Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241406

हरदोई-हर जरूरतमंद को सभी सरकारी सुविधायें दी जा रही है:-नितिन अग्रवाल

Jan 06, 2025 14:04:48
Chandeli, Uttar Pradesh

हरदोई को आदर्श जनपद के रूप में स्थापित करने के लिए कार्य कर रहे हैंः- मंत्री ,कम्बल वितरण से बड़ी संख्या में लोगों को ठण्ड से निजात मिलेगी:- सुखसागर मिश्र हरदोई: श्रीशचन्द्र बारात घर में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल द्वारा जरुरतमंदों को कम्बल वितरित किये गए। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार सभी जरुरतमंदों के साथ खड़ी है और हर जरूरतबंद को हर प्रकार की सरकारी सुविधायें दी जा रही है तथा नगर पालिका परिषद की ओर से ठण्ड से बचाव के लिए रैन बसेरों व अलाव की व्यवस्था की गयी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GBGovindram Bareth
Dec 05, 2025 02:48:11
Saiki, Bihar:वन अधिकार पट्टा धारकों की परेशानी पंजीयन न होने से नहीं बेच पा रहे किसान धान।जीविका उपार्जन के लिए है वन अधिकार पट्टा।कंकबिरा धान उपार्जन केंद्र में 206 किसानों की नहीं कट रहा टोकन।जिले के कई किसान इस वर्ष धान विक्रय के लिए पंजीयन न होने से परेशान हैं।किसानों का कहना है कि उन्हें शासन की योजना के तहत वन अधिकार पट्टा तो मिला है, जिसके आधार पर वे वर्षों से खेती कर धान का उत्पादन कर रहे हैं, लेकिन इस बार धान खरीदी पोर्टल में वन अधिकार पट्टा वाली भूमि का पंजीयन नहीं हो रहा है।पंजीयन न होने की वजह से किसानों का टोकन भी नहीं कट पा रहा, जिससे धान बेचने में गंभीर समस्या आ रही है।किसानों ने बताया कि वे अपनी उपज बेचकर ही पूरे साल का घर-खर्च और अगली फसल की तैयारी करते हैं, ऐसे में पंजीयन न होने से उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।वहीं इस मुद्दे पर जिला कलेक्टर का कहना है कि जिन किसानों के पास राजस्व भूमि और वन अधिकार पट्टा—दोनों का पंजीयन है, उनके लिए शासन ने स्पष्ट प्रावधान किया है कि एक ही भूमि का पंजीयन मान्य होगा।कलेक्टर ने बताया कि किसान चाहे तो राजस्व भूमि के पंजीयन में धान बेच सकते हैं, या फिर वन अधिकार पट्टा के पंजीयन को प्राथमिकता दे सकते हैं, लेकिन दोनों का अलग-अलग पंजीयन स्वीकार नहीं किया जाएगा।प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाकर उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक पंजीयन प्रक्रिया को पूरा करें, ताकि धान खरीदी में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Dec 05, 2025 02:47:51
Narmadapuram, Madhya Pradesh:नर्मदापुरम- भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी-20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत में मध्यप्रदेश की तीन बेटियों का अहम योगदान रहा,जिनमें पिपरिया नयागांव की सुनीता सराठे भी शामिल हैं। गुरुवार को जब सुनीता अपने शहर पिपरिया पहुँचीं, तो मंगलवारा चौक पर लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हिंदू उत्सव समिति और कई स्थानीय लोग उन्हें सम्मान देने पहुंचे थे। स्वागत के बाद सुनीता ने दुर्गा मंदिर और काली मंदिर में जाकर दर्शन किए और आशीर्वाद लिया विश्व कप के फाइनल में सुनीता ने अपने सटीक थ्रो से नेपाल का पहला विकेट गिराकर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। तीन साल से क्रिकेट खेल रहीं सुनीता ने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए आठ विकेट हासिल किए। विश्व कप जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें लड्डू खिलाकर सम्मानित किया। सुनीता का कहना है कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं, बल्कि लक्ष्य और मेहनत हर मंजिल को आसान बना देते हैं।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 05, 2025 02:47:32
