Back
क्या बिहार सरकार जर्जर स्कूलों की अनदेखी कर रही है?
MKMukesh Kumar
Jul 29, 2025 01:30:30
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 28-07-2025
SLUG - SCHOOL_PATHETIC_CONDITION
A.INTRO - राजस्थान के झालावाड़ में हाल ही में स्कूली भवन ढहने से हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। लेकिन इस दुखद घटना के बाद अब बिहार सरकार की संवेदनशीलता और सजगता पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला जहानाबाद का है जहां मखदुमपुर प्रखंड स्थित कनौली गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर और खंडहरनुमा हो चुका है। छते और दीवारें गिर चुकी हैं और छत से प्लास्टर गिरना आम बात हो गई है। बावजूद इसके स्कूल का संचालन उसी खतरनाक भवन के बरामदे में किया जा रहा है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। स्कूल के छत और प्लास्टर टूट-टूट कर गिरते रहते है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
Vo1- ये तस्वीर है मखदुमपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनौली की। तस्वीरों में आप देख सकते है कि इस भवन का जरा-जरा हिल चुका है। पूरा भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। वावजूद स्कूल का संचालन इस खंडहरनुमा भवन के बरामदे में किया जा रहा है। स्कूल के अनंदायी कक्ष में ही स्कूल का कार्यालय और किचेन शेड बनाया गया है। जिसकी हालात भी काफी दयनीय है। मौसम खराब होने पर परेशानी और बढ़ जाती है। स्कूल के छात्रों ने बताया कि स्कूल का भवन काफी जर्जर है। पूरा भवन टूटा-फूटा है। वावजूद इसके टूटे भवन के बरामदे ही पढ़ाया जाता है। जिससे भय एवं दहशत बना रहता है। कई बार छत का प्लास्टर ऊपर से टूट कर गिर गया है जिसमें एक बच्चे का सर भी फट गया था। छात्रों ने बताया कि बारिश के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते है। यहां पढ़ना भी मुश्किल हो जाता है। छत से पानी टपकते है साथ ही जर्जर भवन का मलबा भी टूटकर गिरते रहते है। शिक्षक द्वारा एक ही जगह एक से आठ वर्ग के छात्र छात्राओं को बैठा दिए जाते है जिससे पढ़ाई भी नही हो पाती है। ऊपर से छत गिरने का डर लगा रहता है।
Byte - अक्षय कुमार,छात्र
कंचन कुमार, छात्र
Vo2- वही स्कूल के शिक्षिका ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे आते है, लेकिन संसाधनों की घोर कमी है। विद्यालय का भवन काफी जर्जर है। दो कमरे में संचालित होने वाले विद्यालय का छत टूट चुका है। बरामदे में ही किसी तरह बच्चों को पढ़ाया जाता है। एक शिक्षिका ने बताया कि स्कूल का भवन काफी जर्जर होने के कारण यहां पढ़ाई नही होती है। सिर्फ कागजों में ही यह स्कूल सिमटी है। सिर्फ कहने को यह विद्यालय है लेकिन संसाधनों की घोर कमी है।
Byte - अनुपमा कुमारी,शिक्षिका
शिवानी कुमारी,शिक्षिका
Vo3- इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में 140 बच्चों का नामांकन है, जिनमें से औसतन 80 छात्र-छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय आते हैं। लेकिन मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है। न पीने का पानी, न सुरक्षित भवन, न शौचालय और न ही बैठने की पर्याप्त व्यवस्था। वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए कई बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हर बारिश के मौसम में डर बना रहता है कि कब कोई हादसा न हो जाए।
Byte - रविन्द्र कुमार,प्रधानाध्यापक
शिवम कुमार,ग्रामीण
F/vo - वहरहाल यह केवल एक जर्जर भवन की बात नहीं है, यह प्रशासनिक व्यवस्था की विफलता और बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की मिसाल है। क्या किसी दर्दनाक हादसे के बाद ही बिहार सरकार जागेगी?
