Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210431

अवैध मोरंग खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत,एक महिला घायल

Oct 27, 2025 04:49:16
Govindpura, Uttar Pradesh
अवैध मोरंग खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह ट्रैक्टर अवैध खनन में लिप्त था और पुलिस के संरक्षण में लंबे समय से खनन कार्य जारी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKumar Chandan
Oct 27, 2025 07:38:41
Ranchi, Jharkhand:रांची झारखंड गठन के 25 साल पूरे होने पर राज्य सरकार बृहत पैमाने पर स्थापना दिवस का आयोजन करेगी इसका शुभारंभ 11 नवंबर से ही होगा और मुख्य कार्यक्रम 15 और 16 नवंबर को रांची में होगा। 18 से 28 नवंबर तक राज्य सरकार , सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाएगी जिसका समापन 29 नवंबर को होगा。 11 नवंबर को सभी जिलों में रन फॉर झारखंड का आयोजन होगा 12 नवंबर को रांची में निर्धारित स्थानों पर पारंपरिक नृत्य का आयोजन होगा 13 नवंबर को प्रमंडलीय मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन 14 नवंबर को रांची में निर्धारित स्थलों पर जतरा का आयोजन 15 नवंबर को रांची में मुख्य कार्यक्रम कई योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास होगा。 16 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा。 राज्य स्थापना दिवस के 25 साल पूरे होने पर राज्य सरकार कई सौगात तो देने की तैयारी में है ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है। इसको लेकर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बताया सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के माध्यम से रोजमर्रा की आवश्यकताओं से जुड़े आवेदनों का निपटारा सरकार के मशीनरी द्वारा कैंप लगाकर किया जाता है। बहुत बड़ी सोच है और उसे धरातल पर उतारने का काम हेमंत सरकार ने किया है। बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो झामुमो प्रवक्ता तनुज खत्री ने कहा 15 नवंबर को झारखंड अपना 25 वा स्थापना दिवस मनाएगा उसी दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है, जिस संघर्ष और आंदोलन का ये 25 साल रहा , लगातार हेमंत सोरेन की सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ,जिनके लिए झारखंड अलग हुआ उनको लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। ये आने वाला 15 नवंबर झारखंडियों के लिए होगा। बाइट ...तनुज खत्री, प्रवक्ता, झामुमो वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया राज्य स्थापना दिवस को लेकर किस तरह की योजनाएं बनाई जा रही है ये विभाग तय करेगा, सीएम इसको लेकर प्लानिंग बना रहे होगें । इतना जरुर है ये सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि राज्य की जनता के लिए कार्यक्रम होगा । कई योजनाएं चल रही है। इस बार का स्थापना दिवस में झारखंड के जनता की स्वीकार्यता होगी。 बाइट ....राधा कृष्ण किशोर, वित्त मंत्री बीजेपी नेता सुबोध सिंह ने कहा झारखंड अलग राज्य के 25 वर्ष पूरे हुए हैं, जिस तरह से बड़ी सौगात की बात आ रही है, लोग सालों से इंतजार कर रहे हैं । ये सरकार झूठ की पोटली है। चुनाव भी झूठ बोल कर ही जीते हैं। इस सरकार से लोगों की उम्मीद समाप्त हो चुकी है और जनता भी इसे समझ चुकी है। बाइट ...सुबोध सिंह, नेता बीजेपी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, हेमंत सरकार लंबे समय तक अपने ही कार्यक्रम को भूल जाती है और फिर एक झटके में याद आता है , कि हमारा ये कार्यक्रम था। पिछले दो वर्षों से सरकार आपके द्वार बंद है और अचानक सरकार की नींद टूटी है । बाइट ...प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 27, 2025 07:38:15
