Back
बेलसर कस्बा में सीबीएन मार्ग पर अक्सर लगता है यातायात जाम
Belsar, Uttar Pradesh
बेलसर कस्बे के सीबीएन मार्ग पर अक्सर यातायात जाम की समस्या बनी रहती है। इस जाम में राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घनश्याम सिंह ने बताया कि सड़क पटरियों पर अवैध अतिक्रमण और बेतरतीब खड़े मोटर वाहनों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। सुरेश नामक एक राहगीर ने कहा कि हालांकि पुलिस और होमगार्ड की मुस्तैदी रहती है, लेकिन अतिक्रमणकारियों और बेतरतीब वाहन पार्क करने वालों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होती। कभी-कभी तो एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajendra sharma
FollowJul 13, 2025 08:00:47Kota, Rajasthan:
KOTA
कांग्रेस पार्षदों का नगर निगम के खिलाफ लगातार हल्लाबोल जारी,
पार्षदों के विरोध प्रदर्शन के धरने का आज सातवां दिन,
नगर निगम दक्षिण के कांग्रेस समर्थित पार्षदों द्वारा भीतरियाकुंड पर जल सत्याग्रह,
भारी बारिश के बीच जारी जल सत्याग्रह,
जनहित कार्यों में पार्षदों की अनदेखी के विरोध में सत्याग्रह,
नगर निगम प्रशासन की निष्कर्ता और पक्षपात पूर्ण रवैया के विरुद्ध कांग्रेस पार्षदों की लगातार जारी लड़ाई,
उप महापौर पवन मीणा के नेतृत्व में पार्षद कर रहे जल सत्याग्रह,
0
Share
Report
Dharampura, Madhya Pradesh:
खबर टीकमगढ़ से - टीकमगढ़ जिले के महाराजपुरा गाँव में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त लोग बेहाल, टीकमगढ़ जिले मैं लगातार हो रही बारिश से टीकमगढ़ ग्राम पंचायत महाराजपुरा निवासी - गौरी शंकर रैकवार
ने बताया की भारी बारिश से मेरे घर में घुसा पानी प्रशासन से लगाई मदद की गुहार.......!
4
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 13, 2025 07:38:14Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट पत्थर से प्रहार किया गया। इस दौरान ईट पत्थर चलने के दौरान एक किसान की सिर पर लगने से। उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर गांव में स्थित तन पूर्ण हो गई। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। घटना शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजोलिया गांव की है। मृतक किसान की पहचान शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजोलिया गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि तीन कट्ठा जमीन को लेकर एक महीने से रामेश्वर सिंह के परिवार से विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया है कि अमीन ने विवादित जमीन की नवी के बाद चिन्ह लगा दिया था। उन्होंने बताया है कि अमीन के जाते ही रामेश्वर सिंह के लोगों ने चिन्ह मिटाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया है कि जब मृतक महेंद्र सिंह इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर पड़ोसियों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मारपीट होने के बाद बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ईद पत्थर बरसाना शुरू हो गया। एट पत्थर चलने के दौरान मृतक महेंद्र सिंह के सिर पर लग गया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गया। आनन फानन में उसे उसे जगह से उठाकर पीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं किसान महेंद्र सिंह की मौत की खबर लगते ही गांव में स्थिति तनाव बन गई। हालांकि घटनास्थल पर शाम्हो थाने की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बाइट परिजन
8
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 13, 2025 07:37:43Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- सावन का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही सुल्तानगंज से देवघर तक बोलबम की गूंज सुनाई देती है।वहीं धनबाद कोयलांचल में भी सावन महीना शुरू होने के साथ ही बोल बम की गूंज सुनाई देने लगती है।रेलवे स्टेशन हो या बस या फिर सड़क पर निकलने वाले बाबा धाम का जत्था दिखाई पड़ता है।बोलबम और बाबा भोले नाथ के गानों से गूंजता रहता है।धनबाद स्टेशन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज के प्रस्थान करते हैं।स्टेशन पर कांवरियों का जत्था उमड़ पड़ता है।कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए ट्रेन से रवाना होते हैं।जहां से उत्तरवाहिनी गंगा का जल भर कर पैदल यात्रा का सफर तय कर बाबा धाम पहुंचे है।जहां बाबा पर जलाभिषेक करते हैं। धनबाद स्टेशन पर कांवरिया बम ने बाबा की भक्ति गीत गाते मिले।वैजनाथ धाम जाने वाले कावरियों का जत्था धनबाद रेलवे से जाने लगी है।भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूरा भक्त करेंगे।बच्चे महिला पुरुष बुजुर्ग सभी भगवान भोलेनाथ का दर्शन भक्ति भाव से करने निकल पड़े है।वही युवा वर्ग की टोली भोलेनाथ के गीत स्टेशन में गाकर भक्ति भाव के उत्साह को दुगुना कर रहे है। बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं ने कहा बाबा ने बुलाया है इसलिये जा रहे है।भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे।
बाइट -- ज्योति देवी(श्रद्धालु)भगवा सूट में
बाइट -- पूनम देवी(श्रद्धालु)भगवा सूट बैंग कंधे में
