
Gorakhpur- सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने निविदा में रेट के विसंगतियों को लेकर मुख्य अभियंता गंडक को सौपा ज्ञापन
सिचाई विभाग द्वारा विभिन्न जनपदों में बाढ़ कार्य हेतु निविदाओं को आमंत्रित किया गया है जिसका अन्तिम तिथि 12 मार्च है। विभाग द्वारा जिस दर पर निविदा आमंत्रित की गयी है वह एसओआर 2023 के अनुरूप नहीं है। जबकि नियमानुसार एसओआर 2023 की दरों पर निविदा आमंत्रित करनी चाहिये थी। निविदा में मुख्य सचिव के आदेशों की अवहेलना की गयी है। जिन दरों पर निविदा आमंत्रित की है वह एसओआर 2023 की दरों से लगभग 31 प्रतिशत कम है। जिसमें पत्थर में 16 प्रतिशत वायड काटा गया है एवं 15 प्रतिशत कैरेज काटा गया है। ठेकेदारों का कहना हैकि इन दरों पर बाढ़ कार्य को गुणवत्ता पूर्वक कर पाना सम्भव नहीं है।
GORAKHPUR-एआई तकनीक का दिया देगा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संतुष्टि
Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय में 'वॉक फॉर लिगेसी' का भव्य आयोजन
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हीरक जयंती समारोह के तहत सुबह 6:00 बजे 'वॉक फॉर लिगेसी' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के सामूहिक गायन से हुई। आयोजन की संयोजक प्रो. नंदिता आई.पी. सिंह ने कहा कि ऐसे नवाचार विश्वविद्यालय की परंपरा को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने इस सफल आयोजन का श्रेय कुलपति प्रो. पूनम टंडन के कुशल नेतृत्व को दिया।
Gorakhpur - पूर्वांचल में शिक्षा क्रांति के जनक हाजी शरीफ अहमद नहीं रहे
ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज गीडा गोरखपुर सहित अन्य संबंधित कॉलेज,स्कूलों, संस्थान सेठ एमआर जयपुरिया गीडा एवं सेठ एमआर जयपुरिया आजाद चौक गोरखपुर , इस्लामिया कॉलेज आफ कामर्स बक्शीपुर में शोक सभा का आयोजन किया गया. पूर्वांचल में शिक्षा का अलख जगाने वाले, हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी, शिक्षाविद, गोरखपुर शहर के मशहूर अधिवक्ता, इस्लामिया कॉलेज आप कॉमर्स बक्शीपुर गोरखपुर के संस्थापक प्रबंधक, अपने अच्छे विचारों के धनी एडवोकेट हाजी शरीफ अहमद जी का 90 वर्ष की उम्र में देहावसन दिनांक 19.2. 2025 दिन बुधवार को सुबह 7:00 हो गया! जिससे विद्यालय परिवार काफी आहत में है।
GORAKHPUR-महाकुंभ में जाने वाले भीड़ का एडीएम व एसपी सिटी गोरखपुर ने किया रोडवेज व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
Gorakhpur - आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में "परंपरा-2025" का हुआ भव्य आगाज
आईटीएम गीडा अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूरे करने के अवसर पर अपने वार्षिक सांस्कृतिक, खेलकूद एवं तकनीकी महोत्सव "परंपरा-2025" का भव्य आयोजन करने जा रहा है. इस वर्ष महोत्सव की थीम "शिक्षा, संस्कार और नवाचार" होगी, जो संस्थान की मूल विचारधारा को दर्शाती है. यह थीम विद्यार्थियों के समग्र विकास, नैतिक मूल्यों और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश देती है. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल और निदेशक डॉ. एन. के. सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
Gorakhpur - दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन
दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक रहे गोरखपुर के सांसद रवि किशन आज अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में पहुंचे. आप पार्टी की हार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में पत्रकारों के सवाल का जवाब का जवाब देते हुए क्या कुछ कहा. देखिये वीडियो -
