Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

गोरखपुर की झुग्गियों में संदिग्धों के असम आधार कार्ड मिले, सत्यापन तेज

NTNagendra Tripathi
Dec 12, 2025 05:34:41
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर के झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे संदिग्ध लोगों को लेकर पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है. राजघाट थाना क्षेत्र के हार्बर्ट बंधे के किनारे बनी झुग्गियों में रहने वाले करीब 25 परिवारों के सत्यापन में ऐसे चेहरे मिले हैं जिनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं है. राजघाट थाने की पुलिस को इन सभी के पास से असम के बरपेटा जिले के आधार कार्ड मिले हैं जिन्हें संदेह के चलते पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. लंबे समय से यहां रह रहे ये सभी लोग टूटी-फूटी हिंदी बोलते हैं और कबाड़ बीनने का काम करते हैं. स्थानीय सूत्रों का दावा है कि शहर के कई हिस्सों में अनजान लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसकी वजह से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. अब पुलिस ने सभी थानों को ऐसे चेहरों की सूची बनाकर सत्यापन तेज करने के आदेश दिए हैं. गोरखपुर शहर के हार्बर्ट बंधे किनारे बनी अस्थायी झुग्गियों में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. यहाँ रहने वाले लोगों से जब पहचान पत्र मांगे गए तो सभी आधार कार्ड असम के बरपेटा जिले के निकले—जिसके बाद पुलिस ने इन दस्तावेज़ों को अपने पास सुरक्षित रख लिया. इन झुग्गियों में रहने वाले लोग टूटी-फूटी हिंदी बोलते हैं और अधिकतर कबाड़ बीनने का काम करते हैं. पुलिस ने इनके मूल स्थान के स्थानीय प्रधान यानी (बूढ़ऊ) से भी संपर्क कर पहचान सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की है. रिपोर्ट आने तक इन्हें संदिग्ध मानकर इनके ऊपर पुलिस की निगरानी जारी रहेगी. इधर सूत्र बताते हैं कि शहर के कई इलाकों में ऐसे अनजान चेहरे मौजूद हैं—कुछ झुग्गियों में तो कुछ चौराहों पर घूमते दिख रहे हैं. कई स्थानीय लोग इनके लिए जगह उपलब्ध कराते हैं और बदले में 1,000 से 4,000 रुपये महीना किराया लेते हैं, जिसमें बिजली व अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी राजकरन नय्यर ने सभी थानेदारों को झुग्गियों में रहने वाले लोगों के व्यापक सत्यापन के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में राजघाट थाना प्रभारी सदानंद सिन्हा ने 25 परिवारों की गहन जांच की जिसमें सभी लोगों के दस्तावेज़ असम के बरपेटा जिले के पाए गए. अब इनकी सूची तैयार कर रिपोर्ट के लिए गृह जनपद भेजी जाएगी. और फिर रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी वास्तविक पहचान सामने आ पाएगी. फिलहाल पुलिस लगातार निगरानी में है और ऐसे सभी चेहरों का सत्यापन तेज कर दिया गया है. शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में और भी व्यापक छापेमारी हो सकती है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSumit Tharan
Dec 12, 2025 07:01:03
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 12, 2025 06:49:12
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग के शनिचरा बाजार में देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां स्कार्पियो चालक ने तीन लोगों को टक्कर मार कर उन्हें घायल कर दिया सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई आपको बता दे की शनिचरी बाजार में अचानक एक स्कॉर्पियो रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित होकर तीन लोगों को ठोकर मार दी इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस कों दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्कार्पियो चालक को हिरासत में लिया गया जब गाड़ी की छानबीन की गई तो गाड़ी में शराब की बोतल और अन्य सामग्री पड़ी हुई थी जांच करने पर पता चला कि वाहन चालक शराब के नशे में था इसके बाद दुर्ग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 12, 2025 06:48:34
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top