Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273212

Gorakhpur - जानिए कथा व्यास की अनकही बातें

Apr 28, 2025 18:26:29
Khutbhar, Uttar Pradesh

गोरखपुर, भगवान हर जगह हैं इसे सभी लोग मानते हैं,किन्तु जब उनसे पूछा जाए कि भगवान को देखा है,तो कहते हैं नहीं देखा है, ऐ भ्रम कथा सुनने से ही दूर होता है। भगवान की कथाएं अनंत हैं, किन्तु सभी कथाएं लोक कल्याण के लिए होती हैं। ऐ विचार रूद्रपुर खजनी में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण में व्यास पीठ से अयोध्या से पधारे कथा व्यास पंडित प्रदीप मिश्र ने उपस्थित श्रोताओं से व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने बस गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या का ही उद्धार किया था,लेकिन राम के नाम और कथाओं ने करोड़ों भक्तों का उद्धार किया है,कहा गया है कि "राम से बड़ा राम का नाम।" महाभारत के प्रसंगों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा ने कैसे द्रौपदी के 5 पुत्रों की हत्या कर दी,माता कुंती ने अपने लिए दुख मांगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 01:46:33
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा 'यादवों का भगवान ने नाश किया' कहकर विवादों में आए वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने यादवों से माफी मांगी। बुधवार को उन्होंने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा- यदि मेरी किसी बात से यादव समाज या किसी भी भक्त के hृदय को पीड़ा पहुंची है, तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मेरा उद्देश्य केवल कथा के संदर्भ में बात रखना था, न कि किसी की गरिमा को कम करना। विवाद में पड़ना तो हमारा उद्देश्य कभी रहा ही नहीं। सभी हमारे हैं। पूरा भारत हमारा है। मेरे तो बहुत सारे यादव मित्र हैं। दरअसल में इन्द्रेश ने कहा था कि 'बंधुवर, यादव और यदुवंश अलग हैं। यादव समाज के लोग...ये अलग वर्ग है और जो यदुवंशी, जिसमें भगवान का अवतरण हुआ वो अलग है। कई जगह ऐसा यादव सोचते हैं कि वे भगवान के वंशज हैं। नहीं...यदुवंशी एक तो बचे नहीं भगवान के जाने के बाद। उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया था
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 25, 2025 01:46:16
Sagar, Madhya Pradesh:नए सत्र में सांदीपनि स्कूल की बस गांव-गांव पहुँचेगी, बच्चों की समस्या दूर. मध्यप्रदेश में चल रहे सांदीपनि स्कूलों में सरकार की योजना के तहत विद्यार्थियों को स्कूल तक लाने ले जाने के लिए स्कूल बसों का प्रावधान रखा गया है लेकिन सूबे के कई स्कूल ऐसे हैं जहां आज भी स्कूल बसों की व्यवस्था नहीं है और बच्चों को कई किलोमीटर तक रोजाना पैदल सफर करना पड़ता है या फिर अपने निजी साधनों से स्कूल आना जाना पड़ता है. सागर जिले के गढ़ाकोटा सांदीपनि स्कूल का भी यही हाल है और अब जब स्कूल बसों की व्यवस्था नहीं हुई तो स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्राओं को साइकिल देने का काम किया है. पूर्व मंत्री और भाजपा के सीनियर विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि उनके क्षेत्र में इस स्कूल के ये समस्या आ रही थी जिसे देखते हुए विशेष रूप से साइकिलों को दिया गया है लेकिन अगले सत्र से न सिर्फ स्कूल बसे चालू होंगी बल्कि स्कूल की नई बिल्डिंग में बच्चे पढ़ाई करेंगे。
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Dec 25, 2025 01:45:47
Sinnar, Maharashtra:सिन्नर शहरातील धारणकर गल्ली परिसरातज एका जुन्या इमारतीला भीषण आग लागल्याने मोठी खळबळ उडाली. अग्निशमन दलाच्या दोन तासांच्या अथक परिश्रमानंतर ही आग आटोक्यात आली आहे. जुन्या इमारतीला लागलेल्या आगीने काही वेळातच रौद्र रूप धारण केले होते, ज्यामुळे घराचे प्रचंड नुकसान झाले आहे. घटनेची माहिती मिळताच अग्निशमन दलाचे दोन बंब घटनास्थळी दाखल झाले. अरुंद रस्ता आणि धुराचे लोट अशा परिस्थितीत जवानांनी दोन तास सलग प्रयत्न करून आग विझवली. आगीचे नेमके कारण अद्याप समोर आले नसून प्रशासन त्याचा शोध घेत आहे. या आगीत घराचे आणि घरातील साहित्याचे मोठे आर्थिक नुकसान झाले आहे, मात्र सुदैवाने जीवितहानी टळली.
