Gorakhpur: बसडीला में एल.पी.के. इंटर कॉलेज ने राहगीरों के लिए लगाया निःशुल्क पेयजल स्टॉल
तेज धूप और लू से लोगों को राहत देने के लिए एल.पी.के. इंटर कॉलेज, इंग्लिश मीडियम, बसडीला ने समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर निःशुल्क पेयजल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह सेवा बसडीला चौराहा और कर्माहा अस्पताल के पास दो जगहों पर दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक सरदार सुखदेव सिंह मजीठिया और प्रधानाचार्य डा. दिनेश मणि त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पानी की अहमियत और समाज के प्रति ज़िम्मेदारी के बारे में बताया गया। विद्यालय प्रमुखी रवि सिंह के मार्गदर्शन में छात्रों ने अनुशासन और सेवा भावना के साथ हिस्सा लिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|