। और यह BSP परिवार के लोगों से जुड़ा है। और यही इनकी असली बामसेफ भी है। इस संगठन के लोग बीच-बीच में मुझसे व BSP परिवार के लोगों से मिलकर अपनी इस जिम्मेवारी को निभाते रहते है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिना रजिस्टर वाली बामसेफ ही मान्यवर श्री कांशीराम जी की मूल व असली बामसेफ है और अनेकों बनी रजिस्टर वाली बामसेफ स्वार्थी व अवसरवादी लोगों की है जिनसे मान्यवर श्री कांशीराम जी ने अपने जीते-जी हमेशा सतर्क रहने के लिए भी सलाह दी थी。 ऐसे में इसके लिए बहन जी को इनकी अलग से बैठक बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। लोग इस संगठन का गलत प्रचार ना करें तो बेहतर इतना ही नहीं बल्कि इस बैठक में इन्होंने यह भी बताया कि यू.पी. में अपरकास्ट समाज राजनैतिक तौर पर काफी जागरूक समाज हो चुका है इनको BSP में जोड़ने के लिए अलग से भाईचारा संगठन बनाने की जरूरत महसूस नहीं की गई है। अर्थात् यह समाज बी.एस.पी. में अपना हित सुरक्षित होते हुये देखकर खुद ही पार्टी से जुड़ जायेगा। वैसे भी बी.एस.पी. सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीतियों व सिद्धान्तों आदि के आधार पर चलने वाली पार्टी है। धन्यवाद。 जारीकर्ता : बी.एस.पी. यूपी स्टेट कार्यालय, 12 माल एवेन्यू, लखनऊ
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 01, 2025 07:48:14
Delhi, Delhi:दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के चलते सख्त नियम लागू किये. कापसहेडा बोर्ड पर सख्त चेकिंग हो रही है. दिल्ली में BS3 डीजल गाड़ियों पर रोक लगाई गई है. खासकर दिल्ली सीमाओं पर 1 नवंबर से BS3 डीजल वाहन नहीं आने देंगे. हरियाणा, गुड़गांव आदि से दिल्ली आने वाली गाड़ियों की बॉर्डर चेकिंग लगाई गई है. SOUTHWEST दिल्ली kapashera border पर 31 की रात तैनाती. परिवहन विभाग, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस साथ तैनात. बॉर्डर चेकिंग के निर्देश जारी. दिल्ली के कापसहेडा बॉर्डर पर टीम तैनात दिखी. ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने कहा 1 नवंबर से नियम लागू हुऐ. बॉर्डर चेकिंग के दौरान डीजल वाहन काटे जाएँगे और वापस बॉर्डर से लौटाये जाएँगे. दिल्ली में प्रतिबंध है डीजल की गाड़ी.
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 01, 2025 07:46:07
Sithmara, Uttar Pradesh:स्लग - दिव्यांगजन कार्यालय मे दलालों का बोलबाला....मुख्यमंत्री के निर्देशों को अनदेखी,राज्यमंत्री ने करवाई की कही बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार सख्त निर्देश दे रहे हैं कि किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी प्राइवेट व्यक्ति का प्रवेश सख्त वर्जित रहेगा, वहीं कानपुर देहात में उनकी ये सख्ती बेअसर नज़र आ रही है। मामला है विकास भवन स्थित जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण कार्यालय का, जहां सरकारी कर्मचारियों की जगह एक प्राइवेट व्यक्ति खुलेआम कंप्यूटर चला रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह व्यक्ति कई महीनों से कार्यालय में आ-जा रहा है और सरकारी सिस्टम तक उसकी पहुँच है। बताया जा रहा है कि वह सरकारी फाइलों और दस्तावेज़ों में छेड़छाड़ भी करता है। जब उससे पूछा गया कि वह किस पद पर तैनात है, तो उसने केवल मुस्कुराकर बात टाल दी। वहीं कार्यालय में तैनात बाबू उदयनाथ का कहना है कि “कंप्यूटर खाली था, इसलिए वह चला रहा था।” लेकिन सवाल यह है कि आखिर किसी आम व्यक्ति को सरकारी सिस्टम तक पहुंच किसने दी? इस पूरे मामले पर जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण अधिकारी नेहा सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और पता लगाया जाएगा कि वह व्यक्ति कौन है और वहां क्यों बैठा था। वहीं राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इस घटना पर सख्त नाराज़गी जताते हुए कहा — “मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी सरकारी कार्यालय में प्राइवेट व्यक्ति का प्रवेश नहीं होना चाहिए। यह घटना बर्दाश्त से बाहर है। मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित विभाग तक इसकी शिकायत की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों व संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री की सख्ती ज़मीनी स्तर पर कितना असर दिखाती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top