
गोंडाः बेलसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बेलसर नगर स्थित सभागार में हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एआरपी पुष्कर तिवारी ने संचालन किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह, एमडीबी के अजीत सिंह, पंकज सिंह ने माल्यार्पण करके कार्यक्रम शुभारंभ किया। जिसके बाद कस्तूरबा स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजेश शुक्ला, उमाशंकर सिंह, नरेन्द्र सिंह, आनन्द प्रताप सिंह, सत्यव्रत वर्मा, मनोज शुक्ला, अनिल कुमार मिश्र, दीपक उपाध्याय समेत कई शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री शामिल रहे।
Gonda - सड़क हादसा में बाइक सवार युवक की मृत्यु, एक घायल
बेलसर क्षेत्र के मेठिया सिसई के रहने वाले 19 वर्षीय एक युवक की बुधवार को सड़क हादसा में मृत्यु हो गयी. जिससे परिजनों में मातम छा गया. प्रधान रोहित सिंह ने कहा कि उमरी के चौहान पुरवा से निमंत्रण बाद घर लौटते समय आदमपुर के समीप रात तकरीबन डेढ़ बजे अज्ञात चौपहिया वाहन के जद में आकर बाइक सवार सौरभ व रमेश गम्भीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए गए बेलसर सीएचसी पर चिकित्सक ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया।
गोंडा-सीएचसी पर दस महिलाओं की हुई नसबन्दी
सीएचसी बेलसर पर नसबंदी शिविर आयोजित किया गया। 12 महिलाओं का पंजीकरण उपरांत दस महिलाओं का नसबंदी उपचार करके आवश्यक दवाएं वितरित की गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ सतपाल ने कहा कि नसबन्दी के लिये 12 महिलाओं ने पंजीकरण कराया। डॉ उदय प्रताप ने दस महिलाओं का नसबन्दी ऑपरेशन करके दवाएं वितरित किया।
Gonda - बीआरसी में आयोजित हुआ अभिभावक परामर्श कार्यशाला
दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण के लिए अभिभावक परामर्श कार्यशाला में न्याय पंचायत के अभिभावक समेत सैकड़ों दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। बेलसर के बीईओ आरके सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर गुण को हमें निखार कर कमी को दूर करना है। विभाग एवं सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग के संदर्भ में योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मोहिनी, रजनी, सुमन, रितिका तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, प्रिया मधु तिवारी को ट्रैक सूट टीशर्ट कॉपी कलम देकर सम्मानित किया गया।
Gonda - नवजात शिशु का शव गड्ढे से हुआ बरामद
गड्ढे में नवजात शिशु का शव होने पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई . बेलसर क्षेत्र के आदमपुर में गड्ढे में नवजात शिशु का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया . प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय ने कहा कि नवजात शिशु का शव मिलने का मामला संज्ञान में है। पुलिस शव का पंचनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।