Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210507

आमने सामने भिड़ी मोटरसाइकिल, दोनो बाइक सवार हुए गंभीर घायल।

Sept 10, 2025 09:30:39
Maudaha, Uttar Pradesh
हमीरपुर- मौदहा कोतवाली क्षेत्र के खंडेह गांव के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवारों को राहगीरों की मदद से मौदहा सीएससी पहुंचा गया। राहगीरों की माने तो दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है फिलहाल दोनो घायलों का सीएससी मौदहा में इलाज जारी है।
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 10, 2025 14:51:07
Khajani, Uttar Pradesh:
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार पितृ पक्ष (श्राद्ध पक्ष) में अपने देव तुल्य पितरों के तर्पण और पिंण्डदान के लिए खजनी क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में श्रद्धालू गया धाम और जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए रवाना हुए। ग्रामवासियों तथा अपने परिजनों के साथ गेरूए वस्त्रों में गाजे-बाजे के साथ अपने गांव तथा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर भ्रमण के बाद चारोधाम तीर्थ यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को विदा किया गया। इस दौरान रूद्रपुर गांव से जयप्रकाश तिवारी अपनी धर्मपत्नी के साथ मखानी गांव के ध्रुव नारायण पाल और दीनानाथ जायसवाल बेलूडीहां गांव के अवधनारायण पांडेय अपनी धर्मपत्नी के साथ तथा अन्य विभिन्न गांवों के दर्जनों लोग सपत्नीक (धर्मपत्नी के साथ) श्रद्धापूर्वक गयाधाम एवं तीर्थस्थलों (चारोधाम) की यात्रा के लिए रवाना हुए।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 10, 2025 14:47:26
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--टीवी+हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: नीमराना, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--नीमराना..... अपडेट:-खबर... इंट्रो:--नीमराणा(कोटपूतली-बहरोड़)....नीमराणा में थाना क्षेत्र के मोल्डिया गांव में दोपहर एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अजमेर से आई मधु किन्नर की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटपुतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र कुमार नीमराणा थाने पहुंचे और मौके पर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने वारदात की तह तक पहुंचने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा सामने आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। वही घटना के बाद किन्नर समाज मे भारी आक्रोश देखने को मिला समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और विलाप करते हुए न्याय की मांग की। लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने और हालात काबू में रखने के लिए भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात कर दिया गया है।. फिलहाल पुलिस ने समझाईस कर मामले को शांत करवा दिया और बदमाशों की तलाश मे जुटी हुई है। बाइट:--देवेंद्र कुमार SP कोटपुतली बहरोड़....
2
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 10, 2025 14:47:15
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जॉली एलएलबी 3 फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता अक्षय कुमार कानपुर के रेप 3 मॉल पहुंचे...इस दौरान उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी मौजूद रहे CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि करीब 5000 हजार से ज्यादा फैंस जॉली एलएलबी की टीम को देखने पहुंचे थे NEED INPUT- रेप 3 मॉल से और बैकग्राउंड में अगर संभव हो तो जॉली एलएलबी 3 फिल्म के पोस्टर हो
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Sept 10, 2025 14:47:01
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- शाहजहांपुर में रिहायशी इलाके में विशाल मगरमच्छ आ जाने से हड़कंप मच गया CLOSE PTC- मगरमच्छ के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली NEED INPUT- जंगल या तालाब PTC के बैकग्राउंड में रहे
0
comment0
Report
AKAtul Kumar
Sept 10, 2025 14:46:49
Mainpuri, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अलीगढ़ से मानवता को रौंदने वाला वीडियो सामने आया है CLOSE PTC- आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है और जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है...