Jaipur, Rajasthan:पुष्कर(अजमेर) पुष्कर(अजमेर) 15 करोड़ का शाबाज और 11 करोड़ का बादल बने आकर्षण का केंद्र, विदेशी पर्यटक भी रह गए दंग एंकर अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला अपने पूरे रंग में है। रेतीले नए मेला मैदान में इस समय घोड़ों, ऊंटों और पशुपालकों की रौनक देखते ही बन रही है। पंजाब, हरियाणा, बीकानेर और राजस्थान के अन्य जिलों से आए हजारों पशुपालकों ने अपने लग्जरी टेंटों में डेरा जमा रखा है। टेंटों के बाहर चमचमाती लगज़री गाड़ियाँ और भीतर लाखों-करोड़ों के घोड़े, मेला मैदान को एक शाही अखाड़े का रूप दे रहे हैं। इस बार पुष्कर मेले का सबसे बड़ा आकर्षण है — केकड़ी के अश्वपालक राहुल जेतवाल का घोड़ा “बादल, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए आंकी जा चुकी है। मात्र 5 साल का यह सफेद घोड़ा अब तक 285 बच्चों का बाप बन चुका है और वर्तमान में इसकी 120 घोड़ियाँ गर्भवती हैं। बादल की ऊँचाई 68 इंच से अधिक है और यह नुगरा नस्ल का है। राहुल ने साफ कहा — “बादल हमारे परिवार का हिस्सा है, इसे बेचने नहीं, सिर्फ प्रदर्शन के लिए लाए हैं।” बाइट राहुल जेतवाल, अश्व पालक, बादल वहीं पंजाब से आए पशुपालक गेरी अपने 15 करोड़ के घोड़े “शाबाज” को लेकर पहुंचे हैं। शाबाज अब तक 6 शो जीत चुका है और इसकी ब्रीडिंग फीस 2 लाख रुपए तक जाती है। गेरी हर साल अपने करीब 40 घोड़े लेकर पुष्कर आते हैं, जिनमें इस बार “भारत ध्वज”, “दबंग” और “नागेश्वर” जैसे नामचीन घोड़े शामिल हैं। गेरी ने बताया — “शाबाज की हाइट 65 इंच है, और अब तक 9 करोड़ की बोली मिल चुकी है, लेकिन इसकी असली कीमत 15 करोड़ है。” बाइट गैरी गिल, अश्व पालक वहीं 800 किलो वजन वाला “मुर्रा नस्ल का भैंसा बुलबुल” भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भैंसे की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। भैंसे को देखने के लिए देशी ही नहीं, विदेशी सैलानी भी धोरों पर पहुंच रहे हैं। इस बीच अमेरिका और यूरोप से आए विदेशी पर्यटकों के दल ने जब इन करोड़ों के पशुओं को देखा, तो वे दंग रह गए। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेला सिर्फ एक पशु मेला नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, पशु प्रेम और लोक परंपरा का जीवंत उदाहरण है। यह अनुभव जिंदगीभर याद रहेगा।” बाइट रेंजी मैक्फलो, अमेरिकी पर्यटक बाइट... डार्विया, पर्यटक, अमेरिका अब तक पुष्कर मेले में कुल 3021 पशु पहुँच चुके हैं, जिनमें 2102 घोड़े और 917 ऊँट शामिल हैं। रेतीले धोरों पर इन पशुओं की सजावट, प्रदर्शन और ब्रीडिंग डील्स का शोर मेला मैदान को एक जीवंत उत्सव में बदल रहा है। मेले में पशु व्यापार के साथ ही पशु प्रेम, लोक संस्कृति और परंपरा की झलक हर ओर बिखरी है। रेतीले धोरों पर अब सिर्फ मोलभाव नहीं, बल्कि राजस्थान की शान, घोड़ों की रौनक और परंपरा का गर्व भी चमक रहा है.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 27, 2025 07:37:53
Delhi, Delhi:दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार देर रात यमुनापार के उत्तर पूर्वी जिला नंद नगरी थाना क्षेत्र के सुंदर नगरी स्थित गगन सिनेमा के सामने बने एक मंदिर के पास दर्दनाक हादसा हो गया. मंदिर के पास खड़ी पुलिस की पीसीआर वैन को तेज रफ्तार डीटीसी बस ने जोरदार टक्कर मारी, टक्कर इतनी तेज थी कि बस पुलिस पीसीआर वैन मंदिर में जा घुसी, जिस मंदिर का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और वहां सो रहे दो शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे पर पीसीआर