Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273212

सरयां तिवारी गांव का ऐतिहासिक शिव मंदिर,शिवलिंग पर फारसी में लिखे शब्द मुगलकालीन अत्याचार के साक्ष्य

Jul 28, 2025 17:18:35
Khajani, Uttar Pradesh
सावन के तीसरे सोमवार को आज क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में शिव भक्त श्रद्धालुओं आज सबेरे से ही पहुंच कर पूजा अर्चना और जलाभिषेक किया। गोरखपुर जिले में खजनी के सरयां तिवारी गांव का नीलकंठ महादेव मंदिर ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व रखता है। जमीन से खुदाई में निकले भव्य शिवलिंग पर फारसी भाषा में "बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम" लिखा है जिसका अर्थ अल्लाह का नाम अति दयालु और कृपा करने वाला है।मान्यता है कि मुगल शासकों मुहम्मद गौरी,गजनवी के काल खंड में जब हिंदुओं के सभी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया तो यह देवस्थान भी उनका निशाना बना।गोरखपुर विश्वविद्यालय के पुरातत्व विभाग द्वारा पुण्यहवाँ पोखरे की खुदाई में मुग़लकालीन तलवारें सूर्य भगवान की खंडित मूर्ति व अन्य साक्ष्य प्राप्त हुए थे।पुरातत्व विभाग ने इसे 12वीं सदी का बताते हैं।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Jul 29, 2025 01:46:43
Raipur, Chhattisgarh:
दुर्ग में नन की गिरफ्तारी का मामला. राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल सहित विपक्ष के कई नेताओं ने पुलिस कार्रवाई का किया विरोध. मामले में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर कसा तंज. बीजेपी ने राहुल गांधी पर कट्टरपंथी तत्वों के बचाव में खड़े होने का लगाया आरोप. पूछा कि कांग्रेस के लिए आरोपी भारतीय कानून से ऊपर है क्या? सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूछे कई सवाल. कांग्रेस और राहुल गांधी से मांगा सवालों का जवाब....
1
Report
NKNished Kumar
Jul 29, 2025 01:46:33
Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना रिपोर्ट निषेद पटना में बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थित बनी हुई है , लोग परेशान है क्युकी रूम के अंदर तक पानी घुसा हुआ है ,नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ नगर विकाश एवं आवास मंत्री भी अलर्ट मोड पर है …. देर रात अधिकारियों के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कुछ संप हाउस का निरीक्षण किया जिसमे कंकड़बाग , पहाड़ी जैसे संप हाउस शामिल है , इस दौरान अधिकारियों से फीड बैक लिया । बाइट : जीवेश मिश्रा , मंत्री , बिहार सरकार
1
Report
AMATUL MISHRA
Jul 29, 2025 01:46:27
Banda, Uttar Pradesh:
report - अतुल मिश्रा center - बांदा बांदा-बांदा में एक व्यक्ति को थप्पड़ डंडों से महिलाओं द्वारा जमकर पीटा जा रहा है। पीटने का वीडियो सोशल वीडियो में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आधा दर्जन से अधिक महिलाये बारी बारी कर व्यक्ति को पीटते दिखाई दे रही फिलहाल मारपीट की वजह साफ़ नहीं हो सकी वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ही रहा शहर कोतवाली क्षेत्र के कमिश्नरी ऑफिस के पास का बताया जा रहा वायरल वीडियो।
2
Report
MGMohd Gufran
Jul 29, 2025 01:46:21