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 25, 2025 01:30:57
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 25, 2025 01:30:28
Sagar, Madhya Pradesh:फिर शर्मसार हुआ गुरु शिष्य का रिश्ता, तेरह साल की स्कूल स्टूडेंट पर खराब हुई टीचर की नियत.. मामला सागर जिले के खुरई से सामने आया है यहां के एक सरकारी स्कूल के टीचर की नियत स्टूडेंट पर खराब हो गई और वो उसे लगातार परेशान कर रहा था। दरअसल बीते 15 दिसंबर को इस स्कूल की पिकनिक उदयपुर गई थी जिसमें पीड़ित बच्ची के साथ पहली दफा इस टीचर ने गलत हरकत की, उसे बेड टच किया और जब वो बस की सीट से अलग हुई तो चलती बस में उसने लड़की का हाथ पकड़कर उसे फिर वहीं बैठा दिया, लड़की को लगा कि बात यहीं तक रहेगी लेकिन पिकनिक से वापस आने के बाद जब वो स्कूल गई तो आरोपी शिक्षक ने स्कूल में भी वही हरकते की और लड़की अब स्कूल जाने से घबराने लगी, उसके माता पिता उसे स्कूल भेजते तो घर वालों की दहशत में वो स्कूल तो चली जाती लेकिन पूरे समय उस शिक्षक से डर लगता रहता की टीचर फिर की हरकत न कर दे और उसका डरना लाजिमी भी था क्योंकि शिक्षक बाज नहीं आया और जब लड़की पूरी तरह से त्रस्त हो गई तो उसने अपने परिवार से सारी बातें बताई, उसने बताया कि टीचर लगातार उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है और घर पर बताने पर सबको जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। खुरई के देहात थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Dec 25, 2025 01:15:21
Raigarh, Chhattisgarh:एंकर रायगढ़ वन मंडल में लगातार हाथियों का आतंक दिख रहा है ऐसे में रायगढ़ वन परीक्षित के बांगुरसिया धान खरीदी केंद्र में रोजाना हाथियों का दल धान खाने के लिए पहुंच रहा है, ग्रामीण रात जागने के लिए मजबूर हो रहे हैं वन विभाग, हाथी मित्र दल और ग्रामीणों के साथ हाथी को भगाने का भी प्रयास कर रहे हैं ZEE मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के संवाददाता श्रीपाल यादव ने रात में जब हाथी धान खरीदी केंद्र में धन खाने के लिए पहुंचे तब मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हाथी का लाइव धान का दावत उड़ाते देखा गया, स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का दल बंगुरसिया धान खरीदी केंद्र बीते एक सप्ताह से पहुंच रहा है शाम के 7 बजते ही हाथी धान खरीदी केंद्र पहुंच रहे हैं आज की रात तीन हाथियों ने धान मंडी केंद्र में दावत उड़ाने पहुंचे थे रोजाना हाथियों के द्वारा8 से 10 बोरी हाथी धान नुकसान पहुंचा रहे हैं आज की रात में तीन हाथी धान मंडी केंद्र में पहुंच कर आतंक मचाया हैं स्थानीय लोगों और वन विभाग की सहायता से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है, कुछ दिन पहले बंगुसिया क्षेत्र में एक नन्हें हाथी शावक की मौत का भी मामला सामने आया था जिसके बाद हाथी काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं ग्रामीणों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं घरों को भी तोड़फोड़ कर रहे हैं वर्तमान में जिले के रायगढ़ वन मंडल में 34 हाथी और धर्मजयगढ़ वन मंडल में 51 हाथी का दल विचरण कर रहा है. *WT 01 धान खरीदी केंद्र से वाकथ्रू, तीन हाथियों के द्वारा धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर धान का दावत उड़ाते हुए.*
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 25, 2025 01:00:32