वैन के ड्राइवर सीट पर बैठे पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना रविवार रात तकरीबन 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है एक तेज रफ्तार डीटीसी बस ने पुलिस की पीसीआर वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस पीसीआर वैन पास के ही मंदिर में जा घुसी, जिससे मंदिर की दीवारें ढह गईं और अंदर सो रहे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा इतना जोरदार था कि मंदिर के आसपास अफरा-तफरी मच गई. टक्कर के बाद पीसीआर वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मंदिर को भी काफी नुकसान हुआ है. मंदिर में सो रहे दोनों शख्स को पुलिस कर्मी नें लोगों की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के वक्त वैन में मौजूद पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. चश्मादीदो के मुताबिक पुलिसकर्मी ड्राइवर सीट पर मौजूद थे, जबकि वैन ड्यूटी पर मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी थी. अचानक पीछे से आई डीटीसी बस ने तेज रफ्तार में टक्कर मारी और वैन सीधे मंदिर की दीवार से टकरा गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वैन और बस को जब्त कर लिया है. मौके से मिले शुरुआती साक्ष्यों के आधार पर यह माना जा रहा है कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में न केवल मंदिर की दीवारें टूट गईं, बल्कि वहां रखी धार्मिक सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि रात में सड़क पर कई बार बसें तेज रफ्तार में निकलती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। उन्होंने मंदिर के मरम्मत की भी मांग की है.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 27, 2025 07:36:55
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर(अजमेर) 15 करोड़ का शाबाज और 11 करोड़ का बादल बने आकर्षण का केंद्र, विदेशी पर्यटक भी रह गए दंग आश्व, पुष्कर मेला अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला अपने पूरे रंग में है। रेतीले नए मेला मैदान में इस समय घोड़ों, ऊंटों और पशुपालकों की रौनक देखते ही बन रही है। टेंटों के बाहर चमचमाती लग्जरी गाड़ियाँ और भीतर लाखों-करोड़ों के घोड़े, मेला मैदान को एक शाही अखाड़े का रूप दे रहे हैं। इस बार पुष्कर मेले का सबसे बड़ा आकर्षण है — केकड़ी के अश्वपालक राहुल जेतवाल का घोड़ा बादल, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए आंकी जा चुकी है। मात्र 5 साल का यह सफेद घोड़ा अब तक 285 बच्चों का बाप बन चुका है और वर्तमान में इसकी 120 घोड़ियाँ गर्भवती हैं। बादल की ऊँचाई 68 इंच से अधिक है और यह नुगरा नस्ल का है। राहुल ने साफ कहा — बादल हमारे परिवार का हिस्सा है, इसे बेचने नहीं, सिर्फ प्रदर्शन के लिए लाए हैं। वहीं पंजाब से आए पशुपालक गेरी अपने 15 करोड़ के घोड़े शाबाज को लेकर पहुंचे हैं। शाबाज अब तक 6 शो जीत चुका है और इसकी ब्रीडिंग फीस 2 लाख रुपए तक जाती है। गेरी हर साल अपने करीब 40 घोड़े लेकर पुष्कर आते हैं, जिनमें भारत ध्वज, दबंग और नागेश्वर जैसे नामचीन घोड़े शामिल हैं। गेरी ने बताया — शाबाज की हाइट 65 इंच है, और अब तक 9 करोड़ की बोली मिल चुकी है, लेकिन इसकी असली कीमत 15 करोड़ है। मेले में बीकानेर से आया 800 किलो वजन वाला मुर्रा नस्ल का भैंसा बुलबुल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भैंसे की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। भैंसे को देखने के लिए देशी ही नहीं, विदेशी सैलानी भी धोरों पर पहुंच रहे हैं। डार्विया, अमेरिकी पर्यटक आदि ने पुष्कर मेला को भारतीय संस्कृति, पशु प्रेम और लोक परंपरा का जीवंत उदाहरण बताया। अब तक पुष्कर मेले में कुल 3021 पशु पहुँच चुके हैं, जिनमें 2102 घोड़े और 917 ऊँट शामिल हैं। धोरों पर इन पशुओं की सजावट, प्रदर्शन और ब्रीडिंग डील्स का शोर मेला मैदान को एक जीवंत उत्सव में बदल रहा है। मेले में पशु व्यापार के साथ ही पशु प्रेम, लोक संस्कृति और परंपरा की झलक हर ओर बिखरी है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 27, 2025 07:36:28
