Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271601

गोंडाः देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने यातायात नियमों के साथ स्थानीय बाजारों का किया निरीक्षण

Jan 10, 2025 15:59:52
Vishunpur Bairia, Uttar Pradesh

देवीपाटन मंडल के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अमित पाठक ने गोंडा मुख्यालय में पैदल मार्च कर यातायात नियमों के साथ स्थानीय बाजारों का निरीक्षण किया। साथ ही आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास भी कराया। यातायात नियम पालन ना करने पर महाराजगंज पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश राय को वाहन के चालान का आदेश दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Dec 10, 2025 05:20:11
21
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 10, 2025 05:19:31
Ujjain, Madhya Pradesh:महाकाल मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और मंदिर व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। प्रशासक प्रथम कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब गर्भगृह में बाबा महाकाल पर चढ़ने वाली बड़ी फूल मालाएं, मूंड मालाएं और भारी वजन वाली सजावटी मालाएं श्रद्धालु नहीं चढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से गर्भगृह में बड़ी मालाएं लाए जाने से प्रबंधन, सुरक्षा, और सुचारू पूजा प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। अब से गर्भगृह में चढ़ने वाली सभी बड़ी मालाएं केवल मंदिर समिति के माध्यम से ही चढ़ाई जाएंगी। कौशिक ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालु सामान्य आकार की मालाएं और प्रसाद ला सकते हैं, लेकिन भारी-भरकम, बड़ी या मूंड मालाएं पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस व्यवस्था का पालन करते हुए सहयोग करें, ताकि मंदिर की सुरक्षा और पूजा-विधि सुचारू रूप से जारी रह सके। बाइट - प्रथम कौशिक मंदिर प्रशासक
22
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Dec 10, 2025 05:18:51
Dumka, Jharkhand:दुमका पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है इसके बाबजूद लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस ही जा रहे है। समय के साथ साइबर अपराधी भी अपराध का तरीका लिया है और साइबर अपराधी के तरीके मे बुद्धिजीवि वर्ग के लोग भी फंस जा रहे है ताजा मामला दुमका का है जहां संथाल परगना महिला कॉलेज के भौतकी बिभाग के सहायक प्राध्यापक अभिनाश शरण को 4 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करते हुए साइबर अपराधियों ने 15 लाख RTGS करवा कर ठग लिया। पीड़ित सहायक प्रोफ़ेसर अविनाश शरण ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। ठगी का शिकार पीड़ित द्वारा नगर थाना में दिए गए आवेदन के अनुरूप अविनाश शरण को मोबाइल नंबर 8941821365 से कॉल कर धमकाया गया कि उनके आधार नंबर का उपयोग करके एयरटेल कंपनी का सिम नंबर 7738941379 खरीदा गया। जिसका उपयोग अवैधानिक कार्य में किया गया। जिस कारण मुंबई पुलिस ने उनके ऊपर एक एफआईआर दर्ज किया है।दर्ज FIR के आधार पर क्यों नहीं उन्हें गिरफ्तार किया जाए? फोन करने वाली ने स्वयं को TRAI का कर्मचारी बताया और अपना नाम हर्षिका शर्मा बताया। अविनाश शरण को किसी नरेश गोयल के साथ मनी लांड्रिंग केस में संलिप्त बताया गया फिर तथाकथित मुंबई पुलिस और सीबीआई द्वारा चार दिनों तक उनपर अत्यधिक मानसिक दबाव बनाया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक होने के लिए उन्हें और उनके बच्चों को पुलिस हिरासत में लेने की धमकी दी गई चल अचल संपत्ति की जांच के लिए मुंबई ना जा पाने की स्थिति में उन्हें फेक तरीके से ऑनलाइन कोर्ट मे प्रस्तुत भी किया गया। जिसके बाद साइबर अपराधी ने उनका नाम हटाने और मामले से बरी करने के लिए 15 लाख जमा करने के लिए दबाव बनाया गया जो जांच के उपरांत सब कुछ ठीक पाए जाने पर लौटा देने की बात की गईं लगातार अत्यधिक दबाव के कारण अपनी और बच्चों की सुरक्षा हेतु सहायक प्रोफ़ेसर ने अंततः अपने SBI अकाउंट से 15 लाख रुपया साइबर अपराधी द्वारा बताए गए खाता SMD Sukanya Investment Private Limited के डिब्रूगढ़ स्थित YES Bank में RTGS द्वारा जबरन जमा करना किया । जिसके बाद उनका मोबाइल कट गया. ज़ब उनके द्वारा उसी नम्बर पर फोन किया गया तो उसमे बंगला भाषा मे आवाज सुनाई देने लगा जिसके बाद सहायक प्रोफेशर यह समझ गये कि वें साइबर ठगी के शिकार हो गये। जिसके बाद सहायक प्रोफेशर ने नगर थाना मे आवेदन में रकम वापस कराते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। इस पुरे मामले मे नगर थाना मे मामला दर्ज कर उसकी जाँच की जा रही है।
60
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 10, 2025 05:17:05
