Back
प्रयागराज में नागपंचमी: भक्तों का उमड़ा सैलाब, क्या है रहस्य?
MGMohd Gufran
Jul 29, 2025 01:46:21
Prayagraj, Uttar Pradesh
संगम नगरी में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा नागपंचमी का पर्व,
शिवालयों में नाग देवता की पूजा अर्चना के लिए उमड़ा है भक्तों का हुजूम,
प्रयागराज के नागवासुकी मंदिर में नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना कर रहे भक्त।
एंकर --
देशभर में आज नागपंचमी का पूर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। भोलेनाथ के भक्त शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। संगम नगरी प्रयागराज के प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में भक्त नाग देवता की पूजा अर्चना कर रहें हैं। नाग देवता को दुग्ध और फूल अर्पित करने का सिलसिला सुबह से ही चल रहा है। भक्त नाग देवता की पूजा अर्चना कर अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहें हैं। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागवासुकी मंदिर में पूजा अर्चना से व्यक्ति के जीवन और कुंडली के सारे दोष दूर हो जाते हैं। यही वजह है कि नागपंचमी के मौके पर भक्त कतारों में लगकर नाग देवता की पूजा कर रहें हैं।
प्रयागराज में गंगा के तट पर स्थित प्राचीन नागवासुकी मंदिर का पौराणिक ग्रंथों में जिक्र है। नागवासुकी मंदिर कालसर्प दोष निवारण के लिए विख्यात है। पूरे सावन मास यहां पर भक्तों का भारी हुजूम उमड़ता है, मान्यता है कि नागपंचमी के अवसर पर यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसी लिए आज के दिन यहां पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंची है।
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भगवान नागवासुकि को रस्सी बनाकर देवताओं और दानवों ने समुद्र का मंथन किया था। समुद्र मंथन के बाद नागवासुकि काफी लहूलुहान हो गए थे। भगवान विष्णु की सलाह पर नागवासुकि ने संगम नगरी प्रयागराज के दारागंज इलाके में इसी स्थान पर आराम किया था। जिसके चलते इसे नागवासुकि मंदिर कहा जाता है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सर्पदोष से मुक्ति पाने के लिए नागवासुकि महाराज का दर्शन करने और अनुष्ठान करने के लिए यहां पर आते हैं। मान्यता है कि यहां से कंकड़ ले जाकर घर में रखने पर घर पर कभी सांपों और नागों की छाया नहीं पड़ती है और सर्पदोष से मुक्ति मिलती है।
बाइट -- श्याम धर तिवारी, मुख्य पुजारी, नागवासुकी मंदिर
बाइट -- नीतू पाण्डेय, भक्त
बाइट -- नेहा, भक्त
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 29, 2025 12:47:20Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-नाग पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया विदेश से पहुंचे श्रद्धालु
रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद के यमुना घाटी के प्रसिद्ध कुपड़ा गांव में नागपंचमी पर भव्य मेला आयोजित किया गया पहले गांव के ग्रामीणों ने शेषनाग देवता,जाख महाराज और राजराजेश्वरी देवडोलियों को शिवमंदिर तक कलश के साथ लेकर गए उसके बाद अपने ईष्ट शेषनागदेव का साथ मक्खन , दुध , दही, शहद ,घी से स्नान करवाया और वैदिक मन्त्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना की पूजा अर्चना के बाद ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने मक्खन की होली (बटर फ़ेस्टेबल) खेली साथ ही अपनी रवांई की वेश भूषा में गांव के ग्रामीण अपनी संस्कृति की अनोखी छठा को लोक नृत्य के माध्यम से पेश किया।इस अवसर विदेश में रहने वाले उत्तराखंड मूल के श्रद्धालु भी मेले पहुंचे ग्रामीण सुन्दर झांकी के साथ शेष नाग की उत्सव डोली शामिल हुए और ओमनमः शिवाय के उदघोष के साथ मन्दिर की परिक्रमा की मान्यता है कि आज के दिन जो कुपड़ा गांव आकर शेष नाग के दर्शन करता है उसकी सभी मनोकमाना पुरी हो जाती है। इतना ही नही पुत्र प्राप्ती के लिए यहां पर कई कप्पल आकर पुत्र की कामना करते है।और काल सर्प के दोष से मुक्ति मिलती है।
बाइट-01अभिषेक कनाडा श्रद्धालु
बाइट-02नत्थी नौटियाल लंदन श्रद्धालु
बाइट-03बीरेश नौटियाल नाग मंदिर पुजारी
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 29, 2025 12:47:04Katihar, Bihar:
बीपीआरओ के घर भीषण चोरी, लाखों की नकदी व जेवरात गायब
घर के सभी सदस्य पूर्णिया के अमौर में सुमन लता के सरकारी आवास पर गए हुए थे