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा नागपंचमी का पर्व, शिवालयों में नाग देवता की पूजा अर्चना के लिए उमड़ा है भक्तों का हुजूम, प्रयागराज के नागवासुकी मंदिर में नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना कर रहे भक्त। एंकर -- देशभर में आज नागपंचमी का पूर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। भोलेनाथ के भक्त शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। संगम नगरी प्रयागराज के प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में भक्त नाग देवता की पूजा अर्चना कर रहें हैं। नाग देवता को दुग्ध और फूल अर्पित करने का सिलसिला सुबह से ही चल रहा है। भक्त नाग देवता की पूजा अर्चना कर अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहें हैं। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागवासुकी मंदिर में पूजा अर्चना से व्यक्ति के जीवन और कुंडली के सारे दोष दूर हो जाते हैं। यही वजह है कि नागपंचमी के मौके पर भक्त कतारों में लगकर नाग देवता की पूजा कर रहें हैं। प्रयागराज में गंगा के तट पर स्थित प्राचीन नागवासुकी मंदिर का पौराणिक ग्रंथों में जिक्र है। नागवासुकी मंदिर कालसर्प दोष निवारण के लिए विख्यात है। पूरे सावन मास यहां पर भक्तों का भारी हुजूम उमड़ता है, मान्यता है कि नागपंचमी के अवसर पर यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसी लिए आज के दिन यहां पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंची है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भगवान नागवासुकि को रस्सी बनाकर देवताओं और दानवों ने समुद्र का मंथन किया था। समुद्र मंथन के बाद नागवासुकि काफी लहूलुहान हो गए थे। भगवान विष्णु की सलाह पर नागवासुकि ने संगम नगरी प्रयागराज के दारागंज इलाके में इसी स्थान पर आराम किया था। जिसके चलते इसे नागवासुकि मंदिर कहा जाता है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सर्पदोष से मुक्ति पाने के लिए नागवासुकि महाराज का दर्शन करने और अनुष्ठान करने के लिए यहां पर आते हैं। मान्यता है कि यहां से कंकड़ ले जाकर घर में रखने पर घर पर कभी सांपों और नागों की छाया नहीं पड़ती है और सर्पदोष से मुक्ति मिलती है। बाइट -- श्याम धर तिवारी, मुख्य पुजारी, नागवासुकी मंदिर बाइट -- नीतू पाण्डेय, भक्त बाइट -- नेहा, भक्त
2
Report
WJWalmik Joshi
Jul 29, 2025 01:45:35
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2907ZTJALG_ADAWAD_ACCIDENT Assigned by - Date- 29-07-25 File _VDO Photo Byte - जळगाव अडावद जवळील कृषी तंत्र विद्यालयाजवळ मोटारसायकल आणि बोलेरो पिकअपचा अपघात अपघातात दुचाकी वरील 2 तरुण जागीच ठार जळगाव जिल्ह्यातील चोपडा तालुक्यातल्या अडावत गावाजवळील कृषी तंत्र विद्यालयाजवळ दुचाकी व बोलेरो पिकअप दुचाकीची समोरासमोर धडक होऊन झालेल्या अपघातात दुचाकी वरील दोन तरुण जागीच ठार झाले आहेत. दुचाकी वरील दोन्हीही तरुण हे देवदर्शनावरून परतत असताना हा अपघात झाल्याची माहिती आहे. अपघातानंतर पोलिसांनी घटनास्थळी दाखल होत दोन्हीही तरुणांचे मृतदेह ग्रामीण रुग्णालयात हलवले आहे..
0
Report
WJWalmik Joshi
Jul 29, 2025 01:45:30
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2907ZTJALG_TIGER_DINA Assigned by - Date- 29 -07-25 File _VDO Photo Byte - जळगाव जळगावात व्याघ्र संवर्धन चळवळीची पताका घेऊन जळगाव ते पाल जनजागृती रॅलीस उत्साहात सुरुवात या रॅलीला जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद, जिल्हा परिषदेच्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल करणवाल, यावल वनरक्षक श्री जमीर शेख ,पोलीस अधीक्षक , आमदार सुरेश भोळे यांच्या प्रमुख उपस्थितीत हिरवा झेंडा दाखवून प्रारंभ करण्यात आला. दोन दिवसांच्या रॅलीमध्ये राज्यभरातून आलेले १०० व्याघ्रदूत, वन्यजीव संरक्षण संस्था जळगाव व इतर वन अभ्यासक आणि विवेकानंद प्रतिष्ठानचे २५ विद्यार्थी सहभागी झाले आहेत. रॅली दरम्यान वाघ वाचवा, जंगल वाचवा असा संदेश देत विद्यार्थ्यांनी पथनाट्य सादर केले. जंगलाच्या प्रतिकृतीसारख्या सजवलेल्या सफारी वाहनावर उभे असलेले दोन मानवी वाघ विशेष आकर्षण ठरले. जागतिक व्याघ्र दिनाच्या पूर्वसंध्येवर वन्यजीव संरक्षण संस्था, जळगाव आणि यावल वनविभाग यांच्या संयुक्त विद्यमाने रॅलीचे आयोजन..
