Gonda - पुलिस ने जमीनी विवाद में हुए हत्या के अपराध में दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बुधवार शाम 5:00 बजे देहात पुलिस ने थाना मुकदमा दर्ज करते हुए 2 हत्याभियुक्तों बाबूराम तिवारी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद तिवारी व सचिन तिवारी पुत्र बाबूराम तिवारी निवासीगण पिपरी सागर मौजा महदेवा को मिर्जा नियाजी भठ्ठा के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बताते चलें देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरी सागर मौजा महदेवा में जमीनी विवाद के चलते विपक्षीगणों द्वारा वादी विजय कुमार पुत्र स्व0 तुंगनाथ तिवारी के लड़के मनोज को लाठी-डण्डे व लोहे की राॅड से मारा-पीटा था। परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से डाक्टरों द्वारा उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। मृतक के पिता विजय कुमार की तहरीर पर थाना को0 देहात में 4 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|