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट की जांच शुरू कर दी गई है
परिजनों के आने के बाद हुई थाना में मुकदमा दर्ज
कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव में बीपीआरओ सुमन लता के पिता राजेंद्र प्रसाद साह के घर बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। घर के सभी सदस्य पूर्णिया के अमौर में सुमन लता के सरकारी आवास पर गए हुए थे । इसी दौरान चोरों ने गैस कटर से ताले तोड़ नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
बीपीआरओ सुमन लता ने बताया कि उनकी शादी के गहने, मां, भाभी के जेवर और पिता की नकदी सब चोरी हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट की जांच शुरू कर दी गई है। चोरी की रकम का आकलन किया जा रहा है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
बाइट -- सुमन लता , बीपीआरओ
बाइट -- रंजन कुमार सिंह, एसडीपीओ 2 , कटिहार
-- चोरी वाले घर का विजुअल
0
Report
MMMohd Mubashshir
FollowJul 29, 2025 12:46:49Delhi, Delhi:
रक्षाबंधन पर रेलवे मुस्तैद,
मेरी सहेली सुरक्षा कवच में यात्रा करेंगी महिलाएं
एंकर :- रक्षाबंधन पर रेलवे स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा। इसी के साथ रेल ऑन डिमांड भी चलाई जाएगी। इसके बाद भी यात्रियों की संख्या बढ़ने पर स्पेशल कोच लगाए जायेंगे। सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सीआरपीएफ औऱ आरपीएफ के जवानों में भी महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी। अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं का मेरी सहेली अभियान के तहत खास ख्याल रखा जाएगा और उनका यात्रा के दौरान हाल-चाल भी पूछा जाएगा।
साथ ही साथ उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक्स्ट्रा बोगी या फिर डिमांड के हिसाब से एक्स्ट्रा ट्रेन भी चलाई जाएगी।
Tt with Himanshu Shekhat
Cpro Northern Railway
Closing p2c सैय्यद मुबाशिर
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 29, 2025 12:46:46Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-कोटपूतली....कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराध मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में ASP कोटपूतली वैभव शर्मा, ASP नीमराना शालिनी राज, DSP कोटपूतली राजेन्द्र कुमार बुरड़क, DSP विराटनगर शिप्रा राजावत, DSP बहरोड़ कृतिका यादव, DSP नीमराना सचिन शर्मा समेत जिले के समस्त थानाधिकारी और अपराध सहायक मौजूद रहे। अपराध मीटिंग के दौरान बिश्नोई ने आपराधिक आंकड़ों की वार्षिक आधार पर तुलना करते हुए अपराधों में कमी लाने और लोकल व स्पेशल एक्ट को और अधिक प्रभावी बनाने की कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी ने पोक्सो, बलात्कार, महिला अत्याचार व SC/ST से जुड़े वर्ज प्रकरणों का दो माह में निस्तारण,लंबित मामलों का वरिष्ठता के आधार पर शीघ्र निपटारा, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट व राजपासा के तहत कार्रवाई,वांछित व हार्डकोर अपराधियों पर विशेष अभियान,चोरी व नकबजनी पर नियंत्रण हेतु रात्रि गश्त बढ़ाने,भू-माफिया, शराब माफिया और मादक पदार्थ तस्करों पर सख्त कार्रवाई,थानों में जप्त वाहनों के शीघ्र निस्तारण,साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने,सूचना तंत्र को मजबूत करने व उच्चाधिकारियों को समय पर सूचनाएं देने समेत जनसुनवाई में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और समाधान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 29, 2025 12:46:27Raipur, Chhattisgarh:
तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों का चरणबद्ध आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा. आज संभाग स्तरीय प्रदर्शन तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने किया. रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल में धरना-प्रदर्शन किया. कल प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन होगा. 17 सूत्रीय मांगों को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं. ''संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है. इस प्रदर्शन से तहसील दफ्तर में कामकाज ठप्प हो गया है, जमीन से जुड़े मामलों के निराकरण के लिए लोगों को परेशानी हो रही है.....
