Gorakhpur - तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन
भटहट के जंगल डुमरी नंबर दो खपड़हवा चौराहे के समीप स्थित लीलमती देवी कन्या जूनियर हाई स्कूल के तत्वावधान में हिंदुस्तान स्काउट गाइड का तीन दिवसीय शिविर बुधवार को संपन्न हुआ. शिविर के अंतिम दिन अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया और गाइड से शिविर के दौरान मिले प्रशिक्षण की जानकारी ली. शिविर समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली को पुरस्कृत किया. स्काउट गाइड समापन समारोह को संबोधित करते हुए लीलमती देवी कन्या जूनियर हाई के प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि शिवानंद यादव ने कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है. देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है. हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|