Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271309

Gonda: दुर्जनपुर घाट में राशन वितरण में अनियमितता पर ग्रामीणों का रोष

Jan 22, 2025 12:39:20
Gohani, Uttar Pradesh

गोंडा के दुर्जनपुर घाट गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। शासन ने आदेश दिया है कि कोटेदार राशन का वितरण अन्नपूर्णा भवन से करें लेकिन कोटेदार अपने घरों से ही वितरण कर रहे हैं। वजीरगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुर्जनपुर घाट और अशोकपुर गोपालपुर में पूर्ति निरीक्षक रणधीर यादव ने कोटेदारों को अन्नपूर्णा भवन की चाबी सौंप दी लेकिन वे वहां राशन वितरण नहीं कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि शासन का उद्देश्य अन्नपूर्णा भवन से खाद्यान्न वितरण करना है और इस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, लेकिन कुछ कोटेदार लापरवाही कर रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 29, 2026 11:13:32
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शाहजहांपुर में जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पाण्डेय उर्फ अंशु ने अपने समर्थक सहित चौक क्षेत्र में दीपावली मनाई पटाखे चलाये। सभी कार्यकर्ताओं ने फैसले पर खुशी जताते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुह मीठा कराया। इस अवसर पर जनराज्य फ्रंट इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष पं अंजुल मिश्रा,जिलाध्यक्ष एडवोकेट धीरेन्द्र मिश्रा, महानगर सचिव रमेश शुक्ला,अमित,जिला महासचिव जरार खाॅमिश्रा,अनेक सिंह ठाकुर पं सत्य स्वरुप,नन्हे मिश्रा,आशु दीक्षित एडवोकेट,भोलेनाथ सारस्वत,रजत गुप्ता,मनोज अग्रवाल,एडवोकेट रोहित ठाकुर,दीपांशु सिंह,रजत वैश्य सहित दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 11:13:24
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Jan 29, 2026 11:08:29
:PRI Members in Bandipora demands National Law University, says they deserve the university more than others Anchor has reported that Panchayati Raj Institution (PRI) members in north Kashmir’s Bandipora district have demanded the establishment of a National Law University (NLU), saying the region faces an educational deficit despite its learning heritage. The demand was raised during a press interaction, where PRI representatives said Bandipora’s students are forced to migrate to Srinagar or outside Jammu and Kashmir due to the absence of professional institutions. They stressed that the district does not even have a dedicated women’s college, limiting higher education access for girls from remote areas. “Bandipora has immense academic potential, but students continue to suffer because of the absence of advanced campuses,” a PRI member said. “A National Law University here would open doors for thousands of youth who cannot afford to study outside the district.” District Development Council (DDC) member Mustafa, while addressing the media, said Bandipora is struggling despite its reputation as an education-friendly district. “Bandipora is known for education, yet we are witnessing an alarming absence of campus infrastructure. Students travel long distances daily or drop out altogether,” he said. Mustafa added that the lack of institutions has particularly affected women. “There is no exclusive women’s college in the district. Many families hesitate to send their daughters far away for studies, which directly impacts female literacy and professional growth,” he said. PRI members urged the government to prioritize Bandipora in upcoming higher education and consider setting up a National Law University along with degree and professional colleges.
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Jan 29, 2026 11:08:15
New Delhi, Delhi:कुलदीप कुमार, आप विधायक दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी जब से दिल्ली की जनता पर विपदा की तरह टूट पड़ी है मोहल्ला क्लिनिक को बंद किया झुग्गी को उजाड़ दिया बीजेपी गरीबों की सरकार नहीं है पैसे वालो की सरकार है सरकार ने आदेश दिया जो आफ़त है राशन कार्ड के दफ्तर दिल्ली की सभी विधानसभा में है जहाँ लोगो की शिकायत सुनी ली जाती है जो राशन दफ्तर है उनको बदल दिया है विधानसभा से हटकर एक जगह ही 10 दफ्तर बना दिए, 10 किलोमीटर दूर दफ्तर बना दिए गए है राशन दफ्तर को शिफ्ट कर दिया जा रहा है यह तुगलकी फरमान है विशेष रवि, आप विधायक सरकार का काम आम आदमी का जीवन आसान करना होता है उसपर काम किया जाता है बीजेपी की सरकार आई है लोगो का जीवन मुश्किल हो रहा है खाद्य आपूर्ति का ऑफिस विधानसभा में होते थे उनको बंद कर दिया जा रहा है मेरी विधानसभा करोल बाग में ऑफिस था उसको बंद कर आईटीओ कर दिया है सरकार का आदेश है राशन से संबंधित सारे काम हमने ऑनलाइन कर दिया है इसलिय शिफ्ट कर रहे है अभी भी लोगो को ऑनलाइन की सही जानकारी नहीं तो वो कैसे फायदा लेंगे कुछ लोगो को ऑनलाइन नहीं करना आता है अगर शिकायत करनी होगी तो कहा आम लोग जाएगे इलाके में सरकारी दफ्तर होता है तो उसपर दवाब होगा जनता का डर होगा
