Back
देवास में पुलिस ने वाहनों पर की कार्रवाई
Dewas, Madhya Pradesh
देवास में देर रात पुलिस ने हूटर लगे वाहनों पर कार्रवाई की इस दौरान कुछ सासाकी वाहनों पर भी पुलिस कार्रवाई करते हुए नजर आए वही कई वाहन चालक पुलिस की चेकिंग के दौरान अपने वाहनों को लेकर भाग गए पुलिस ने हूटर लगे वाहनों पर कार्यवाही करते हुए चालान बनाए इस दौरान सी एस पी दीशेष अग्रवाल ने बताया की शहर में कोई ऐसे वाहन है जो बिना परमिशन के हूटर लगाकर घूम रहे हैं उन पर यह कार्रवाई की गई है लगातार यह करवाई आगे भी जारी रहेगी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Prayagraj, Uttar Pradesh:
अपडेट वॉक थू। और विजुअल ।
प्रयागराज के करछना बवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने लगाए आरोप,
भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुनील कुमार को अधमरा कर खेत में फेंकने का लगाया आरोप,
इलाज के दौरान सुनील की हुई मौत के बाद चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है,
चंद्रशेखर आजाद के आरोपों को पुलिस ने निराधार और भ्रामक बताया।
एंकर --
प्रयागराज के करछना में 29 जून को हुए बवाल के बाद एक तरफ पुलिस एक्शन मोड में है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि 29 जून की घटना में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुनील कुमार को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीट कर खेत में फेंक दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए की है। चंद्रशेखर आजाद के आरोपों का प्रयागराज पुलिस ने खंडन किया है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र ने साफ तौर पर कहा है कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद और निराधार हैं। सुनील कुमार करछना की घटना में शामिल नहीं था, जो लोग भी उसको लेकर भ्रामक सूचना फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चंद्रशेखर आजाद के आरोपों के बाद करछना इलाके में पुलिस सतर्क है। 29 जून की उपद्रव वाली जगह पर एहतियातन पुलिस फोर्स का पहरा बढ़ा दिया गया है।
वॉक थ्रू...
बाइट -- विवेक चंद्र, डीसीपी यमुना नगर, प्रयागराज
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। स्थानीय पुलिस और एसओजी सर्विलांस ने 7 करोड़ रुपये कीमत की स्मेक की बरामद
एसओजी ने 6 तकरो को किया गिरफ्तार, तस्करों के पास से 3 किलो 526 ग्राम स्मेक बरमाद
तस्करों के कब्जे से 7 मोबाईल फ़ोन 1 किलो सोडा पाउडर ,10 लीटर कैमिकल और कई उपकरण और 1 लाख 46 हजार रुपए नगद बरामद
तस्कर अकरम 5 सालों से कर रहा था कैमिकल से स्मेक बनाने का काम
तस्कर अकरम के पास से 2 गाड़िया एसिटिक हाइड्राइड सोडा लाल पाउडर और कैमिकल बरामद
तस्कर बड़े पैमाने पर स्मेक बना कर आसपास के इलाके में करते थे सप्लाई
एसपी सिटी मानुष परिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रेलवे क्वाटर से हुई सभी की गिरफ्तारी ।
बाइट मानुष पारिख, एसपी सिटी
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
*पतंग मेले में एक युवक का दूसरे युवक को पैर लगने से बवाल चले लाठी डंडे*
- ग्वालियर में पतंग के मेले में DJ पर डांस के दौरान एक युवक का दूसरे युवक के पैर लगने पर विवाद ...
- विवाद के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले...
- बवाल का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में दोनों ही पक्षों के लोगो को चोटे आई और थाने पहुंचे। जहां दोनों पक्षों एक दूसरे के खिलाफ शिकायत ...