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 29, 2025 12:46:23Durg, Chhattisgarh:
एंकर- पिछले दिनों दुर्ग रेलवे स्टेशन में नन के साथ तीन बच्चियों को बजरंग दल ने पकड़ा था जमकर हंगामा मचाया और बताया कि नन उन्हें मानव तस्करी के तहत आगरा ले जा रही है जिसके बाद दुर्ग की जीआरपी पुलिस से नन के खिलाफ बीएनएस की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें दुर्ग की जेल भेज दिया तो वहीं केरल से पांच सांसदों का दल नन से मिलने पहुंचा राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर चिट्ठियां भी लिखी गई सीएम विष्णु देव का भी जवाब आया तो वही अब छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने लोकसभा सांसद राहुल गांधी का पुतला फूफा है बजरंग दल के अध्यक्ष रतन यादव का कहना है क्या हमें सूचना मिली थी की बच्चियों को लेकर नन अपने साथ आगरा जा रही है हमने जांच पड़ताल की तो मामला सही पाया गया इसलिए हमने नन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन राहुल गांधी ने ट्वीट कर उनका समर्थन किया है इसलिए हम उनका पुतला फूंक रहे हैं.बाइट-रतन यादव बजरंग दल अध्यक्ष.
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 29, 2025 12:46:09Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां पति-पत्नी ने घर में ही आत्महत्या कर लिया है। इस आत्महत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पत्र आया हुआ है। घटना लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव की है। मृतक पति-पत्नी की पहचान बहदरपुर के रहने वाले शुभम कुमार एवं पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मृतक शुभम कुमार पिछले वर्ष से ही प्रेम विवाह मुन्नी के साथ किया था। परिजनों बताया है कि घर में सब चीज ठीक-ठाक था लेकिन किस कारण दोनों आत्महत्या किया यह समझ में नहीं आ पा रहा है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि घर में पति-पत्नी अकेले ही थी और घर से कुछ लोग बाहर डॉक्टर से बच्चे को दिखाने के लिए गए थे। जब बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर घर पहुंचे तो अंदर से ताला लगा हुआ था जब खिड़की से झांक कर देखें तो शुभम कुमार फंदे से लटका हुआ था जबकि पत्नी मुन्नी देवी बेड पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। हालांकि इस मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों की घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई है। वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने लाखों थाना पुलिस को दी है मौके पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि परिजनों के कहना है कि घर में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था ना ही कर्ज था। लेकिन किसी परिस्थिति में शुभम कुमार और मुन्नी कुमारी ने आत्महत्या की है। यह कहना मुश्किल है। वहीं लोगों का कहना है कि कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर शुभम कुमार और उसकी पत्नी मुन्नी देवी अलविदा डालकर लिखा था।हालांकि इस घटना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट विपत्ति देवी मां
बाइट परिजन
WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
IAImran Ajij
FollowJul 29, 2025 12:45:24Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL PIC BYTE