Gorakhpur - ताहिरा इंस्टिट्यूट में नवागत छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, गीडा के संस्थान परिसर में बी फार्मा एवं डी. फार्मा के द्वितीय वर्ष के छात्राओं द्वारा नवागत छात्राओं के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर संस्थान के प्रिंसिपल डॉ राहुल मिश्रा, इस्लामिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विश्वजीत सिंह, कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अजय यादव, विभाग अध्यक्ष अमित कुमार, अजीत सिंह, डॉक्टर शाहीन परवीन, डॉ संध्या यादव, रितेश गुप्ता उपस्थित रहे।
Gorakhpur - महाकुंभ में अपनों से बिछड़ने पर मिलाएगा नैनो जीपीएस रुद्राक्ष माला
महाकुंभ में अपनों से बिछड़ने की चिंता अब खत्म होने वाली है, क्योंकि गोरखपुर के आईटीएम गीडा कॉलेज के छात्रों ने इसका अनूठा समाधान खोज लिया है. कॉलेज के छात्र अंशित श्रीवास्तव और यशिका सिंह ने 'नैनो जीपीएस रुद्राक्ष माला' विकसित की है. जिससे खोए हुए श्रद्धालु आसानी से अपने परिवार से जुड़ सकेंगे. वाराणसी की विश्वनाथ गली से खरीदे गए रुद्राक्ष में एक हाई-टेक जीपीएस चिप लगाई गई है, जिसे भगवान शिव के लॉकेट के भीतर सुरक्षित रखा गया है. यह वाटरप्रूफ ट्रैकर न केवल श्रद्धालु की लोकेशन ट्रैक करेगा, बल्कि इसमें इमरजेंसी बटन भी होगा, जिसे दबाते ही लोकेशन सीधे परिवार या आयोजन दल तक पहुंच जाएगी।
Gorakhpur: 470 करोड़ की लागत से बने कल्याण मंडपम का लोकार्पण आज
गोरखपुर के नवसृजित वार्ड खोराबार में 470 करोड़ रुपये की लागत से बने कल्याण मंडपम का आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे। यह मंडपम 11,500 वर्गफीट में फैला है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री 103 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। नगर निगम गोरखपुर के नगर आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सभी तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
Gorakhpur - पुलिस सुरक्षा पेट्रोलिंग के लिए बनाया स्मार्ट इलेक्ट्रिकल स्कूटर
आईटीएम गीडा की बीसीए द्वितीय वर्ष की चार छात्राओं आरुषि श्रीवास्तव, अंकिता राय, ऋतिका तिवारी और यशिका सिंह ने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्मार्ट पुलिस इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है. इस स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक गन लगी है, जो रबर की गोलियों और लाल-हरी मिर्ची के कैप्सूल फायर करने में सक्षम है. यह दंगों और उपद्रवियों को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इसमें हाई-टेक कैमरे भी लगे हैं, जो सड़कों पर निगरानी और असामाजिक तत्वों की पहचान में सहायक होंगे. स्कूटर सिर्फ 5 घंटे की चार्जिंग में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग 55 किमी तक चल सकता है. इसके अलावा, इस स्कूटर को चार पुलिस चौकियों और थानों से जोड़ा जा सकता है।
गोरखपुरः शाहपुर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
शाहपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आरोपी को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अनिकेत गुप्ता निवासी भेडियागढ़ असुरन चौक शाहपुर के तौर पर हुई है।
Gorakhpur: फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेजों से जमीन बैनामा करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नौसड़ चौकी प्रभारी शुभम श्रीवास्तव की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर कुमार निषाद (नौसढ़), रंजीत चौधरी (नौसढ़), सुरेश यादव (बांसगांव) और मनोज कुमार (बिछिया) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Gorakhpur - फसलों पर ड्रोन मशीन से कीटनाशक का छिड़काव