- वहीं पुलिस ने घायलो को मेडिकल के लिए भेज दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
- दरसअल ग्वालियर थाना क्षेत्र के राजामंडी मोहल्ला में रहने वाले किसन माहौर, मोंटी उर्फ मोहित माझी, धर्मेंद्र माझी, शुभम माझी, देव माझी दीपक माझी और शीला मांझी के साथ पतंग का मेला देखने के लिए लधेड़ी गए हुए थे। जहां मेले में डीजे बज रहा था तो किशन माहौर अपने साथियों के साथ DJ पर डांस करने लगा। डांस के दौरान किशन का पैर DJ पर वही डांस कर रहे हैं राजा मंडी निवासी रोशन मांझी को लग गया। जिसे लेकर दोनों ही लोगों में मुंहबाद हो गया वह मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कर वहां से निकाल दिया। लेकिन राजामंडी मोहल्ले में दोनों ही पक्षो का आमना सामना हो और फिर से दोनों में झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष लाठी डंडे लेकर किसन पर टूट पड़े और जमकर लाठी डंडे बरसाए। दोनों ही पक्षों की महिलाएं बीच बचाव करने आई तो उनको भी पीट दिया। इस मारपीट के दौरान एक पक्ष के 7 लोग तो दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए। वहां किसी ने मारपीट की घटना मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके फुटेज लेकर एक पक्ष थाने पहुंचा तो दूसरा पक्ष सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंच गया। जहां दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत की। वहीं पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजने के बाद दोनों पक्षों की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज, एवं वायरल वीडियो के आधार पर दोनों ही पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट- रोबिन जैन CSP ग्वालियर
0
Share
Report
Guwahati, Assam:
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के निर्देशानुसार असम में गौ मांस पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 133 लोगों को हिरासत में लिया है और एक टन से अधिक संदिग्ध गोमांस जब्त किया है। यह कार्रवाई असम गोसंरक्षण अधिनियम, 2021 के तहत राज्यभर में चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा थी।
पुलिस ने यह अभियान स्वप्रेरणा से शुरू किया, जिसका उद्देश्य संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध पशुवध और अनधिकृत गोमांस बिक्री पर रोक लगाना था।
BYTE--- translat डिब्रूगढ़ पुलिस अधीक्षक
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट में नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिलने के बाद छापेमारी की गई और वहां से गौमांस बरामद किया गया।
देखा जाए तो असम के खास तौर से धुबरी कोकराझार गुवाहाटी नौगांव और डिब्रूगढ़ जैसे शहरों में खासतौर से गो मांस को लेकर छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी हुई देखा जाए तो गुवाहाटी के खासतौर से हाथी गांव, सेजूबड़ी, झालकुबरी ,सातगांव इन इलाकों में खासतौर से छापेमारी की गई देखा जाए तो लगातार छापेमारी अभी भी पूरे असम में चल रहा है हमने कुछ लोगों से बातचीत की उन्होंने साफ तौर से कहा कि इस तरह से इधर पकड़ बीच-बीच में होते हैं इसके अलावा संपूर्ण रूप से गो मांस को बंद करना चाहिए ना की राजनीति के तहत कभी-कभी अभियान की जाए ।
वहीं दूसरी और मुस्लिम समाज के तरफ से भी प्रतिक्रिया आई उन्होंने साफ तौर से कहा कि मुसलमान होने के लिए गौ मांस खाना जरूरी नहीं गो mans बंद करने से मुसलमान का भला ही हुआ है क्योंकि रोमांस के जरिए तरह-तरह के बीमारी होती है और कीमत भी लगातार गो मांस का बढ़ रहा है बंद होने से मुसलमान का भला ही होगा।
BYTE--- ADVOCATE ELIAS AHMED
BYTE--- asrof ALI मुस्लिम समाज के लोग
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
NB कुछ बीफ के शॉट है उसको ब्लर कर देना चाहिए
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL
*बाइक भी बोली बचा लो,एक बाइक पर 6 सवार सरेआम सडक़ पर यातयात नियम की उड़ाई धज्जियां*
- एमपी में यातयात नियम की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है...
- यातायात नियम का पालन को दूर की बात ...
- एक बाइक पर 6 मस्तीखोर स्टंट करते नजर आ रहे है...
- चलती बाइक पर स्टंट...
- एक बाइक पर छह युवक सवार
- ट्रेफ़िक नियमो का कर रहे उल्लंघन...मोतीमहल के बैजाताल की घटना...राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
- एमपी ग्वालियर यातायात पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी...