VTR AND TIGER FILE
PTC EXCLUSIVE
2907ZBJ_BAGA_TIGER_R
ANCHOR- आज वर्ल्ड टाइगर डे है लिहाजा हमारे शान औऱ धरोहर को सुरक्षित औऱ संरक्षित रखने के लिए वन विभाग की ओर से कई आयोजन किये जा रहें हैं ताकि वनवर्ती इलाके के लोगों को बाघों के प्रति जागरूक किया जा सकें ।
बिहार के इकलौते VTR में बाघ औऱ उनके शावकों की संख्या 70 के करीब पहुँचे गईं है लिहाजा वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी बेहद आहलादित हैं क्योंकि यहाँ बेहतर हैबिटेट औऱ ग्रास लैंड के बढ़ते दायरे के कारण शाकाहारी जीव जंतुओं की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है यहीं वज़ह है की बाघों का कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है जो निश्चित तौर पर एक शुभ संकेत है ।
दरअसल बाघों को बचाने की शुरुआत सेंट पिट्सबर्ग टाइगर समिट के दौरान 2010 में की गई थी। लिहाजा 2006 में स्थापित बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व ने बाघों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर देश के 6 राज्यों को पीछे छोड़ कीर्तिमान स्थापित किया है. टाइगर सेंसस के बाद वर्ष 2022 में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व को देशभर के टाइगर रिज़र्व में शीर्ष 5 वां स्थान होने गौरव प्राप्त हुआ और पीएम मोदी ने VTR प्रबंधन व प्रशासन को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया। हालांकि, उस वक्त एनटीसीए के मुताबिक यहां बाघों की संख्या 54 थी, लेकिन आज यहां बाघों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी के बाद अब यह आंकड़ा 70 के करीब जा पहुंचा है । ख़ास बात यह है की इसके लिए VTR प्रशासन न केवल लोगों को जागरूक कर रहा है बल्कि उन्हें पुरस्कार औऱ प्रोत्साहन राशि देकर आगे आने की अपील कर रहा है तभी तो गाँव गाँव वाल्मीकिनगर से लेकर मंगूरहा रेंज तक साईकिल रैली, प्रभात फेरी, पौधरोपण, सेमिनार औऱ प्रशिक्षण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पुरुषों के कदमताल महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
वैसे तो हमारे देश में बाघों के संरक्षण के लिए वर्ष 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत हुईं। उस समय देश में मात्र 8 अभयारण्य थे। लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या 53 हो चुकी है। इन्ही अभयारण्य में शुमार यूपी और नेपाल सीमा पर स्थित बिहार का इकलौता वाल्मीकि टाइगर रिजर्व भी है। जहाँ रॉयल बंगाल टाइगर पाए जाते हैं । पड़ोसी देश नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से सटे नारायणी गण्डक नदी तट पर करीब 900 वर्ग किलोमीटर में फैले VTR का इलाका इंडो नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर से बेतिया तक फ़ैला हुआ है। इसे दो डिवीजन और 8 वन क्षेत्रों में बांटा गया है । यहां वन्य एवं पर्यावरण विभाग द्वारा कुशल प्रबंधन कर बाघों के संरक्षण को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूली छात्रों के साथ-साथ किसानों, नौजवानों में भी जनसहभागिता की कवायद तेज है। खासतौर पर गन्ना किसानों से सहयोग को लेकर इको विकास समिति का गठन किया गया है और तो और यहां आने वाले सैलानियों से भी बाघों को बचाने की अपील की जा रही है। तभी तो स्लोगन दिया गया है ''मुझे फंदे से बचाओ ... जियो और जीने दो...क्योंकि बाघ हैं तो आप औऱ हम हैं..''