बाइट -- वैष्णवी कुमारी(श्रद्धालु)भगवा टीशर्ट में
बाइट -- रोहित कुमार(श्रद्धालु)सिर में गमछा बांधे,चश्मा पहने
बाइट -- अभिषेख कुमार(श्रद्धालु)सिर में गमछा बांधे हुए
8
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 13, 2025 07:37:35Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी की भाकपा माओवादी ने नक्सली जोनल लोहारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था । सूचना के बाद पुलिस की टिम गठित की गई टीम में थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह और एसएसबी पुलिस बल ने लातेहार जिला और लोहरदगा जिला के सीमा क्षेत्र के पेशरार के कई स्थानों पर पुलिस का छापेमारी अभियान चलाकर जगन लोहारा को धर दबोचा है । वही बरवाड़ीह डीएसपी भरत राम ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना के बाद जिले में नक्सलियों के धर - पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है । नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली जगन लोहारा को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2020 में छिपादोहर थाना क्षेत्र के रमनदाग में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था । मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर छोटू खेरवार और नकुल यादव के दस्ते में चलता था गिरफ्तार नक्सली पर छिपादोहर थाना क्षेत्र में हुई विध्वंसक घटना में शामिल था ।
बाइट :- भरत राम डीएसपी बरवाडीह
संजीव कुमार गिरी लातेहार
2
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 13, 2025 07:37:29Bhagalpur, Bihar:
एंकर- भागलपुर के अजगैबीनाथ धाम सुलतानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर हर जाति की दीवार तोड़कर श्रद्धालु बाबाधाम जा रहे हैं। अमीर हो या गरीब वीआईपी हो या सामान्य सबका फ़र्क़ मिट रहा है। एक साथ श्रद्धालु बोलबम बोलते आगे बढ़ रहे है। आज झारखंड के पूर्व डीजीपी राजीव कुमार ने भी आज जल उठाया और कच्ची कांवड़िया होते हुए बैधनाथ धाम के लिए पैदल चल पड़े हैं। एक्स डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि 2015 से वह पैदल हर सावन में एक बार बैधनाथ धाम जाते हैं महादेव के प्रति अटूट आस्था है। डीजीपी पद पर रहते हुए एक बार 2015 में जल उठाया था 2016 में रिटायरमेंट के बाद भी लगातार जा रहे हैं। उन्होंने बिहार सरकार की व्यवस्थाओं को जमकर सराहा उन्होंने कहा कि बिहार में भी प्रशासन ने बेहतर इंतज़ाम किये हैं सुरक्षा से लेकर कांवड़िया की सुविधा मेडिकल कैम्प सभी तरह के इंतजाम है।
Byte- राजीव कुमार, पूर्व डीजीपी, झारखंड
4
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 13, 2025 07:37:11Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बही किसानों को अपनी फसल में बड़ा नुकसान हुआ है
नरसिंहपुर जिले के किसान बताते है कि अधिक बारिश होने से हमारे खेतो में पानी लबालब भर गए है जिससे सोयाबीन की फसल तो पूर्णतः नष्ट हो गई है बही धान की फसल में 50 % प्रतिशत का नुकसान हो गया है और गन्ने फसल में ज्यादा पानी होने से गन्ना तिरछा हो गया है ,,,किसानों की बारिश की फसल पूर्णतः नष्ट होने की कगार पर है बही किसानों ने सरकार से सर्वे कराकर मुआवजा राशि दिलवाने की अपील की है जिससे किसानों को राहर राशि मिल सके
बाइट- मनजीत कौरव किसान
बाइट- विश्वनाथ कौरव किसान
बाइट- किसान
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 13, 2025 07:37:02Charkhi Dadri, Haryana:
लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, गलने लगी फसलें
: खेतों में जलभराव से फसलें पानी में डूबी, फसलों में जड़ गलन की आशंका
चरखी दादरी : इस मानसून सीजन में लगातार हो रही बारिश के चलते खेतों में पानी जमा हो गया है। फसलों में लगातार पानी जमा रहने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है और उन्हें फसल बर्बाद होने का डर सतान लगा है। वहीं कृषि विशेषज्ञों का भी कहना है कि लगातार जलभराव होने से फसल में जड़गलन होगा और फसल खराब होगी।
किसान दिनेश, सत्येंद्र, जयबीर, आनंद आदि ने बताया कि अधिक मात्रा में और लगातार बारिश होने से खेतों में पानी जमा हो गया है। जिससे कपास, बाजरा, ग्वार, मूंग आदि फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। जो फसलें छोटी थी वो तूफानी बारिश में मिट्टी में दब चुकी हैं। इसके अलावा बारिश के तुरंत बाद जो बिजाई की गई थी उसका अंकुरण ही नहीं हो पाया है। कृषि विभाग के डा. चंद्रभान श्योराण ने कहा कि जिन फसलों में पानी जमा है उनमें नुकसान की आशंका है। तीन दिन तक लगातार पानी जमा रहने से फसल में जड़ गलन रोग की आशंका बढ़ जाती है। फसलों से पानी निकासी के अलावा जड़गलन से बचने का कोई उपाय हैं। इसलिए जहां तक संभव हो फसल में पानी जमा ना होने दे और पानी निकासी का प्रबंध करें।
इनपुट : बारिश के चलते पानी में डुबी फसलें, खेतों में जलभराव के शाटस
बाइट : डा. चंद्रभान श्योराण, कृषि विशेषज्ञ
