Gonda - बीआरसी में आयोजित हुआ अभिभावक परामर्श कार्यशाला
दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण के लिए अभिभावक परामर्श कार्यशाला में न्याय पंचायत के अभिभावक समेत सैकड़ों दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। बेलसर के बीईओ आरके सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर गुण को हमें निखार कर कमी को दूर करना है। विभाग एवं सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग के संदर्भ में योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मोहिनी, रजनी, सुमन, रितिका तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, प्रिया मधु तिवारी को ट्रैक सूट टीशर्ट कॉपी कलम देकर सम्मानित किया गया।
Gonda - नवजात शिशु का शव गड्ढे से हुआ बरामद
गड्ढे में नवजात शिशु का शव होने पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई . बेलसर क्षेत्र के आदमपुर में गड्ढे में नवजात शिशु का शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया . प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय ने कहा कि नवजात शिशु का शव मिलने का मामला संज्ञान में है। पुलिस शव का पंचनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
गोंडाः बरौली में श्रीराम चरित मानस पूजन के बाद शुरू हुई परम्परागत राम लीला
बेलसर के ग्राम बरौली में श्रीराम चरित मानस पूजन और आरती के बाद श्रीराम विवाह महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पांच दिवसीय आयोजित श्रीराम विवाहोत्सव में अयोध्या धाम से आये हुए कलाकारो ने नारद मोह का नाट्य मंचन किया। देवर्षि नारद की तपस्या, कामदेव को पृथ्वी पर भेजना। कामदेव को जीतना, नारद का अहंकार भंग होना, विश्व मोहिंनी का भगवान विष्णु के गले मे वरमाला डालना आदि प्रसंग देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय पुलिस दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पंकज सिंह, राजू गुप्ता, सोनू गुप्ता, कल्लू सिंह, देवी प्रसाद, रमेश मिश्र, रिंकू मिश्र और विशाल सिंह शामिल रहे हैं।
Belsar - स्कूल का ताला तोड़कर सामान चोरी, शिक्षक ने पुलिस से की शिकायत
गोंडा-बच्चों के विवाद में दो पक्षों ने की मारपीट, केस दर्ज
गोंडा में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मार-पीट हो गई। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के लिलोई खुर्द की महिला मरजीना बानो ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट मामले में आरोपित पर केस किया है। वहीं लिलोई खुर्द के रहने वाले धर्मवीर पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट मामले में आरोपित पर केस दर्ज कराया है।
गोंडाः बच्चों के विवाद में दो पक्षों ने की मारपीट, केस दर्ज
Belsar- एमडीबी कॉलेज पुस्तकालय को सूचना विभाग ने भेंट की पुस्तकें
बेलसर के BRC पर साइबर कवच अभियान के तहत आयोजित हुई कार्यशाला
बेलसर के BRC पर साइबर सुरक्षा कवच के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। साइबर क्राइम नोडल अधिकारी हरिओम टंडन ने पीपीटी के जरिए मोबाइल युग में साइबर फ्रॉड, अनावश्यक कॉलिंग, इनाम के झांसे, और रकम ट्रांसफर जैसी ठगी से बचने के उपाय बताए। कार्यशाला में CO आनंद राय, BEO आर.के. सिंह, यशवंत पांडेय, आर.पी. सिंह, दीपक शुक्ला, लेखाकार अमित सिंह, मृत्युंजय सिंह और अंकित सिंह ने भाग लिया। साइबर अपराध से बचाव के लिए हेल्पलाइन की जानकारी भी साझा की गई।
गोंडाः मां वाराही विद्यालय आदमपुर में विद्यार्थियों को कराया गया योगाभ्यास
बेलसर के ग्राम आदमपुर मां वाराही विद्यालय में विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया गया। शिक्षक कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि योग करने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक संतुलन भी सही बना रहता है। उन्होंने कहा कि योगासन शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। योग तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायक है। योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है।
Belsar - निपुण भारत मिशन में उल्लेखनीय योगदान के लिए हर्षापुर के शिक्षक का हुआ चयन
बेलसर क्षेत्र के हर्षापुर सरकारी स्कूल के प्रधान शिक्षक को गत 14 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में निपुण भारत मिशन में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए जनपद स्तर पर चयन होने पर क्षेत्रीय जनों ने हर्ष व्यक्त किया है। बेलसर क्षेत्र के हर्षापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन उपाध्याय को उनके उत्कृष्ट योगदान पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सम्मानित कर पुरस्कृत किया और विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की ।