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 27, 2025 07:36:17
Jaipur, Rajasthan:जयुपर अगले कुछ दिन बारिश के आसार... जानिए क्यों हो रहा मौसम में बदलाव... और कहां कैसा रहेगा मौसम.... अगले 48 घंटों के तापमान में होगा बदलाव.... 5-8 डिग्री सेल्सियस तक की बड़ी गिरावट प्रदेश में अब मौसम बदलने लगा है..... एक ओर तापमान में गिरावट नजर आ रही है, वहीं कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है.... प्रदेश के दक्षिण पूर्वी जिलों में सोमवार सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। झालावाड़, कोटा, बूंदी के आसपास इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर में भी सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। साथ ही हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने दक्षिण और पूर्वी राजस्थान के लिए 27 और 28 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 3 मौसमी सिस्टम एक्टिव है..... बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तुफान मौंथा फिलहाल साउथ इस्ट अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है.... ये सिस्टम धीरे धीरे अगले 24 घंटो में और तेज होकर सिवियर साइक्लोनिक स्टोर्म के रूप में बनने और आंध्र प्रदेश तट की तरफ आगे बढेगा.... इसके अलावा अरब सागर की खाड़ी में एक डिप्रेशन सिस्टम बना हुआ है.... और उत्तर पश्चिमी भारत के भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.... इन तीनों सिस्टम के कंबाईन असर से दक्षिणी और पुर्वी राजस्थान के कुछ भागों में पिछले 24 घंटो से रूक रूक कर मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है... पिछले 24 घंटो में कोटा संभाग में सबसे तेज बारिश रिकॉर्ड हुई है.... और सबसे ज्यादा बारिश कोटा के खातोली में 69mm रिकॉर्ड हुई है..... इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर दक्षिण और दक्षिण पूर्वी भागों में अगले 48 घंटो तक जारी रहैगा... और आज 27 अक्टूबर को आज कोटा और उदयपुर संभाग में भारी और कहीं कहीं अतिभारी बारिश की भी संभावना है.... मौसम विभाग जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर संभाग के आसपास के जिलों में अगले 24-48 घंटों में 100mm से भी ज्यागा बारिश दर्ज होने की संभावना है.... इसके अलावा जयपुर, अजमेर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के भागों में मध्यम से कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.... 28 अक्टूबर को भी इस सिस्टम का असर बारिश के रूप में जारी रहेगा... कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.... 