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:खैरागढ़ जिले के सण्डी, पण्डरिया, बुंदेली, विचारपुर और छुईंखदान क्षेत्र में प्रस्तावित सीमेंट लिमिटेड की सण्डी लाइमस्टोन ब्लॉक खनन परियोजना को लेकर होने वाली जनसुनवाई उसे जिला प्रशासन ने आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। यह सुनवाई 11 दिसंबर को बुंदेली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे मैदान में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जानी थी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि अपरिहार्य कारणों के चलते सुनवाई फिलहाल नहीं होगी। नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। बता दें कि 40 गांव के किसान लगातार इस प्रस्तावित परियोजना का विरोध कर रहे, जिसके चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है। परियोजना प्रस्ताव के अनुसार, कुल 404 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रतिवर्ष 3.64 मिलियन टन चूना पत्थर, 5.128 मिलियन टन अपशिष्ट, 0.0409 मिलियन टन टॉप सॉइल और 0.182 मिलियन टन आरओएम रिजेक्ट्स के उत्खनन की योजना है। साथ ही 1200 TPH की प्राइमरी क्रशर और 400 TPH की सेकेंडरी क्रशर लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है। जनसुनवाई की अध्यक्षता अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर द्वारा की जानी थी। उधर श्री सीमेंट के छत्तीसगढ़ प्रमुख रवि तिवारी का कहना है कि प्लांट लगाने से किसी का कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि क्षेत्र का विकास ही होगा अन्य क्षेत्रों में स्थापित सीमेंट प्लांट के आसपास के इलाकों में बेहतर विकास हुआ है यहाँ किस वजह से विरोध किया जा रहा है समझ से परे है।
61
comment0
Report
Dec 10, 2025 05:16:58
100
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 10, 2025 05:16:47
112
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 10, 2025 05:16:33
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर कुल्हाड़ी और रॉड से हमला किया; महिला समेत चार लोग घायल; मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला का; घायल मोहम्मद सदीक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद नबी और निम्मी ने स्थानीय मोहम्मद इरशाद के बेटे हुसैन और हसनैन और कैनन पर आरोप लगाया; मोहम्मद इरशाद के जमीन पर मोहम्मद सादिक की गाय बंधी थी; इसको लेकर दोनों में गाली-गलौज फिर मारपीट तक की नौबत आयी; घटना बाद थाना पहुंचे पीड़ित, पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया; सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया; सभी पीड़ित खतरे से बाहर, पुलिस जांच में जुटी
43
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Dec 10, 2025 05:03:52
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र शीतला मंदिर एवं सदर रोड पर व्यापारियों के द्वारा अतिक्रमण कर सामान निकाला गया जिसे आज नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ सहित पुरे टीम पहुंच कर समझाईश दिया गया और आगे समान निकलने पर कार्रवाई की बात कही है..दरअसल बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र शीतला मंदिर एवं सदर रोड में व्यापारियों के द्वारा दुकान से ज्यादा सामान बाहर में निकालते थे जिसे लेकर समय समय पर परेशानी समाने आई है बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा सीएमओ नरेश वर्मा सहित अपने टीम के साथ शीतला मंदिर रोड पहुंचे एवं सभी दुकानों को समझाईश एवं दुकान के सामने पेंट से चिन्हांकित किये है इससे ज्यादा सामान नहीं निकालना है और जो भी निकालते है तो सामान की जप्ती एवं चालानी कार्रवाई किया जाएगा.. विजय सिन्हा ने कहा है कि नगरपालिका से एक टीम तैयार किया जाएगा जो प्रतिदिन इस मार्ग में निरीक्षण करेगा ..
80
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 10, 2025 05:03:38
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर लाइन बाजार थाना के पास काजगांव मोड़ पर दबंगई! शराब के नशे में धुत युवकों ने घर में घुसकर परिवार को पीटा, वीडियो वायरल जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत काजगांव मोड़ पर थाने से कुछ ही दूरी पर बीती रात बड़ा विवाद सामने आया। शराब के नशे में धुत कुछ युवकों ने एक दुकानदार के घर में घुसकर सड़क पर लाठी–डंडों और बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी। अचानक हुए इस हमले में दुकानदार और उसके परिवार के कई सदस्य घायल हो गए。 घटना के दौरान मौजूद एक व्यक्ति ने पूरे वारदात को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर नशे की हालत में लगातार मारपीट कर रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग भय के कारण हस्तक्षेप नहीं कर पा रहे, सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा घटनास्थल के आसपास भी छानबीन की जा रही है。 स्थानीय लोगों में घटना को लेकर रोष है और लोगों ने थाना से कुछ ही कदम की दूरी पर इस तरह की वारदात होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। बाईट घायल महिला
181
comment0
Report
Advertisement
Back to top