सागर जिले में सभा सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में क्या कहा ,देखिये वीडियो -

Sagar - हर व्यक्ति को चुन-चुनकर जवाब भी मिलेगा और जवाब भी लिया जाएगा : गृहमंत्री अमित शाह
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोरखपुर,कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइन एमपी बालिका स्कूल के सामने स्थित कृषि विभाग के कनिष्ठ सहायक अमन यादव की दो बहनों पूजा यादव और साक्षी यादव को सिरफिरे मौसेरे भाई ने लगभग 1.45 बजे गोली मार दी साथ ही खुद को भी गोली मार ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी और कैंट पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हाल में उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी गोरखपुर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना तथा घायलों की स्थिति की जानकारी ली गई।
अमेठी जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे 731 पर स्थित कमरौली थाना निकट इंडो रामा फैक्ट्री को जाने वाली रेलवे लाइन ट्रेन आने जाने पर आवागमन हो जाता है बाधित राहगीरों काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है, ट्रेन जाने के बाद घंटो लाइन के कतार में खड़े रहते हैँ वाहन व वाहन चालक एवं कभी कभी तो वी वी आई पी और एमरजेंसी एम्बुलेंस की सेवाएं भी फसी रहती, कभी कभी तो जाम में फसी कई गाड़िया आपस में भिड़ जाती हैँ जिसको लेकर आपस में वाहन स्वामियों में होता है नोक झोक करते करते मामला पहुंच जाता है थाने या एमरजेंसी डायल 112 को आना पड़ता तब जाकर मामला होता है शांत।
हरदोई, टड़ियावां थाना क्षेत्र के फुकहा गांव के तिराहा के पास भूसे से भरे ट्रैक्टर- ट्राली की सामने टक्कर से बाइक में टक्कर हो गई। बाइक सवार दोनों दोस्तों की मौके पर मौत हो गई ।जबकि बाइक चालक की पौत्री हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुरवा निवासी गौरीशंकर 65 वर्ष अपनी 9 वर्षीय पौत्री भावना और अपने साथी सुरसा थाने के गांव सर्रा निवासी बैजनाथ 63 वर्ष के बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की शाम को कोतवाली देहात के गांव पड़हा में अपने रिश्तेदारी के घर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे, रास्ते में भटक जाने पर गौरीशंकर अपने बहनोई प्रद्युमन तिवारी ग्राम शाहपुर थाना टड़ियावां पहुंच गए।
देवरिया, दिव्या मित्तल की दोनों बेटियों ने शतरंज चैंपियनशिप में किया था शानदार प्रदर्शन, अव्याना और अद्विका को देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने किया सम्मानित. अव्याना ढिल्लो ने अंडर-7 पाया है पहला स्थान. अद्विका ढिल्लो ने पहले ही टूर्नामेंट में पाया पांचवा स्थान. दोनों बेटियों ने महज चार माह पहले शतरंज खेलना किया था शुरू ।
झांसी रेंज डीआईजी केशव कुमार चौधरी महोदय द्वारा ललितपुर पुलिस बल को दी गयी एक और नई सौगात। रिजर्व पुलिस लाइन्स, ललितपुर में नवनिर्मित जिम का, महोदय द्वारा शिलापट्टिका का अनावरण व फीता काटकर उद्घाटन किया गया, जिसमें पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे l
हलासन जिला आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में आज स्वामी रंग रामानुजाचार्य जी महाराज की 1008 की जयंती हर्षोल्लास संपन्न हो गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।