29 और 30 अक्टूबर को भारी बारिश में जरूर कमी होगी लेकिन हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां दक्षिणी राजस्थान में जारी रहेगीं.... वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी 31 तक कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां रहेंगी.... इसके अलावा बीकानेर संभाग और शेखावाटी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना फिलहाल उत्तर पश्चिमी भागों में नहीं है.... इस सिस्टम का असर केवल दक्षिण पूर्वी राजस्थान के इलाकों पर अगले 3-4 दिन नजर आएगा .... लगातार बादल छाए रहने और बारिश की वजह से दिन के अधिकतम तापमान में अगले 48 घंटो में 5-8 डिग्री सेल्सियस तक की बड़ी गिरावट देखी जाएगी.... इसके बाद बारिश की गतिविधियों में जैसे कमी होगी तो न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी... प्रदेश के किस जिले में कितना तापमान? अजमेर में अधिकतम 30.4 न्यूनतम तापमान 17 भीलवाड़ा में अधिकतम 29.4 न्यूनतम तापमान 16.8 वनस्थली (टोंक) में अधिकतम 32.1 न्यूनतम तापमान 16.7 अलवर में अधिकतम 32.4 न्यूनतम तापमान 15.6 जयपुर में अधिकतम 31.3 न्यूनतम तापमान 19.3 पिलानी में अधिकतम 33.3 न्यूनतम तापमान 15 सीकर में अधिकतम 33 न्यूनतम तापमान 13.5 कोटा में अधिकतम 30 न्यूनतम तापमान 21.1 चित्तौड़गढ़ में अधिकतम 31.3 न्यूनतम तापमान 18.9 उदयपुर में अधिकतम 29 न्यूनतम तापमान 18.8 बाड़मेर में अधिकतम 36 न्यूनतम तापमान 20.6 जैसलमेर में अधिकतम 35.4 न्यूनतम तापमान 22.3 जोधपुर में अधिकतम 34.3 न्यूनतम तापमान 18 बीकानेर में अधिकतम 34.3 न्यूनतम तापमान 20.4 चूरू में अधिकतम 34.1 न्यूनतम तापमान 16.5 गंगानगर में अधिकतम 34.2 न्यूनतम तापमान 17.9 नागौर में अधिकतम 32.2 न्यूनतम तापमान 12.7 हनुमानगढ़ में अधिकतम 32.7 न्यूनतम तापमान 20.2 जालोर में अधिकतम 32.5 न्यूनतम तापमान 15.8 करौली में अधिकतम 31.5 न्यूनतम तापमान 17.1 dौसा में अधिकतम 31.8 न्यूनतम तापमान 14.8 प्रतापगढ़ में अधिकतम 29 न्यूनतम तापमान 22.9 झुंझुनूं में अधिकतम 32.2 न्यूनतम तापमान 17.5
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Oct 27, 2025 07:36:02
Kushinagar, Uttar Pradesh:एंकर/विओ- कुशीनगर आज देश के स्पेस इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय लिख रहा है...तमकुहीराज क्षेत्र के पिपराघाट में कैन सेट रॉकेट लॉन्चिंग कॉम्पिटिशन की शुरुआत हो चुकी है...देशभर से आई टीमों ने अपने मिनी रॉकेट को आसमान में उड़ान भराई…और खास बात ये रही कि लॉन्चिंग के बाद रॉकेट की सफल रिकवरी भी हुई...काउंटडाउन शुरू हुआ… और फिर धमाके के साथ आसमान में उड़ान भरते ये छोटे रॉकेट्स कुशीनगर की धरती से देश के युवा वैज्ञानिकों के सपनों को उड़ान देने का नज़ारा बन गए...पहले दिन 4 रॉकेट लॉन्च किए गए, जिनकी सफल रिकवरी के बाद पूरे मैदान में तालियां गूंज उठीं...तीन दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर की 71 टीमें हिस्सा ले रही हैं...कॉम्पिटिशन का आयोजन इसरो की सहयोगी संस्था इन-स्पेस की अगुवाई में किया जा रहा है...निर्णायक मंडल में इसरो के स्पेस वैज्ञानिक मौजूद हैं,जो प्रतिभागियों के प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन कर रहे हैं...कार्यक्रम में इन-स्पेस के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. विनोद सिंह और देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे।दोनों ने छात्रों के नवाचार की सराहना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं भारत के स्पेस सेक्टर को नई दिशा दे रही हैं।कुशीनगर की ये धरती अब सिर्फ ऐतिहासिक नहीं बल्कि वैज्ञानिक उड़ान की भी मिसाल बन रही है...जहां से निकले ये नन्हें रॉकेट, आने वाले कल के इसरो वैज्ञानिकों की पहचान बनेंगे। बाइट- विनोद सिंह - एडिशनल डायरेक्टर इन स्पेस बाइट- शशांक मणि त्रिपाठी,संस्थापक,देवरिया
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 27, 2025 07:34:11
