गोरखपुर के खजनी में प्रदेश शासन और शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी परिषदीय स्कूलों में वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बीआरसी परिसर स्थित रूद्रपुर गांव के कंपोजिट स्कूल में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीईओ सावन कुमार दूबे ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अब प्राइवेट कॉन्वेंट जैसी शिक्षा दी जा रही है। ग्राम प्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी ने अभिभावकों से बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजने की अपील की।