शाहपुर में एक सप्ताह पहले बनी सड़क पर गिट्टियां उखड़ने लगीं। इस परिस्थिति को देखते हुए जिला अधिकारी ने DM के निर्देशन में PWD के अभियंताओं को निरीक्षण के लिए भेजा और उन्हें फटकार लगाया।
शाहपुर में एक सप्ताह पहले बनी सड़क की उखड़ने लगी गिट्टियां
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बरेली क्लब के मैदान में तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया। उत्तरायणी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित यह 29वां उत्तरायणी मेला 9 से 11 जनवरी तक चलेगा। इस मेले में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी। मेले की शुरुआत सुबह 9 बजे कोतवाली से रंगयात्रा के साथ हुई। इस रंगयात्रा में उत्तराखंड की संस्कृति को भव्य झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। पारंपरिक वेशभूषा और लोकगीतों की धुनों पर झूमते लोग मेले का आकर्षण बढ़ा रहे थे।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचोमी गांव में स्थित मंदिर के बाबा शिव चंद्र गौड़ की ईंट, पत्थर और डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। बाबा की हत्या घटना के बाद एसएसपी, एसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुँची। पुलिस ने बाबा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
माधौगंज ब्लॉक में BDO ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकरी दी। 2024 के सर्वे को लेकर ब्लॉक पर बैठक की गई। ब्लॉक पर क्षेत्र के ग्रामीणों को आवास योजना के नियम बताए गए। बाइक, तीन पहिया, चार पहिया, 50 हजार से अधिक मूल्य वाले कृषि उपकरण वाले लोग पात्र नहीं होंगे। अधिक सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड ऐसे परिवार जिनका को सदस्य सरकारी कर्मचारी हो या परिवार का कोई सदस्य जो 15000 रुपये प्रतिमाह से अधिक कमा रहा है, वो भी पात्रता की श्रेणी से बाहर होंगे।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन 19 लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया और प्रांतीय परिषद के लिए सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया। जिला अध्यक्ष के लिए गुरुवार को भाजपा पार्टी कार्यालय में नामांकन लिए गए पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी और जिला चुनाव अधिकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी द्वारा नामांकन कराया गया। कानपुर देहात में 18 मंडल अध्यक्ष है।
थाना औद्योगिक क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
औरैया जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया ग्राम प्रधान और गांव वालों ने मिलकर बेसहारा गोवंशों को एक जगह इकठ्ठा किया। गौशाला में इसी प्रकार से जब गांव वाले एक गोवंश को पकड़ते हैं तो दूसरा गौवंश भाग जाता है। खेतों में इसी प्रकार गांव वाले एक सार्वजनिक स्थान पर आवरा गोवंशों इकट्ठा करते हैं और उनको फिर गौशाला में भेज दिया जाता है। इसी प्रकार हमारी सात गौशालाओं मेे पांच गौशालाएं 26 तारीख तक तैयार हो जाएंगे जिससे हमारी कैपेसिटी बढ़ जाएगी।