Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271129

गोंडा-सिखों दसवें गुरू के पुत्रों के बलिदान को याद किया गया

Dec 23, 2024 16:13:48
Chandapur, Uttar Pradesh
चंदापुर (गोंडा)। सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों में छोटे पुत्र बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह द्वारा किए गए समाज एवं राष्ट्रहित के लिए बलिदान पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीरज मोर्य , मंडल अध्यक्ष सत्यदेव मिश्र मंडल महामंत्री स्वातंत्र्य सिंह के नेतृत्व में करदा से बंधवा चौराहे तक सिखों की शहादत पर पैदल मार्च कर अमर रहे के नारों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पैदल मार्च में अजीत पांडेय बलकरन सिंह , दुष्यंत गोस्वामी , आशीष सिंह,सुनील सिंह समेत भाजपाई शामिल रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Jan 28, 2026 15:35:21
Durg, Chhattisgarh:एंकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के खिलाफ अभद्र भाषा, गाली-गलौज और समाज में द्वेष फैलाने के आरोपों को लेकर बुधवार को भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने सुपेला थाने का घेराव किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सुपेला थाना परिसर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की. दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी थाना गेट के सामने ही बैठ गए और चेतावनी दी कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं की जाती और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे थाने के बाहर ही डटे रहेंगे. विरोध प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनाव की स्थिति भी बनी रही. भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ विशेषकर दुर्ग जिले में लगातार बढ़ते अपराध चिंता का विषय हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ भी खुलेआम आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं. मुकेश चंद्राकर ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अमित सेन नाम का व्यक्ति लगातार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट कर रहा है जिससे समाज में नकारात्मक माहौल बन रहा है. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी ने उनसे समय मांगा है और कहा है कि यह मामला आईटी एक्ट के तहत आता है इसलिए उचित धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि वे केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं होंगे और कार्रवाई पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी वहीं कांग्रेस नेताओं ने जानकारी दी कि इस पूरे प्रकरण को लेकर रायपुर में भी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है.
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Jan 28, 2026 15:34:53
Noida, Uttar Pradesh:New Delhi [India], Jan 28: Amid mounting concerns over trade-impeding regulations, India and the European Union have built two key safeguards into the free trade agreement to protect negotiated market access and benefits against future regulatory actions, officials said. The provisions—a Rapid Response Mechanism and a Non-Violation Complaints (NVCs) clause—are aimed at addressing the risks posed by the EU's expanding regulatory framework, which Indian exporters and service providers have increasingly flagged as a source of uncertainty and compliance burden. The safeguards assume significance against the backdrop of the EU's growing use of regulations covering sustainability, climate action, labour standards, digital governance and product compliance, many of which, while not directly discriminatory, can materially affect market access for trading partners. These two provisions will help India in dealing with challenges of EU's regulations in future and protect FTA benefits. Explaining the rationale behind the mechanisms, India's chief negotiator Darpan Jain said regulations could emerge in future that may not breach the letter of the agreement but could still disrupt trade flows. "Regulations may come up which may raise concerns for trade. To deal with such situations, we have agreed on a high-powered rapid response mechanism which allows an issue to be taken up immediately between the two sides," Jain said. He added that if a matter is not resolved at the technical or official level, it can be escalated to the ministerial level. "This escalation mechanism