
गोंडाः केंद्रीय राज्यमंत्री ने अरगा पक्षी विहार पर मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का लियाा जायजा
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने अरगा-पार्वती पक्षी विहार पर 2 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर चल रही तैयारियों को देखा। पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर हैलीपैड और पार्किंग स्थलों को देखा। उन्होंने बन रहे पंडाल और स्टालों की तैयारियों को परखा। इवेंट मैनेजर को साफ-सफाई के साथ काम करने की हिदायत दी। मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी गोंडा पंकज शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी वन्य जीव सोहेलवा सेम्मारन एम, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिनिधि यूपी सिंह, थानाध्यक्ष अभय सिंह, जनार्दन तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत पांडेय आदि मौजूद रहे।
गोंडाः आर्द्र दिवस पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए निकाली गई साइकिल रैली
दो फरवरी को आर्द्र दिवस के अवसर पर लोगों में जागरूकता फैलाते के लिए विधायक रमापति शास्त्री ने एनसीसी कैडेट के द्वारा निकाली गई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली टिकरी नवाबगंज मार्ग से चंदहा होते हुए अरंगा पक्षी विहार पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि जनार्दन तिवारी, भाजपा नेता पंकज सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा, मनोज तिवारी समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गोंडाः आर्द्र दिवस पर मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी का जिलाधिकारी समेत अधिकारियों ने लिया जायजा
आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, सीडीओ अंकिता जैन, सीएमओ रश्मि वर्मा, उप जिला अधिकारी तरबगंज विशाल कुमार ने आर्द्र दिवस पर अरंगा पार्वती पक्षी विहार पर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर सड़क, बिजली, पानी के बारे में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने हेलीपैड, सड़क के चौड़ीकरण के बारे में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी की। कार्यक्रम में संयुक्त खंड विकास अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, उमेश ओझा, थानाध्यक्ष अभय सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. आशुतोष मौजूद रहे।
गोंडाः वजीरगंज के श्री दयानंद आर्य वैदिक इंटर कॉलेज में तरबगंज ब्लाक प्रमुख ने किया ध्वजारोहण
वजीरगंज के श्री दयानंद आर्य वैदिक इंटर कॉलेज में तरबगंज ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार पाण्डेय और प्रधानाचार्य अरुण कुमार कौशल ने ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर नौजवान के अंदर देश को आगे ले जाने की तड़प होनी चाहिए। यदि एक बच्चा विकसित भारत बनाने में अपने दरवाजे पर पेड़ लगाए, साफ सफाई रखें तो वह विकसित भारत बनाने में मदद कर रहा है। समय की पहचान कर पढ़ाई में मन लगा कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश होनी चाहिए, तभी देश उन्नति करेगा। यातायात के नियमों का भी पालन करने की सलाह दी।
गोंडा-सिखों दसवें गुरू के पुत्रों के बलिदान को याद किया गया
गोंडाः बिजली चेकिंग के लिए गई टीम से उपभोक्ता ने की मारपीट, अवर अभियंता ने थाने पर की शिकायत
बिजली उप केंद्र वजीरगंज के अवर अभियंता शिव कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बतायाा है कि वे शनिवार को अपनी टीम के साथ कोंडर के खालेपुरवा में बिजली चेकिंग के लिए गए थे। उन्होंने ने आरोप लगाया कि वहां के अजय प्रताप ने कोई रसीद ना दिखाने के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी और टीम को डंडा उठाकर दौड़ा लिया। उनके इस हरकत से विभागीय कार्य बाधित हुआ। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आगे की करवाई की जाएगी।
GONDA-अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त के लिए बसों व वाहनों पर पोस्टर चिपकाया
चंदापुर (गोंडा) ।शुक्रवार को टिकरी जंगल में अज्ञात महिला की लाश मिली थी पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल,अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय व क्षेत्राधिकारी विनय सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेकर थानाध्यक्ष अभय सिंह को जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना के खुलासा हेतू उप निरीक्षक विक्रमादित्य , दुर्गेश कुमार और रामधारी दिनकर के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों व विभिन्न बिंदुओं पर जांच,रोडवेज वाहनों पर महिला के फोटो काा पोस्टर चस्पा किया गया।