Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

Paraspur -चौराहा पर लगे हाईमास्ट लाइट के खराब हैलोजन की हुई मरम्मत

Dec 10, 2024 11:13:33
Paraspur, Uttar Pradesh

परसपुर के नगर पंचायत में चौक चौराहा पर विद्युत प्रकाश सुविधा के लिये कई हाई मास्क लाइट लगाए गए है । मंगलवार को तकनीकी ऑपरेटर टीम ने खम्भे के खराब हाईमास्ट लाइट की मरम्मत शुरू किया। तकनीकी ऑपरेटर सुभाष तिवारी ने कहा कि नगर पंचायत में भौरीगंज मोड़ तिराहा, बेलई पुल, आटा मड़हा चौराहा, कन्या पाठशाला समेत कई जगहों पर हाईमास्ट लाइट लगे है। जिसके खराब हैलोजन की मरम्मत शुरू की गई है। चेयरमैन वासुदेव सिंह ने कहा कि हाईमास्ट लाइट के खराब हैलोजन का सर्विस करवाकर दुरुस्त कराया जा रहा है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UMUJJWAL MISHRA
Sept 17, 2025 07:04:05
Ranchi, Jharkhand:आज का दिन अत्यंत विशेष है क्योंकि आज भगवान विश्वकर्मा जयंती भी है और भारत माता के सच्चे सपूत, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस भी है। जिस प्रकार भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के शिल्पकार माने जाते हैं, उसी प्रकार नरेंद्र मोदी जी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं, जिन्होंने गरीब कल्याण, समावेशी विकास, आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को साकार किया है। चाहे उज्ज्वला योजना से घर-घर रसोई की सुविधा पहुँचाना हो, आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य सुरक्षा देना हो, 5 किलो मुफ्त अनाज हो या कोविड काल में देश और विश्व को वैक्सीन देकर मानवता की रक्षा करना हो—हर क्षेत्र में मोदी जी का नेतृत्व अद्वितीय और ऐतिहासिक रहा है। ऐसे महानायक के जन्मदिवस पर हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों और भारत माता की सेवा का संकल्प सदा अडिग रहे। बाइट: दीपक प्रकाश (राज्यसभा सांसद)
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 17, 2025 07:03:43
Madhubani, Bihar:1709 ZBJ MDB ROBBERY R1 LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में डकैतों का तांडव,घर में घुसकर लाखो की सम्पति पर किया हाथ साफ ,कई राउंड फायरिंग में गोली लगने से एक युवक हुआ जख्मी ।बारदात देवधा थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान चौक के समीप की है। देर रात नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर घर का ताला तोड़ कर गृहस्वामी को बंधक बना कर जमकर किया लूटपाट। इस घटना में अपराधियों के द्वारा फायरिंग में गृहस्वामी का संबंधी इकबाल अहमद (45)के गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जयनगर एसडीपीओ राघव दयाल सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शूरु कर दिया है। गृहस्वामी मोहम्मद मोमीन और उसकी पत्नी बेबी खातुन और दो पुत्री के साथ घर में सो रही थी। इसी क्रम में एक दर्जन से अधिक नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने घर के मुख्य गेट पर लगे ग्रिल का ताला तोड़ कर घर में दाखिल हुआ। गृहस्वामी मोहम्मद मोमीन को हथियार के बल पर शौचालय में बंद कर दिया और घर में मौजूद गृहस्वामी की पत्नी बेबी खातुन और दो पुत्री को हथियार के बल पर घर में गोदरेज और आलमारी की चाभी मांगा। बेबी खातुन ने अपराधियों के पास मौजूद हथियार को देख चाभी सौंप दिया। अपराधियों ने घर में घंटों लूटपाट की बारदात को अंजाम दिया।घटना की सूचना मिलते ही घर के पास गृहस्वामी का समधी इकबाल अहमद और ग्रामीण घटनास्थल के पास पहुंचा तो देखा की आधा दर्जन की संख्या में नकाबपोश अपराधी तलवार और हथियार से लैस गेट पर मौजूद था। इकबाल अहमद घर में जाने की कोशिश कर रहा था कि अपराधियों ने करीब पांच फायरिंग किया। जिससे इकबाल अहमद के गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जांच के लिए स्वान दस्ता और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। डकैती की बारदात से इलाके में दहशत है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।बताया जा रहा है नेपाल सीमावर्ती इलाका होने की वजह से डकैतों के नेपाल भागने की संभावना जताई जा रही है। बाइट राघव दयाल डीएसपी जयनगर बाइट पीड़िता बाइट जख्मी पीड़ित
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 17, 2025 07:03:34
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक युवक ने अपने दुकान के मालिक से तंग आकर ट्रेन के आगे खुद कर जान दे दी। वही युवक की आत्महत्या होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। आपको बताते चले कि भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गेहूंनी गांव, के रहने वाले सुरज पासवान के 16 वर्षीय पुत्र देवराज का शव गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं इस घटना से आक्रोशित परिजनों द्वारा गेहूंनी गांव स्थित पैक्स गोदाम के पास समसा पिपरा पीडब्लूडी पथ पर शव को रख कर सड़क जामकर जमकर हो हंगामा किया। एक घंटे तक सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना के संबंध में मृतक के पिता सूरज पासवान ने बताया कि मेरा पुत्र देवराज गांव के ही एक व्यक्ति के दुकान में काम करता था। दुकान पर ही दुकानदार व मेरे पुत्र के साथ कुछ वाद विवाद हुआ, जिसके बाद मेरा पुत्र बछवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक गुमटी पर जाकर रेलवे ट्रैक पर आ रहे। ट्रैन से कट कर अपनी जान गंवा दिया।मृतक के पिता का कहना है कि जिस व्यक्ति के यहां मेरा पुत्र काम करता था। उन्ही के साथ हुए वाद विवाद के कारण मेरा पुत्र आत्महत्या कर लिया। आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध करवाई करने की मांग प्रशासन से किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सुमित कुमार, एसआई सतेंद्र सत्यार्थी, वीरेन्द्र कुमार सहित डायल 112 के पदाधिकारी दिलीप कुमार अपने पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त करवाते हुए। यातायात संचालित करवाते हुए अग्रिम करवाई में जुट गए. वहीं उक्त घटना के बाद शव में लिपटी हुई मृतक की मां सावित्री देवी सहित सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। मृतक तीन भाई व तीन बहन में छोटा भाई था।परिजनों के रुदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया था। बाइट परिजन बाइट परिजन बाइट ग्रामीण