Belsar: BEO ने SDM को लिखा पत्र, प्राथमिक विद्यालय की भूमि का सीमांकन कराने की मांग
बेलसर के खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की भूमि का सीमांकन कराने के लिए एसडीएम तरबगंज को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि ग्राम नियावा के प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं हो पाया है क्योंकि भूमि का सीमांकन अभी तक नहीं किया गया है। BEO ने पत्र में कहा है कि विद्यालय की बाउंड्री निर्माण के लिए बजट अवमुक्त किया गया है, लेकिन भूमि का सीमांकन न होने के कारण यह कार्य रुका हुआ है। उन्होंने शीघ्रता से सीमांकन कराकर बाउंड्री निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की है।
Gonda - विधवा महिला ने लगाई न्याय की अर्जी, देवर व जेठ ने की राशन कार्ड में फर्जी
बेलसर के डिकसिर गांव में विधवा महिला के सँयुक्त खाते से देवर ने रकम निकाल लिया। आरोप है भाभी को अपनी पत्नी दिखाकर राशन कार्ड में नाम दर्ज करा लिया। जेठ ने सम्पत्ति हड़पने की नियत से फर्जी अभिलेख तैयार करा लिया.उमरी बेगम गंज थाना के डिकसिर गांव की महिला विनोद कुमारी ने न्यायालय में अर्जी लगाई है.कहा है कि उसके पति लाल सिंह की वर्ष 1993 में मृत्यु हो गयी. SO नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित दो सगे भाइयों के विरुद्ध धोखाधड़ी मामले में केस किया गया है।
गोंडाः इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम, 22 दिन पहले सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल
बेलसर के उमरी गांव के एक युवक की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसकी खबर गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम उमरी के विशुन दत्त का 35 वर्षीय लड़का शिव बहादुर परदेस चंडीगढ़ में रहकर टैम्पो गाड़ी चलाता था। पंचर टायर बदलते समय बगल से निकले चौपहिया वाहन के चपेट में आकर वह घायल हो गया। जिसे पुलिस की मदद से PGI में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। 22 दिन बाद घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
Gonda - प्रशासन ने बिना रजिस्ट्रेशन वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की छापेमारी
बेलसर कस्बा में छापेमारी करके प्रशासन ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेन्टर को सील कर दिया,तरबगंज नायब तहसीलदार चन्दन जायसवाल व एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा की सँयुक्त टीम ने अल्ट्रासाउंड सेन्टर की जाँच कार्रवाई की. बेलसर ब्लाक के सामने जाँच में कागजात न मिलने पर एक अल्ट्रासाउंड सेन्टर को सील किया गया,एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा ने कहा कि रजिस्ट्रेशन न होने पर अल्ट्रासाउंड सेन्टर के सील की कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी रगडग़ंज अजय तिवारी उपस्थित रहे हैं।
Belsar -पर्यावरण संरक्षण को लेकर हुई संगोष्ठी
बेलसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई है। संगोष्ठी में मौजूद अतिथि अजीत सिंह ने कहा कि आहार विचार और पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा, तभी हम एक स्वस्थ व स्वच्छ का भारत का निर्माण कर सकेंगे। डॉ. रेखा शर्मा ने कहा कि जीवन के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़- पौधे मानव जीवन के अस्तित्व के लिए ख़तरा हैं। पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा।
Belsar: सपा कार्यालय पर बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित
बेलसर के सपा कार्यालय पर शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उनके चित्र पर फूल अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे ने बाबा साहब को भारतीय संविधान का कुशल शिल्पी और सामाजिक न्याय का प्रणेता बताते हुए उनके योगदान को याद किया। मनोज चौबे ने कहा कि बाबा साहब ने वंचित, दलित और पिछड़े वर्ग को मान-सम्मान और शासन में भागीदारी दिलाई।
गोंडाः ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान व निकाय सदस्यों की हुई बैठक
मंगुरा में सरयू नहर पर पक्का पुल का निर्माण शुरू, ग्रामीणों में खुशी