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 07:36:41Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के छोटे और मंझोले शहरों ने एक बार फिर दिखाया दम। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में बिलासपुर और बिल्हा जैसे शहरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।17 जुलाई को नई दिल्ली में,जहां आयोजित होगा स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 पुरस्कार समारोह।इस खास मौके पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देशभर के श्रेष्ठ नगरीय निकायों को सम्मानित करेंगी।रायपुर, बिलासपुर, बिल्हा सहित कुल 7 नगरीय निकाय स्वच्छता के मानकों पर खरे उतरने पर राष्ट्रीय मंच पर होंगे सम्मानित।
यह रैंकिंग शहरों की आबादी और श्रेणी के आधार पर तय की गई है।स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सुधार और जनता की भागीदारी ने इन शहरों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के प्रयास, सफाई कर्मियों की मेहनत और नागरिकों की जागरूकता इन सबने मिलकर छत्तीसगढ़ को स्वच्छता के मानचित्र पर चमकाया है।अब 17 जुलाई को वो गौरवशाली पल है जब छत्तीसगढ़ के नाम होगा स्वच्छता में एक और कीर्तिमान।
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 13, 2025 07:36:31Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
सोम कंपनी के गुंडों की गुंडागर्दी
सरेआम लाठी डंडों से पीट रहे हैं सोम के गुंडे
रायसेन रोड शराब की दुकान का वीडियो आया सामने
सोम कंपनी के गुंडों ने एक व्यक्ति को डंडों से पीटा
पिपलानी थाना क्षेत्र का घटनाक्रम
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 13, 2025 07:36:10New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- टिहरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन लगाम के तहत की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई।
Anchor- टिहरी जिले में एस एस एस आयुष अग्रवाल के निर्देश पर ऑपरेशन लगाम के तहत अलग अलग टीम बनाकर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है जिसके तहत गाड़ियों में ब्लैक फिल्म, हूटर,स्टंटबाजी और रिलस बनाने को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए चालान किया जा रहा है वही कांवड़ यात्रा के चलते भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Byte- जे आर जोशी, एडिशनल एसपी
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 13, 2025 07:35:53Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा शहर का मौसम हुआ खुशनुमा,
सावन माह में शुरू हुआ मानसून का दौर,
लगातार जारी बारिश का दौर से किसानों की बड़ी चिंता,
पर्यटन स्थलों पर भी प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद,
शिवालय धाम पर भक्तों की लगी भीड़,भक्ति की बह रही रसधार,
सावन माह में भोली की भक्ति लीन दिखे शहरवासी,
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 13, 2025 07:35:46Delhi, Delhi:
कांवड़ियों के मार्ग में मिले कांच के टुकड़े
शाहदरा जिले में जीटी रोड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहां कांवड़ियों के लिए बनाया जा रहे रास्ते पर कांच के टुकड़े मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली के कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर मामले को गम्भीर बताया है। क्षेत्रीय विधायक संजय गोयल ने पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मौके से कांच के टुकड़े मार्ग पर कहीं कहीं अब भी देखे जा सकते। इस मार्ग को mcd के सफाई कर्मचारियों और पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने मिलकर सफाई की। इसी मामले पर जी मीडिया संवाददाता राजकुमार भाटी ने विधायक संजय गोयल से खास बातचीत की
3
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 13, 2025 07:35:32Ranchi, Jharkhand:
श्रावण मास के पहले सोमवार को रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है। सोमवार से पहले ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और सभी भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने पहुंच रहे है। सभी पूरे भक्ति भाव के साथ तमाम शिवालय में भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं और अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं। रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर की अपनी अलग मान्यता है। वही पहले सोमवार को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है। उज्जैन के महाकाल मंदिर के तर्ज पर पहाड़ी मंदिर को भी सजाया जाएगा। वही आज भी सुबह से पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगातार उमड़ रही है।
wt- तनय खंडेलवाल
1
Share
Report
TSTripurari Sharan
FollowJul 13, 2025 07:35:16Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी शहर में शनिवार की देर शाम कारोबारी पुटू खान की हत्या अपराधियों के द्वारा गोली मार कर कर दी गई ।इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर गहरा आक्रोश है।घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक को जाम कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है ।इधर दूसरी ओर हत्या के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकानों को बंद रखा है ।शहर का बाजार पूरी तरीके से बंद है ।
बाइट - स्थानीय
2
Share
Report