0
Report
ATArun Tripathi
Jul 29, 2025 01:45:17
Umaria, Madhya Pradesh:
विओ -01 उमरिया जिले की जनपद पंचायत मानपुर में अध्यक्ष के खिलाफ जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है,क्षेत्र के विकास और निर्माण कार्यों में अनदेखी और भेदभाव से नाराज जनपद के 18 सदस्यों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को अध्यक्ष को बर्खास्त करने का ज्ञापन सौंपा है और कार्यवाही नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है,बता दें 22 सदस्यों वाली जनपद पंचायत में 18 सदस्य वर्तमान अध्यक्ष ममता सिंह के काम काज से असंतुष्ट हैं,सदस्यों का आरोप है कि जनपद की अध्यक्ष विकास कार्यों को अपने क्षेत्र में सीमित रख रही हैं जबकि उनके क्षेत्र में भी विकास और निर्माण के कार्यों का कई बार मांग के बावजूद पूरा नहीं कराया जा रहा है,वहीं इस मामले में जिले के कलेक्टर ने नियमानुसार कार्यवाही की बात कही है,बता दें भाजपा समर्थित जनपद अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों के बगावती तेवर से जिले की सियासत में भारी तपन महसूस की जा रही है। बाइट -01 रोशनी सिंह सदस्य जनपद पंचायत मानपुर। बाइट -02 मीरा बाई पटेल सदस्य जनपद पंचायत मानपुर बाइट -03 हीरालाल यादव सदस्य जनपद पंचायत
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 29, 2025 01:30:55
Sagar, Madhya Pradesh:
सागर में खाद संकट पर सियासत, देवरी में पूर्व मंत्री सड़को पर.. एंकर/ एमपी के बुन्देलखण्ड में किसानों के लिए खाद और यूरिया का संकट अब सियासत का हिस्सा बनता जा रहा है, एक तरफ सरकार औऱ प्रशासन खाद की उपलब्धता के दावे कर रही है तो विपक्ष खाद वितरण केंद्रों की तश्वीरें बताकर सरकार को घेर रहा है। सागर के देवरी में डेढ़ हफ्ते से ज्यादा समय से किसान खाद के लिये भटक रहे है तो अब किसानों के साथ देवरी के पूर्व विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हर्ष यादव सड़को पर आ गए है। पहले सीएम औऱ केंद्रीय कृषि मंत्री को चिट्ठी लिखकर खाद उपलब्ध कराने की मांग करने वाले हर्ष यादव देवरी की सड़कों पर निकले और सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। पूर्व मंत्री यादव ने एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। यादव ने प्रदेश सरकार के साथ केन्द्रीय कृषि मंत्री पर जमकर हमले किये वही खुला आरोप भी लगाया है कि खाद वितरण केंद्रों में किसानों से लूट की जा रही है। बाईट- हर्ष यादव ( पूर्व मंत्री कांगेस नेता सागर)
4
Report
NANasim Ahmad
Jul 29, 2025 01:30:44
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़:  साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश! दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो टेलीग्राम के ज़रिए ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर लोगों को ठगता था.  गिरोह ने एक महिला को फर्जी ऑनलाइन टास्क के बहाने 17.29 लाख रुपये का चूना लगाया.  पीड़िता के नाम पर दो अलग-अलग बैंकों से 8.8 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी अवैध रूप से लिया गया था.  गिरोह के पांच सदस्यों, जिसमें एक महिला (क्रिप्टो करेंसी हैंडलर) भी शामिल को गिरफ्तार किया गया है।  ठगी गई रकम को फर्जी खातों के ज़रिए क्रिप्टो-करेंसी (USDT) में बदला जा रहा था। पुलिस ने 06 मोबाइल फोन, 06 सिम कार्ड, बैंक की चेक बुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. आगे की जांच जारी है. नसीम अहमद Zee मीडिया
3
Report
MKMukesh Kumar
Jul 29, 2025 01:30:30
