बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बदरखा के जंगल में गश्त कर रही पुलिस की गौकशी कर रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा, मय जिंदा खोखा कारतूस, एक बाइक, एक प्रतिबंधित पशु व गौकशी करने के उपकरण बरामद किए। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम सलमान और नौशाद पुत्रगण बूंदी, निवासी ग्राम वैट, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ बताया। पुलिस अन्य जिलों और थानों से इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
भोपाल|
भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में बी. डी. ए. रोड अमरावद खुर्द में गैलेक्सी सिटी कॉलोनी में एक माह पहले नगर निगम द्वारा सीवेज लाइन डालने के लिए सड़कों की खुदाई की गई और आज तक कार्य पूरा नहीं हो पाया। कॉलोनी वासियों का कहना है की पूरा सीवेज का पानी सड़कों पर वह रहा है। कई बार सीएम हेल्प लाइन में भी कंप्लेन की गई उसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई।
श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा की लगभग 700 रहवासी परिवार यहां रहते हैं और कई सालों से परेशानी का सामना कर रहे है।
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना में चिकित्सा की बड़ी सफलता!
प्रेमा मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक किशोरी के पेट से 1.2 किलो बालों का गुच्छा (Trichobezoar) सफल सर्जरी द्वारा निकाला गया। यह दुर्लभ स्थिति "रैपुंज़ेल सिंड्रोम" के नाम से जानी जाती है, जो मानसिक विकार के कारण होती है। सर्जरी डॉ. प्रवीण मद्धेशिया व उनकी टीम ने अत्याधुनिक तकनीक से पूरी की। मरीज अब पूरी तरह सुरक्षित है और उसे मानसिक परामर्श भी दिया जा रहा है। यह उपलब्धि हॉस्पिटल की मेडिकल दक्षता का प्रतीक है।
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्म र उमेश अग्रवाल 9571 146146 लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@kuldeepmaw75614@UmeshAgrwa65977
खैरथल की नई अनाज मंडी में बीते सोमवार को दिनदहाड़े हुई ढाई लाख रुपये की लूट का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस की जांच में लगातार हो रही देरी से नाराज मंडी के व्यापारियों ने आज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक लूट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक मंडी पूरी तरह से बंद रखी जाएगी और आंदोलन जारी रहेगा।गौरतलब है कि सोमवार को श्याम इंडस्ट्रीज के मुनीम दाताराम मंडी से ढाई लाख रुपये लेकर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका और हथियार के बल पर पूरे रुपये लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारी वर्ग ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और जल्द कार्रवाई की मांग की, लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस न तो किसी आरोपी को पकड़ पाई है और न ही लूट की राशि का कोई सुराग लगा सकी है।
बाइट. व्यापारी
बाइट. रामहेत सिंह यादव पूर्व मंत्री
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain786
नीमकाथाना में आवारा सांडों का आतंक,
शाहपुरा रोड पर ओर मानसरोवर कॉलोनी में सांडों ने जमकर मचाया उत्पात, आवारा सांडों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल,सांडों के आतंक से एक गाड़ी शीशे टूटे,कई लोग बचे बाल बाल
एंकर
नीमकाथाना में इन दिनों आवारा सांडों का आतंक देखने को मिल रहा है क्षेत्र में लगातार आवारा सांडों के आतंक से लोग दहशत के माहौल में है शाहपुरा रोड पर और कॉलेज के मानसरोवर कॉलोनी में सांडों ने जमकर उत्पात मचाया आवारा सांडों के उत्पात से कॉलोनी में खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई इसके साथ ही बाइक की गिर गई, कई लोग बाल बाल बच गए स्थानीय लोगों ने सांडों पर पानी डालकर उन्हें भगाया, वही शाहपुरा रोड पर भी कहीं देर तक सांडों जमकर उत्पात मचाया आधा घंटे से ज्यादा तक दोनों सांड आपस में लड़ते रहे जिससे कि वाहन चालकों ओर आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लोगो ने सांडों पर पानी डालकर छुड़ाया और वहां से भगाया ,सांडों के आतंक से स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा सांडों के आतंक से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं उसके बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन आवारा सांडों के खिलाफ कोई शख्त कदम नहीं उठा रही जिससे कि लगातार दुर्घटनाएं हो रही है, पिछले दिनों भी आवारा सांड ने एक महिला को चपेट में लिया था जिसके बाद महिला की मौत हो गई थी स्थानीय लोगों ने बताया कि जल्द से जल्द नगर पालिका प्रशासन इन आवर सांडों के खिलाफ कार्रवाई करें जिससे कि आमजन को राहत मिल सके,