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 29, 2025 12:52:07Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर। पिछड़ा वर्ग के बस्तर संभाग सम्मेलन में शिरकत करने कांकेर पहुंचे छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग को ठगने का काम सबसे ज्यादा किसी ने किया है तो वो कांग्रेस की सरकार ने किया है, देश की आजादी के कुछ सालों बाद ही पिछड़ा वर्ग की स्थिति सुधारने काका कालेलकर आयोग का गठन हुआ था, जिसकी रिपोर्ट भी 1955 में आ गई थी, लेकिन कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग की स्थिति सुधारने कोई प्रयास 50 सालों में नहीं किया, देश में सबसे बड़ी आबादी पिछड़ा वर्ग की है उसके बाद भी कांग्रेस ने सिर्फ पिछड़ा वर्ग को ठगने का काम किया है,उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहिए कि 50साल में उन्होंने पिछड़ा वर्ग के लिए क्यों कुछ नहीं किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आज जातिगत जनगणना को लेकर हल्ला मचा रहे है लेकिन 50सालों में वो क्यों जातिगत जनगणना नहीं करवा सके उसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए, ओपी चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पिछड़ा वर्ग से आते है और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद आज देश में पहली बार जातिगत जनगणना होने जा रही है,जिससे पिछड़ा वर्ग को सबसे अधिक लाभ होगा। पिछड़ा वर्ग के इस सम्मलेन में भाजपा के संगठन मंत्री पवन साय के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और प्रदेश के कई दिग्गज भाजपा नेता मौजूद थे।
0
Report
MMMohd Mubashshir
FollowJul 29, 2025 12:51:59Delhi, Delhi:
अमूमन आप और हम अपने घर और ऑफिस को सुंदर बनाने के लिए अलग-अलग तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं अमूमन उन पौधों की कीमत 24500 हजार ₹2000 होती है लेकिन क्या आपने सुना है कि एक पौधा ऐसा है जिसकी कीमत 25 लख रुपए बताई जा रही है।
इसी पूरे मामले की जब जांच पड़ताल करने के लिए हम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेट एंट्री रोड यानी वीआईपी गेट पर पहुंचे तो हमने भी इस पेड़ को वहां पर लगा देखा लेकिन क्या हकीकत में इस पेड़ की कीमत 25 लख रुपए है यह जानने के लिए हम नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर के पास पहुंचे सीपीआरओ नॉर्दर्न रेलवे ने हमें बताया कि जो खबरें इस वक्त सोशल मीडिया पर चल रहे हैं वह सरासर गलत है यानी 25 लख रुपए का पौधा होने का दावा करने वाला यह खबर सरासर गलत है बोनसाई नाम के पेड़ की कीमत₹1लाख भी नहीं है हालांकि बोनसाई को देखभाल करने और उसे पूरे एरिया को देखभाल और पेड़ पौधे लगाने के लिए नॉर्दर्न रेलवे ने एवरग्रीन नर्सरी नाम की एक कंपनी को आउटसोर्स किया हुआ है जिसको हर महीने नॉर्दर्न रेलवे की तरफ से पैसे दिए जाते हैं खबर में यह भी कहा गया कि इस एक पेड़ रखरखाव के लिए हर महीने ₹5000 खर्च किए जाते हैं जबकि नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने कहा कि हम पार्टिकुलर किसी एक पेड़ के रखरखाव के लिए कोई पैसा नहीं देते हम सिर्फ उसे जगह को पेड़ पौधों से सजाने के लिए एक कंपनी को आउटसोर्स किया है हुआ है जिसका भुगतान नॉर्दर्न रेलवे करता है अब कंपनी चाहे उसमें ₹200 का पेड़ लगे या ₹2000 का यह उसे कंपनी के ऊपर है
लेकिन 25 लाख के पेड़ होने की बात हिमांशु शेखर ने सिरे से खारिज कर दी हालांकि हिमांशु शेखर कमरे पर तो कुछ नहीं बोले लेकिन उनका कहना था की जो मीडिया में खबरें चल रही है वह सरासर गलत है। इस मामले में उसे कंपनी का पक्ष जानने के लिए एवरग्रीन नर्सरी के सुपरवाइजर पवन से हमने बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
हमारी इस रिपोर्ट में 25 लख रुपए के पेड़ लगे होने की दवा सरासर गलत पाया गया हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कोई भी पेड़ नहीं है जिसका कीमत 25 लख रुपए हो
Wt सैय्यद मुबाशिर
VISUAL injust
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 29, 2025 12:51:46Sagar, Madhya Pradesh:
देवरी में गर्भवति महिला नदी में बही..