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 28-07-2025 SLUG - SCHOOL_PATHETIC_CONDITION A.INTRO - राजस्थान के झालावाड़ में हाल ही में स्कूली भवन ढहने से हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। लेकिन इस दुखद घटना के बाद अब बिहार सरकार की संवेदनशीलता और सजगता पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला जहानाबाद का है जहां मखदुमपुर प्रखंड स्थित कनौली गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर और खंडहरनुमा हो चुका है। छते और दीवारें गिर चुकी हैं और छत से प्लास्टर गिरना आम बात हो गई है। बावजूद इसके स्कूल का संचालन उसी खतरनाक भवन के बरामदे में किया जा रहा है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। स्कूल के छत और प्लास्टर टूट-टूट कर गिरते रहते है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। Vo1- ये तस्वीर है मखदुमपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनौली की। तस्वीरों में आप देख सकते है कि इस भवन का जरा-जरा हिल चुका है। पूरा भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। वावजूद स्कूल का संचालन इस खंडहरनुमा भवन के बरामदे में किया जा रहा है। स्कूल के अनंदायी कक्ष में ही स्कूल का कार्यालय और किचेन शेड बनाया गया है। जिसकी हालात भी काफी दयनीय है। मौसम खराब होने पर परेशानी और बढ़ जाती है। स्कूल के छात्रों ने बताया कि स्कूल का भवन काफी जर्जर है। पूरा भवन टूटा-फूटा है। वावजूद इसके टूटे भवन के बरामदे ही पढ़ाया जाता है। जिससे भय एवं दहशत बना रहता है। कई बार छत का प्लास्टर ऊपर से टूट कर गिर गया है जिसमें एक बच्चे का सर भी फट गया था। छात्रों ने बताया कि बारिश के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते है। यहां पढ़ना भी मुश्किल हो जाता है। छत से पानी टपकते है साथ ही जर्जर भवन का मलबा भी टूटकर गिरते रहते है। शिक्षक द्वारा एक ही जगह एक से आठ वर्ग के छात्र छात्राओं को बैठा दिए जाते है जिससे पढ़ाई भी नही हो पाती है। ऊपर से छत गिरने का डर लगा रहता है। Byte - अक्षय कुमार,छात्र कंचन कुमार, छात्र Vo2- वही स्कूल के शिक्षिका ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे आते है, लेकिन संसाधनों की घोर कमी है। विद्यालय का भवन काफी जर्जर है। दो कमरे में संचालित होने वाले विद्यालय का छत टूट चुका है। बरामदे में ही किसी तरह बच्चों को पढ़ाया जाता है। एक शिक्षिका ने बताया कि स्कूल का भवन काफी जर्जर होने के कारण यहां पढ़ाई नही होती है। सिर्फ कागजों में ही यह स्कूल सिमटी है। सिर्फ कहने को यह विद्यालय है लेकिन संसाधनों की घोर कमी है। Byte - अनुपमा कुमारी,शिक्षिका शिवानी कुमारी,शिक्षिका Vo3- इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में 140 बच्चों का नामांकन है, जिनमें से औसतन 80 छात्र-छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय आते हैं। लेकिन मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है। न पीने का पानी, न सुरक्षित भवन, न शौचालय और न ही बैठने की पर्याप्त व्यवस्था। वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए कई बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हर बारिश के मौसम में डर बना रहता है कि कब कोई हादसा न हो जाए। Byte - रविन्द्र कुमार,प्रधानाध्यापक शिवम कुमार,ग्रामीण F/vo - वहरहाल यह केवल एक जर्जर भवन की बात नहीं है, यह प्रशासनिक व्यवस्था की विफलता और बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की मिसाल है। क्या किसी दर्दनाक हादसे के बाद ही बिहार सरकार जागेगी?
