विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत लाइन ठीक करने खंभे पर चढ़े लाइनमैन की जान पर बनाई है। आपको बता दें विद्युत लाइन में फाॅल्ट होने के चलते विद्युत कर्मी लाइन ठीक करने के लिए खंबे पर चढ़ा था। विद्युत विभाग की लापरवाही से अचानक लाइन में सप्लाई छोड़ दी गई. जिसके चलते लाइन ठीक करने चढ़ा विद्युतकर्मी करंट की चपेट में आ गया। वहीं विद्युत कर्मी की करंट लगने की वजह से हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खंभे पर चढ़े बिजलीकर्मी के साथ हुआ हादसे की घटना पिलखुवा कोतवाली के गालंद गांव की बताई जा रही है।
Sensitive Content
This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing
See Video

विद्युत विभाग की लापरवाही, खंभे पर चढ़े लाइनमैन की जान पर बन आई
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नर्मदापुरम शहर के मोरछली चौक स्थित जैन मंदिर में आज रात 8:00 बजे भगवान महावीर स्वामी के 2,550 में निर्माण वर्ष के अंतर्गत राष्ट्रीय संत 108 श्री प्रज्ञा सागर जी मुनिराज की प्रेरणा से विगत लगभग डेढ़ साल से पूरे देशभर में विश्व शांति और अहिंसा के प्रचार प्रसार के लिए एक रथ यात्रा चल रही है. यह रथ यात्रा अभी तक 14 राज्यों का भ्रमण कर चुकी है, तथा अब मध्य प्रदेश में यह रक्त भ्रमण कर रही है. जिसको लेकर आज नर्मदा पुरम शहर के मोरछली चौक स्थित जैन मंदिर में पहुंचे जैन मंदिर के सदस्य डब्बू जैन ।
शहर के बीचो-बीच विनोद टॉकीज के पास एकत्रित कूड़ा गंदगी का अंबार, मच्छरों का प्रकोप, बीमारी कभी भी किसी को घेर सकती है, जिम्मेदार शांत. नगर पालिका परिषद गोंडा इस तरह के कूड़े का सफाई का ध्यान रखें ताकि नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, विनोद टॉकीज के पास तमाम खाने-पीने की दुकानें हैं।
सेमरी हरचंद कृषि उपज मंडी समिति में शुक्रवार को गेहूं चना धन और सरसों की आवक हुई। मंडी समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं 2252 रुपए प्रति कुंतल से 2579 रुपए प्रति कुंतल के भाव से बेचा गया। चना 5353 रुपए प्रति कुंतल से 5441 रुपए प्रति कुंतल के भाव से बेचा गया। धान 2305 रुपए प्रति कुंतल से 2880 रुपए प्रति कुंतल के भाव से बिकी इसके अलावा सरसों 5900 प्रति कुंतल के भाव से बेचा गया।
झाँसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कैंपस में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से लात-घूंसे और डंडे चलने लगे। कैंपस के बीचोबीच हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों की हिंसा साफ तौर पर देखी जा सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद की वजह यूनिवर्सिटी में दबदबा कायम करने को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दोनों गुटों के बीच पहले बहस हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुँच गया। इस झगड़े से वहां मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं सहम गए और इधर-उधर भागने लगे। हालात बिगड़ते देख यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह छात्रों को शांत कराया l
देवास में देर रात पुलिस ने हूटर लगे वाहनों पर कार्रवाई की इस दौरान कुछ सासाकी वाहनों पर भी पुलिस कार्रवाई करते हुए नजर आए वही कई वाहन चालक पुलिस की चेकिंग के दौरान अपने वाहनों को लेकर भाग गए पुलिस ने हूटर लगे वाहनों पर कार्यवाही करते हुए चालान बनाए इस दौरान सी एस पी दीशेष अग्रवाल ने बताया की शहर में कोई ऐसे वाहन है जो बिना परमिशन के हूटर लगाकर घूम रहे हैं उन पर यह कार्रवाई की गई है लगातार यह करवाई आगे भी जारी रहेगी।
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के सिंबुआ गांव में बनी 5 मजारों को तोड़ दिया गया.राष्ट्रीय योगी सेना के जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा ने आरोप लगाया एक हिंदू परिवार ने अपने घर में मजार बना ली हैं और गांव के लोगों को गुमराह करके मुस्लिम धर्म अपनाने को मजबूर करता है.इसके बाद हिंदूवादी लोगों के साथ पुलिस पहुंची और पड़ोसी युवक की मदद से मजारों को ध्वस्त करा दिया. मज़ार बनाने बाला हिंदू परिवार काफी आहत है और गंभीर आरोप लगा रहा.एसओ सिद्धांत शर्मा का कहना है कि जिस घर में मज़ार बनी थी उसने स्वयं मज़ार को हटा लिया।
चतरा जिले के वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के जोरी बाजार में एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से न सिर्फ झुलस गया बल्कि उसके घर का छत और दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान मो जमशेद, पिता मो मोईन के रूप में की गई। बताया जाता है कि जमशेद के घर में कोई नहीं था। जब वह घर लौटा तो घर का दरवाजा खोलकर किचेन में चला गया। जहां वह चाय बनाने के लिए जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाई की घर में आग लग गई। जिसके चपेट में मो जमशेद पूरी तरह से आ गया और बुरी तरह से झुलस गया इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।