भटहट विद्युत वितरण उपखंड तृतीय से जुड़े ग्राम पंचायत जमुनहवा में उपखंड अधिकारी राम इकबाल प्रसाद के नेतृत्व में बिजली बिल निपटान कैंप आयोजित किया गया।
इस कैंप में 69 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत बकाया बिल में छूट का लाभ लिया और कुल 2.97 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। कैंप में 12 उपभोक्ताओं की बिल संबंधी शिकायतें और 3 उपभोक्ताओं की मीटर समस्याएं मौके पर ही सुलझा दी गईं। जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल 10,000 रुपये से अधिक थे और वे भुगतान में टालमटोल कर रहे थे, उनकी बिजली काट दी गई।