itself is a new element in the India-EU agreement," he said. The Non-Violation Complaints provision, Jain said, is designed to address scenarios where a new regulation, law or administrative instruction does not directly violate the agreement but still impairs its benefits. "There is no direct violation — that is why it is called non-violation — but the measure acts in a manner that market access gets impaired. This provision gives us a structured way to deal with such measures," he said. India and the EU signed the agreement on Tuesday, with officials describing it as one of the most comprehensive trade pacts concluded by New Delhi, combining market access with built-in safeguards against future regulatory shocks. Under the agreement, India will secure preferential market access on 96.8% of EU tariff lines, covering 99.5% of India's exports to the bloc. As much as 90.7% of Indian exports by value are set to become duty-free immediately upon the agreement's entry into force, marking one of the deepest tariff liberalisation commitments secured by New Delhi in any trade pact. Labour-intensive sectors accounting for over USD 33 billion in exports, including apparel, textiles, leather and footwear, and gems and jewellery, are among the biggest beneficiaries, with duty-free access kicking in from day one. In agriculture, India has secured preferential access on around 87% of tariff lines for products of key interest such as tea, coffee, spices, table grapes, cucumber and gherkins, dried onion, sweet corn, select fresh fruits and vegetables, and processed food products. The FTA provides market access in 144 services subsectors, including IT and ITeS, professional services, other business services and education. It also establishes a facilitative and predictable framework for short-term business mobility and temporary travel. AYUSH practitioners will be able to offer services in the EU based on qualifications obtained in India, while the agreement also provides for continued engagement on social security arrangements, with 13 agreements already in place and seven under negotiation.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jan 28, 2026 15:34:11
Masanganj, Chhattisgarh:बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर एक बार फिर हिंसक झड़प से दहल उठी है। कोनी थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच सड़क पर ही गैंगवार जैसा नजारा देखने को मिला। सरेआम हुई इस मारपीट में युवकों ने न केवल लात-घूंसों का इस्तेमाल किया, बल्कि एक-दूसरे पर बड़े-बड़े पत्थरों से जानलेवा हमला भी किया। इस खौफनाक मंजर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ती साफ नजर आ रही हैं। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से मामले को शांत कराया गया है, लेकिन सड़क पर मचे इस तांडव ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस वारदात ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, मामूली विवाद से शुरू हुई बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के युवक हिंसक हो गए। देखते ही देखते सड़क जंग का मैदान बन गई, जहाँ पत्थरबाजी और मारपीट का नंगा नाच चलता रहा। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक बिना किसी डर के एक-दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं। इस हिंसक झड़प के दौरान राहगीर अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा, लेकिन तब तक उपद्रवी सड़क पर दहशत फैला चुके थे। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) गगन कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित कर दोनों पक्षों का चिकित्सकीय मुलाहिजा कराया गया। हालांकि, थाने पहुँचने के बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस ने इसे कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती माना। सीएसपी गगन कुमार के निर्देश पर कोनी पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है, ताकि भविष्य में इस तरह की शांति भंग करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Jan 28, 2026 15:33:48
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Jan 28, 2026 15:33:31
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Jan 28, 2026 15:33:11