एंकर/ सागर से बड़ी खबर है यहाँ देवरी में गर्भवती महिला नदी के पुल से बह गई है और उसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। दरअसल देवरी में लगातार बारिश का दौर जारी है और नदी नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने इन जगहों पर रोक भी लगाई है लेकिन लोग जोखिम उठाने से बाज नही आ रहे हैं। आज 22 साल की गर्भवती महिला वंदना साहू के साथ भी यही हुआ। वंदना अपने पति और ननद के साथ नागपंचमी के मौके पर बाइक से मंदिर गई थी वापस लौटते समय राम घाट नदी के पुल को बाइक से पार कर रही थी कि अचानक पुल पर पानी का बहाव बड़ा और बाइक स्लिप हो गई इस बहाव में वंदना नदी में बह गई। स्थानीय लोगों ने नदी में कूंदकर महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश में जुटी है लेकिन घण्टो बाद भी महिला का कोई सुराग नही लगा है।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 29, 2025 12:51:38Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल के स्योंसर में बनेगा जंगल सफारी, हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह बोले जल्द तय होगी रूपरेखा, 11000 एकड़ में जंगल सफारी बनने से लोग ले पाएंगे इसका लुत्फ
कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल के स्योंसर में जंगल सफारी जल्द बनेगा हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह ने बताया कि इसकी रूपरेखा जल्द तय होगी व 11000 एकड़ में यह जंगल सफारी बनने से लोग ले पाएंगे इसका लुत्फ
हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह ने कहा कि जैसे हरियाणा सरकार ने कलेसर में जंगल सफारी बनाया उसी तर्ज पर मुख्यमंत्री नायब सैनी स्योंसर में जंगल में जंगल सफारी बनाने को प्रयासरत हैं और इस परियोजना की सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही हरी झंडी मिल जाएगी उन्होंने कहा कि जल्द इस बारे मुख्यमंत्री, उनके ओएसडी भारत भूषण व वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी होनी है
बाईट: हरियाणा सरस्वती विकास बोर्ड उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 29, 2025 12:51:11Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र CIA2 ने नशीला पदार्थ रखने के 4 आरोपी किए गिरफ्तार, 5 किवंटल 44 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद,,तीन गाड़ियों से करीब 30 लाख रूपये कीमत का नशीला पदार्थ किया बरामद।
कुरुक्षेत्र:- अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप मे चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब 30 लाख रूपये कीमत का 5 किवंटल 44 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 152-डी पर पेहवा कुरुक्षेत्र रोड पर नाकाबंदी करके तीन गाड़ियों को काबू किया। पुलिस टीम द्वारा गाड़ियों में बैठे व्यक्तियों उनका नामपता पूछने पर उन्होंने अपना नाम देवेन्द्र सिंह उर्फ़ बाबा वासी कांगथला जिला पटियाला, मनजोत सिंह उर्फ़ मन्ना वासी मखभूलपुर जिला पटियाला, देवेन्द्र सिंह उर्फ़ बंटी वासी पटियाला व परगट सिंह उर्फ़ मन्नी वासी कुपिया प्लाट पेहवा बताया। पुलिस द्वारा उनकी गाड़ियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से करीब 30 लाख रूपये कीमत का 5 किवंटल 44 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हआ। आरोपपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नशा तश्करों पर लगातार कारवाई की जा रही है । नशे से जुड़े हर आरोपी को काबू करके उनको सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं । पुलिस की टीम द्वारा गाँव दर गाँव दौरे करके गाँव/वार्डों को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है ।
बाईट:- एसपी नीतीश अग्रवाल
0
Report
AMAjay Mehta
FollowJul 29, 2025 12:51:05Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
रतिया के ग्रामीण क्षेत्रो में नहरों से पानी चोरी का मामला आया सामने
विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर नहरों से पानी चोरी के मामले पकड़े
