Back
Gorakhpur273401blurImage

Varanasi- अन्जुमन इस्लामियां ने पिलायी शिव भक्तों को ठंडई

JAVED KHAN
Feb 26, 2025 13:20:02
Haldwani, Uttar Pradesh

बनारस में आये ऋदालुओं को ठंडई चार चरणों में पिलाकर मो० शाहिद मुन्ना ने भव्य स्वागत किया डाईस से बार बार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री बनारस के नगर प्रमुख अशोक कुमार तिवारी दक्षिणी के विधायक डाक्टर नील कन्ठ तिवारी की तरफ से कुंभ के स्नान में बनारस आये हुये स्नानाथीयों व ऋदालुओं के लिये अच्छे कार्यों के लिये बार बार सरहाना हाजी मो० शाहिद अली खान मुन्ना माईक के जरिये कर रहे थे और ठंडई पिलाने में सहयोग करने वाले में हाजी मो० ओबेद, मो० जोहा खान, सलमान, अशोक यादव, हाजी शाहब, आसिफ नेता, आरिफ नोमानी, फाहाद, नोमानी, जुबैर खान प्रमुख रूप से शामिल थे। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|