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Jan 29, 2026 11:07:55
New Delhi, Delhi:आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा आप विधायक का कहना है की सरकार का काम आम आदमी का जीवन आसान करना होता है उसपर काम किया जाता है बीजेपी की सरकार आई है लोगो का जीवन मुश्किल हो रहा है। खाद्य आपूर्ति का ऑफिस विधानसभा में होते थे उनको बंद कर दिया जा रहा है, मेरी विधानसभा करोल बाग में ऑफिस था उसको बंद कर आईटीओ कर दिया है सरकार का आदेश है राशन से संबंधित सारे काम हमने ऑनलाइन कर दिया है इसलिय शिफ्ट कर रहे है अभी भी लोगो को ऑनलाइन की सही जानकारी नहीं तो वो कैसे फायदा लेंगे कुछ लोगो को ऑनलाइन नहीं करना आता है अगर शिकायत करनी होगी तो कहा आम लोग जाएगे सरकार को एक साल होने जा रहा है दिल्ली सरकार से लोग परेशान है。
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 29, 2026 11:07:44
Patna, Bihar:UGC के खिलाफ देशभर में भारी विरोध के बीच आज इस पर सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने नए नियमों पर रोक लगा दिया। अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी लेकिन इसको लेकर देश भर में अभियान प्रतिदिन की तरह सुबह में भी दिखा पटना के एक युवा निशांत झा ने अपने खून से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को UGC नई कानून को वापस लेने के लिए पत्र और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को यह संदेश देना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री जी, इस देश की आज़ादी की लड़ाई में हम स्वर्णों ने, हमारे पूर्वजों ने सबसे अधिक खून बहाया है। और यह खून भरा पत्र इसलिए ताकि आपको यह याद रहे कि हम स्वर्णों ने जब-जब देश को ज़रूरत पड़ी है तो सबसे अधिक खून दिया है, अपना रक्त दिया है, रक्त बहाया है। इसलिए मैं सभी स्वर्ण छात्र-छात्राओं से और नौजवानों से ये विनती करूँगा कि आप इस रक्त पत्र आंदोलन में शामिल हों और भारत के प्रधानमंत्री को अपने रक्त से एक संदेश लिखें ताकि उनको ये याद आए कि इस देश की आज़ादी में हमारा उतना ही योगदान है जितना अन्य वर्गों का है。
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 29, 2026 11:07:25
Alwar, Rajasthan:मुंगस्का जनता कॉलोनी में 200 मीटर सड़क के लिए प्रदर्शन, निगम–यूआईटी पर जिम्मेदारी टालने का आरोप अलवर。 अलवर शहर की मुंगस्का जनता कॉलोनी में सड़क निर्माण नहीं होने से परेशान कॉलोनीवासियों ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम और शहरी सुधार न्यास (यूआईटी) दोनों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया。 कॉलोनीवासियों का कहना है कि जब वे सड़क निर्माण की शिकायत नगर निगम में करते हैं तो उन्हें यूआईटी भेज दिया जाता है, वहीं यूआईटी में शिकायत करने पर उन्हें वापस नगर निगम भेज दिया जाता है। इस तरह दोनों विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर वर्षों से मामले को टालते आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के चारों ओर की सभी सड़कें बन चुकी हैं, लेकिन जनता कॉलोनी का करीब 200 मीटर का रास्ता आज तक अधूरा पड़ा हुआ है। सड़क नहीं होने के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनीवासी एवं आर्मी से सेवानिवृत्त कैप्टन प्रदीप सिंह ने बताया कि हल्की सी बारिश होते ही सड़क की हालत कच्ची बस्ती से भी बदतर हो जाती है। सड़क पर पानी भर जाने से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है और लोग घरों से बाहर निकलने में असहाय हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में करीब 15 आर्मी से रिटायर्ड जवान अपने परिवारों के साथ निवास कर रहे हैं, लेकिन बदहाल हालात के कारण लोग मजबूरी में अपने मकान बेचने तक की सोच रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने कहा कि शहर में रहने के बावजूद उन्हें बुनियादी सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द केवल 200 मीटर की सड़क का निर्माण कर राहत देने की मांग की है। बाइट: स्थानीय निवासी बाइट: स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Jan 29, 2026 11:07:06
