Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210507

थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपरपुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना

Sept 27, 2025 06:44:52
Lewa, Uttar Pradesh
हमीरपुर के थाना मौदहा में "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर द्वारा आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया व शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया तथा जमीनी विवादों को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना मौदहा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Sept 27, 2025 08:21:34
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 27, 2025 08:21:15
Noida, Uttar Pradesh:input for crime शाहजहांपुर में डबल मर्डर का मामला, पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 जनों को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी की जब्त, आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने यूपी से बुलाया था जयपुर, रूपए ऐंठने के लिए दोनों का अपहरण कर की थी हत्या, हत्या के बाद आरोपियों ने अलग-अलग कुओं में डाल दी थी लाश, आरोपियों ने मृतक व्यापारी के खाते से निकाले करीब 7 लाख रूपए, आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम था घोषित, SP ने प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा, शाहजहांपुर थाना पुलिस की है कार्रवाई। खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....शाहजहांपुर थाना पुलिस ने यूपी के व्यापारी और उसके साथी के डबल मर्डर के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजीत, इंद्रजीत, नरवीर, मंजीत, नितिन बहरोड़ सदर व राकेश यादव शाहजहांपुर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने से दोनों को यूपी से जयपुर बुलाया और रूपए ऐंठने के लिए दोनों की हत्या कर अलग -अलग कुओं में लाश डाल दी। आरोपियों ने मृतक के खाते से करीब 7 लाख रूपए भी निकाले थे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। SP विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने जनरेटर बेचने का विज्ञापन ऑनलाइन डाल रखा था। यूपी के बलिया निवासी अशोक सिंह व मिस्त्री विकास कुमार ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जनरेटर खरीदने के लिए आरोपियों से संपर्क किया। 19 सितंबर को दोनों यूपी से जयपुर आ गए। 20 सितंबर को आरोपियों ने दोनो को हरियाणा के नारनौल बुलाया। नारनौल पहुंचने पर मंजीत व नितिन ने दोनो को बोलोरो गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अशोक सिंह व विकास कुमार का अपहरण कर जखराना की पहाड़ियों की तरफ ले गए। आरोपियों ने डरा -धमका कर व्यापारी से रूपए ऐंठने के लिए धमकाया और मोबाइल, ATM कार्ड ले लिए। आरोपियों ने व्यापारी अशोक सिंह के खाते से करीब 7 लाख रूपए निकाल लिए। दूसरे खाते के पासवर्ड नहीं बताने पर आरोपियों ने दोनो के गले दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने दोनो के शव शाहजहांपुर इलाके में अलग अलग कुओं में डालकर फरार हो गए। 23 सितंबर को कुओं से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कुओं से बाहर निकलवाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों व मुखबिरी तंत्र की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। SP ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है और आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बाइट:-01....देवेंद्र विश्नोई कोटपूतली-बहरोड SP... शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार शाहजहाँपुर पुलिस ने ब्लाइंड डबल मर्डर केस का खुलासा किया, 6 इनामी अभियुक्त गिरफ्तारकोटपूतली-बहरोड़ जिले की शाहजहाँपुर पुलिस ने एक ब्लाइंड डबल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए 6 इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी व्यापारी अशोक कुमार और उनके साथी विकास मिस्त्री की हत्या से जुड़ा है। अभियुक्तों पर कुल 1 लाख 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घटना का विवरण: * साजिश: अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर जनरेटर बेचने का विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर व्यापारी अशोक कुमार ने उनसे संपर्क किया। * अपहरण: अभियुक्तों ने जनरेटर बेचने के बहाने अशोक कुमार और विकास मिस्त्री को पहले जयपुर और फिर 20 सितंबर, 2025 को नारनौल (हरियाणा) बुलाया। नारनौल से, दो अभियुक्त उन्हें बोलेरो गाड़ी में लेकर आए और रास्ते में अन्य साथी भी मिल गए। * हत्या और लूट: सभी अभियुक्त पीड़ितों को बंधक बनाकर जखराना की पहाड़ियों में ले गए, जहाँ उन्होंने पैसों के लिए उनके साथ मारपीट की। अभियुक्तों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड छीन लिए और उनके बैंक खातों से लगभग 7 लाख रुपये निकाल लिए। जब अशोक कुमार ने अपने दूसरे खाते की जानकारी देने से इनकार कर दिया, तो अभियुक्तों ने 21 सितंबर, 2025 को सुबह तड़के दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। * सबूत मिटाना: हत्या के बाद, पहचान छिपाने के इरादे से, अभियुक्तों ने दोनों शवों को घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर शाहजहाँपुर इलाके में दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया। ये शव 23 सितंबर, 2025 को बरामद हुए। गिरफ्तारी और आपराधिक रिकॉर्ड: पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अजीत उर्फ दाना बहरोड़ सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, और उसके तथा एक अन्य अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ कोतवाल के खिलाफ पहले से ही हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। यह पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन में की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शाहजहाँपुर थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही। मामले में आगे की जांच और अन्य शामिल अभियुक्तों की तलाश जारी है। शाहजहांपुर में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला, 6 संदिग्ध आरोपी पुलिस की रडार पर, पुलिस ने साइबर एंगल से जोड़े सुराग, OLX के जरिए रची गई थी साजिश, आरोपियों ने मोबाइल पासवर्ड लेकर निकाले थे 6 लाख रुपये, शव दो अलग-अलग कुओं से हुये थे बरामद, पुलिस ने करीब 6 आरोपियों की पहचान, बहरोड़ और नारनौल इलाके के रहने वाले 4–5 आरोपी पहले से आपराधिक रिकॉर्ड वाले साइबर टीम की जांच जारी, गिरफ्तारी होने के बाद होगा बड़ा खुलासा, एसपी बोले:–-जल्द सामने आएंगे पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड। खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन:-शाहजहांपुर, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--शाहजहांपुर....... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....कोटपूतली -बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रो में उस समय दहशत फैल गई जब पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों के कुओं से दो शव बरामद किए। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बलिया (उत्तर प्रदेश) निवासी अशोक सिंह और उनके प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार के रूप में हुई है। अशोक सिंह बलिया में बजाज टू-व्हीलर एजेंसी चलाते थे। उनके भाई आईआरएस अफसर निर्भय नारायण सिंह ने 19 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका भाई लापता है। अशोक सिंह को जनरेटर की जरूरत थी और उन्होंने ऑनलाइन सर्च के जरिए जयपुर में सस्ते जनरेटर मिलने की जानकारी पाई। इसके बाद वे बिना परिवार को बताए जयपुर चले गए और अपने मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया। परिवार द्वारा कई बार फोन करने के बावजूद जब संपर्क नहीं हो पाया, तब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन पहले कोटपूतली और बहरोड़ में मिली, फिर अंत में शाहजहांपुर क्षेत्र में स्थिर हो गई। इसी आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरू की। शव निकाले गये थे दो अलग अलग कुओं से.... इसी बीच शाहजहांपुर पुलिस को जौनायचाखुर्द और सांसेडी गांव के कुओं से दुर्गंध आने की सूचना मिली। पुलिस और विशेषज्ञ टीम ने क्रेन की मदद से शव बाहर निकाले। सांसेडी गांव से मिला शव अशोक सिंह का था। जौनायचाखुर्द गांव से मिला शव विकास कुमार का था। दोनों शवों को शाहजहांपुर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस का मानना है कि दोनों की हत्या के बाद शव कुओं में फेंके गए। साइबर फ्रॉड से जुड़ा एंगल... एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि यह मामला OLX जैसे एप से हुई ठगी से जुड़ा है। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने ZEE MEDIA से बातचीत करते हुये बताया कि अशोक और विकास को सस्ते जनरेटर देने का झांसा देकर जयपुर बुलाया गया। इसके बाद वहां से आरोपियों ने उन्हें गाड़ी में बैठाया और नारनौल की तरफ घुमाते रहे। जांच में 6 संदिग्धों के नाम सामने आए हैं अजित, राकेश, मंजीत, नरवीर, इंद्रजीत और नितिन। इनमें से 4–5 लोग बहरोड़ सदर इलाके के रहने वाले हैं और एक-दो का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है। आरोप है कि आरोपियों ने मृतकों का मोबाइल पासवर्ड लेकर गुरुग्राम के एटीएम से करीब 6 लाख रुपये भी निकाले। फिलहाल साइबर टीम और शाहजहांपुर पुलिस मिलकर इस केस की गहन जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद ही पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड और मर्डर की वजह साफ हो पाएगी। बाइट:--01....देवेंद्र बिश्नोई SP कोटपूतली-बहरोड़.... PTC:--02...अमित यादव कोटपूतली-बहरोड़.. एक साथ दो शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, यूपी से जयपुर जनरेटर खरीदने आए दो युवकों की कुएँ मे मिले शव, दो अलग-अलग कुओं से मिले क्षत-विक्षत शव, दोनो मृतक यूपी के निवासी, दोनों 16 तारीख को आये थे जयपुर, 19 सितंबर से बताए जा रहे हैं लापता, परिजन तलाश करते हुये पहुचे थे शाहजहांपुर, पुलिस की तलाश मे जोनायाचा के जंगलो के कुएँ मे मिले शव, प्रत्मदृस्ता माना हत्या का मामला, पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम के शव सौंप परिजनों को, पुलिस जुटी मामले की जाँच मे। खबर:--टीवी हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन:-शाहजहांपुर रिपोर्टर:-अमित यादव, ट्विटर:-@amitktp888, लोकेशन:--शाहजहांपुर.... इंट्रो:--शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड़)..... आज देर शाम शाहजहांपुर थाना क्षेत्र मे एक साथ ढो शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ढूंढ़ते हुये शाहजहांपुर पहुचे जहाँ दोनों मृतको की आख़री लोकेशन पाई गई जिस पर शाहजहांपुर पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग अलग कुओं से दो युवको के शव बरामद किये है। शाहजहांपुर पुलिस ने विशेषज्ञों की सहायता से जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी के दो अलग अलग कुओं से क्रेन की सहायता से मृतको को कुओं से बाहर निकाला जहाँ दोनों का पोस्टमार्टम के लिये शाहजहांपुर सीएचसी मोर्चरी मे भिजवाया गया। जहां मेडीकल बोर्ड से दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया। थाना प्रभारी मनोहर सत्तावन ने बताया रेल भवन दिल्ली मे आई‌आर‌एस निर्भय नारायण सिंह पुत्र दशरथ सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया है की उसका भाई अशोक सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी बलिया( यूपी) जो की बलिया मे बजाज दुपहिया वाहन एजेंसी चलाते है वो 19 सितम्बर से गायब है। जिसपर उनके परिजनों ने बलिया मे गुमशुदगी दर्ज करवाते हुऐ जांच शुरु की थी। जांच मे अशोक सिंह की लोकेशन कोटपूतली, बहरोड एवं अंतिम लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे पाई ग‌ई । जिसपर बलिया पुलिस शाहजहांपुर पहुंची। इधर जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी मे कुओं मे उठ रही दुर्गंध को लेकर शाहजहांपुर पुलिस को सूचना मिलने पर जब दोनों कुओं से शव निकाले गये तो सांसेडी मे निकला शव अशोक सिंह एवं जौनायचाखुर्द ने मिला शव अशोक सिंह की बजाज एजेंसी मे कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार पुत्र गोविन्द सिंह का था। पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस को आशंका है की हत्या कर दोनों मृतकों के शव अलग अलग कुओं मे डाले गये है। ऑन लाईन जनरेटर खरीदने आया था मृतक... मृतक के छोटे भाई आई‌आर‌एस निर्भय नारायण सिंह ने बताया की उनके भाई को जनरेटर की आवश्यकता थी, ऑनलाइन रिसर्च के बाद उन्हे जयपुर मे जनरेटर सस्ते मिलने की जानकारी मिली एवं ऑललाईन साईबर ठगों के चगुंल मे फंसकर जनरेटर देखने बिना परिवार को बताये जयपुर आ गये एवं अपने प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया था। इस दौरान परिवार ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की तो सम्पर्क नहीं हो पाया। लेकिन मृतक की लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे ही बनी हुई थी। शाहजहांपुर पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सुपर्द कर मामले की जाँच मे जुट गई है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 08:20:30