Jasa, Bihar:कैमूर जिले में शीतलहर ने जोर पकड़ लिया है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। घना कोहरा सड़कों पर छाया रहता है, जिससे यातायात ठप हो गया। लोग घरों में कैद हो चुके हैं। स्वेटर, कंबल और ऊनी कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। बाजार सुबह देर से खुलते हैं, ठंड से बचाव को लेकर अलाव ही सहारा। भभुआ सदर अस्पताल का जायजा लिया गया। रात ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड अलाव जलाकर ठंड से बच रहे हैं। लकड़ी नगर परिषद और अंचल कार्यालय से आती है, जिससे राहत मिलती है। गार्ड तापते हैं और अस्पताल कैंपस में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हैं। अभी unofficial गर्म कपड़ों या हीटर की व्यवस्था नहीं है। स्थानीय प्रशासन से बेहतर इंतजाम की उम्मीद है ताकि ठंड और तेज हो सके।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Dec 25, 2025 00:45:40
New Delhi, Delhi:देश भर मे क्रिसमस मनाया जा रहा है. गिरजा घरो मे प्रार्थना की जा रही है. रात मे प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ लोग चर्च के बहार जमकर झूमें. प्रभु यीशु मसीह का जन्म लगभग 4-6 ईसा पूर्व (BC) में फिलिस्तीन के बेथलहम शहर में हुआ था, और उनका जन्मदिन दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है, 24 की रात मे प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ लोग चर्च के बहार जमकर झूमें. चर्च मे प्रार्थना की गईं यीशु के जन्म का संदेश है उद्धार, शांति और परमेश्वर के प्रेम की घोषणा, जो बताता है कि परमेश्वर ने अपने पुत्र यीशु को दुनिया में भेजा ताकि वह हमें पापों से बचा सके और सभी के लिए 'शांति और अच्छा समाचार' ला सके, जिससे हम परमेश्वर के साथ फिर से जुड़ सकें देश भर के गिरजा घरो मे प्रार्थना की जा रही है जन्म होने खुशियों के गीत गाये जा रहे है
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Dec 25, 2025 00:45:26
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल की सड़कों का बुरा हाल करनाल में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही लगभग दो दर्जन सड़के जिन पर पत्थर डाल दिया गया है लेकिन आज तक भी उनको कंप्लीट नहीं किया गया जिससे राहगीरों को काफी परेशानियां हो रही हैं. राहगीरों का कहना है कि यह सड़के काफी लंबे समय से ऐसे ही पड़ी हुई हैं, कई सड़के तो ऐसी हैं जिसमें एक साल से ऊपर का समय निकल चुका है जिन पे पत्थर डाला हुआ है उसको कंप्लीट नहीं किया गया, किसानों के पशुओं के पैर भी पत्थरों से खराब हो रहे हैं. यह तस्वीर आप देख रहे हैं करनाल बरस प्रेम खेड़ा गांव से बालू मंजूर और करनाल को जोड़ने वाली सड़क को जोड़ने वाली सड़क की है इस सड़क पर 1 साल पहले पत्थर डाला गया था लेकिन आज तक भी यह सड़क नहीं बनी राहगीरों का कहना है कि यहां पर हर दिन एक्सीडेंट होते हैं काफी लोगों को चोटे आ चुकी हैं बार-बार अधिकारियों से मिलने के बाद भी यह सड़क का काम नहीं हुआ. सड़क पर निकल रहे राहगीरों का कहना था यह सड़क करनाल के ब्रास प्रेम खेड़ा से बालू मंजूर से करनाल कैथल रोड को और जाती है लेकिन इतनी बिजी सड़क होने के बाद भी इसका यह हाल है हर दिन यहां पर दुर्घटना हो रही हैं मगर इसकी सुध किसी ने नहीं ली. उनका कहना था कि यह सड़क की जो गारंटी होती है वह 3 साल की होती है 2 साल तो ठेकेदार सड़क को बनाता नहीं लास्ट साल में जाकर बनाता है और कुछ ही दिनों सड़के टूट जाती हैं यही कारण है कि हर जगह पर सड़कों का बुरा हाल है सड़के टूटी हुई है. राहगीरों का कहना है कि यह सड़क पिछले कई महीनों से बन रही है अभी तक इसका काम पूरा नहीं हुआ पत्थर ही पड़ा हुआ था. इससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं कई दुर्घटना हो चुकी हैं लेकिन अधिकारी हैं मानने को तैयार ही नहीं बार-बार उनके चक्कर काट रहे हैं इस सड़क पर बरसात के दिनों में और भी बुरा हाल हो जाता है. लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़ 2 सालों से यह सड़क ऐसे ही पड़ी हुई है इसको कोई भी देखने वाला नहीं हर दिन यहां पर कोई ना कोई दुर्घटना होती है लेकिन यह सड़क पिछले डेढ़ 2 सालों से ऐसे ही बन रही है आज तक बने नहीं हमारी तो सरकार से यही गुजारिश है इसकी और सरकार ध्यान दें.
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top