Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271504

गोण्डाः सूकरखेत में संतों ने लगाए गगनभेदी जयकारे, सरयू संगम स्नान व वराह छत्र मन्दिर में किया दर्शन

Dec 01, 2024 16:16:21
Paraspur, Uttar Pradesh

पसका में सरयू संगम त्रिमुहानी तट श्री गुरु नरहरि आश्रम पहुँचकर साधु संतों ने डेरा डाला। सन्त तुलसीदास, सूर्यमणि तिवार, मनीष समेत ग्रामीणों ने फूल मालाओं से परिक्रमार्थी साधु संतों का स्वागत किया। संतों ने जलपान भोजन उपरांत संकीर्तन भजन किया। संतों के सरयू मईया व वराह भगवान के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण सूकरखेत भक्तिमय बन गया। चित्रकूट धाम सेवा समिति के परिक्रमा संचालक महंत गोविंद दास ने कहा कि पैदल यात्रा में शामिल 5 सौ साधु संतों ने 15 नवम्बर को अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा शुरू किया था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Nov 28, 2025 07:53:47
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मनरेगा श्रमिको व किसानो की मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में ये धरना पिछले 5 दिन से चल रहा है। वही कांग्रेस के इस धरने से जिले की राजनीती भी गरमाती जा रही है। भाजपा नेता बंशीलाल कटारा ने कांग्रेस के इस धरने को नवनियुक्त अध्यक्ष का राजनीतिक स्टंट बताया है तो वही विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि वे अपनी राजनीति चमकाने के लिए नहीं बल्कि जनता को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे है। कलेक्ट्रेट के बाहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की ओर से दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने पर भाजपा नेता बंशीलाल कटारा ने निशाना साधा। बंशीलाल कटारा ने कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष व विधायक गणेश घोगरा के धरना प्रदर्शन को राजनितिक स्टंट बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को गुमराह करते हुए पंचायत चुनाव को हथियाना चाहती है। उन्होंने कहा कि विधायक घोगरा ने आरोप लगाया है कि काम स्वीकृत नहीं हो रहे है भुगतान बकाया चल रहा है, जबकि डूंगरपुर जिले की सभी पंचायत समितीयो में विभिन्न योजनाओं में काम स्वीकृत है और काम चल भी रहे है। सरकार की ओर से लेबर्स का भुगतान किया जा चूका है सामग्री मद का भुगतान सरकार समय समय पर कर रही है। विधायक घोगरा सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक जिस पंचायत से आते है और जहाँ उनकी पत्नी सरपंच है वहाँ पर 36 काम चल रहे है। इधर भाजपा की ओर से साढ़े गए निशाने पर विधायक गणेश घोगरा ने भी भाजपा व प्रशासन को आड़े हाथ लिया। घोगरा ने कहा कि प्रशासन व भाजपा नेता कागजो में कामो के आंकड़े बता रहे है जबकि धरातल पर लोगो को काम नहीं मिल रहा है। आज भी कई पंचायतो में रोजगार नहीं है। ये सब झूठे आंकड़े बता रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले मेरी पंचायत लेकर आरोप लगा रहे है। मैं अपनी पंचायत के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए धरने पर बैठा हूँ। पूरे जिले में नरेगा का काम ठप पड़ा है। उन्होंने भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब जनता को रोजगार नहीं मिले यही सोच भाजपा की है। ये जोर से बोलते है और झूठ बोलते है। जहाँ कांग्रेस के सिपाही आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे वहाँ आरएसएस वाले लोग अंग्रेजो के मुखबिर बने हुए थे। इनकी कथनी व करनी में काफी अंतर है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही बल्कि जनता के साथ अन्याय होने पर वे खुद अपनी सरकार के खिलाफ भी धरने पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि वे अपनी राजनीती चमकाने के लिए नहीं बल्कि जनता की पीड़ा के लिए धरने पर बैठे है।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 28, 2025 07:52:41
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 28, 2025 07:52:30