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: कल हुए 'आई लव मुहम्मद' विरोध प्रदर्शन और पथराव पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, "...'आई लव मुहम्मद', 'आई लव गणेश जी', 'आई लव भगवान राम' लिखने में कोई दिक्कत नहीं है। हालाँकि, हमें एक बात समझ आ रही है: 2017 में उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए उनके (राज्य सरकार के) पास कोई मुद्दा नहीं है। इसीलिए वे इसे मुद्दा बना रहे हैं। उनके पास एकमात्र मुद्दा हिंदुओं और मुसलमानों को बांटने की राजनीति है। वहाँ (उत्तर प्रदेश में) कोई विकास नहीं है, कोई रोज़गार नहीं है, परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं, और जो नहीं होना चाहिए वो सब वहाँ हो रहा है। इसीलिए योगी आदित्यनाथ इसे मुद्दा बना रहे हैं... मैं विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों से पुलिस और प्रशासन के नियमों का पालन करने और किसी भी अवांछित कार्रवाई से बचने का अनुरोध करती हूँ।"
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 27, 2025 08:20:12
Chhatarpur, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर गरबा पंडाल में गैर सनातनियों के प्रवेश पर रोक, गरबा पंडाल के बाहर प्रवेश द्वार पर लगाए गए पोस्टर , लव जिहाद को रोकने के लिए साधु संतों और धर्माचार्ययो ने गरबा पंडाल के बाहर लोगो के हाथों पर कलावा,सिर पर तिलक,और गौ मूत्र का छिड़काव करके दिया जा रहा प्रवेश, हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा करवाया जा रहा गरबे का आयोजन, लगातार 18 वर्षो से हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा करवाया जा रहा गरबे का आयोजन, गरबा शुरू होने के पहले राष्ट्रगान करवाया गया, सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस बल भी किया गया तैनात, बाईट- पवन मिश्रा,आयोजक हिन्दू उत्सव समिति बाईट-राघवेंद्र आचार्य धर्माचार्य
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 27, 2025 08:19:59
4
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 27, 2025 08:19:48
Bijnor, Uttar Pradesh:स्लग---भाई का कत्ल रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर- बिजनौर के धामपुर कस्बे में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां संपत्ति के विवाद ने सगे भाइयों के रिश्ते को खून से लाल कर दिया। बताया जा रहा है कि धामपुर थाने के पीछे गली में 25 वर्षीय युवक मोनू सैनी पुत्र सुरेश सैनी की उसके बड़े भाई रवि सैनी ने गला दबाकर हत्या कर दी। वीओ --परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से संपत्ति का विवाद चल रहा था। आए दिन घर में कहासुनी और झगड़े की नौबत बनी रहती थी। इसी विवाद ने आखिरकार इतना भयानक रूप ले लिया कि बड़े भाई रवि ने परिवार के अन्य सदस्यों की अनुपस्थिति में छोटे भाई की गला दबाकर जान ले ली। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार भूपेंद्र सैनी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था, लेकिन कभी किसी ने यह नहीं सोचा था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा। वहीं मृतक की बहन ने कहा कि मोनू परिवार का सबसे छोटा बेटा था और वह बिल्कुल भी झगड़ालू स्वभाव का नहीं था। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि परिवार को न्याय मिल सके। परिजनों ने दाह संस्कार की तैयारी कर ली थी मृतक के चाचा ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस हरकत में आई। बाईट - मृतक की बहन बाईट - भूपेंद्र सैनी मृतक का रिश्तेदार बाइट --अभय पाण्डेय सीओ धामपुर
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 27, 2025 08:19:18