मंगुरा PHC के पास सरयू नहर पर पक्का पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीण हरीराम ने बताया कि पुल न होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। शिवपाल ने कहा कि करनैलगंज और तरबगंज जाने वाले इस रास्ते पर अब पक्का पुल बनने से यात्राएं आसान होंगी। ग्रामीण शंकर ने बताया कि बरसात में अस्थायी पीपा पुल पानी में बह जाता था, जिससे आवाजाही बंद हो जाती थी।
गोंडाः बादलपुर में हैंडपंप रिबोर साल भर बाद भी नहीं बन सका सोख्ता, BDO से की शिकायत
Belsar: मुकुंदपुर में मां वाराही धाम में साधु संतों का स्वागत, 500 से अधिक संतों ने की परिक्रमा
ग्राम मुकुंदपुर स्थित शक्तिपीठ मां वाराही धाम में सोमवार को साधु संतों ने डेरा डाला। साधु संतों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, और बाराही मंदिर समिति ने उनके भोजन और विश्राम की व्यवस्था की। महंत गोविंद दास ने बताया कि परिक्रमा में 500 से अधिक संत शामिल हुए, जिनमें महेश दास, राम अवतार, रामवृक्ष दास, नेपाल देवदास, जनकपुर के राम नारायण और मीरा वर्मा अयोध्या के बालक दास धनुष रानी शामिल थे। शांति और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
Mangura-सड़क हादसे में बंदर की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार
बेलसर क्षेत्र में मंगुरा बाजार के एक टॉवर के समीप सड़क हादसे में एक बंदर की मृत्यु हो गयी.राहगीर ने कहा कि बाइक वाहन की जोरदार टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल बंदर को बंदरों के झुंड ने घेर लिया. ग्रामीण ने बताया कि काफी देर तक तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया.सड़क पर आक्रोशित बंदरों के झुंड से थोड़ी देर के लिये आवागमन बाधित हो गया, ग्रामीणों ने मृत बंदर के अंतिम संस्कार कराया।
सोनौली के राजकीय बालिका हाईस्कूल में कैरियर मेले का आयोजन
सोनौली के राजकीय बालिका हाईस्कूल मोहम्मदपुर में कैरियर मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद किशोर पाठक ने कहा कि अगर लक्ष्य बनाकर तैयारी की जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी। अजीत सिंह ने बताया कि यह पहल छात्रों को अपने करियर की दिशा तय करने में मदद करेगी। प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश शुक्ला ने विद्यार्थियों को किसी भी करियर को चुनने के लिए तन-मन-धन से प्रयास करने का संदेश दिया।
बेलसर में साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस ने किया जागरूक
बेलसर क्षेत्र में साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। एएसपी राधेश्याम राय ने लोगों को मोबाइल पर आने वाले अनावश्यक मैसेज और साइबर ठगों से बचने के उपाय बताए। उन्होंने सतर्क रहने और ठगी होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में सीओ तरबगंज विनय सिंह, इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय, ग्रामीण और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
गोण्डाः ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों में छाया मातम
बेलसर उमरी मार्ग पर जफरापुर के समीप बाइक सवार दो युवक गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गये। सड़क हादसा में सेमरी कला के बाइक सवार एक युवक की मौत और विकास गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा। इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गोण्ड़ाः दो समुदाय में रास्ते को लेकर हुई मारपीट,पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बेलसर क्षेत्र के भटपुरवा में रास्ता को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि गांव में पुलिस तैनात करनी पड़ी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर छह नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार, एएसपी (पश्चिमी) राधेश्याम राय और सीओ विनय कुमार सिंह ने गांव में पहुंचकर शांति की अपील की. पीड़ित राम भारत ने गांव के ही ताज मोहम्मद समेत ग्यारह लोगों थाना तरबगंज में केस दर्ज कराया है.
डिकसिर हेल्थ वेलनेस सेंटर सालभर से बंद, ग्रामीणों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं
बेलसर CHC के अंतर्गत ग्राम डिकसिर का हेल्थ वेलनेस सेंटर डॉक्टर की कमी के कारण एक साल से बंद पड़ा है। यहां तैनात सीएचओ डॉ. बिनीत का स्थानांतरण होने के बाद से अब तक कोई चिकित्सक तैनात नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को निःशुल्क जांच, दवाइयां और इलाज जैसी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ग्रामीण राम करन ने कहा कि सेंटर की बदहाल स्थिति से लोगों को बेहतर इलाज से वंचित होना पड़ रहा है।