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 17, 2025 07:02:54
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा से प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, सांसद डॉ. महेश शर्मा ने दी बधाई नोएडा, 17 सितंबर — नोएडा के भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज 140 करोड़ देशवासियों की आशा और आकांक्षाओं के प्रतीक बन चुके हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने न केवल वैश्विक मंच पर अपना सम्मान बढ़ाया है, बल्कि देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ''ऑपरेशन सिंदूर'' जैसे महत्वपूर्ण अभियानों के ज़रिए दुश्मनों को करारा जवाब दिया, लेकिन साथ ही वह युद्ध नहीं, बुद्ध के मार्ग पर चलने वाले नेता हैं। उन्होंने विकास के रास्ते को अपनाते हुए भारत को समृद्धि की दिशा में अग्रसर किया है। ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री, जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर गौरव दिलाया, उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है," डॉ. शर्मा ने कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में भी मोदी जी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर रहेगा। बाईट : महेश शर्मा ( सांसद , बीजेपी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 17, 2025 07:02:42
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर पंजाब हरियाणा के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया दो दिवसीय प्रवास पर जोधपुर रहे आज जोधपुर से दिल्ली रवाना होने से पहले सुबह सर्किट हाउस से हाउसिंग बोर्ड स्थित लव कुश आश्रम पहुंचे जहां एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया वही उन्होंने वहां पर अनाथ बच्चों से मुलाकात करने के साथ उनके साथ समय व्यतीत किया राज्यपाल कटारिया के वहां पहुंचने पर संस्थान की ओर से उनका राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया इस दौरान लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रश्नचंद मेहता भाजपा शहर अधिक राजेंद्र पालीवाल सहित कई लोगों ने स्वागत किया राज्यपाल कटारिया हाउसिंग बोर्ड से सीधा एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हुए।
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 17, 2025 07:02:24
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- चोरी की दहशत के बीच ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, देर रात गांव के बाहर संदिग्ध युवक पकड़ा, पेड़ से बांधकर किया पुलिस के हवाले बाराबंकी जिले में सुबेहा थाना क्षेत्र के गेरावामठ गांव के पास मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। देर रात घूमते देख ग्रामीणों ने युवक को रोककर पूछताछ की लेकिन वह अपना नाम-पता और आने का कारण नहीं बता पाया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे रस्सी से पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और पूछताछ शुरू कर दी है। किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुबेहा महराज दीन पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में चोरियों की घटनाओं को लेकर ग्रामीण सहमे हुए हैं। लोग रात में अपने घरों और मवेशियों की रखवाली करने को मजबूर हैं। इसी वजह से ग्रामीणों ने युवक को संदिग्ध मानते हुए पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस युवक की पहचान और उसके इरादों की छानबीन कर रही है।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 17, 2025 07:02:11
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर हो रहे अलग-अलग कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा मनाने पहुंचे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अभिनेता और सांसद रवि किशन क्रेन पर चढ़ बाबा डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण पहले बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की सफाई और फिर किया माल्यार्पण भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा– प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश-विदेश में हो रहा नाम देश की जीडीपी में हुई बढ़ोतरी 100 साल का जिए प्रधानमंत्री और करे देश का नेतृत्व बाइट..रवि किशन,भाजपा सांसद.. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रवि किशन ने कहा - सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री का आशीर्वाद हमें मिल रहा है... 140 करोड़ की जनता उनके लिये प्रार्थना कर रही है, हमारी उम्र भी उनको लग जाए... *हम और ताकतवर बने ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को ऐसे ही प्रेम करते रहें ,जैसा पिछले हफ्ते से उनका प्रेम जगा है...* राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी वोट चोरी करती तो हम 400 पार सीट लाते. उत्तर प्रदेश में इतनी सीटें नही खोते कांग्रेस जहां जीतती है वहां वोट चोरी नही होती *राहुल गांधी को मैं कहना चाहता हूं प्रधानमंत्री का आज जन्मदिन है,कल ट्रंप ने एक मैसेज किया प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की, ट्वीट किया और अंत में लिखा धन्यवाद मोदी जी यूक्रेन और रूस के वार को रुकवाने के लिए यह राहुल जी जरूर पढ़ें उनके सारे प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा...* मोदी जी कभी झूठ नही बोलते ,उन्होंने जब कहा ट्रंम्प ने मध्यस्थता नही की थी तो नही की थी... बाइट- रवि किशन ,सांसद बीजेपी ,भोजपुरी अभिनेता TT