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 10, 2025 14:46:41
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (1009ZUP_FZB_dabangai_R ) Date-10/09/2025 दबंगई ANC-- यूपी के फिरोजाबाद से आया यह वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि शायद अब दबंगो के मन से पुलिस का खौफ हट चुका है यह वीडियो शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित नारायण चौराहे का है जहां आधा दर्जन से अधिक दबंग मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहे हैं यह वारदात कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर घटित हुई है आधा घंटे तक यह मारपीट चलती रही लेकिन मौके पर पुलिस का कोई सिपाही तक नहीं पहुंचा और दबंग पीट कर फरार हो गए । Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Sept 10, 2025 14:46:29
Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं डिटेल बिसौली में बीजेपी विधायक आशुतोष मौर्य के पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में चोरी की बड़ी वारदात! मंगलवार देर रात चोरों ने ऑफिस की अलमारी का ताला तोड़कर उड़ाए 83 हजार रुपए नकद श्री गणेश-लक्ष्मी की चांदी की मूर्तियां भी चुरा ले गए चोर सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर आए नजर स्टाफ रूम और प्रिंसिपल रूम की अलमारियों के ताले भी तोड़े रात डेढ़ से ढाई बजे के बीच दीवार फांदकर घुसे थे आरोपी ऑफिस में रखे दस्तावेज खंगाले और सारा सामान बिखेरा स्कूल के एमडी रवि जौहरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में पुलिस ने जांच शुरू की, विधायक की पत्नी व पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सुषमा मौर्य इस स्कूल की ट्रस्टी चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप, पुलिस की जांच तेज़।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 10, 2025 14:46:15
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग मुजफ्फरनगर से जुडा नकली दवा सिंडीकेट का मामला, आगरा से मुजफ्फरनगर तक फैला नकली दवाओं का नेटवर्क, औषधि विभाग छापेमारी में साढ़े तीन करोड़ की नकली दवाएं बिल मिले, आयुष मेडिकोज पर छापे में कारोबारी तरुण गिरधर भी गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर में नितिका महिला के नाम से चल रही थी फर्म, आगरा की तीन फर्में नकली दवाओं की सप्लाई में सामने आईं, बंसल मेडिकल एजेंसी संजय बंसल, ताज मेडिको मुकेश बंसल के नाम, एम.एस.वी. मेडिप्वाइंट डायरेक्टर सोहित बंसल पूरे सिंडीकेट का मास्टरमाइंड, Allegra, Vertin, Rosuvas जैसी दवाएं कंपनियों द्वारा नकली घोषित, आगरा में छापेमारी में हुई कार्रवाई में चेन्नई से जुड़े थे दवाइयां के आने के तार, मंडी थाने में तरुण गिरधर, संजय बंसल, मुकेश बंसल, सोहित बंसल केस दर्ज, सभी पर BNS की धारा 318(2), 318(4), 61(2), 111, 341(1) में केस दर्ज, नई मंडी थाना पुलिस ने कारोबारी तरुण गिरधर को जेल भेजा। BYTE= नरेश मोहन दीपक (सहायक आयुक्त बस्ती मंडल)
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 10, 2025 14:46:00
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- झारखंड विधानसभा के आश्वासन समिति की बैठक बोकारो के सर्किट हाउस में। जिले के अधिकारियों के कार्य से संतुष्ट नहीं दिखे समिति के सभापति और सदस्य। आश्वासन समिति के सभापति अरूप चटर्जी ने कहा कि होमवर्क करके नहीं आए थे अधिकारी। विधानसभा के आश्वासन समिति रांची से बोकारो पहुंचे थे जहां अधिकारियों के साथ बोकारो सर्किट हाउस में किए बैठक। इस आश्वाशन समिति की बैठक में अरूप चटर्जी के साथ साथ सदस्य सह सिमरिया विधायक कुमार उज्वल, रामगढ़ विधायक सह सदस्य ममता देवी के साथ साथ जिले के पदाधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे। बताते चले कि झारखंड विधानसभा के आश्वासन समिति बोकारो पहुंची जहाँ बोकारो के परिसदन में एक बैठक की। समिति विभागवार समीक्षा की, तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। समिति के सदस्य निरसा विधायक अरूप चटर्जी की अगुआई में बोकारो जिला के सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया,समीक्षा बैठक के दौरान विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि ये बैठक संतोषजनक नहीं रहा क्योंकि 60 आश्वासन बोकारो जिले की है जिसमे वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के है जिन्हें विधानसभा में आश्वाशन दिया गया था। उन्होंने कहा कि सारे प्रश्न को भेजने के बाद भी अधिकारियों के पास कागज नहीं था जो बड़ी दुख की बात है जबकि 20 दिन पहले ही भेजा गया था। उन्होंने कहा कि कोई भी विभागीय अधिकारी आश्वासन का जवाब नहीं दे पाए ,पूर्व विधायक से लेकर वर्तमान विधायक तक का जो भी आश्वासन दिया गया था उसे पूरा नहीं किया गया । आश्वाशन समिति के सभापति और निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने आगे कहा कि हमने उपायुक्त को कहा है कि जितने आश्वासन आए है उन सभी का जवाब लेकर रांची आना है ये कहते उन्होंने ये भी कहा कि यहां 6 विस्थापित गांव जिसको पंचायत का दर्जा दिया जाना है जो अभी तक नहीं हुआ है उस पर भी उपायुक्त को दिशा निर्देश दिया गया है। हमने सभी जिला को प्रश्न का पीडीएफ भेजा था सभी ने कुछ हद तक काम किया लेकिन बोकारो में जीरो बट्टा जीरो प्रश्न का जवाब रहा।किसी ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया जो बहुत खेदजनक है। बाइट -- अरूप चटर्जी, विधायक निरसा बाइट -- कुमार उज्वल, सदस्य समिति सह सिमरिया विधायक. बाइट -- ममता देवी, सदस्य सह रामगढ़ विधायक।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 10, 2025 14:45:40
