Back
Satish Chandra Shukla
Gorakhpur273404blurImage

गोरखपुर-एनएचआई की लापरवाही बाहरी आगंतुकों पर पड़ रहा भारी

Satish Chandra ShuklaSatish Chandra ShuklaJan 21, 2025 13:48:58
Dudh Kunda, Uttar Pradesh:

गोरखपुर : एनएचआई की लापरवाही से बाहर से आने वाले आगंतुको को सहजनवा कालेसर जीरो पॉइंट पर स्थित ग्लो साइन बोर्ड पे ये दर्शाया गया है कि कालेसर जीरो पॉइंट से गोरखपुर शहर की दूरी 2 किलोमीटर है।लगभग साल भर से लगे ग्लो साइन बोर्ड पर किसी जिम्मेदार की नज़र नहीं पड़ी। इस सम्बन्ध में एनएचआई अधिकारी ललित पाल से बात करने पर उन्होंने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है उसको तत्काल सही करवाया जाएगा।

1
Report
Gorakhpur273009blurImage

GORAKHPUR- पिपरौली ग्रामसभा के दलित बस्ती में आज भी कुएं से पानी पीते लोग

Satish Chandra ShuklaSatish Chandra ShuklaJan 20, 2025 15:42:58
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर : पिपरौली ब्लाक के पिपरौली ग्राम सभा के दक्षिण मोहल्ले के दलित बस्ती में आज भी वहां पर लगभग 30 घरों के लोग कुएं से पानी पी रहे हैं। वहां के लोगों ने बताया है कि यहां पर पानी का जलस्तर काफी नीचे है। आर्थिक स्थिति अच्छी ना हो पाने के कारण हमलोग बोरिंग नहीं करा पा रहे हैं। पानी की सप्लाई होने के बाद भी यहां पर लगभग 2 सालों से पानी नहीं आया है। कभी कबार पानी अगर आता भी है तो पानी में कचरा आता है। बिना पानी की सप्लाई दिए सरकार हम लोगों से पानी का बिल भी भेज रही है।
1
Report
Gorakhpur273013blurImage

गोरखपुरः सड़क की सुंदरता पर दाग लग रहे हैं स्थानीय निवासी

Satish Chandra ShuklaSatish Chandra ShuklaJan 19, 2025 13:33:53
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

बरहुआ से कोलिया के पास बने डिवाइडर पर ग्रामीणों द्वारा उपलों से पाट दिया गया है. यह मार्ग गोरखपुर से लखनऊ को जोड़ती है, जिले के तमाम अफसर का रोजाना लखनऊ से गोरखपुर आना जाना होता है मगर जिम्मेदारोें द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

1
Report
Gorakhpur273003blurImage

गोरखपुरः प्रयागराज में मां गंगा की गोद में होगा श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ

Satish Chandra ShuklaSatish Chandra ShuklaJan 17, 2025 15:23:39
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गुरुकृपा संस्थान एवं सनातन ग्रन्थालय गोरखपुर का संयुक्त आयोजन सोमवार को सायं 4 बजे से मानस पाठ का पूजन प्रारंभ होगा। 28 जनवरी मंगलवार को सायं पूर्णाहुति आरती, प्रसाद, भंडारा के साथ पूर्ण होगा। गुरुकृपा संस्थान द्वारा संचालित आध्यात्मिक एवं धार्मिक प्रकल्प "सनातन ग्रंथालय" द्वारा गंगा मां की गोद में श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का पारायण एक अद्वितीय, अविस्मरणीय और पवित्र अनुष्ठान करने का संकल्प है।

2
Report