बेलसर में पेट्रोल पंप का कैसरगंज सांसद ने किया उदघाटन
राजकीय हाईस्कूल में आयोजित कैरियर मेला, युवाओं ने किया प्रतिभाग
बेलसर क्षेत्र के ग्राम लव्वा टपरा में स्थित राजकीय हाईस्कूल में बुधवार को कैरियर मेला का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एलबीएस महाविद्यालय के प्राध्यापक मनीष मिश्र ने कहा कि लक्ष्य बनाकर तैयारी करे, सफलता अवश्य मिलेगी, इंटर के बाद सभी अपनी दिशा तय करे प्रधानाध्यापक गजेंद्र सिंह ने कहा कि यह कैरियर मेला आपको दिशा तय करने में सहायक होता है। इस अवसर पर अधिवक्ता सोनू दुबे, कृषि विभाग के राघवेंद्र सिंह, आरक्षी पीएसी मदन मोहन उपाध्याय, हिरनमय मोहपात्रा शामिल रहे हैं।
बेलसर में गन्ना मूल्य बकाया भुगतान को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने की बैठक, आंदोलन की चेतावनी
बेलसर क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रवादी पार्टी के नेतृत्व में गन्ना मूल्य बकाया भुगतान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्ष अशोक तिवारी ने कहा कि बजाज चीनी मिल द्वारा पिछले वर्ष का बकाया गन्ना मूल्य अब तक नहीं दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक महीने के भीतर बकाया भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी चीनी मिल प्रबंधन की होगी। तिवारी ने कहा कि गन्ने का उचित मूल्य समय पर न मिलने से किसान आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
लकड़ी लदा ट्रैक्टर ट्राली बिजली पोल से टकराई, चालक पर केस दर्ज
बेलसर ब्लॉक के सेमरी मार्ग पर लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा तब हुआ जब पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और वाहन अनियंत्रित हो गया। पुलिस टीम, जिसमें उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव और कांस्टेबल संजीव कुमार शामिल थे, ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। ट्राली में 28 बोटे आम की लकड़ी लदी हुई थी।
बेलसर में नसबंदी शिविर का आयोजन, 21 महिलाओं ने कराया ऑपरेशन
बेलसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को नसबंदी शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बेलसर ब्लाक की 22 महिलाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 21 महिलाओं की नसबंदी की गई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सतपाल सोनकर ने बताया कि इस शिविर में जिले से आई चिकित्सक टीम ने महिलाओं की नसबंदी की और साथ ही आवश्यक दवाइयां वितरित की गई। महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
बेलसर में सपा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक, मतदाता सूची सुधार पर चर्चा
बेलसर क्षेत्र के जनसंपर्क कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामभजन चौबे ने की, जबकि संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने किया। रामभजन चौबे ने बैठक में कहा कि विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाएं और युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें।
सपा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक, मतदाता सूची सुधार पर जोर
बेलसर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के जनसंपर्क कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामभजन चौबे ने की। संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं की भागीदारी की समीक्षा की गई और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रियता पर चर्चा हुई। रामभजन चौबे ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रोत्साहित करें और इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
बेलसर में जादूगर ने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का दिया संदेश
बेलसर के मंगुरा स्थित दयानंद शिक्षण संस्थान में सोमवार को जादूगर ने बच्चों को जादू के जरिए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का संदेश दिया। जादूगर ने एक से बढ़कर एक जादू दिखाकर बच्चों और दर्शकों को जागरूक किया। प्रबंधक संवल बिहारी मिश्र ने कहा कि जादू के माध्यम से मनोरंजन के साथ बच्चों में अच्छी समझ विकसित करने का प्रयास किया गया। प्रधानाचार्या प्रतिभा तिवारी ने इसे बच्चों के लिए शिक्षा का प्रभावी माध्यम बताया।
चांदपुर में युनीक एकेडमी में रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाया हुनर
बेलसर क्षेत्र के चांदपुर स्थित युनीक एकेडमी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने गोलगप्पे, भेलपुरी, समोसे, पकोड़े, और काफी जैसे फूड स्टाल लगाए। बालिकाओं ने सुंदर और आकर्षक रंगोली तैयार की, जिसे शिक्षकों और अतिथियों ने सराहा। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 5, 6, 7 और 8 के छात्रों में कक्षा 5 की छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 9 और 11 की छात्राएं कक्षा 9 से 12 समूह में संयुक्त रूप से प्रथम रहीं।
बेलसर क्षेत्र में नहर सफाई कार्य शुरू, किसानों को मूंजा हटाने की दी गई चेतावनी
बेलसर क्षेत्र के ग्राम मछरहिया और गोपीपुर माइनर नहर की सफाई के लिए जेसीबी मशीनों का उपयोग करते हुए कार्य शुरू किया गया। सहायक अभियंता भारत भूषण भारती ने बताया कि नहर की पटरियों पर किसानों द्वारा मूंजा लगाने से नहर का आवागमन रास्ता बाधित हो गया है। किसानों को नहर पटरी से मूंजा हटाने के लिए सूचित किया गया है और मूंजा लगाने वाले किसानों की सूची तैयार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बेलसर नगर पंचायत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
बेलसर नगर पंचायत के महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य और शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने की। गोष्ठी के दौरान 'भारत में प्रेस की स्वतंत्रता' विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता छात्र-छात्राओं को अजीत सिंह ने पुरस्कृत किया।
राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष ने झांसी मेडिकल कॉलेज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी, जो बेलसर क्षेत्र से हैं, ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई भीषण आग दुर्घटना में नवजात दस शिशुओं की मौत पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। अशोक तिवारी ने पत्र में कॉलेज के प्रिंसिपल, वार्ड इंचार्ज, वार्ड बॉय और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई करने की अपील की।