ऐसे में 2027 के सेंस्स के बाद एनटीसीए की रिपोर्ट सार्वजनिक होंगी तब आसार हैं की VTR में टाइगर 70 के आंकड़े को पार कर जायेंगें औऱ वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व एक बार फ़िर इतिहास रचेगा जिसकी कवायद में विशेष रूप से तैयारियां चल रहीं हैं क्योंकि कैमरा ट्रैप के जरिये तीसरी आँख से पहरेदारी जारी है तो वहीं CF डॉक्टर नेशामणी के जल्द हीं सशस्त्र टाइगर फ़ोर्स का गठन करने में युद्धस्तर पर जुटे हैं जिससे बाघों के संरक्षण में काफ़ी मदद मिलेगा ।
बता दें की बाघ हमारे देश में राष्ट्रीय पशु के तौर पर विख्यात हैं क्योंकि बाघ देश की शक्ति, शान, सतर्कता, बुद्धि औऱ धीरज़ के भी प्रतिक माने जाते हैं। वहीं महज़ 30 सेकंड के भीतर पलक झपकते इन्हें अपने शिकार करने में महारत हासिल है लिहाजा सरकारी स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कर जनभागीदारी के संदेश दिये जा रहें हैं ।
बाइट - अमीत कुमार, रेंज ऑफिसर, वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र VTR
पीटीसी इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व
0
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 29, 2025 12:41:36Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा- खंडवा कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई में मंगलवार को एक अनोखा मामला देखने को मिला। नेत्रहीन दिव्यांग भिखारी शफीक ने जनसुनवाई में पहुंचकर खंडवा कलेक्टर को फरियाद लगाते हुए कहा— "सर, मेरी दो पत्नियां शबाना और फेमिदा के बीच आए दिन विवाद होता रहता है। जिस कारण मेरे भीख मांगने के कारोबार पर असर पड़ रहा है यह जैसे में मुझे दोनों पत्नियों को साथ रखना है। लिहाजा उन्हें जिला प्रशासन की टीम समझाइश दे।” खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने उसकी अर्जी सुनकर मामला महिला एवं बाल विकास विभाग को भेज दिया है। विभाग अब प
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 29, 2025 12:33:32Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : नदीपार में महिला और युवक पर घर में घुसकर हमला, लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल, थाने में नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित पहुंचे SP ऑफिस।
एंकर - कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के नदीपार वार्ड नंबर 15 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तीन हमलावरों ने घर में घुसकर एक महिला और युवक पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर मयूर, माइक और लक्ष्मीनारायण मिश्रा पीड़ित राजेश बर्मन और उनकी मां पान बाई बर्मन को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। पीड़ित राजेश बर्मन के अनुसार, वह नरेंद्र पाल की दुकान किराए पर लेकर कारोबार करता है। दुकान से सटी जमीन पर, जो मयूर, माइक और लक्ष्मीनारायण मिश्रा की बताई जा रही है, निर्माण कार्य को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि आरोपी लंबे समय से दुकान बंद करवाने का दबाव बना रहे थे। इसी विवाद के चलते कुछ दिन पहले तीनों आरोपी घर में घुसे और राजेश व उसकी मां के साथ मारपीट कर दी। हमले की वीडियो दुकान मालिक नारेंद्र पाल के छोटे भाई मनोज पाल नामक युवक ने बनाई, जिसे देख आरोपी बौखला गए और उसके साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद पीड़ित पक्ष विजयराघवगढ़ थाने पहुंचा, लेकिन आरोप है कि वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। आखिरकार पीड़ितों ने SP कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। एक ओर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, दूसरी ओर थाने द्वारा FIR न लिखने की बात पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। अब देखना है कि SP कार्यालय में की गई शिकायत पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है या यह मामला भी सिर्फ वायरल वीडियो बनकर रह जाएगा।
बाइट - नारेंद्र पाल पीड़ित के दुकान मालिक
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
2
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 29, 2025 12:33:19Raipur, Chhattisgarh:
स्वास्थ्य मितानिन संघ की महिलाओं ने आज तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन 3 सूत्रीय मांग को लेकर किया गया. प्रदर्शन में हजारों की तादाद में प्रदेश भर की मितानिन महिलाएं शामिल हुई. बारिश के बीच महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इनकी मुख्य मांग में एनजीओ को नहीं सौंपना और 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी शामिल है. जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने
वॉक थ्रू....