Karauli, Rajasthan:हिण्डौन में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई, 200 अवैध जम्फर हटाए, 1.50 लाख का लगाया जुर्माना, जिला करौली जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 'ऑपरेशन कनेक्शन' के तहत हिण्डौन में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध बिजली कनेक्शन काटे और जुर्माना लगाया। डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा के निर्देशन में एवं अधीक्षण अभियंता रूप सिंह गुर्जर और अधिशासी अभियंता मुकेश गुप्ता के निर्देश पर हिंडौन की जाटव बस्ती, कंजोलियान का पुरा और बड़ी बाखर क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ कार्यवाही की गई। जयपुर डिस्कॉम हिण्डौन के सहायक अभियंता अरविंद गुप्ता ने बताया कि कार्यवाही के दौरान बिजली चोरी के लिए लगाए गए करीब 200 अवैध जम्फर हटाए गए। कार्रवाई में तीन वीसीआर दर्ज की गईं और 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियंता दिलीप, गौरव सोनी और करीब 50 कर्मचारियों की टीम ने पुलिस के सहयोग से इस अभियान को अंजाम दिया। डिस्कॉम अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालों को वैध कनेक्शन लेने की सलाह दी और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर कनेक्शन काटने के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। विद्युत निगम की कार्यवाही से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। ज्ञात रहे कि निगम ने कुछ समय पूर्व भी हिण्डौन में बिजली चोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की थी।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 27, 2025 07:33:47
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - जिला मुख्यालय के सुदूर जंगली इलाकों में झोला छाप डाक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत - मौत के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने हास्पिटल पर पहुचकर किया हंगामा - मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले को शांत कराया - नौगढ़ SDM विकास मित्तल के नेतृत्व में एडिशनल सीएमओ व सीओ नामेन्द्र कुमार ने की जांच - बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहै आर्शीवाद हास्पिटल को किया सीज - शुक्रवार की देर रात तबीयत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिजन लेकर पहुंचे थे नौगढ़ - गर्भवती महिला की हालत गम्भीर होने पर मौजूद डाक्टरों ने जिला अस्पताल किया था रैफर - परिजन जिला अस्पताल में मरीज ना ले जाकर नौगढ़ कस्बा मे स्थित आर्शीवाद हास्पिटल मे कराया भर्ती - चकरघट्टा थाना के भैसौड़ा की 09 माह की गर्भवती 26 वर्षीय रेशमा कि इलाज के दौरान हुई मौत - लगभग एक माह पुर्व एडिशनल सीएमओ ने आर्शीवाद हास्पिटल को किया था सीज - हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन फेल था तो 24 घटे मे आर्शीवाद हास्पिटल कैसा हुआ ओपेन बड़ा सवाल - नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बाघी कस्बे का मामला ।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 27, 2025 07:33:31
Balrampur, Uttar Pradesh:मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पांडे ने बताया कि थाना कोतवाली नगर अंतर्गत सेखुईया गांव में दिनांक 24 तारीख को दो पक्षों में बंजर जमीन पर पुवाल रखने को लेकर कहां सुनी वह विवाद हो गया था जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा अटेंड किया गया और दोनों पक्षों के विरुद्ध विरोध आत्मक कार्रवाई की गई थी। और उन लोगों से कहा गया था कि 25 तारीख को थाना दिवस आए जिससे राजस्व टीम के मौजूदगी में प्रकरण का निस्तारण किया जा सके। इसके बाद 25 तारीख को प्रातः दोनों पक्षों में मारपीट हो गई है। इस घटना में जो घायल हुए हैं उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top