Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Satish Chandra Shukla
Gorakhpur273003

Gorakhpur- सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने निविदा में रेट के विसंगतियों को लेकर मुख्य अभियंता गंडक को सौपा ज्ञापन

Satish Chandra ShuklaSatish Chandra ShuklaMar 04, 2025 14:23:23
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

 सिचाई विभाग द्वारा विभिन्न जनपदों में बाढ़ कार्य हेतु निविदाओं को आमंत्रित किया गया है जिसका अन्तिम तिथि 12 मार्च है। विभाग द्वारा जिस दर पर निविदा आमंत्रित की गयी है वह एसओआर 2023 के अनुरूप नहीं है। जबकि नियमानुसार एसओआर 2023 की दरों पर निविदा आमंत्रित करनी चाहिये थी। निविदा में मुख्य सचिव के आदेशों की अवहेलना की गयी है। जिन दरों पर निविदा आमंत्रित की है वह एसओआर 2023 की दरों से लगभग 31 प्रतिशत कम है। जिसमें पत्थर में 16 प्रतिशत वायड काटा गया है एवं 15 प्रतिशत कैरेज काटा गया है। ठेकेदारों का कहना हैकि इन दरों पर बाढ़ कार्य को गुणवत्ता पूर्वक कर पाना सम्भव नहीं है।

3
comment0
Report
Gorakhpur273003

GORAKHPUR-एआई तकनीक का दिया देगा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संतुष्टि

Satish Chandra ShuklaSatish Chandra ShuklaFeb 25, 2025 11:18:49
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Gorakhpur : गीडा स्थित आईटीएम के छात्रों ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक अनूठी तकनीक विकसित की है, जिससे श्रद्धालु दुनिया के किसी भी कोने से मंदिर में स्थित दिया जला सकते हैं। AI शिव ज्योति नामक इस तकनीक का सफल परीक्षण किया गया है, जिससे दूर बैठे भक्त भी मंदिर में अपनी आस्था प्रकट कर सकते हैं।संस्थान के पांच इंजीनियरिंग छात्र आदित्य, अंशित, मेराज हुसैन, यशिका सिंह और आरुषि श्रीवास्तव ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है। दिया AI वायरलेस तकनीक व वॉइस कमांड से संचालित होगा। संस्था के निदेशक डॉक्टर एन.के सिंह ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
1
comment0
Report
Gorakhpur273003

Gorakhpur: गोरखपुर विश्वविद्यालय में 'वॉक फॉर लिगेसी' का भव्य आयोजन

Satish Chandra ShuklaSatish Chandra ShuklaFeb 22, 2025 12:27:10
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हीरक जयंती समारोह के तहत सुबह 6:00 बजे 'वॉक फॉर लिगेसी' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के सामूहिक गायन से हुई। आयोजन की संयोजक प्रो. नंदिता आई.पी. सिंह ने कहा कि ऐसे नवाचार विश्वविद्यालय की परंपरा को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने इस सफल आयोजन का श्रेय कुलपति प्रो. पूनम टंडन के कुशल नेतृत्व को दिया।

0
comment0
Report
Gorakhpur273003

Gorakhpur - पूर्वांचल में शिक्षा क्रांति के जनक हाजी शरीफ अहमद नहीं रहे

Satish Chandra ShuklaSatish Chandra ShuklaFeb 20, 2025 09:21:03
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज गीडा गोरखपुर सहित अन्य संबंधित कॉलेज,स्कूलों, संस्थान सेठ एमआर जयपुरिया गीडा एवं सेठ एमआर जयपुरिया आजाद चौक गोरखपुर , इस्लामिया कॉलेज आफ कामर्स बक्शीपुर में शोक सभा का आयोजन किया गया. पूर्वांचल में शिक्षा का अलख जगाने वाले, हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी, शिक्षाविद, गोरखपुर शहर के मशहूर अधिवक्ता, इस्लामिया कॉलेज आप कॉमर्स बक्शीपुर गोरखपुर के संस्थापक प्रबंधक, अपने अच्छे विचारों के धनी एडवोकेट हाजी शरीफ अहमद जी का 90 वर्ष की उम्र में देहावसन दिनांक 19.2. 2025 दिन बुधवार को सुबह 7:00 हो गया! जिससे विद्यालय परिवार काफी आहत में है।

1
comment0
Report
Advertisement
Gorakhpur273407

GORAKHPUR-महाकुंभ में जाने वाले भीड़ का एडीएम व एसपी सिटी गोरखपुर ने किया रोडवेज व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Satish Chandra ShuklaSatish Chandra ShuklaFeb 16, 2025 17:55:26
Rampur, Uttar Pradesh:
Gorakhpur : अपर जिला अधिकारी नगर अंजनी सिंह तथा एसपी सिटी अभिनव त्यागी एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज बस स्टैंड पर निरीक्षण करके प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाली भीड़ की स्थिति और गोरखनाथ मेले में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए आरपीएफ ग्राउंड दुर्गाबाड़ी में खाने एवं अन्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया ।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top