Banswara Rural, Rajasthan:बड़लिया गाँव में बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसानों की गंभीर समस्याओं की सूचना जब बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) तक पहुँची, तो उन्होंने स्वयं किसानों के बीच पहुँचने का निर्णय लिया। गुरुवार रात को बड़लिया गाँव में किसानों की समस्याओं को सीधे सुनने के लिए एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। एसई बैरवा ने करीब एक घंटे तक ग्रामीणों के बीच नीचे बैठकर, अत्यंत तसल्ली से उनकी एक-एक पीड़ा को सुना। उनके साथ विभाग के सहायक अभियंता मनराज मीणा, कनिष्ठ अभियंता शशिकांत और लाइनमैन यशवंत कटारा भी मौजूद थे। इस दौरान किसानों ने अपनी प्रमुख मांग रखी, जिसमें कहा कि किसानों को प्रतिदिन छह घंटे तक थ्री-फेस बिजली की निर्बाध आपूर्ति। बड़लिया गाँव को सेनावासा फीडर से हटाकर सुरपुर फीडर से जोड़ा जाए। गांव के खेतों में झूलते तारों को व झुकते बिजली खम्भो को सही किया जाए। एसई भगवानदास बैरवा ने किसानों की सभी माँगो और समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। AE N, JEN को शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने किसानों को यह भरोसा भी दिलाया कि उन्हें निर्धारित छह घंटे बिजली अवश्य मिलेगी। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। VO - जनसुनवाई बाइट - भगवानदास बेरवा - SE विद्युत विभाग
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 28, 2025 07:52:07
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:नाथद्वारा बस स्टैंड पर हुई हृदयविदारक दुर्घटना, बाइक सवार की दर्दनाक मौत, ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला. राजसमंद। नाथद्वारा नगर के बस स्टैंड स्थित बस पार्किंग के सामने नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को ट्रैलर ने कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लालबाग की ओर से आ रहे ट्रेलर को देखकर साइड हुए बाइक सवार की बाइक खड्ढे में गिरकर संतुलन खो बैठी ओर चालक नीचे जा गिरा जिसे पीछे चल रहे ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की गति तेज होने से व रोड पर एक ओर रुडीपी द्वारा पाइप लाइनों के लिए खुदाई होने से मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा ओर ट्रेलर के पहिये के नीचे सर आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुँची श्रीनाथजी थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया ओर ट्रेलर को अपने कब्जे में लिया व अग्रिम कार्यवाही जारी है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 28, 2025 07:51:50
Jaipur, Rajasthan:लेपर्ड फ्लोरा ने 30 सेकंड में चीतल का शिकार किया, पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए जयपुर-जंगल से लेपर्ड की चौकाने वाली तस्वीर सामने आई. लेपर्ड फ्लोरा ने 30 सैकंड में चीतल का शिकार किया. शिव मंदिर मार्ग पर चीतल का खुले में लाइव शिकार किया. पर्यटकों ने अपनी आंखों के सामने पूरा घटनाक्रम देखा. यह नजारा देखकर पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए. सभी पर्यटक रोमांचक और खतरनाक पल के गवाह बने. यह घटना उस समय हुई, जब कई पर्यटक वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए रास्ते पर मौजूद थे. जैसे ही लेपर्ड ने चीतल पर धावा बोला, पर्यटकों ने अपनी आंखों के सामने पूरा घटनाक्रम देखा. मादा लेपर्ड फ्लोरा के ढाई से तीन महीने उम्र के तीन शावक हैं. रास्ते के दोनों ओर खड़े थे पर्यटकों के वाहन झालाना लेपर्ड सफारी क्षेत्र में यह नजारा देखकर पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए. शिव मंदिर मार्ग पर मादा लेपर्ड फ्लोर ने सबके सामने मादा चीतल का शिकार किया. घटनाक्रम के समय रास्ते के दोनों ओर पर्यटकों के वाहन खड़े थे. सभी पर्यटक करीब से इस रोमांचक और खतरनाक पल के गवाह बने. करीब 60-70 किलो वजनी चीतल को एक ही छलांग में 8 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ा ले गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चीतल को काबू करने के बाद फ्लोरा ने अद्भुत फुर्ती और ताकत का प्रदर्शन किया. करीब 60-70 किलो वजनी चीतल को वह एक ही छलांग में 8 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ाकर ले गई. इसे 30 सेकेंड में ही फ्लोरा ने मौत के घाट उतार दिया. यह देखकर लोग हैरान रह गए. चीतल ने पूरी तरह दम भी नहीं तोड़ा था कि फ्लोरा ने उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर शिकार पूरा किया. पिछले दो सप्ताह में यह तीसरी बार है. जब फ्लोरा को लाइव शिकार करते देखा गया है. वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के अनुसार फ्लोरा हाल ही ज्यादा सक्रिय हो रही है. उसके ढाई से तीन महीने उम्र के तीन शावक हैं. शावकों की सुरक्षा और भोजन की जरूरतों के चलते फ्लोरा लगातार शिकार कर रही है. यही कारण है कि फ्लोरा दिनों-दिन ज्यादा साहसी होती दिखाई दे रही है.
