Back
Ashok Kumar Singh
Gonda271309

Gonda - महाकुंभ के दौरान शीशव गांव के एक युवक की मृत्यु

AKAshok Kumar SinghJan 30, 2025 05:33:38
Durjanpur Ghat, Uttar Pradesh:

गोंडा, तरबगंज थाना क्षेत्र के शीशव गांव के 20 ग्रामीण पिकअप से प्रयागराज स्नान के लिए गए थे. मौनी अमावस्या के दिन बुधवार रात्रि 2 बजे स्नान के बाद यात्रियों का यह जत्था बाहर निकलने लगा,तभी भगदड़ की सूचना के बाद युवक की हालत बिगड़ गई, किसी तरह पुलिस कर्मियों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये ही शव को एम्बुलेंस से लेकर गोंडा चले आए, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

1
Report
Gonda271302

Gonda: दुर्जनपुर घाट में दबंगों का अतिक्रमण, सरकारी कार्रवाई में बाधा

AKAshok Kumar SinghJan 24, 2025 10:51:13
Durjanpur, Uttar Pradesh:

गोंडा के दुर्जनपुर घाट गांव के मजरे अहिरन पुरवा से गेड़सर गांव के चिलमपुर मजरे को जोड़ने वाली सड़क पर दबंगों ने अतिक्रमण कर फसल लगा रखी है। ग्रामीणों ने तहसील समाधान दिवस और थाना समाधान दिवस में शिकायत की थी। तहसीलदार तरबगंज ने अतिक्रमण हटाने के लिए दो राजस्व निरीक्षकों और तीन लेखपालों को वजीरगंज थाने से पुलिस बल के साथ भेजने का आदेश दिया था। शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक नंदलाल यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे, लेकिन वजीरगंज थाने की पुलिस उपलब्ध नहीं हो पाई जिससे पैमाइश का काम लटक गया। इस अतिक्रमण के कारण चक मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है।

0
Report
Gonda271309

Gonda: दुर्जनपुर घाट में राशन वितरण में अनियमितता पर ग्रामीणों का रोष

AKAshok Kumar SinghJan 22, 2025 12:39:20
Gohani, Uttar Pradesh:

गोंडा के दुर्जनपुर घाट गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। शासन ने आदेश दिया है कि कोटेदार राशन का वितरण अन्नपूर्णा भवन से करें लेकिन कोटेदार अपने घरों से ही वितरण कर रहे हैं। वजीरगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुर्जनपुर घाट और अशोकपुर गोपालपुर में पूर्ति निरीक्षक रणधीर यादव ने कोटेदारों को अन्नपूर्णा भवन की चाबी सौंप दी लेकिन वे वहां राशन वितरण नहीं कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष है। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि शासन का उद्देश्य अन्नपूर्णा भवन से खाद्यान्न वितरण करना है और इस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, लेकिन कुछ कोटेदार लापरवाही कर रहे हैं।

1
Report