नहर में पाइप और पंप लगाकर की जा रही थी पानी की चोरी
ग्रामीणों ने नहरी विभाग के अधिकारियों को दी थी सूचना और नहरी पानी चोरी के वीडियो सोशल मीडिया पर किए थे वायरल
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे अधिकारी
नहरी विभाग के एसडीओ द्वारा पुलिस को 4-5 लोगो के खिलाफ नहरी पानी चोरी करने और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने की दी गई शिकायत
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 29, 2025 12:50:46Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-बारिश- अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 29 जुलाई 2025
एंकर-मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज सवाई माधोपुर में करीब दो घण्टे तक जमकर बारिश हुई ,जिसके चलते जिला मुख्यालय के पुराने शहर में मुख्य बाजार में करीब दो से तीन फीट तक तेज रफ्तार के साथ पानी बहता नजर आया ,वही जिला मुख्यालय के निचले इलाके जलमग्न हो गये ,बारिश के चलते जिला मुख्यालय के मध्य बहने वाला लटिया नाला सहित रणथंभौर के नालों में भी तेज प्रवाह के साथ पानी आ गया ,जिसके चलते कुछ देर तक कई जगहों पर यातायात प्रभावित दिखाई दिया । बारिश के दौरान पुराने शहर के मुख्य बाजार से साहू समाज की शोभायात्रा निकल रही थी ,तभी तेज बारिश के कारण बाजार में दो से तीन फीट पानी आ गया , लेकिन शोभायात्रा में शामिल लोग पानी के तेज बहाव की परवाह किये बना ही शोभायात्रा के रथ के साथ आगे बढ़ते रहे । इस दौरान कई महिला और पुरूष बारिश का आनंद लेते नजर आए ,बारिश होने से कहा लोगो को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है ,वही मौसम भी सुहाना हो गया है ,मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों में जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है ,जिसके चलते जिला कलेक्टर काना राम द्वारा 30 व 31 जुलाई को जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है ।
0
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 29, 2025 12:50:35Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जल जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है ..
बेतवा नदी उफान पर है बारिश आफत बनकर बरस रही है.. भोपाल रायसेन और आसपास गिर रही जोरदार बारिश और कालिया सोत डेम गेट खुलने के बाद विदिशा की बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है विदिशा शहर की निचली बस्तियों में 4 से 5 फीट पानी भर गया है बस्ती के लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है ..प्रशासन रेड अलर्ट मोड पर है होमगार्ड की ओर एनडीआरएफ की टीम नदी नालों के पास सुरक्षा के इंतजाम से खड़ी हो गई है.. विदिशा से कनेक्टिंग कई रास्ते बंद हो गए हैं.. अशोक नगर बासौदा मार्ग बंद हो गया... कलेक्टर ने दो दिन स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.. चारों तरफ पानी ही पानी से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है..
WT - दिपेश शाह, रिपोर्टर
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 29, 2025 12:50:09Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
बारिश के बीच ताजमहल में शूटिंग शुरू
ताजमहल परिसर में अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ की शूटिंग शुरू होते ही बादलों ने बरसना शुरू किया, बारिश के बीच फिल्मांकन जारी।
"तू मेरी मैं तेरा" की शूटिंग ताजमहल से
कार्तिक आर्यन की नई रोमांटिक फिल्म की शूटिंग के लिए ताजमहल बना शानदार बैकड्रॉप, अनन्या और जैकी ने की शूटिंग।
अनन्या पांडे का ताज अंदाज़ वायरल*
शूटिंग के बीच अनन्या ने इंस्टाग्राम पर ताजमहल के साथ फोटोशूट की तस्वीरें डालीं, फैंस ने लुटाया प्यार।
बारिश बनी बाधा, शूटिंग कई बार रुकी
सुबह से शुरू हुई शूटिंग में बारिश ने बार-बार रुकावट डाली, टीम को कवर के नीचे करना पड़ा काम।
ताज के साए में रोमांस की शूटिंग*
फिल्म का रोमांटिक ट्रैक ताजमहल की खूबसूरत पृष्ठभूमि में शूट किया जा रहा है, जिसे देखने को पर्यटक भी हुए उत्साहित।
