
Gorakhpur- सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने निविदा में रेट के विसंगतियों को लेकर मुख्य अभियंता गंडक को सौपा ज्ञापन
सिचाई विभाग द्वारा विभिन्न जनपदों में बाढ़ कार्य हेतु निविदाओं को आमंत्रित किया गया है जिसका अन्तिम तिथि 12 मार्च है। विभाग द्वारा जिस दर पर निविदा आमंत्रित की गयी है वह एसओआर 2023 के अनुरूप नहीं है। जबकि नियमानुसार एसओआर 2023 की दरों पर निविदा आमंत्रित करनी चाहिये थी। निविदा में मुख्य सचिव के आदेशों की अवहेलना की गयी है। जिन दरों पर निविदा आमंत्रित की है वह एसओआर 2023 की दरों से लगभग 31 प्रतिशत कम है। जिसमें पत्थर में 16 प्रतिशत वायड काटा गया है एवं 15 प्रतिशत कैरेज काटा गया है। ठेकेदारों का कहना हैकि इन दरों पर बाढ़ कार्य को गुणवत्ता पूर्वक कर पाना सम्भव नहीं है।
GORAKHPUR-एआई तकनीक का दिया देगा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संतुष्टि
Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय में 'वॉक फॉर लिगेसी' का भव्य आयोजन
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हीरक जयंती समारोह के तहत सुबह 6:00 बजे 'वॉक फॉर लिगेसी' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के सामूहिक गायन से हुई। आयोजन की संयोजक प्रो. नंदिता आई.पी. सिंह ने कहा कि ऐसे नवाचार विश्वविद्यालय की परंपरा को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने इस सफल आयोजन का श्रेय कुलपति प्रो. पूनम टंडन के कुशल नेतृत्व को दिया।
Gorakhpur - पूर्वांचल में शिक्षा क्रांति के जनक हाजी शरीफ अहमद नहीं रहे
ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज गीडा गोरखपुर सहित अन्य संबंधित कॉलेज,स्कूलों, संस्थान सेठ एमआर जयपुरिया गीडा एवं सेठ एमआर जयपुरिया आजाद चौक गोरखपुर , इस्लामिया कॉलेज आफ कामर्स बक्शीपुर में शोक सभा का आयोजन किया गया. पूर्वांचल में शिक्षा का अलख जगाने वाले, हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी, शिक्षाविद, गोरखपुर शहर के मशहूर अधिवक्ता, इस्लामिया कॉलेज आप कॉमर्स बक्शीपुर गोरखपुर के संस्थापक प्रबंधक, अपने अच्छे विचारों के धनी एडवोकेट हाजी शरीफ अहमद जी का 90 वर्ष की उम्र में देहावसन दिनांक 19.2. 2025 दिन बुधवार को सुबह 7:00 हो गया! जिससे विद्यालय परिवार काफी आहत में है।