आईजीएल एवं कार्टेवा एग्रीसाइन्स द्वारा संयुक्त रूप से मक्का की रवि फसल पर पूर्वांचल के चार जिलों गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज और संतकबीर नगर में पहली बार ड्रोन मशीन के माध्यम से किटनाशक का छिड़काव कराया गया। आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल के दूरदृष्टि और किसानो को सम्मृद्ध बनाने के लिए निरंतर नए- नए उपकरणो को उनके कृषि कार्य को सरल बनाने के लिए उपलब्ध कराने पर जोर रहता है. आईजीएल के अखिलेश शुक्ल ने बताया कि इसी क्रम में आज किसानो को एग्री विंग्स द्वारा ड्रोन के माध्यम से उनके खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव का आयोजन किया गया, जिससे क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य में सरलता होगी और अधिक से अधिक किसान मक्के की खेती करेंगे।
Gorakhpur - श्री कृष्णा एकेडमी में बसंत चेला मेला का आयोजन किया गया
श्री कृष्णा एकेडमी गीडा में बसंत पंचमी के अवसर पर बसंत चेला मेला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओ, छात्रों एवं अभिभावको व अन्य विद्यालय के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया. विद्यालय की प्रधानाचार्या ने डॉ हेमलता तिवारी ने मुख्य अतिथि डॉ. दिव्या रानी सिंह का स्वागत करते हुए विद्यालय के विकास के लिए व अपने विजन व मिशन के बारे में लोगों को बताया, बसंत चेला मेला का शुभारंभ मां सरस्वती के दीपक प्रज्वलन के साथ हुआ, कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की टेस्टी फूड, टैलेंट शो, बुटीक टेरी-कोटा, मेहंदी आदि ने विशेष रूप से आकर्षित किया, लोगों ने खाने के साथ खरदारी का भी लुफ्त उठाया।
Gorakhpur - पहलावानों ने महावीर छपरा बेलीपर में दिखाया जोरदार दमखम
शालिग्राम महाराज के प्रथम पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में महावीर छपरा बेलीपार में आयोजित दंगल में पहलवानों ने ज़ोरदार दमखम का परिचय दिया, इस दंगल प्रतियोगिता में 50 किग्रा में मुकेश यादव प्रथम , 65 किग्रा में संदीप कुमार , 74 किग्रा में रणजीत यादव प्रथम , 75 किग्रा में सौरभ यादव प्रथम तथा ब्लाक केशरी के लिए पहलवानों में जोरदार मुकाबला हुआ. इसमे अजहर ने उत्तम पहलवान को हराकर ब्लाक केशरी का खिताब जीता. इस दंगल के मुख्य अतिथि लकी यादव विधायक जौनपुर, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव , पूर्व जिला पंचायत रजनीश यादव, मंतोष यादव, जिला पंचायत सदस्य राजन शाही,इं. संदीप यादव उपस्थित रहे।
गोरखपुरः सड़क की सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं स्थानीय निवासी
बरहुआ से कोलिया के पास बने डिवाइडर पर ग्रामीणों द्वारा उपलों से पाट दिया गया है. यह मार्ग गोरखपुर से लखनऊ को जोड़ती है, जिले के तमाम अफसर का रोजाना लखनऊ से गोरखपुर आना जाना होता है मगर जिम्मेदारोें द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Gorakhpur: सड़क हादसे में 7 की गई जान, गांव में मचा कोहराम
गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के हरदी चक गांव के लोग प्रयागराज में स्नान करके लौट रहे थे, तभी वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर डंपर और पिकअप की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही गांव के 7 लोगों की मौत हो गई। गाजीपुर में पोस्टमार्टम के बाद जब दोपहर 3 बजे सभी मृतकों के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम छा गया। गांव के लोग, अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन यह मंजर देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। गुस्साए ग्रामीणों ने खजनी-मल्हनपार मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। उनका कहना है कि जब तक गोरखपुर के जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचेंगे और मृतकों के परिजनों को प्रयागराज हादसे की तरह मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
Gorakhpur - महाकुंभ से आ रही रोडवेज की बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर
महाकुंभ से वापस आ रही रोडवेज की बस को वाराणसी हाईवे पर गगहा के सराय चौराहे के पास सुबह लगभग 11:00 बजे जब श्रद्धालुओं को बस उतार रही थी. तभी अचानक पीछे से तेज गति से आ रही राप्ती नगर बस डिपो की दूसरी बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तुरंत गगहा सीएससी भेजा गया. जहां से दो लोगों को मेडिकल कॉलेज व पांच को जिला अस्पताल भिजवाया गया. उप जिलाधिकारी बांसगांव ने गगहा सीएससी पहुंच कर घायलों के उपचार के लिए सीएससी अधीक्षक से जानकारी ली।
Gorakhpur - आईटीएम गीडा के छात्रों ने बनाई उन्नत मानव रहित इंटेलिजेंस गन
आईटीएम गीडा के छात्रों ने एक अत्याधुनिक मानव रहित इंटेलिजेंस मशीन गन का निर्माण किया है. यह तकनीक सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित हो सकती है. यह इंटेलिजेंस गन स्वचालित और मैन्युअल मोड दोनों पर संचालित की जा सकती है. इसमें नाइट विजन कैमरा और ह्यूमन मोशन सेंसर जैसे उपकरण शामिल है, जो रात के अंधेरे में भी दुश्मनों की गतिविधियों को पहचान लेगा. इस गन का वजन लगभग 65 किलोग्राम है और इसमें 20 मिमी के सात धातु बैरल लगे है. इसका संचालन रिमोट या मोबाइल के जरिए वायरलेस तरीके से किया जा सकता है. इस सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ.एन.के सिंह ने सराहना की।
गोरखपुरः आईटीएम गीडा के छात्रों ने बनाई मानव रहित इंटेलिजेंस गन
आईटीएम गीडा के छात्रों ने एक अत्याधुनिक मानव रहित इंटेलिजेंस मशीन गन का निर्माण किया है। यह तकनीक सीमा सुरक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित हो सकती है। यह इंटेलिजेंस गन स्वचालित और मैन्युअल मोड दोनों पर संचालित की जा सकती है। इसमें नाइट विजन कैमरा और ह्यूमन मोशन सेंसर जैसे उपकरण शामिल हैं, जो रात के अंधेरे में भी दुश्मनों की गतिविधियों को पहचान लेगा। इस गन का वजन लगभग 65 किलोग्राम है और इसमें 20 मिमी के सात धातु बैरल लगे हैं। इसका संचालन रिमोट या मोबाइल के जरिए वायरलेस तरीके से किया जा सकता है। इस सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ.एन.के सिंह ने सराहना की।
Gorakhpur - नाबालिग बच्चों की गला रेत कर निर्मम हत्या
गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में दलित समाज के नाबालिग 12 और 14 साल के दो बच्चों को सरसों के खेत में हाथ पैर बांधकर गला रेत कर मार डाला गया, जिसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने गया और आश्वासन दिया की मामले की जांच पूरी निष्पक्षता के साथ की जाएगी साथ ही आरोपी को सजा दी जाएगी।
Gorakhpur - भक्सा गांव में दो किशोरो की गला रेत कर बेरहमी से हत्या
गोरखपुर-एनएचआई की लापरवाही बाहरी आगंतुकों पर पड़ रहा भारी
गोरखपुर : एनएचआई की लापरवाही से बाहर से आने वाले आगंतुको को सहजनवा कालेसर जीरो पॉइंट पर स्थित ग्लो साइन बोर्ड पे ये दर्शाया गया है कि कालेसर जीरो पॉइंट से गोरखपुर शहर की दूरी 2 किलोमीटर है।लगभग साल भर से लगे ग्लो साइन बोर्ड पर किसी जिम्मेदार की नज़र नहीं पड़ी। इस सम्बन्ध में एनएचआई अधिकारी ललित पाल से बात करने पर उन्होंने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है उसको तत्काल सही करवाया जाएगा।
GORAKHPUR- पिपरौली ग्रामसभा के दलित बस्ती में आज भी कुएं से पानी पीते लोग
गोरखपुरः प्रयागराज में मां गंगा की गोद में होगा श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ
गुरुकृपा संस्थान एवं सनातन ग्रन्थालय गोरखपुर का संयुक्त आयोजन सोमवार को सायं 4 बजे से मानस पाठ का पूजन प्रारंभ होगा। 28 जनवरी मंगलवार को सायं पूर्णाहुति आरती, प्रसाद, भंडारा के साथ पूर्ण होगा। गुरुकृपा संस्थान द्वारा संचालित आध्यात्मिक एवं धार्मिक प्रकल्प "सनातन ग्रंथालय" द्वारा गंगा मां की गोद में श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का पारायण एक अद्वितीय, अविस्मरणीय और पवित्र अनुष्ठान करने का संकल्प है।