बॉलीवुड सितारे ताजमहल में!*
सुबह-सुबह जैकी श्रॉफ और अनन्या को ताज परिसर में देख पर्यटक हुए हैरान, फोटो खिंचवाने की मची होड़।
कार्तिक- अनन्या की नई रोमांटिक जोड़ी*
"तू मेरी मैं तेरा" में कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री ताजमहल में होगी रिकॉर्ड, दर
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 29, 2025 12:49:59Haridwar, Uttarakhand:
इस मामले में सीएम ने अधिकारियों को तलब किया
एंकर - हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील के ग्राम सुल्तानपुर में तय मानकों के विपरीत बन रही हरिद्वार की सबसे बड़ी मस्जिद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि इस मस्जिद की मीनारों की ऊंचाई करीब 250 फीट तक बनाई जा चुकी है और पत्थर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा था। जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया, उन्होंने हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने और मस्जिद से जुड़े भूमि व निर्माण संबंधी दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से अब निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है और संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री धामी की सख्ती के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन हरकत में है और अब इस निर्माण कार्य की कानूनी पड़ताल शुरू हो गई है।फिलहाल हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि सुल्तानपुर में निर्माणाधीन मस्जिद का काम रुकवा दिया गया है, मस्जिद के भूमि और निर्माण संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है।
बाइट - मयूर दीक्षित जिलाधिकारी हरिद्वार
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 29, 2025 12:49:50Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (2907ZUP_FZB_RELITY_CHEK_R)
Date--29/07/2025
जर्जर हालत में काशीराम आवास
Anc -- उत्तर प्रदेश में काशीराम शहरी आवास योजना के तहत आवंटित मकान की हालत अब जर्जर हो चुकी है प्रदेश में निजाम बदलने के साथ-साथ ही प्रशासनिक लोगों ने इन कॉलोनी में रहने वाले लोगों की सुध लेना भी बंद कर दिया है इन मकानों की जर्जर हालत बता रही है की महज 12 सालों में अनदेखी के चलते उनकी हालत खस्ता हो गई है यदि हम फिरोजाबाद जिले की बात करें तो मायावती सरकार के वक्त तीन चरणों में 3228 मकान का निर्माण कराया गया था जिसमें फिरोजाबाद तहसील में दो कालोनियां ,टूंडला तहसील और शिकोहाबाद तहसील में एक- एक कॉलोनी का निर्माण हुआ था जिसके बाद ये मकान गरीबों को निशुल्क आवंटित किए गए थे लेकिन उसके बाद प्रदेश में निजाम बदलते ही यह कालोनियां अनदेखी का शिकार हो गई हैं और गरीब इन जर्जर कमरों में रहने को विवश हैं आज ज़ी मीडिया की टीम ने ग्राउंड जीरो पर इन इमारतो का जायजा लिया तो पता चला कि शायद प्रशासन की अनदेखी किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है कांशीराम कॉलोनी में भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना देखा जा सकता है. महज बारह सालों में ही ये पूरी कॉलोनी जर्जर हो गई है. आलम ये हैं कि किसी के मकान की छत टूटी किसी का दीवारों में दरार और तो और इन +चार मंजिला इमारत में उगे हुए पेड़ गवाही दे रहे हैं की इन इमारत की अनदेखी हो रही है यहां रहने वाले लोग हर पल मौत के साये में जीने को मजबूर हैं.
W T
Vo -- साल 2010 में सूबे की निवर्तमान मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम गरीब शहरी आवास योजना के तहत कालोनियां बनवा कर गरीबों के रहने की व्यवस्था कराई थी, लेकिन अभी बारह साल हीं बीते हैं कि कॉलोनी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. छज्जे गिर रहे हैं, छत की सरिया व गिट्टियां गिरकर छत को कमजोर कर रहे हैं. तेज आंधी और पानी बरसने पर मोहल्ले के लोग कॉलोनी छोड़कर मैदान में खड़े हो जाते हैं. अधिकारियों को दर्जनों बार इसकी जानकारी दी गई लेकिन गरीबों की आवाज सुनने को कोई तैयार नहीं है.