Jaipur, Rajasthan:जयपुर कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जन्मदिन आज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, मंत्री राठौर के सिरसी रोड स्थित आवास पर सैकड़ों की तादाद में प्रदेश भर से कार्यकर्ता एकत्रित हुए और मंत्री राठौर का फूलमाला व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया, विधानसभा से लौटते समय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के ऊपर कार्यकर्ताओं ने तकरीबन दो दर्जन जेसीबी से पुष्प वर्षा की। सैकड़ों की तादाद में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की। इस दौरान मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह जनता का प्यार है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मैं उनकी भावनाओं और उम्मीदों पर हमेशा खरा उतारूं, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भगवान मुझे शक्ति दे ताकि मैं इस जन भावना पर खरा उतरूं; मुझे खुशी है कि आज मेरे जन्मदिन पर सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष सैनिक युवा सभी वर्गों के लोग आए हैं और अपनी भावनाओं के अनुरूप मुझे शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे हैं। मंत्री राठौर ने कहा कि उनकी जो भावनाएं और उम्मीदें हैं वह होना जरूरी भी है— जनता की भावना अपने जन प्रतिनिधि के ऊपर होने भी चाहिए और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी भी है कि वह अपने कार्यकर्ताओं व जनता की भावनाओं पर खरा उतरे और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे शक्ति दे ताकि मैं उनकी भावनाओं पर हमेशा खरा उतरूं।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Jan 29, 2026 11:06:34
Barh, Bihar:हाथीदह पुलिस ने एक दारोगा परीक्षार्थी को शराब की तस्करी के आरोप में दबोच लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। गौरव कुमार बंगाल से शराब की खेप के साथ ट्रेन से हाथीदह स्टेशन पहुंचा था। एक ट्राली और पिट्ठू बैग में भरकर लायी गयी शराब सिमरिया पहुंचाई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर हाथीदह पुलिस ने शराब की खेप के साथ युवक को दबोच लिया। युवक गौरव कुमार ने इसी माह दारोगा का परीक्षा दिया था। हाथीदह स्टेशन से बड़े पैमाने पर शराब की खेप उतारकर बेगूसराय भेजी जाती है। इस धंधे में महिला तस्करों की भी संल्तता उजागर हुई है। वहीं कई महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी ट्रेन शराब तस्करी के लिये सबसे मुफीद साधन बना हुआ है, जिससे झारखंड और बंगाल से शराब लाकर मध्य और उत्तर बिहार ले जाई जाती रही है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Jan 29, 2026 11:06:15
Ranchi, Jharkhand:यूजीसी नियमों को लेकर देशभर में अलग-अलग राय देखने को मिल रही थी इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई और सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए इक्विटी नियमों पर फिलहाल रोक लगा दी। मामले पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के झारखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि जो अधिनियम लाए गए थे उसे और स्पष्ट किया जाना चाहिए लेकिन इसका विरोध करना कहीं से भी उचित नहीं। सवर्ण जाति पर कटाक्ष करते हुए राजेश गुप्ता ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि यह अधिनियम उनके साथ नाइंसाफी था तो एक दो उदाहरण देने की जरूरत थी कि आखिर ओबीसी और एसटी ने कौन सा अन्याय किया है। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के झारखंड अध्यक्ष ने विरोध कर रहे लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा की वह चाहते हैं कि वह अन्य करें और वह अन्याय उसके दायरे में ना आए इसीलिए वह उसका विरोध कर रहे थे। और आंकड़ों में प्रताड़ना के मामले 118 परसेंट ज्यादा बड़े हैं तो फिर आखिर कैसे कोई इसे इग्नोर कर सकता है। इसे और भी दुरुस्त बनाई जाए ढंग से परिभाषित किया जाए और भेदभाव किसी के साथ ना हो। उन्होंने कहा कि जब अगली जाति को ईडब्ल्यूएस मिला तो हमारे समाज ने कोई विरोध नहीं किया लेकिन अगर इस कम्युनिटी में ओबीसी समुदाय को रख लिया गया तो विरोध नहीं दर्ज करना चाहिए था बाइट....राजेश गुप्ता,अध्यक्ष, राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Jan 29, 2026 11:05:58
Bareilly, Uttar Pradesh:यूजीसी के नए नियमों के बारे में गुरुवार को भीम आर्मी सड़कों पर उतरीं, कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन करते हुए संगठनों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपे। इस दौरान निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के खिलाफ जानकर नारेबाजी हुई, कलेक्ट्रेट परिसर और आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए नियमों का समर्थन किया। संगठन ने कहा कि यह नियम उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता, सामाजिक न्याय और सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में जरूरी कदम है। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्षों से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिलाओं और दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ भेदभाव की शिकायतें सामने आती रही हैं। नए नियमों से ऐसे मामलों पर रोक लगेगी। संगठन ने मांग की कि यह व्यवस्था देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू की जाए और लंबित पदों को भरा जाए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top