Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271209

गोण्डा- युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जनता इंटर कॉलेज मे हुई खेल प्रतियोगिता

Jan 04, 2025 11:54:10
Devrahna, Uttar Pradesh

गोण्डा,इटियाथोक कस्बे के जनता इंटर कालेज में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारंभ इटियाथोक भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने फीता काटकर किया। जूनियर तथा सीनियर वर्ग में बालक, बालिकाओं ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीप कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। मौके पर राकेश चतुर्वेदी, राजेश ओझा, सुनील शुक्ला, दीनानाथ तिवारी, त्रिवेणी पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GJGaurav Joshi
Oct 17, 2025 10:41:30
Nainital, Uttarakhand:नैनीताल। रोपवे में तकनीकी खराबी आने के कारण ट्रॉली बीच राह में अटक गई। ट्रॉली में सवार बिजली विभाग के दो कर्मचारी आधे घंटे तक हवा में अटके रहे। सूचना के बाद पहुंची एनडीआरफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों यात्रियों को रस्सी के सहारे सफलतापूर्वक ट्रॉली से नीचे उतारा। जिनको तत्काल बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। एसडीएम नवाजिश खालिक ने बताया रोपवे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किए गए मॉक ड्रिल का था। विभिन्न विभागों की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित की गई मॉकड्रिल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के इंतजामों को परखा गया। एनडीआरफ, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, पुलिस, ऊर्जा निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित की गई। आपदा प्रबंधन कक्ष को सूचना मिली कि तकनीकी खराबी आने के चलते रोपवे की ट्रॉली बीच में ही अटक गई है। इसमें दो यात्री फंसे हुए हैं। सूचना पर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट टीम साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम में भी पहुंच गई। टीमों ने ट्रॉली में फंसे यात्रियों को संयम बरतने को कहा। टीमों ने करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बीडी पांडे अस्पताल लेकर गई। मॉकड्रिल में एनडीआरएफ के 13 जवानों समेत एसडीआरएफ के 10 कर्मचारी और अग्निशमनकर्मी रहे।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 17, 2025 10:41:15
Ujjain, Madhya Pradesh:
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 17, 2025 10:41:07
Chandrapur, Maharashtra:टायटल:-- चंद्रपूर जिल्ह्यातील जगप्रसिद्ध ताडोबा-अंधारी व्याघ्रप्रकल्प परिघातील गावांच्या क्रीडा स्पर्धांचे आयोजन, व्हॉलीबॉल- कबड्डी- रस्सीखेच स्पर्धात स्थानिकांचा सहभाग, मानव- वन्यजीव संघर्ष काळात सुसंवाद साधण्यासाठी स्पर्धांचे आयोजन अँकर:--चंद्रपूर जिल्ह्यातील जगप्रसिद्ध ताडोबा-अंधारी व्याघ्रप्रकल्प परिघातील गावांच्या क्रीडा स्पर्धांचे आयोजन मोहर्ली येथे करण्यात आले. व्हॉलीबॉल- कबड्डी- रस्सीखेच स्पर्धात स्थानिकांनी मोठा सहभाग घेतला. परिघात मानव- वन्यजीव संघर्ष काळात सुसंवाद साधण्यासाठी अशा स्पर्धांचे आयोजन महत्त्वाचे ठरते. ग्राम पारिस्थितीकी विकास समिती मोहलीं, आगारझरी, अडेगाव, देवाडा, जुनोना, भामडेळी, सीतारामपेठ, कोंडेगाव, मुधोली आणि टेकाडी गावातील नागरिकांनी स्पर्धेत उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिला. बाईट १) संतोष थिपे, वन परिक्षेत्राधिकारी ,मोहर्ली आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर
0
comment0
Report
HPHARSHAD PATIL
Oct 17, 2025 10:40:39
Palghar, Maharashtra:पालघर संजय राऊत बाईट पॉईंटस -- - पडळकर उद्या न्यूयॉर्क ला जाऊन काहीही बोलतील . हिंदू मुलींना सल्ले देण्याची काहीही गरज नाही . हा शिवछत्रपतींचा महाराष्ट्र आहे. भाजपचे नव हिंदूहृदय सम्राट पडळकर आहेत - महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आणि शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे युतीची प्रोग्रेस काय आहे हे आज संध्याकाळी सगळ्यांनाच समजेलच . - ठाकरेंना आठवण भावाचीच येणार . एकनाथ शिंदे यांच्या टिकेला राऊत यांच उत्तर . भावाची नाही मग कोणाची अमित शहांची आठवण येणार का. - एकनाथ शिंदे आणि गणेश नाईक यांच्या शीत युद्धाबद्दल संजय राऊत यांचा मोठा दावा . यामध्ये अंतिम विजय गणेश नाईकच ठरणार . गणेश नाईक यांनी कधी संयम सोडला नाही . पक्ष सोडले मात्र संयम कायम . गणेश नाईक हा कसलेला गडी आहे. - पालघर मध्ये येणारे अनेक प्रकल्प हे नरेंद्र मोदी , अमित शहा आणि अडाणी च्या फायद्यासाठी .
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Oct 17, 2025 10:40:10
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 17, 2025 10:39:51
Sri Ganganagar, Rajasthan:शहरी सेवा शिविर 2025 का समापन समारोह गुरुवार को आयोजित हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग घड़साना द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सेक्टर घड़साना ए एवं रोजगांधी में गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई व व्यंजन प्रदर्शनी कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को संतुलित एवं पौष्टिक आहार, आयरन व कैल्शियम युक्त भोजन लेने के फायदे बताए गए। साथ ही नियमित जांच, समय पर टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका प्रशासक एवं पूर्व अध्यक्ष संदीप ढिल्लों ने पोषण माह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। व्यंजन प्रदर्शनी के माध्यम से पौष्टिक भोजन के महत्व को बताया गया और रंगोली के जरिए कुपोषण मुक्त समाज का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर सम्मानित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बलजीत कौर को सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में पूजा खन्ना, विद्याराम सारण, सुमन रानी, रीना धवन, समता सोलंकी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं。