Byte - स्थानीय निवासी
Byte - स्थानीय निवासी
Byte - स्थानीय निवासी
हालात यह है कि लोग भगवान भरोसे मौत के साए में रहने के लिए मजबूर हैं. यहां पर सैंकड़ों परिवार रहते हैं और ये कॉलोनी पूरी तरह जर्जर व कमजोर हो चुकी है. लेकिन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा अब इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है
WT
जब इस मामले में एसडीएम शिकोहाबाद से बात की तो उनका कहना है कि इन कॉलोनी का रखरखाव नगर निगम और नगर पालिका द्वारा किया जाना है संबंधित विभाग से बात करेंगे और बजट स्वीकृत कराने का प्रयास करेंगे।
byte - गजेन्द्र पाल सिंह (एसडीएम, शिकोहाबाद)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
1
Report
RRRaju Raj
FollowJul 29, 2025 12:49:40Delhi, Delhi:
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने करोल बाग इलाके में नकली ऑटो पार्ट्स के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है
11 आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख रुपए नगद,50 लाख कीमत का नकली सामान बरामद
यह गिरोह मशहूर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के नाम पर नकली ऑटोमोबाइल पार्ट्स बेचकर न सिर्फ कंपनियों को करोड़ों का चूना लगा रहा था, बल्कि गाड़ियों की सुरक्षा से भी खुला खिलवाड़ कर रहा था
विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की ISC यूनिट ने 26 जुलाई को करोल बाग के चार अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 50 लाख रुपये कीमत के नकली ऑटो पार्ट्स, ब्रांडेड इंजन ऑयल की सैकड़ों बोतलें, जाली होलोग्राम, स्टिकर्स, पैकेजिंग मटेरियल और प्रिंटिंग मशीनें बरामद की गईं। इसके अलावा मौके से 19 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस धंधे से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह लोकल और छोटे स्तर के मैन्युफैक्चरर्स से घटिया क्वालिटी के ऑटो पार्ट्स बेहद सस्ते दामों में बनवाता था। इसके बाद नकली ब्रांड लेबल, होलोग्राम और असली जैसी पैकिंग तैयार कर इन्हें बड़े ब्रांड्स के नाम से मार्केट में उतार दिया जाता था। ये फर्जी पार्ट्स दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों के ऑटो पार्ट डीलरों, मैकेनिकों और रिपेयर शॉप्स को थोड़े सस्ते दामों पर बेचे जाते थे। कुछ मामलों में ये सामान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बेचा जाता था और ग्राहकों को OEM या एक्सपोर्ट रिजेक्ट बताकर गुमराह किया जाता था।
छापेमारी में बरामद नकली सामान में ब्रेक शूज, फिल्टर्स, स्पार्क प्लग, क्लच प्लेट्स जैसे महत्वपूर्ण पुर्जे शामिल हैं, जिनकी खराब क्वालिटी से गाड़ियों में हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोग शामिल हैं, जिनमें से कई पहले ऑटो पार्ट्स की दुकानों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों में काम कर चुके हैं। मास्टरमाइंड धीरज सिंह पर आरोप है कि वह पिछले चार साल से इस धंधे को चला रहा था। उसके साथियों में अकाउंट्स से लेकर फर्जी पैकिंग और सप्लाई चेन को संभालने वाले लोग शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक नकली पार्ट्स बेचने के लिए नकद लेनदेन किया जाता था ताकि जांच से बचा जा सके। फर्जी बिलिंग और नकली UPI ट्रांजैक्शन से भी पैसों को इधर-उधर किया जाता था।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई ने साबित कर दिया कि नकली माल बेचने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। इस गिरोह के पकड़े जाने से कंपनियों को राहत मिलने के साथ-साथ हजारों ग्राहकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है। पुलिस फिलहाल पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े और लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके
1
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 29, 2025 12:49:18Ayodhya, Uttar Pradesh:
*राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया तस्वीर*