0
Share
Report
Harda, Madhya Pradesh:
हरदा के टिमरनी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के कोयले में लगी आग, दमकल ने बुझाई बड़ा हादसा घटित होने से बच गया। रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी Npspn मालगाड़ी के डिब्बे में भरे कोयले में अचानक आग लग गई, जिसपर फायर ब्रिगेड की की मदद से काबू पा लिया गया। लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी को गार्डन पीयूष यादव के द्वारा चेक करने पर देखा गया कि कोयले से भरे डिब्बे से दुआ निकल रहा था जिसकी सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर को दी जिसको देखते हुए रेलवे स्टेशन मास्टर ने नगर परिषद फायर ब्रिगेड प्रभारी को फोन पर सूचना दी कि स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में भरे कोयले में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलते ही तुरंत हरदा, टिमरनी फायर टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर ही लोग भी पहुंच गए। काफी देर तक लोग भी मौके पर खड़े रहे।
0
Share
Report
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग अरेस्ट / 2 7 25
एंकर -कोयला घोटाले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी: रांची से पकड़े गए विनोद सहाय के सहयोगी शेख जफर को मरवाही से पुलिस ने दबोचा, भोपाल पुलिस की कार्रवाई, करोड़ों के फर्जी बिलिंग रैकेट की खुलेगी परतें,
देश के बहुचर्चित कोयला घोटाले में एक और अहम गिरफ्तारी हुई है। भोपाल पुलिस की टीम ने आज मरवाही से शेख जफर को गिरफ्तार किया, जो इस घोटाले के मुख्य आरोपी विनोद सहाय का सहयोगी है। इससे पहले, 25 जून 2025 को मुख्य साजिशकर्ता विनोद सहाय को रांची, झारखंड से गिरफ्तार किया गया था।
जांच में सामने आया है कि शेख जफर, निवासी अनूपपुर (म.प्र.), विनोद सहाय के साथ मिलकर फर्जी बिलों और शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये का कोयला व्यापार दर्शाकर हेराफेरी कर रहा था।
फर्जी फर्मों और लेनदेन का जाल:
शेख जफर के नाम से संचालित दो कंपनियाँ —
अम्बर कोल डिपो,
अनम ट्रेडर्स
ये जबलपुर के रानीताल पते पर पंजीकृत हैं।
अभिजीत ट्रेडर्स, मां रेवा ट्रेडर्स, नमामि ट्रेडर्स के साथ व्यापार दर्शाया गया।
वहीं, विनोद सहाय की फर्म JMKD कोल के जरिए भटिया कोल (बिलासपुर), खालसा कोल (बिलासपुर), आर्यन वॉशरी, जैन वॉशरी (अनूपपुर), हरिजिका कोल (रायगढ़) और अन्य फर्मों के साथ भी फर्जी व्यापार दिखाया गया।
प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चांपा
नेशनल फर्म (प्रोप्राइटर अक्कू जेठानी)
एमएसपी पॉवर प्लांट, रायगढ़
बीएस सिंघल पॉवर प्लांट, रायगढ़
इन संस्थानों को शेख जफर के माध्यम से फर्जी बिल उपलब्ध कराए गए थे, और कोयला आपूर्ति के नाम पर कागज़ी कारोबार किया गया।
इस पूरे खेल में राजा सरावगी (बुढार), अशोक चतुर्वेदी (बुढार), और राजेश कोटवानी (बिलासपुर) के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनसे कोयला क्रय दिखाकर बिल तैयार किए जाते थे
आज मरवाही से गिरफ्तार किए गए शेख जफर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे इस कोयला घोटाले के और भी बड़े खुलासे की उम्मीद है।
इस गिरफ्तारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) व अन्य जांच एजेंसियों की भी नजरें अब इस नेटवर्क पर हैं।
यह मामला छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के उद्योग समूहों तक फैले एक संगठित कोयला फर्जीवाड़ा गैंग का हिस्सा माना जा रहा है।
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़
मोबाइल में गेम खेलने का नतीजा
हाथ कटवा कर चुकानी पड़ी कीमत
घमापुर इलाके का मामला
30 वर्षीय युवक का कटा हाथ
रेल पटरी के पास खेल रहा था मोबाइल में गेम
पबजी गेम की थी युवक को लत
रेल पटरी के पास टकराया ट्रेन से हाथ
युवक को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया
युवक का नाम बताया जा रहा है राजकुमार श्रीवास
घमापुर का रहने वाला है युवक
डॉक्टर को इलाज के दौरान काटना पड़ा युवक का दाहिना हाथ
0
Share
Report
Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा की कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला यह वह आरोपी है जिसके खिलाफ सट्टेबाजी की बार-बार शिकायत आ रही थी। वही एक आरोपी जफर को पिस्टल रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
MADHUBANI BREAKING
मधुबनी में विजिलेंस का छापा , रहिका अंचलाधिकारी अभय कुमार गिरफ्तार,नाजिर आदित्य कुमार भी गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने पैसा लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार। भारत माला सड़क प्रोजेक्ट 2 में जा रहे जमीन को रोक सूची से हटाने के लिए सवा लाख रुपये का किया था डिमांड, 33 हजार रुपया लेते सीओ और नाजिर हुए गिरफ्तार, आवेदक राहुल झा से लिया रुपया। रोक सूची से जमीन मुक्त कराने के एवज में ले रहे थे रुपया। बड़ा बाबू सह नाजिर सीओ गिरफ्तार।आवास पर सीओ ले रहे थे रुपया।विजिलेंस की कार्रवाई से भ्रष्ट अधीकारियों और कर्मियों में हड़कम्प। 16 हजार रुपया पूर्व में लिया था 17 हजार रुपया आज लेते रंगे हाथ दोनों हुए गिरफ्तार।
0
Share
Report