2
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 17, 2025 10:39:39
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले हुई शहादत की मौत के मामले में पिता दिलशाद की मांग पर उसकी मौत हत्या है या हादसा पता लगाने के लिए डीएम के आदेश पर मृतक शहादत का शव तीन महीने बाद कब्र से निकाला है जिसके पोस्ट मार्टम के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि शहादत की मौत हत्या थी या हादसा अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय कोहना निवासी शहादत पुत्र दिलशाद की 10 जुलाई 2025 को कथित सड़क हादसे में हुई थी, लेकिन पिता दिलशाद ने शहादत की मौत को हादसा बताया था, परिजन के अनुरोध पर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के आदेश से शुक्रवार को तीन महीने बाद शहत के शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के बाद अब सबकी निगाहें पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि ये हादसा था या हत्या साजिश。
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Oct 17, 2025 10:39:23
Mahendragarh, Haryana:हरियाणा के नारनौल क्षेत्र में देश की ऊर्जा क्रांति की नई इबारत लिखी जा रही है। नारनौल और इसके आसपास के गांवों — दौचाना, रायपुर, मोहनपुर, जाखनी, बदोपुर, भाखरी, शिमला और जादूपुर — में यूरेनियम की खोज का कार्य जोर-शोर से जारी है। एटोमिक मिनरल्स डायरेक्टरेट (AMD) द्वारा संचालित यह प्रोजेक्ट अब ड्रिलिंग और टेस्टिंग के उन्नत चरण में प्रवेश कर चुका है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 में हुए हवाई सर्वेक्षण के बाद वैज्ञानिकों ने यहां की चट्टानों की गहराई तक जांच शुरू की थी। शुरुआती परिणाम बेहद उत्साहजनक बताए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह इलाका भविष्य में भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के ऊर्जा मानचित्र पर भी महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर सकता है। यूरेनियम को दुनिया का सबसे शक्तिशाली और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत माना जाता है। आंकड़ों के अनुसार, मात्र 1 किलोग्राम यूरेनियम से उतनी ही ऊर्जा उत्पन्न की जा सकती है जितनी 3,000 टन कोयले से। ऐसे में यदि नारनौल क्षेत्र में बड़े भंडार की पुष्टि होती है, तो यह भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के मिशन में मील का पत्थर साबित होगा। केंद्र सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि आने वाले वर्षों में परमाणु ऊर्जा का योगदान देश के कुल बिजली उत्पादन में 50% तक बढ़ाने का लक्ष्य है। नारनौल में चल रही यह खोज उसी दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। वैज्ञानिकों और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में चल रहा यह अभियान हरियाणा के विकास और भारत की स्वच्छ ऊर्जा नीति – दोनों के लिए ही नई उम्मीदें लेकर आया है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 17, 2025 10:38:51
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र अनाज मंडी में धान की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने की बंद,मंडी में पुलिस के सुरक्षाकर्मी किए तैनात,किसान परेशान, कहा-दोनों के बीच में पीस रहा है किसान कुरुक्षेत्र: अनाज मंडी कुरुक्षेत्र में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों ने धान की खरीद बंद कर दी है। और अब मंडिया धान से अट चुकी है। पूरी मंडी में धान की बोरियां पड़ी है। वही कल से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है। किसान यूनियन और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों के बीच चल रहे तनाव के मध्य नजर अनाज मंडी में पुलिस सुरक्षा तैनात कर दी गई है। कुरुक्षेत्र अनाज मंडी में अब तक 12 लाख 76000 धान की खरीद की जा चुकी है। और लगभग 10 लाख क्विंटल धान का उठान का काम पूरा कर लिया गया है। मार्किट कमेटी के सचिव हरजीत सिंह ने बताया कि मंडियो में किसानों को फिलहाल किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आने दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर गए है। मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसान राजू ने बताया कि उनकी धान मंडी में नहीं बिक रही है। धान की फसल की बेकद्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल के बीच में उनको पिसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अबकी बार पहले ही मौसम की मार की वजह से किसान परेशान था और अब मंडी में भी धान भी नहीं बिक रही है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 17, 2025 10:38:12
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अब दीपावली की रौनक दिखेगी। जी हाँ, पहली बार एएमयू प्रशासन ने हिंदू छात्रों को दीपोत्सव और दिवाली मनाने की अनुमति दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 19 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाने की मंजूरी दी है। यह कार्यक्रम एएमयू के एनआरएससी क्लब में आयोजित किया जाएगा। प्रॉक्टर ऑफिस ने इसकी औपचारिक जानकारी जारी की है। हिंदू छात्र अखिल कौशल ने दीपावली मनाने की अनुमति मांगी थी, जिसके बाद प्रशासन ने सकारात्मक रुख अपनाया। गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब एएमयू परिसर में दीपावली जैसे पारंपरिक त्योहार को धूमधाम से मनाया जाएगा। छात्रों में उत्साह का माहौल है और इस पहल को धार्मिक सौहार्द की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top