अयोध्या राम मंदिर में आज नागपंचमी महोत्सव श्रद्धा, भक्ति के माहौल में मनाया गया।आज प्रभु श्रीराम लला सोने चांदी से मिश्रित बने हिंडोले पर चारो भाई विराजमान होकर झूले का ले रहे आनंद। भव्य साज-सज्जा के बीच भक्तों की लंबी कतार।श्रद्धालु शेषावतार मंदिर में विराजमान लखन लाल के सुंदर विग्रह के भी जर रहे दर्शन।सम्पूर्ण परिसर में राम नाम का जयघोष।
राम मंदिर ट्रस्ट ने आज फिर मंदिर की नई तस्वीरें जारी की हैं। जिनमें मुख्य शिखर का पश्चिमी दृश्य और हिंडोले पर झूलते श्रीराम लला के दर्शन शामिल हैं। इन तस्वीरों को देख भक्तों का मन श्रद्धा से भर उठा है। भगवान के झूला झूलते दिव्य स्वरूप ने सभी रामभक्तों को कर रहा भावविभोर। नागपंचमी पर रामलला का यह स्वरूप भक्तों के लिए अद्वितीय सौभाग्य और आस्था का बना केंद्र।
3
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 29, 2025 12:49:13Bahraich, Uttar Pradesh:
ये इनपुट शाम सात बजे के लिये है ।
2907ZUP_BCH_TENDUA_R2
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच में तेंदुए के हमले से 14वर्सीय किशोरी की हुई मौत,
खेत से चारा लाने गयी किशोरी पर तेंदुए ने किया था हमला,
कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के सेमरहना गांव निवासी थी 14 वर्षीय संजना,
बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान किशोरी ने तोड़ा दम
हादसे से परिवार में पसरा मातम का माहौल
बहराइच में वन्यजीव व मानव जीवन के बीच संघर्ष जारी
बहराइच के थाना मुर्तिहा इलाके के सेमरहना गांव का मामला,
बहराइच जिले के ग्राम गौरा पिपरा के मजरा सेमरहना निवासी एक किशोरी सोमवार देर शाम खेत की तरफ गई थी। अचानक खेत में छुपे तेंदुए ने उस पर हमला कर जख्मी कर दिया। किशोरी की चीख सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने हांका लगाकर उसको छुड़ाया। घायल किशोरी को मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज अंतर्गत ग्राम गौरा पिपरा के मजरा सेमरहना निवासी संजना (14) सोमवार की शाम लगभग पांच बजे खेत की तरफ गई थी। रास्ते में झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर गर्दन दबोच लिया।
हमले से घबराई किशोरी जोर से चीख पड़ी। चीख सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद लोगों ने दौड़कर उसको तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तब तक किशोरी को तेंदुए ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अपडेट.......DFO की बाईट अपडेट है,,
बाईट.... परिजन,
वाक थ्रू,,,राजीव शर्मा,
बाईट... DFO कतर्नियाघाट,, सूरज कुमार,
1
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 29, 2025 12:48:56Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली गैसड़ी अंतर्गत ग्राम बभनपुरवा मजरा खदगौरा निवासी मुराली पुत्र मुन्नीलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके परिवार को बहला-फुसलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। आरोप है कि ग्राम पुरैना प्रेमपुर निवासी इस्माइल पुत्र कल्प हुसैन ने करीब दो वर्ष पूर्व मुराली की पत्नी और बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और ग्राम प्रधान शकील पुत्र मोहम्मद इब्राहीम तथा नगर पंचायत गैसड़ी के वार्ड संख्या 10 के सभासद जलालुद्दीन पुत्र अनवर की मिलीभगत से धर्म परिवर्तन करा दिया।
पीड़ित द्वारा इस मामले में जब विरोध किया गया तो आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना गैसड़ी में मु0अ0सं0 50/2025 धारा 351(3) BNS तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3, 5(1), 5(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की।
थाना गैसड़ी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज ग्राम पुरैना स्थित तालाब के पास से आरोपी इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त इस्माइल पुत्र कल्प हुसैन
निवासी ग्राम पुरैना प्रेमपुर, थाना गैसड़ी, जनपद बलरामपुर का रहने वाला है।मामले को लेकर थाना कोतवाली गैसड़ी प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और धर्मांतरण में शामिल अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
4
Report