
Gorakhpur - भक्सा गांव में दो किशोरो की गला रेत कर बेरहमी से हत्या
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गाजियाबाद, गाँव के ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध अतिक्रमण और अवैध पशु कटान के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में खुलेआम सड़कों पर बिरयानी रैलियाँ निकाली जाती हैं और गाय-भैंस समेत अन्य पशुओं की अवैध कटान की जाती है। सबसे गंभीर बात यह है कि कटे हुए पशुओं के हाथ-पैर और अन्य अंग नहर में फेंक दिए जाते हैं। नहर के माध्यम से ये अवशेष खेतों तक पहुँच जाते हैं, जिससे न केवल फसलें प्रभावित हो रही हैं, बल्कि पूरे गाँव में 24 से 25 घंटे तक बदबू और गैस का माहौल बना रहता है। मोहित बजरंगी ने बताया कि इससे नहर के किनारे पूजा-पाठ करने वालों को भी भारी असुविधा हो रही है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग बीमार पड़ने लगे हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 2025 के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथियाँ घोषित कर दी हैं। निदेशक प्रो. असफर अली खान द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 2 के छात्रों का अवकाश 20 मई से, कक्षा 5 का 26 मई से, जबकि कक्षा 10 और 12 के छात्रों का अवकाश 5 जून 2025 से शुरू होगा। कक्षा 12 (एसएफएस) के छात्रों को 16 जून से अवकाश मिलेगा। सभी छात्रों के लिए छुट्टियाँ 14 जुलाई को समाप्त होंगी। शिक्षकों के लिए 40 दिन का अवकाश 5 जून से घोषित किया गया है। सभी शिक्षकों को छुट्टी के दौरान 10 दिन अनिवार्य ड्यूटी करनी होगी, जिसके एवज में अर्जित अवकाश क्रेडिट किया जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए। सन्तकबीरनगर जिले में 12 वीं की परीक्षा में ब्लूमिंग बड्स स्कूल की छात्रा निशात कौसर ने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जब कि हाई स्कूल की परीक्षा में सूर्या इंटर नेशनल के छात्र यशवीर और उदया इंटर नेशनल स्कूल की छात्रा अंकिता ने संयुक्त रूप से समान अंक पाकर जिला टॉप किया। दोनों ने ही 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र- छात्राओं की सफलता पर स्कूल प्रबंधन और परिजनों ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।
सीबीएसई बोर्ड का आज रिजल्ट आया, जिसका इंतजार छात्र और छात्राएं काफी दिनों से कर रहे थे. ऐसे में मंगलवार का दिन सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया तो कई परिवारों ने इतिहास रचा और ऐसा ही कुछ शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल की दसवीं की छात्रा आस्था गुप्ता ने भी 97.4% लाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसके बाद से ही परिवार में खुशी देखने को मिल रही है ।
अलीगढ़ में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट ली, जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली। दोपहर बाद चली तेज हवाओं और धूल भरी आंधी के बाद बारिश ने तापमान को नीचे ला दिया। बीते कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश के बाद यह घटकर 26 डिग्री तक आ गया, जिससे मौसम सुहावना हो गया। हालांकि, आंधी-तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ।
निरसा मध्य पंचायत मुखिया रीता देवी ने बंगालपाड़ा में 6 लाख 63 हजार 512 रूपए की राशि से नव निर्मित आंगनबाडी भवन का फीता काटकर उदघाटन किया. जानकारी देते हुए बताया गया कि पहले आंगनबाडी का अपना भवन नहीं था, जिस कारण किराए पर भवन लेकर आंगनवाड़ी चलाया जाता था. जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए नए आंगनवाड़ी भवन का निर्माण करवाया गया है. अब बच्चों को पढ़ने के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 16 मार्च को भगाई गई एक किशोरी को डेढ़ माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक बरामद नहीं किया जा सका है। जिससे परेशान पीड़ित पिता ने मंगलवार की शाम 4:00 बजे प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद से पुत्री की बरामदगी के लिए फरियाद की है। पीड़ित पिता नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है और किराए के मकान में रहकर अपना जीवन यापन करता है । कोतवाली क्षेत्र के गांव में उसकी 15 वर्षीय पुत्री रहती थी. जिसे पड़ोस का रहने वाला संजय नाम का युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। पिता ने प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय से फरियाद की है।
लहरपुर के मोहल्ला कटरा निवासी शालू पुत्री आफताब निवासी मोहल्ला कटरा ने पुलिस अधीक्षक व आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत करके आरोप लगाया है कि, उसका निकाह लगभग 3 वर्ष पूर्व रिजवान पुत्र कमाल निवासी ग्राम सैदीपुर के साथ हुआ था और उसके 2 साल का एक पुत्र भी है. मेरे माता पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में 5 लाख का दान दहेज भी दिया था। निकाह के बाद से ही मेरे पति रिजवान, जेठ कामरान और तौकीर व रुखसाना संतुष्ट नहीं थे. अतिरिक्त मांग को लेकर दुसरी शादी कर हमें तलाक देकर घर से बहार निकाल दिया।