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के तीन मुहानी मोड़ स्थित श्री श्री 108 श्री दुर्गा मंदिर में मां दुर्गे की प्रतिमा के एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्षगांठ आयोजित किया गया।इसको लेकर 24 घंटे का रामधूनी कीर्तन समाप्ति के बाद भव्य नगर भ्रमण किया गया।नगर भ्रमण में घोड़ा रथ के साथ दर्जनों महिलाओं ने शहर का भ्रमण कर किया।इस दौरान भक्ति गीतों से क्षेत्र गुजुमन हो गया।आपको बता दे कि 8 दिसम्बर 2023 को मंदिर निर्माण की नींव रखी गई और 75 फुट लंबे दुर्गा मंदिर निर्मम हुआ। स्थानीय कारीगर द्वारा दो तल्ले तक निर्माण कार्य कराया गया।जिसके बाद शिखर निर्माण का कार्य महाराष्ट्र के कारीगरों ने पूरा किया था।
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Jan 28, 2026 15:32:48
Bareilly, Uttar Pradesh:अलंकार अग्निहोत्री को ज़िले से बाहर भेजा जा सकता है ज़िले से बाहर, सूत्रों के हवाले से ख़बर -बरेली के नए सिटी मजिस्ट्रेट राम जन्म यादव को बुलाया गया अलंकार अग्निहोत्री के घर पर -अलंकार के घर पर पहले से ही मौजूद हैं ADM सिटी सौरभ और सिटी एसपी मानुष पारिख -इस फ़ीड में ADM सिटी सौरभ कह रहे हैं कि सरकारी अधिकारी नियमावली के तहत उन्हें कुछ नियम कायदों में रहना पड़ता है हलाँकि जब ये पूछा गया कि अलंकार को बाहर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा व्यक्तिगत काम से भी नहीं जाने दिया जा रहा है रोका जा रहा है तो वो कुछ ख़ास नहीं बता पाए -ZN_ANURAG_BAREILLY_INPUT -बरेली के इस्तीफ़ा देने वाले सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के घर के बाहर सुरक्षा चाक चौबंद है घर के अंदर भी UP पुलिस के जवान और इंस्पेक्टर मौजूद है इसके अलावा गेट पर भी किसी को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है ऐसा बताया जा रहा है कि अब से कुछ देर बाद क़रीब डेढ़00- 200 लोग घर के बाहर आएंगे -अब घर के अंदर से कनपटी पर पिस्तौल लगाए जाने का इशारा कर रहे हैं अलंकार -अग्निहोत्री चारों तरफ़ से पुलिस ने घेर रखा है घर के अंदर अलंकार को ले जाने के लिए तैयारी पूरी किसी भी वक़्त उन्हें ज़िले से बाहर ले जाएगी पुलिस फ़ोर्स ट्रैफ़िक पुलिस रूट ख़ाली कराने में जुटी -झाँसी ले जाने की बात पर नाराज़ हुए अलंकार अग्निहोत्री उन्होंने कहा झाँसी नहीं जाएंगे उन्हें उनके घर के पास ले जाया जाए या फिर लखनऊ ले जाया जाए -सिटी मजिस्ट्रेट के घर के अंदर अफ़सर उन्हें घर से निकालने की तैयारी में डिप्टी एसपी पंकज श्रीवास्तव और डिप्टी SP शिवम् SP सिटी पारेख ADM सिटी SDM सहित लगभग 10 वरिष्ठ अफ़सर लेकर जाएँगे -बरेली में बवाल शुरू के लोगो ने अलंकार के घर को घेरा रिहा करो रिहा करों के लगे थे नारे -किसी भी वक़्त अलंकार अग्निहोत्री को बरेली से बाहर भेजा जा सकता है -सिटी मजिस्ट्रेट प्रभारी बरेली के राम जनम यादव ने ZEE NEWS को दी जानकारी -अधिकारी उनके घर पर मौजूद हैं बचा हुआ सामान पैक कर रहे हैं अग्निहोत्री -किसी भी वक़्त पुलिस की सुरक्षा में उन्हें बाहर भेजा जाएगा -अलंकार अगर नहीं माने अधिकारियों के आदेश पर हो सकता है कड़ा एक्शन -प्रांतीय सिविल सेवा नियमावली और अधिनियम के तहत निलंबित अधिकारी नहीं बोल सकता सरकार के ख़िलाफ़ सरकार के ख़िलाफ़ बोलने पर गिरफ़्तारी के साथ साथ जिला बदर तक किया जा सकता है
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 15:32:39
1
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Jan 28, 2026 15:32:11
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में अंजुम बी ने अपने प्रेमी मोनू वर्मा से मंदिर में विवाह कर लिया। दोनों पांच साल से रिलेशनशिप में थे। अंजुम ने बताया कि वह मोनू से विवाह कर बेहद खुश हैं। वहीं मोनू ने जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया। वीओ 01 बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी 22 साल की अंजुम बी ने गांव के ही निवासी मोनू वर्मा के साथ हिंदू रीति रिवाज से शिव मंदिर में शादी कर ली। दोनों पांच साल पहले एक-दूसरे से एक दोस्त के जरिए मिले थे। दोनों की बातचीत शुरू हो गई और एक दूसरे को पसंद करने लगे। अंजुम बी ने बताया कि वह दोनों पांच साल से रिलेशनशिप में थे। अंजुम बी ने बताया कि उन्होंने और मोनू ने शादी करने का फैसला किया। इसी वजह से अंजुम ने 25 जनवरी को अपना घर छोड़ दिया और मोनू के पास आ गई। इसके बाद दोनों ने सनातन रीति रिवाज से मंदिर में शादी कर ली। अंजुम ने बताया कि वह भगवान कृष्ण की भक्त हैं। मंदिर में भी कई बार मोनू के साथ दर्शन करने जा चुकी है。 मोनू लुधियाना की एक फैक्टरी में काम करता है。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jan 28, 2026 15:31:32