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 17, 2025 07:02:03
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- बाराबंकी में पसमांदा समाज ने प्रधानमंत्री मोदी का मनाया जन्मदिन, मसीहा बताकर दी लंबी उम्र की दुआ देशभर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बाराबंकी में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला। खास बात यह रही कि यहां पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने बाराबंकी स्थित अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के सामने केक काटा और उन्हें शुभकामनाएं दीं। केक काटने के बाद मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशी साझा की। वसीम राईन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के बाद पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने दबे-कुचले, वंचित और पिछड़े पसमांदा समाज की आवाज को मजबूती से उठाया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने समाज के लिए ऐसी योजनाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराईं हैं जो पहले कभी नहीं मिलीं। बिना किसी भेदभाव के गरीबों और वंचितों तक मदद पहुंची है। उन्होंने प्रधानमंत्री को गरीबों और पसमांदा समाज का 'मसीहा' बताते हुए कहा कि आज हम लोग उनका जन्मदिन इसलिए मना रहे हैं क्योंकि उन्होंने हमें हाशिए से मुख्यधारा तक पहुंचाने का काम किया है। अब सभी राजनीतिक दल पसमांदा समाज की बात करते हैं और इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। वसीम राईन ने दुआ करते हुए कहा कि मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री जी को लंबी उम्र मिले और वे इसी तरह देश और समाज की सेवा करते रहें। बाइट- वसीम राईन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 17, 2025 07:01:53
Hisar, Haryana:एंकर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज हिसार के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने एक अनूठा प्रयास किया। आज शुरू किए गए ट्री प्लांटेशन अभियान के अंतर्गत आज 363 खेजड़ली के वृक्ष लगाए गए। खेजड़ली वृक्ष का अपना एक इतिहास है। इन पेड़ों की रक्षा के लिए बिश्नोई समाज के 363 लोगों ने अपना बलिदान दे दिया था। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर नरसी राम बिश्नोई ने जी मीडिया को विशेष मुलाकात में बताया कि खेजड़ली के वृक्ष पर्यावरण को मदद करते हैं और इन्हें कल्पवृक्ष कहा जाता है। वीसी ने कहा कि यह प्राचीन खेजड़ली आंदोलन की स्मृति को भी पुनर्जीवित करता है, जो इतिहास का पहला और सबसे बड़ा वृक्ष संरक्षण आंदोलन माना जाता है। 121- डॉ नरसीराम बिश्नोई वीसी गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी आफ साइंस टेक्नोलॉजी हिसार
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 17, 2025 07:01:10
Srinagar, :Fruit-Laden Trucks to Move Towards Jammu Today at 11 AM: IG Traffic Growers hope for full resumption of traffic Visuals / Bytes Growers :- feed 2c:- Srinagar, Sep 17: Inspector General of Police (Traffic) M. Suleman Choudhary on Tuesday said that fruit-laden trucks will be allowed to proceed towards Jammu along the Srinagar-Jammu National Highway today at 11:00 AM. Choudhary said that heavy motor vehicles will be permitted to move towards Jammu, while light motor vehicles should take the Mughal Road. Meanwhile, in south Kashmir, thousands of apple boxes are lying ready for loading, but growers expressed concern that unless the highway is fully restored, their produce may continue to rot inside trucks and boxes. Fruit traders from outside the Valley also voiced alarm, saying they had never faced such disruption in their business history. “Our main priority is to clear fruit-laden trucks,” the IG Traffic said, adding that authorities expect to clear most of the stranded consignments today. He added that 2,800 trucks—mostly carrying fruit—had already passed through the Mughal Road on Monday and Tuesday. The ruling NC-led government has come under sharp criticism from fruit growers and opposition parties, including the Peoples Conference (PC) and Peoples Democratic Party (PDP), for failing to ensure smooth passage of fruit-laden trucks to markets across the country. The National Highways Authority of India (NHAI) has also faced backlash for failing to widen and level a 300-metre stretch at Tahard in Udhampur district, where debris from landslides had buried the old highway. Officials said the poor condition of this patch continues to cause severe disruption to traffic. Union Minister for Road Transport and Highways, Nitin Gadkari, chaired a high-level meeting on Tuesday to review the situation along the Srinagar-Jammu highway.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top