बाइट
सुभाष पीड़ित गाड़ी मालिक
रुड़की।
एंकर - रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए हरिद्वार प्रशासन ने कांवड़ रूट पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को पर्दे से ढकवा दिया है।
कांवड़ यात्रा में भोले के भक्त पैदल सफर तय कर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर निकलते हैं। आस्था के इस रास्ते में किसी की भावनाएं आहत न हों, इसके लिए प्रशासन ने कांवड़ रूट पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को इस तरह से पर्दे से ढकवा दिया है, ताकि भोले के भक्तों को कोई असहजता महसूस न हो। वही कांवड़ यात्रा के दौरान इन दिनों यही नजारा हरिद्वार से लेकर रुड़की और अन्य कांवड़ रूट पर देखने को मिल रहा है ZEE मीडिया संवाददाता विनीत त्यागी ने किया रिलीलिटी चेक
वॉक थ्रू - पर्दा से ढकी शराब की दुकानें
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान... 1 हेक्टेयर में उगे भांग के पौधों को भी किया नष्ट।
एंकर :--- विकासनगर कोतवाली पुलिस ने प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र कुंजाग्रांट गांव में नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस को लंबे समय से इस गांव में नशे का कारोबार होने की सूचना मिल रही थी।
गांव में भारी संख्या में पुलिस के दाखिल होते ही ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई।
इस दौरान पुलिस ने नशे के कारोबार के संभावित ठिकानों पर चेकिंग करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की ।
पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को कुल्हाल चौकी पर भी बुलाया गया है।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया।
गांव के नजदीक तकरीबन 1 एकड़ जमीन पर उगे भांग के पौधों को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया।
पुलिस ने जाते-जाते गांव के लोगों को नशे का व्यापार व सेवन न करने की हिदायत भी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को मोतिहारी दौरे से पहले एनडीए ने राजद पर बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है। मोतिहारी के लगभग 200 राजद मुसलमान कार्यकर्ताओं को जदयू ने घर वापसी कराई है। मोतिहारी के बंजरिया में आयोजित मिलन समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद खालिद अनवर,जदयू की जिला अध्यक्ष मंजू देवी की मौजूदगी में राजद के 200 मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने जदयू की सदस्यता लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के प्रति आस्था दिखाई है वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद खालीद अनवर ने लालू यादव की पार्टी राजद को लुटेरा और डरवाने वाला पार्टी करार देते हुये बड़ा हमला बोला है। खालिद अनवर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि राजद केवल मुसलमानों को डराकर लूटने का काम किया है मानसून सत्र के बाद लालू परिवार की पार्टी राजद में बड़ी लूट और खलबली मचने वाली है अगस्त महीने में राजद के कई बड़े नेता, विधायक और विधान पार्षद एनडीए में आने वाले हैं केवल मानसून सत्र को लेकर अभी-अभी गहन मंथन हो रहा है लालू यादव के परिवार और पार्टी में बड़ी भगदड़ होने वाली है लगातार लोग नाराज हैं और मुस्लिम समाज भी अब लालू से अलग हटकर विकास के मुद्दे पर एनडीए के साथ आ रहा है आने वाले समय में राष्ट्रीय जनता दल को मुस्लिम बाय-बाय करने वाले हैं। चम्पारण से जो।मुस्लिमो ने राजद में विद्रोह का आगाज किया है वह पूरे बिहार में होने वाला है
Byte--खालिद अनवर, जदयू बरिष्ठ नेता सह विधान पार्षद
शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल बना इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पटना
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (आईएसएम), पटना ने अपनी स्थापना के 14 वर्षों में 3000 से अधिक छात्रों, चार स्नातक तथा पीजीडीएम पाठ्यक्रमों और मजबूत एलुमनाई नेटवर्क के साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता का नया मानक स्थापित किया है। द इकोनॉमिक टाइम्स ऑफ इंडिया के हालिया सर्वे में बिहार का शीर्ष निजी बी-स्कूल और पूर्वी भारत में छठा स्थान प्राप्त कर संस्थान ने राज्य को गर्वित किया है।
आईएसएम पटना एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त बीबीए, बीसीए, बीकॉम (प्रोफेशनल) और बीए (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) के साथ-साथ पीजीडीएम जैसे प्रबंधन कोर्स ऑफर करता है। ये कोर्स इंडस्ट्री इंटर्नशिप, लाइव प्रोजेक्ट्स और केस स्टडीज के जरिए छात्रों को कॉरपोरेट जगत के लिए तैयार करते हैं। संस्थान में सॉफ्ट स्किल्स से लेकर IoT, ड्रोन मैनेजमेंट, फिल्म डायरेक्शन जैसे एडवांस कोर्स भी शामिल हैं।