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थियों का सब्र अब जवाब देने लगा है। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया और जल्द बहाली की मांग की। दरअसल, होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना है कि बहाली प्रक्रिया शुरू हुए छह महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक नियुक्ति से संबंधित अंतिम आदेश जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों के मुताबिक, प्रशासन की ओर से लगातार आश्वासन तो मिलते रहे, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा 20 से 25 जनवरी के बीच बहाली प्रक्रिया पूरी होने की बात कही गई थी, लेकिन निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद विभागीय आदेश जारी नहीं हुआ। रोजगार की आस लगाए अभ्यर्थियों का कहना है कि वे लगातार इंतजार करते-करते अब दर-दर भटकने को मजबूर हैं और प्रशासनिक स्तर पर उन्हें स्पष्ट जवाब भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं, जिला अधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अभ्यर्थियों से वार्ता करते हुए बताया कि बहाली प्रक्रिया विभागीय आदेश पर निर्भर है। जैसे ही संबंधित आदेश प्राप्त होगा, नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस बल जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में तैनात रहे। हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। अब देखना यह होगा कि होमगार्ड अभ्यर्थियों को उनका इंतजार कब खत्म होता है और बहाली प्रक्रिया कब पूरी की जाती है。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 28, 2026 15:30:44
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर---UGC कानून के विरोध में सवर्ण समाज के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यदि यह काला कानून वापस नहीं लिया गया तो आगामी 1 फरवरी को भारत बंद किया जाएगा। वक्ताओं ने बताया- इस आंदोलन को लेकर व्यापारिक संगठनों से बातचीत हो चुकी है। उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही 36 कौमों के लोग इस आंदोलन से जुड़कर इसे सफल बनाएंगे। ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैयालाल पारीक ने बताया- यूजीसी के अंतर्गत हाल ही में कुछ ऐसे प्रावधानों में बदलाव किए गए हैं, जो समानता के नाम पर लागू किए गए, लेकिन वास्तव में वे समाज को अंदर ही अंदर विभाजित करने का कार्य कर रहे हैं। इन बदलावों से हिंदू समाज को अलग-अलग वर्गों में बांटने की कोशिश की जा रही है। इसी कारण हम इस काले कानून का विरोध करते हैं और इसके खिलाफ 1 फरवरी को जोधपुर बंद तथा देशव्यापी भारत बंद का आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक संगठनों और समाज के 36 कौम के बंधुओं से अपील करते हैं कि वे इस भारत बंद में सहयोग करें, ताकि हम सब एकजुट रह सकें। कुछ राजनीतिक नेता अपने स्वार्थ के लिए समाज को बांटना चाहते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। पारीक ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी एक वर्ग का नहीं है। ओबीसी, एससी, एसटी, ब्राह्मण, बनिया, जैन, माहेश्वरी सहित सभी समाजों से आग्रह है कि वे एक साथ आएँ, भाईचारे को मजबूत करें और देश की एकता को बनाए रखें। राष्ट्रीय स्तर पर संवाद को लेकर उन्होंने बताया कि विभिन्न संगठनों से बातचीत चल रही है। करणी सेना, ब्राह्मण समाज के बड़े संगठन, माहेश्वरी समाज सहित कई सामाजिक संगठनों से संपर्क में। सभी मिलकर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं। ओबीसी वर्ग और 36 कौम के लोग भी इस आंदोलन में शामिल होंगे。
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Jan 28, 2026 15:30:18
Bikaner, Rajasthan:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बीकानेर दौरा प्रगतिशील किसानों और उद्यमियों के साथ किया सीधा संवाद कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने और इंटीग्रेटेड खेती पर जोर डबल मंडी टैक्स खत्म करने और मोठ को एमएसपी में शामिल करने की उठी मांग केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बीकानेर दौरे पर रहे जहां उन्होंने प्रगतिशील किसानों और स्थानीय उद्यमियों के साथ आत्मीय संवाद किया उद्यमी अशोक धारणिया की अगुवाई में आयोजित विशेष स्वागत समारोह में मंत्री का भव्य अभिनंदन किया गया इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार का फोकस किसानों और उद्यमियों—दोनों को सीधा लाभ पहुंचाने पर रहेगा उन्होंने यूरोपियन यूनियन के साथ हुए हालिया समझौते को कृषि और उद्योग क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया शिवराज सिंह चौहान ने इंटीग्रेटेड खेती, स्थानीय संसाधनों पर आधारित रिसर्च और नवाचार को समय की जरूरत बताया। संवाद के दौरान किसानों और उद्यमियों ने डबल मंडी टैक्स समाप्त करने और मोठ फसल को एमएसपी में शामिल करने की मांग भी रखी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top