1
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 29, 2025 01:30:22
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।नरकीय जीवन न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471,7903260682 डेस्क।बिहार एंकर: विधानसभा चुनाव से पूर्व हरनौत विधानसभा में हरनौत प्रखंड के गोनावा पंचायत के वार्ड संख्या 2 के महादलित टोला में कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की कमी से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गांव में ईंट सोलिंग, पीसीसी ढलाई और नाली निर्माण नहीं होने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध किया। इस इलाके में विकास की रोशनी नहीं पहुंचने से महादलित परिवार के करीब पांच सौ घरों के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 20 वर्षों से कीचड़ और जर्जर नालियों की समस्या बनी हुई है, जबकि अन्य वार्डों में विकास कार्य हुए हैं। इस समस्या को लेकर वरीय अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या नहीं सुलझने पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन, प्रखंड और डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे और मुख्यमंत्री को भी आवेदन भेजेंगे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा। आपको बता दें कि हरनौत विधानसभा में जदयू विधायक हरि नारायण सिंह पिछले कई दशकों से लगातार इस क्षेत्र से विधायक हैं बावजूद अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां विकास की रोशनी नहीं पहुंची है। बाइट।ग्रामीण बाइट।ग्रामीण बाइट।ग्रामीण ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
1
Report
DPdnyaneshwar patange
Jul 29, 2025 01:30:06
Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव DHARA _SAWNT नाराज तानाजी सावंत यांची उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी घेतली घरी जाऊन भेट. सावंत पुन्हा एकदा राजकारणात सक्रिय होणार असल्याच्या चर्चा. आजारी असल्यामुळे सावंत राजकीय जीवनापासून होते अनेक दिवसापासून दूर. अँकर धाराशिव_ नाराज माजी मंत्री तानाजी सावंत यांची राज्याचे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी घरी जाऊन भेट घेतली. शिंदे यांनी सावंत यांची पुण्यामध्ये त्यांच्या घरी जाऊन भेट घेतली. आमदार तानाजी सावंत काही दिवसापासून आजारी आहेत या पार्श्वभूमीवर शिंदे यांनी त्यांची ही भेट घेतली. विधानसभेची निवडणूक झाल्यापासून तानाजी सावंत राजकीय जीवनातून दूर आहेत. मंत्रिपद न दिल्यामुळे ते नाराज असल्याची देखील चर्चा आहे. शिवसेनेमध्ये तानाजी सावंत एक महत्त्वाचे नेते आहेत. आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व तानाजी सावंत यांची भेट महत्त्वाची मानली जाते. या भेटीनंतर तानाजी सावंत पुन्हा एकदा राजकीय जीवनात सक्रिय होणार असल्याची चर्चा आहे.