तकनीकी उपलब्धियों में बीसीए छात्रों ने आईआईटी पटना में ड्रोन प्रतियोगिता में सफलता पाई और बीए-जर्नलिज्म के छात्रों ने लोकसभा चुनावों की उत्कृष्ट कवरेज कर संस्थान की तकनीकी दक्षता को साबित किया। अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन आयोजित होता है।
आईएसएम का इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करता है। प्लेसमेंट के लिहाज से भी संस्थान मजबूत है, जहां औसत पैकेज 6.5 एलपीए और अधिकतम 26 एलपीए तक जाता है। अत्याधुनिक हरित परिसर, डिजिटल लाइब्रेरी, मीडिया लैब, स्पोर्ट्स क्लब, एनएसएस और सालाना उत्सव ''स्पंदन'' छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देते हैं।
शिक्षा, अनुसंधान और उद्योग से जुड़े अपने मजबूत संबंधों के जरिए आईएसएम, पटना भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रबंधन शिक्षा का केंद्र बना रहेगा।
BYTE डॉ. श्वेता रानी, अकादमिक प्रमुख, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पटना (3 मिनट 32 सेकंड साड़ी पहनी हुई मैडम)
BYTE डॉ. दयानाथ सिंह, प्रिंसिपल, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पटना (2 मिनट 11 सेकंड पैंट शर्ट)
BYTE नीरू कुमारी, प्रशासक एवं टीपीओ, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पटना (57 सेकंड सलवार सूट)
एंकर - बक्सर के 1 लाख 90 हजार6सौ पेंशन भोगियों को एक क्लिक में ही मुख्यमंत्री ने 21 करोड़ 64 लाख रुपया पेंशन भेज दिया। मुख्यमंत्री पटना से कार्यक्रम आयोजित कर पेंशन का भुगतान किया है। मुख्यमंत्री पेंशन भुगतान को लेकर बक्सर जिला प्रशासन ने नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया था। जहां वृद्धा, विधवा, दिव्यांगों जैसे जरूरतमंदों को पेंशन की राशि दी गई। डीएम डॉ विद्यानंद सिंह ने बताया कि सामाज कल्याण विभाग द्वारा चिन्हित 1 लाख 90 हजार 6 सौ जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री द्वारा 21 करोड़ 64 लख रुपए पेंशन भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री ने पिछले महीने ही 4 सौ से पेंशन राशि बढाकर 11 सौ रुपए वृद्ध विधवा एवं दिव्यांग जनों की पेंशन राशि कर दिया था।वजिसका भुगतान आज किया गया है।
बाइट डॉ विद्या नन्द सिह डीएम बक्सर
*कानपुर देहात*
बरसात ने खोली प्रशासनिक दावों की पोल
मेडिकल कॉलेज के बाहर भरा गंदा पानी
पानी के बीच से जाने को मजबूत मरीज और तीमारदार
मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महिला ज़िला अस्पताल और पुरुष अस्पताल के बाहर भरा गंदा पानी
महिलाएं बच्चे बुज़ुर्ग सब पानी के बीच से निकलने को मजबूर
थोड़ी देर हुईं बारिश ने ही खोल दी प्रशासनिक दावों की पोल
करोड़ों रुपयों के खर्च से बने मेडिकल कॉलेज के बाहर भरा गंदा पानी
इलाज़ की उम्मीद लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच रहें लोगों का यहां भी बीमारियां कर रही इंतजार
अव्यवस्थाओं के बाद भी जिम्मेदार मौत
( WKT )
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित वेटरनरी कॉलेज कैंपस में हुए गोलीकांड के विरोध में शुक्रवार सुबह से छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि गुरुवार की शाम भेटनरी कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्र मयंक को गोली लग गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना से गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
धरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाए और कॉलेज प्रशासन उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना खत्म नहीं करेंगे।
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन छात्र अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं।
वही इस मामले पर सचिवालय एसडीपीओ वन अनु कुमारी बताया कि एयरपोर्ट ठाणे पुलिस को गुरुवार की शाम को सूचना मिली कि वेटरनरी ग्राउंड में गोली चली है सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पता चला कि वेटरनरी कॉलेज के फर्स्ट ईयर के छात्र मयंक कुमार को हाथ में गोली लगी है जिसे की उपचार के लिए निजी नर्सिंग भर्ती कराया गया फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।
बाइट--डॉ अन्नू कुमारी सचिवालय एसडीपीओ 1
बाइट--छात्रायें