4
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 29, 2025 12:33:10Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा तहसील में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बस स्टैंड, मंडी और बाजार क्षेत्र में इन कुत्तों ने आधा दर्जन मासूम बच्चों को अपना निशाना बना लिया है। इनमें से कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज अमरवाड़ा अस्पताल में जारी है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बाजार, मंडी रोड और स्कूलों के पास लगातार आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है, जिससे बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। इस पूरे मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी का कहना है कि शिकायतों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही इस दिशा में अभियान शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोग अब चाहते हैं कि इस समस्या का जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि बच्चों और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
2
Report
Bhatwari, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित देवहट गांव में सोमवार की देर रात केला लादकर जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर गन्ना लदे ट्रक में टकराते हुए पलट गया। संयोग ठीक था कि घटना में ट्रक चालक को हल्की फुल्की चोटें आई। सूचना पर पहुंचे एस आई रमेश यादव हेड कांस्टेबल संजय यादव ने घटना की जांच कर ट्रक मालिक को सूचना दी।
3
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 29, 2025 12:32:44Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा- चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-चौरासी
हेडलाइन- पुलिस की गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन , युवक से शादी के बाद 4 लाख रूपये व जेवरात लेकर हो गई थी फरार, तीन आरोपियों की पहले हो चुकी गिरफ्तारी
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने युवक से शादी के बाद 4 लाख रूपये व जेवरात लेकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन को आज गिरफ्तार कर लिया है | इससे पहले पुलिस लुटेरी दुल्हन के 3 सहयोगियों की गिरफ्तारी कर चुकी है | पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर रही है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 10 सितम्बर 2024 को थाने में प्रार्थिया ज्योत्सना सोनी ने एक रिपोर्ट दी थी | रिपोर्ट में बताया था कि सीमलवाडा निवासी संजय प्रजापत ने अपने साडू आनन्द जाधव, काजल राठोड, आकाश सुरसे ने मिलकर षड्यंत्र रचते हुए मनीषा उर्फ़ गौरी से उसके भतीजे दीक्षित सोनी की शादी करवाई ओर उसकी एवज में 4 लाख रुपए लिए थे | कुछ दिन बाद मनीषा दीक्षित सोनी को फिल्म देखने के बहाने गुजरात के गाँधी नगर लेकर गई ओर मौका पाकर वहा से फरार हो गई | पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की | पुलिस ने मामले में अनुसन्धान करते हुए तीन आरोपी संजय प्रजापत आनंदराव व आकाश को गिरफ्तार कर लिया था | लेकिन लुटेरी दुल्हन फरार चल रही थी | पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए महाराष्ट्र निवासी मनीषा उर्फ़ गौरी चव्हाण को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर रही है |
बाईट- राजकुमार राजोरा पुलिस उपाधीक्षक सीमलवाडा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
Report
NJNeha Joshi
FollowJul 29, 2025 12:32:30Jaipur, Rajasthan:
बिजली चोरी रोकने के लिए कुछ जिलों में लगाई गई विशेष टीम
ड्रोन के से होगी बिजली चोरी की धरपकड़
बरसात के मौसम में बिजली कटौती की समस्याओं को कम करने की कोशिश
प्रदेश की जनता को जल्द ही निशुल्क बिजली योजना का मिलेगा लाभ
नेहा जोशी
Slug-- 2907ZRJ_JPR_NAGAR_121_R
जयपुर
एंकर--
बरसात का मौसम आते ही बिजली ट्रिपिंग और नो-करंट जैसी समस्याएं सामने आती हैं,,
ऐसे में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बरसात में बिजली कटौती पर ध्यान देते हुए कुछ विशेष निर्देश दिए हैं ,,ताकि जनता को ज्यादा देर तक बिजली कटौती की समस्या का सामना न करना पड़े ,,प्रदेश की जनता को जल्दी निशुल्क बिजली योजना का भी लाभ मिलेगा ऊर्जा मंत्री में बताया कि बिजली चोरी पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है जिन लोगों के बिल बकाया है उनके बिल वसूली के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए हैं
121 हीरालाल नागर ( ऊर्जा मंत्री )
2
Report