गोण्डाः सूकरखेत में संतों ने लगाए गगनभेदी जयकारे, सरयू संगम स्नान व वराह छत्र मन्दिर में किया दर्शन
पसका में सरयू संगम त्रिमुहानी तट श्री गुरु नरहरि आश्रम पहुँचकर साधु संतों ने डेरा डाला। सन्त तुलसीदास, सूर्यमणि तिवार, मनीष समेत ग्रामीणों ने फूल मालाओं से परिक्रमार्थी साधु संतों का स्वागत किया। संतों ने जलपान भोजन उपरांत संकीर्तन भजन किया। संतों के सरयू मईया व वराह भगवान के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण सूकरखेत भक्तिमय बन गया। चित्रकूट धाम सेवा समिति के परिक्रमा संचालक महंत गोविंद दास ने कहा कि पैदल यात्रा में शामिल 5 सौ साधु संतों ने 15 नवम्बर को अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा शुरू किया था।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|