Anchor:बागेश्वर जिले में लगातार बारिश का कहर जारी है। कपकोट-पिंडारी ग्लेशियर सड़क का करीब 70 मीटर हिस्सा भारी भूस्खलन के चलते नदी में बह गया, जिससे सरयू घाटी का तहसील मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है। सड़क टूटने से 60 से अधिक वाहन रास्ते में फंसे हैं, जिससे टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। यात्रियों को पैदल सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिले में कुल 15 सड़कें बंद हैं, जिनमें सबसे ज्यादा दिक्कत कपकोट क्षेत्र के ग्रामीणों को हो रही है। प्रशासन नुकसान के आकलन में जुटा है।
Byte 01-वंदना, स्थानीय
Breaking - कुशीनगर
- घर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
- घर वालों ने पुलिस को दी सूचना
- 22 वर्षीय शहीद अंसारी का फंदे से लटकता मिला शव
- पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो सकेगा मृत्यु का कारण
- कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 वीर सावरकर नगर सबया का मामला
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। पवित्र सावन का महिना आज से शुरू हो गया है। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल हरणी महादेव में भोले के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ लगी है, तो वहीं तिलस्वा और त्रिवेणी सहित जिलेभर में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण है।
शिवालयों को आज के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। इस महीने से व्रत और त्योहारों की शुरुआत हो रही है। सावन का महीना शिव की अराधना के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। भगवान शिव के अलावा यह महीना माता पार्वती की पूजा के लिए उपयुक्त माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त इस महीने में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करते हैं उन्हें भोले बाबा की असीम कृपा मिलती है। सावन का पहला सोमवार को 14 जुलाई को होगा। सावन के महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाता है। कहते हैं अलग-अलग चीजों से रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। भीलवाड़ा में सावन के पहले दिन भक्त में काफी उत्साह देखा गया। कई मिलों दूर पैदल चलकर भक्त हरनी महादेव पहुच रहे है, जहाँ दर्शनों के लिए लम्बी-लम्बी कतारे लगी। हरणी महादेव में मेले का माहौल हो रहा है। पुलिस और प्रशासन ने सावन माह का देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये है।
एंकर। अलीगढ़ ब्लॉक लोधा सदलपुर गांव की प्राथमिक विद्यालय को हयातपुर हिंगोटिया प्राथमिक विद्यालय में मर्ज करने पर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय सदलपुर में जमकर काटा हंगामा, प्राथमिक विद्यालय सदलपुर फगोई को संचालित रखने की मांग, वहीं छात्र-छात्राओं ने भी दूर स्कूल में जाने पर परेशानी होने की बताई समस्या, प्रधानाचार्य ने छात्र संख्या कम होने पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल मर्ज किए जाने का दिया वाला।
वीओ।1 सरकार द्वारा कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर निकट के प्राथमिक विद्यालयों में मर्ज किए जाने किया जाने के निर्णय के तहत सदलपुर फागोई प्राथमिक विद्यालय को निकट के हयातपुर हिंगोटिया प्राथमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। जिससे शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में आक्रोश पनप गया ।अभिभावकों ने शुक्रवार को सदलपुर प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने मांग की की स्कूल को सदरपुर प्राथमिक विद्यालय में ही संचालित रखा जाए जिससे कि छात्र-छात्राओं को दूसरे गांव में जाने पर होने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े। हयातपुर हिंगोटिया के प्राथमिक विद्यालय में ना तो इतनी जगह है और ना ही वहां साधन है। सदरपुर प्राथमिक विद्यालय सर भी काफी बड़ा है और सभी सुविधाएं मौजूद है। अभिभावको प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य पर लापरवाही बरतने ने आरोप लगाए। वहीं छात्र-छात्राओं में स्कूल को दूसरे गांव में मर्ज करने पर नाराजगी जताने के साथ सदलपुर स्कूल को ही संचालित रखने की मांग की है।
बाइट। करतार सिंह ग्रामीण
बाइट। ईश्वरी देवी ग्रामीण महिला
बाइट। छात्र-छात्राएं व अन्य ग्रामीण
वीओ।2 सदरपुर प्राथमिक विद्यालय में छात्र संख्या कम होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सदलपुर प्राथमिक विद्यालय को निकट के हयातपुर हिंगोटिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। इसी कारण छात्र-छात्राओं के अभिभावक हंगामा कर रहे हैं और स्कूल को संचालित रखने की मांग कर रहे हैं।
बाइट। प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय सादलपुर