गोरखपुर-एनएचआई की लापरवाही बाहरी आगंतुकों पर पड़ रहा भारी
गोरखपुर : एनएचआई की लापरवाही से बाहर से आने वाले आगंतुको को सहजनवा कालेसर जीरो पॉइंट पर स्थित ग्लो साइन बोर्ड पे ये दर्शाया गया है कि कालेसर जीरो पॉइंट से गोरखपुर शहर की दूरी 2 किलोमीटर है।लगभग साल भर से लगे ग्लो साइन बोर्ड पर किसी जिम्मेदार की नज़र नहीं पड़ी। इस सम्बन्ध में एनएचआई अधिकारी ललित पाल से बात करने पर उन्होंने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है उसको तत्काल सही करवाया जाएगा।
GORAKHPUR- पिपरौली ग्रामसभा के दलित बस्ती में आज भी कुएं से पानी पीते लोग
गोरखपुरः सड़क की सुंदरता पर दाग लग रहे हैं स्थानीय निवासी
बरहुआ से कोलिया के पास बने डिवाइडर पर ग्रामीणों द्वारा उपलों से पाट दिया गया है. यह मार्ग गोरखपुर से लखनऊ को जोड़ती है, जिले के तमाम अफसर का रोजाना लखनऊ से गोरखपुर आना जाना होता है मगर जिम्मेदारोें द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गोरखपुरः प्रयागराज में मां गंगा की गोद में होगा श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ
गुरुकृपा संस्थान एवं सनातन ग्रन्थालय गोरखपुर का संयुक्त आयोजन सोमवार को सायं 4 बजे से मानस पाठ का पूजन प्रारंभ होगा। 28 जनवरी मंगलवार को सायं पूर्णाहुति आरती, प्रसाद, भंडारा के साथ पूर्ण होगा। गुरुकृपा संस्थान द्वारा संचालित आध्यात्मिक एवं धार्मिक प्रकल्प "सनातन ग्रंथालय" द्वारा गंगा मां की गोद में श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का पारायण एक अद्वितीय, अविस्मरणीय और पवित्र अनुष्ठान करने का संकल्प है।