Ambala, Haryana:एंकर- स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए अंबाला नगर निगम ने शहर में सफाई और अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरे जोर-शोर के साथ छेड़ रखा है। लंबे समय से बार-बार चेतावनी और अपील करने के बावजूद जब दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों ने नियमों का पालन नहीं किया तो अब निगम ने सख्त रुख अख़्तियार कर लिया है। नगर निगम की टीमें रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों और मुख्य बाज़ारों में पहुंचकर कार्रवाई कर रही हैं। इस दौरान सड़क पर दुकानों के बाहर रखा गया सामान जब्त किया जा रहा है। कई जगहों पर दुकान के आगे बनाए गए अवैध शेड और रेहड़ियां भी हटवाई गईं। वीओ- निगम अधिकारियों का कहना है कि बार-बार की चेतावनी के बावजूद शहर में अतिक्रमण की समस्या बनी रहती है, जो न केवल यातायात व्यवस्था में बाधा डालती है बल्कि स्वच्छता अभियान में भी बड़ी रुकावट है। अभियान की अगुवाई कर रहे निगम अधिकारी एएमसी दीपक सूरा ने साफ कहा कि अब किसी भी दुकानदार को नियम तोड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अपील की कि सभी लोग अपने-अपने सामान को केवल दुकान की सीमा के भीतर ही रखें और बाज़ारों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई दुकानदार या व्यक्ति कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।कार्रवाई के दौरान निगम टीम ने बाज़ारों से कई अवैध ठेले और ढांचे हटाए। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अंबाला शहर को बेहतर स्थान दिलाने के लिए प्रशासन और आम जनता दोनों को मिलकर प्रयास करने होंगे। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं, बल्कि शहर को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाना है। आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज़ किया जाएगा तथा जिन इलाकों में बार-बार शिकायतें मिल रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस अभियान को लेकर स्थानीय लोगों ने भी निगम के प्रयासों की सराहना की है। उनका कहना है कि यदि यह अभियान लगातार जारी रहा तो न केवल बाज़ारों की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि आमजन को भी यातायात और खरीददारी में बड़ी सुविधा मिलेगी। बाईट- दीपक सूरा, AMC अंबाला
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 27, 2025 08:18:58
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --- धनबाद जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार सुबह इंदु आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि पर बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की। घटना मुनीडीह ओपी क्षेत्र के DAV स्कूल के समीप हुई।जानकारी के अनुसार, कंपनी प्रतिनिधि अपनी कार से ऑफिस जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका और बातचीत के बाद अचानक गोली चला दी। एक गोली उनकी जांघ में लगी जबकि दूसरी गोली कार के शीशे में जा धंसी।घायल प्रतिनिधि को आनन-फानन में धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कंपनी के प्रतिनिधि पर गोली चलाने की घटना हो चुकी है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। बाइट --- नौशाद आलम डीएसपी धनबाद बाइट --- कर्मी
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 27, 2025 08:18:11
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2709ZRJ_PRTP_PROG_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : जैन समाज महिला प्रकोष्ठ ने किया गौतम निधि संग्रह और डांडिया आयोजन एंकर/इंट्रो : सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की ओर से कुमकुम सरिया की अध्यक्षता में गौतम निधि कलश राशि संग्रह और डांडिया कार्यक्रम आयोजित हुआ। कुमकुम सरिया ने बताया कि हर वर्ष एकत्रित राशि जरूरतमंद साधर्मी परिवारों के इलाज और बच्चों की फीस में उपयोग होती है। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, इसके बाद डांडिया प्रतियोगिता में शशि मोगरा, प्रीति मंडावत और ललिता कोरिया को सम्मानित किया गया। म्यूजिकल चेयर व अन्य खेलों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी सदस्य और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top