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में जहरीले बीज खाने से बच्चों के बीमार होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है और अब ऐसी घटनाओं से बचाने के लिए व्यापक योजना बनाई गई है. तीन दिन पहले किशुनगंज इलाके में 51 बच्चों के बीमार हो जाने से हड़कंप मचा था और सामने आ रहे इन मामलों से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. कलेक्टर सुधीर कोचर ने रात भर जिला अस्पताल में रहने के बाद निर्णय लिया कि अब ऐसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई होगी. कलेक्टर ने कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अलावा ग्रामीण विकास विभाग, पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों के साथ जरूरी बैठक कर इस स्थिति पर नियंत्रण की रणनीति तैयार की. बुंदेलखंड अंचल में ऐसी घटनाएं आम हैं जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे जहरीले बीज खा लेते हैं; रतनजोत यानि जेट्रोफा के बीज खासकर खतरे का कारण बनते हैं. गांवों में रतनजोत और अंड बिजोरा के पौधे होते हैं और इनके फलों को लेकर बच्चे अनजान रहते हैं और वे इन्हें खा लेते हैं. ये बीज कुछ ही देर में बच्चों के स्वास्थ्य पर असर डालते हैं, उल्टी दस्त हो सकती है और अधिक मात्रा में सेवन से मौत भी हो चुकी है. प्रशासन ने बार-बार ऐसे मामलों के पीछे पूर्व की प्रवृत्ति को देखते हुए सक्रिय कदम उठाए हैं और अब जिले में एक व्यापक मुहिम शुरू की जा रही है. कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण अंचलों में जाकर विषाक्त पौधों की पहचान करें, उनसे जुड़े फोटो-वीडियो बनाकर एक सूची तैयार करें. आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों और पंचायत भवनों के आसपास पौधों को चिह्नित कर हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चों की पहुंच से वे दूर रहें. स्कूलों और आंगनवाड़ी परिसरों में नियमित सफाई और आगाह अभियान भी चलाया जाएगा ताकि बच्चों को इन पौधों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी मिल सके.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 05, 2025 02:47:13
Damoh, Madhya Pradesh:नागपुर के व्यापारी ने दमोह के अनाज व्यापारी को लगाया 18 करोड़ का चूना, पुलिस ने किया मामला दर्ज.. एंकर/ एमपी के दमोह से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां एक अनाज व्यापारी को महाराष्ट्र के नागपुर के एक गल्ला व्यापारी ने 18 करोड़ का चूना लगाया है और अब दमोह पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। दरअसल दमोह के देहात थाना अंतर्गत ट्रेडिंग का काम करने वाले अनाज व्यापारी मनीष जैन ने देहात थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि नागपुर के एक व्यापारी से उसकी ट्रेडिंग का काम चलता है, कई सालों से मनीष अपना अनाज नागपुर के इस व्यापारी को भेजता है और लेनदेन बराबर चल रहा था लेकिन कुछ महीनों से नागपुर के व्यापारी की नीयत खराब हो गई और इसने अनाज के बदले दिए जाने वाला पैसा रोकना शुरू कर दिया और इन महीनों के उसकी रकम 18 करोड़ पहुंच गई, जब मनीष जैन ने पेमेंट मांगा तो उसे धमकाया गया। इतनी बड़ी रकम डूबने के डर से उसमें दमोह पुलिस का दरवाजा खटखटाया और पुलिस ने तमाम दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद पाया कि नागपुर का गल्ला व्यापारी मनीष को चूना लगा रहा है। मामला करोड़ो का है लिहाजा पुलिस सक्रिय हुई है, एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के मुताबिक दस्तावेजी प्रमाणों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच के साथ अब दमोह के व्यापारी के पैसे वापस दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है। बाइट/ श्रुत कीर्ति सोमवंशी ( एसपी दमोह)
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 02:40:15
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 05, 2025 02:33:53
79
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Dec 05, 2025 02:20:03
109
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 05, 2025 02:19:46
Jalgaon, Maharashtra:विद्यापीठ प्रशाळांसाठी पहिल्या टप्यातील आविष्कार २०२५ स्पर्धेचे उदघाटन संपन्न या स्पर्धेत ४१८ संशोधक विद्यार्थ्यांनी सहभाग नोंदविला असून २५३ पोस्टर्स आणि १९ मॉडेलच्या माध्यमातून सादरीकरण केले. यात पारदर्शक वृत्तपत्र वाचन स्टँड, आदिवासी धान्य संजीवनी मॉड्यूल, आदिवासी भागातील प्राथमिक स्तरावरील विद्यार्थ्यांसाठी इंग्रजी भाषा अध्ययनासाठी ‘कषी’ कार्यक्रमाचे विकसन आणि त्याचा परिणामकारक अभ्यास, यासह आधुनिक क्षेत्रातील विविध विषयावरील संशोधनाचे सादरीकरण करण्यात आले होते. विद्यापीठाच्या पदवी प्रदान सभागृहात आविष्कार २०२५ स्पर्धेचे आयोजन करण्यात आले होते. या स्पर्धचे उदघाटन दालमील असोसिएशनचे अध्यक्ष प्रेम कोगटा, अस्टेमो इंडिया प्रा. लि. कंपनीचे डेप्युटी जनरल मॅनेजर योगेश हेंबाळकर यांच्या हस्ते झाले. यावेळी विद्यापीठाचे कुलगुरु प्रा. व्ही. एल. माहेश्वरी, प्र-कुलगुरु प्रा. एस.टी. इंगळे आदी उपस्थित होते.
121
comment0
Report
Advertisement
Back to top