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra --- रांची में ISIS से जुड़ने के मामले में पकड़े गए संदिग्ध एक आरोपी बोकारो निवासी। रांची में गिरफ्तार अशहर दानिश के बोकारो के पेटरवार के बुंडू पंचायत स्थित घर में पसरा है सन्नाटा। बताते चले कि एटीएस-दिल्ली और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कल रांची में की गई थी जहां बोकारो के पेटरवार के बुंडू पंचायत का रहनेवाला एक आरोपी को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के बाद आज उनके बोकारो के पेटरवार स्थित घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि यहां गतिविधि नहीं देखा गया है और वो पढ़ने के लिए रांची गया हुआ था जहां इस तरह की बाते सामने आई है। इस घटना के बाद बोकारो पुलिस सक्रिय है और पूरे घटना क्रम पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि उसका परिवार का बैक ग्राउंड अच्छा है लेकिन पता नहीं ऐसा कैसे हुआ है। अगर कोई लीड मिलती है तो पुलिस करवाई करेगी। बोकारो एसपी ने बोकारो एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग के दौरान मीडिया से बात करते हुए उक्त बाते कही। बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Sept 10, 2025 14:45:29
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जगदलपुर नक्सलियों ने एक बार फिर अपने नुकसान का जारी किया लेखजोखा, नक्सलियों के केंद्रीय कमिटी ने 11 पन्नों की बुकलेट जाती की, इस बुकलेट में नक्सलियों ने CPI माओवादी के स्थापना के 21 साल पूरे होने पर 21 से 27 सितंबर तक वार्षिकोत्सव मनाने का ऐलान किया है, वहीं नक्सलियों ने बीते दिनों हुए नुकसान का लेखजोखा भी दिया है, नक्सलियों ने बताया है कि 1972 में चारू मजूमदार की मौत के बाद 53 सालों में पहली बार कोई महासचिव एनकाउंटर में मारा गया है, 21 मई को ही फोर्स ने अबूझमाड़ में नक्सल महासचिव बसवराजु का एनकाउंटर कर दिया था, वहीं नक्सलियों ने बीते दिनों 3 सेंट्रल कमिटी, 17 स्टेट कमिटी सहित कुल 366 नक्सलियों के मारे जाने की बात स्वीकार की है, इसके साथ ही नक्सलियों ने फिलीपींस में कम्युनिस्ट पार्टी के CC मेंबर के मारे जाने की बात कहते हुए श्रद्धांजलि दी है।
0
comment0
Report
NSNiroj Satapathy
Sept 10, 2025 14:45:20
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ପଟାଙ୍ଗି ବ୍ଲକ ଦାଣ୍ଡୁଗୁଡ଼ା ଗ୍ରାମର ୭୪ ଏକର ଜମି କୁ ନେଇ ଅନ୍ୟ ଅଞ୍ଚଳର କିଛି ଲୋକ ବିବାଦ ସୃଷ୍ଟି କରିବାରୁ ଗ୍ରାମବାସୀ ସରପଞ୍ଚଙ୍କ ସହ ତହସିଲଦାର ଓ ଥାନାର ଦ୍ବାରସ୍ଥ ହେଲେ। ବାଇଟ - ତହସିଲଦାର - ପଟାଙ୍ଗି। ବାଇଟ - ସରପଂଚ।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 10, 2025 14:45:12
Obra, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अगर गर्मी से बचने के लिए आप भी कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो जरा सावधान...क्योंकि ये कूलर अब मौत का कारण बन गया है CLOSE PTC- इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा है...वहीं परिवार का रो रोकर बुरा हाल
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 14:41:38
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद नगर पालिका परिषद एक्शन मोड में है। नगर पालिका परिषद द्वारा बिजली के खंभों एवं तिराहों चौराहों पर लगाई गई प्रचार होर्डिंगस को उतारना शुरू कर दिया है। बुधवार को सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक हाईवे पर डिवाइडर के ऊपर लगे खंभों से प्रचार सामग्री हटाई गई । इसके अतिरिक्त तिराहों और चौराहों से भी प्रचार सामग्री को उतार दिया गया है। और सख्त चेतावनी दी गई है नगर पालिका परिषद से बिना परमिशन के कोई भी प्रचार सामग्री न लगाये। अधिशासी अधिकारी के के सोनकर ने बताया बिना परमिशन के कोई भी प्रचार सामग्री लगाई जाएगी तो उस व्यक्ति पर जुर्माना ठोका जाएगा।
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 14:40:56
Shahabad, Uttar Pradesh:
बुधवार को दोपहर बिल्कीस गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम अंकित तिवारी मौजूद रहे। इस मौके पर शिक्षकों को सम्मानित कर उन्हें अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र दिए गए। एसडीएम अंकित तिवारी ने कहा शिक्षक राष्ट्र निर्माण के सच्चे ध्वज वाहक होते हैं एक अच्छा शिक्षक न सिर्फ बच्चों को ज्ञान देता है बल्कि समाज में मूल संस्कार और नैतिकता की नींव भी रखता है। सेवानिवृत होने के बाद भी शिक्षकों की भूमिका समाज में प्रेरणा स्रोत बनी रहती है। एसडीएम ने कहा कि आज भी समाज में शिक्षकों का स्थान सर्वोपरि है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top