4
Report
MKMANISH KUMAR
Jul 29, 2025 01:15:45
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि बिहार की जनता न तो अब आरजेडी की झांसे में आनेवाली है और न ही कांग्रेस के फेर में पड़ने वाली है।यहां के लोगों ने इनका जंगलराज देख लिया है।उन्होंने कहा कि यहां की जनता अपना मन बना चुकी है और प्रचंड बहुमत से एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए की सरकार बननी तय है । बाइट - डॉ प्रेम कुमार,सहकारिता मंत्री,बिहार।
4
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 29, 2025 01:15:38
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने बर्तन की दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार को मारी गोली हुए घायल। वियो - कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के मीरीया गांव के पास अपाचे बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने पुसौली से बर्तन की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे दो सगे भाई में एक को सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे मारी गोली। गोली युवक के पीठ में लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद अपराधी घटनास्थल से भाग निकले। उसको उपचार करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के कीरकला गांव के रामेश्वर सेठ का पुत्र युधिष्ठिर सेठ बताया जा रहा है। जो अपने भाई भीम सेठ के साथ बाइक से घर जा रहा था। भीम सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि हम और मेरा भाई युधिष्ठिर सेठ पुसौली में अपने बर्तन का दुकान बंद कर वापस अपने घर सोनहन थाना क्षेत्र के किरकला बाइक से आ रहे थे। तभी सोमवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे अपाचे बाइक सवार तीन लड़के हमारे बाइक को ओवरटेक करने लगे। पुसौली और किरकला गांव के बीच में मीरीया वाले रास्ते में गोली पीछे से पीठ में मार दिया है। जिससे मेरा भाई युधिष्ठिर सेठ घायल हो चुका है। उसको उपचार करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ में लाए हैं। सोनहन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुसौली से दुकान बंद कर अपने गांव कीर कला मीरीया वाले रास्ते से आने के दौरान इस रास्ते में अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी है। प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसको बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भिजवा दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही है और नाकाबंदी कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास जारी है । बाइट - घायल का भाई
7
Report
MDMahendra Dubey
Jul 29, 2025 01:15:15
Damoh, Madhya Pradesh:
खाद के लिए हाहाकार, गिरते पडते किसान कर रहे जद्दोजहद, डीएम ने कहा कोई किल्लत नही... एंकर/ एमपी के दमोह जिले में खाद संकट गहराता जा रहा है जिसकी तश्वीरें खुद बयान कर रही है लेकिन प्रशासन का दावा है कि जिले में भरपूर मात्रा में खाद है। अब जरा जिले के तेन्दूखेड़ा के ये दृश्य देखिए जहां खाद के लिए दो हजार से ज्यादा किसान सुबह से पहुंच गए और अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन किसानो में आपस मे ही भिड़ंत हो गई और फिर बाकी किसानों का गुस्सा सरकारी मशीनरी पर उतरा। तेन्दूखेड़ा के खाद वितरण केंद्र पर किसानों ने जमकर हंगामा किया और किसान बेकाबू हो गए। धक्का मुक्की और हाथापाई की नोबत आ गई और इसमें कुछ किसानों को चोटें भी आई। किसानों का आरोप है कि नियमो के मुताबिक खाद का वितरण नही हो रहा वहीँ किसान प्रायवेट जगह से भी खाद लेना चाहें तो दुकानो पर भी खाद नही है। खाद वितरण केंद्र में हालात बिगड़े तो यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा और कई ऐसे मौके आये जब किसानों और पुलिस के बीच भी जमकर कहासुनी हुई। इलाके के एसडीएम को देर शाम खुद मोर्चा सम्भालना पड़ा तो प्रशासनिक मशीनरी को यहां तैनात करना पड़ा। जिला विपरण अधिकारी और एसडीएम की माने तो खाद के वितरण में कुछ गड़बड़ी हुई थी ,चूंकि मक्का की फसल के लिए खाद की जरुरत है बारिश अच्छी हुई है लिहाजा मांग बढ़ गई है लेकिन सबको खाद मिलेगी ऐसी व्यवस्था बनाई गई है। जिले के कलेक्टर की माने तो जिले भर खाद पर्याप्त मात्रा में है और किसान बेफिक्र रहें। बाईट- किसान गण बाईट- इंद्रपाल सिंह ( जिला विपरण अधिकारी दमोह) बाईट- सौरभ गंधर्व ( एसडीएम तेन्दूखेड़ा दमोह) बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
9
Report
Advertisement
Back to top