गोरखपुर के गोविंद पैलेस में कान्य कुब्ज भोजवाल समिति के तत्वावधान में स्वजातीय एकता, सहभोज, वैवाहिक परिचय एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर समिति के सम्मानित कार्यकारिणी सदस्य रविश कुमार भोजवाल, प्रभात कुमार भोजवाल, अशोक कुमार भोजवाल, ओम प्रकाश भोजवाल, श्रवण कुमार भोजवाल, स्वतंत्र कुमार भोजवाल, बालमुकुंद प्रसाद भोजवाल, ई. राम केवल भोजवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।