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 28, 2025 07:51:20
Delhi, Delhi:क्राइम ब्रांच की 25 साल बाद सबसे बड़ी कामयाबी चार राज्यों में दहशत फैलाने वाला कुख्यात हत्यारा गिरफ़्तार! दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने 25 साल से फरार चल रहे उस खूंखार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी तलाश दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड की पुलिस को दो दशकों से थी। यह वही गैंग है जो टैक्सी किराए पर लेता था, ड्राइवरों की बेरहमी से हत्या करता था, गाड़ियों को लूटकर नेपाल में बेच देता था और शवों को पहाड़ी इलाकों में फेंक देता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिराज तोमर उर्फ़ राज सिंह के रूप में हुई है, जो 2001 में दिल्ली के न्यू अशोक नगर में दर्ज एक डबल मर्डर केस का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी था。 17 मार्च 2001 को दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में दो युवकों की लाशें मिली थीं। एक की मौके पर मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा गंभीर हालत में बच गया था। जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह दिल्ली-जयपुर रूट पर चलने वाली टैक्सियों को टार्गेट कर उनका अपहरण और हत्या करता था। दो आरोपी पहले ही पकड़े गए थे, लेकिन दिराज और उसका साथी अजय 2001 से फरार चल रहे थे। अदालत ने दोनों को उसी साल प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित कर दिया था। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी के परिवार और पुराने नेटवर्क पर महीनों तक नजर रखी। इसी दौरान पता चला कि दिराज ने पहचान बदलकर ‘राज सिंह’ नाम से गांव सिखंदरपुर कलां (UP) में अलग रहना शुरू कर दिया था। गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर राकेश की टीम ने दबिश दी और उसे धर दबोचा। पूछताछ में दिराज ने अल्मोड़ा, हल्द्वानी और लोहाघाट में हुई तीन और हत्या-लूट की घटनाओं में भी शामिल होने की बात कबूल की। यह गैंग अब तक चार हत्या-लूट के मामलों में वांछित था और पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश में थी। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई के बाद 25 साल पुराने दिल दहला देने वाले हत्याकांड का आखिरकार पटाक्षेप हो गया है। पुलिस अब उसके फरार साथी अजय की तलाश तेज़ कर रही है.
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 28, 2025 07:51:01
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की के दो निशानेबाज खिलाड़ियों ने जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित 25वें समर डेफ ओलंपिक में भारत का परचम लहराया है। निशानेबाजी स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल सिल्वर पदक जीतकर स्वदेश लौटे हैं। दोनों खिलाड़ियों के आगमन पर रुड़की में जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों और फूल-मालाओं से खिलाड़ियों का सम्मान कर लोगों ने अपनी खुशी का इज़हार किया। इस दौरान पदक विजेता शौर्य सैनी ने कहा कि मेडल जीतकर देश और अपने शहर रुड़की का नाम रोशन करने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। जिस तरह से शहरवासियों ने स्वागत किया है, उससे मन और अधिक उत्साहित हो गया है। वहीं परिजनों और शुभचिंतकों में भी खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। सभी ने खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि आगे भी वे देश का नाम इसी तरह अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन करते रहेंगे। रुड़की के इन दोनों होनहार निशानेबाज़ों की सफलता ने पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ा दिया है。
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Nov 28, 2025 07:49:48
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार हेड कांस्टेबल को टक्कर मारी. सडक दुर्घटना में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत. मेला ड्यूटी से हमीरपुर लौट रहा था हेड कांस्टेबल. चरखारी मेला में लगी थी हेड कांस्टेबल नंदकिशोर पांडेय की ड्यूटी. मेला ड्यूटी खत्म होने के बाद परिवार से मिलने हमीरपुर आ रहा था हेड कांस्टेबल नंदकिशोर पांडेय. महोबा जिले के कबरई थाने में तैनात था मृतक हेड कांस्टेबल नंदकिशोर पांडेय. हमीरपुर पुलिस लाइन में रहता है हेड कांस्टेबल का परिवार. मूलतः चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के चनहट गाँव का रहने वाला था मृतक कांस्टेबल. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदुलीतीर गांव के पास का मामला।
73
comment0
Report
Advertisement
Back to top