गोरखपुर - यूपी दिवस के लिए लोक कलाकारों का चयन 7 जनवरी से शुरू
गोरखपुर जिले के खजनी में यूपी दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में ‘हमारी संस्कृति हमारी पहचान’ के लिए सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम के तहत 7 जनवरी 2025 को खजनी ब्लॉक सभागार में इलाके के लोक कलाकारों का चयन किया जाएगा। चयन कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा नेता विंध्याचल आजाद ने बताया कि आगामी 7 जनवरी 2025 को खजनी ब्लाॅक सभागार में एसडीएम, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति और दिशा निर्देशन में विभिन्न विधाओं गायन,वादन एवं नृत्य क्षेत्र से जुड़े लोक कलाकारों का चयन किया जाएगा।चयनित कलाकार जिला तथा मण्डल स्तरीय आयोजनों में प्रतिभाग करेंगे,इस दौरान प्रतिभावान कलाकारों को यूपी दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|