Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
GondaGonda

गोंडा-कचरे के ढेर में धूल फांक रहा उपभोक्ताओं का डाक, परसपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना वायरल वीडियो

Jan 21, 2025 10:32:49
Bairipur Ramnath, Uttar Pradesh

परसपुर क्षेत्र में डाक कर्मी के मनमानी, उदासीन रवैया का एक वीडियो मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को वितरित होने वाले डाक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बीमा समेत अन्य जरूरी कागजात का ढेर लगा लिफाफा धूल फांक रहा है। वहीं जिम्मेदार अफसर इस समस्या से अंजान बने हुए हैं। वायरल वीडियो पसका बाजार से जुड़ा होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो कब और कहाँ का है, पिनन्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAVINASH PATEL
Oct 26, 2025 04:31:23
Sakti, :एंकर डॉक्टर का पेशा एक सम्मानजनक कार्य होता है, डॉक्टर लोगों की जिंदगी बचाते हैं जो की एक जिम्मेदारी का कार्य होता है, लेकिन ऐसे ही जिम्मेदार अगर गैर जिम्मेदार हरकत करें तो चर्चा का विषय बनता है. ताजा मामला सक्ती जिले के मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत डॉक्टर का है जहां वीडियो में वह नशे की हालत में बदहवास हैं एवं भर्ती मरीज के बेड में बैठकर तथा उसके नशे की हालत में उसके पैरों में भी लेट जा रहे हैं, जिसे परिजन द्वारा निवेदन किया जा रहा है कि आप इलाज करने वाले और व्यवस्था सुधार करने वाले व्यक्ति हैं आपकी तरह आपके द्वारा इस तरह से हरकत उचित नहीं है, इस दौरान वह वीडियो बनाने वाले को नशे के हालात में धमका रहे हैं. शासकीय अस्पताल में लोग अपने स्वास्थ्य सुधार के आस लेकर जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों की गैर जिम्मेदाराना हरकत से निश्चित तौर पर व्यवस्था पर दाग लगा है देखते हैं मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 04:31:06
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल 26/10/2025 संभल। चंदोसी में पालिका की साढ़े 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बसाए गए वारिस नगर मोहल्ले के 34 मकानों पर चलेगा बुलडोजर । मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने वारिस नगर में बने अवैध 34 मकानों को ध्वस्त कराए जाने के आदेश जारी किए । नगर पालिका प्रशासन कल 24 घंटे में अवैध मकानों को खाली कराए जाने के लिए कराएगा मुनादी । वारिस नगर में पालिका की जमीन पर बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद के अवैध निर्माण को मस्जिद की इंतजामिया कमेटी खुद करा चुकी है ध्वस्त । बुलडोजर एक्शन के मामले की जानकारी के बाद वारिस नगर मोहल्ले में हड़कंप मचा । चंदोसी थाना इलाके के वारिस नगर मोहल्ले का मामला ।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Oct 26, 2025 04:30:50
Auraiya, Uttar Pradesh:औरैया - उत्तर प्रदेश की औरैया जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है, आज सुबह तड़के बिधूना थाना पुलिस और एसओजी की गश्त के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश प्रेम निवासी फिरोजाबाद को गोली लगी, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने जंगल में पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। यह मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मिश्रीपुर मोड़ का है। मिश्रीपुर मोड़ मंदिर के पास छिपे तीन बदमाशों को देख पुलिस ने घेरा लिया; पुलिस को देखते ही बदमाश जंगल की ओर भागते हुए फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश प्रेम निवासी फिरोजाबाद गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस ने मौके से दो बदमाश विकास (आगरा) और आकाश (मैनपुरी) को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से ₹62,300 नगद, 42 एटीएम कार्ड और तमंचा बरामद किया है। घायल को इलाज हेतु सीएचसी बिधूना भर्ती कराया गया है, जहाँ बदमाश की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आपको बता दें कि फिरोजाबाद निवासी प्रेम के ऊपर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। बाइट आलोक मिश्रा, एएसपी औरैया
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 04:30:48
1
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 26, 2025 04:30:34
Ajmer, Rajasthan:राजस्थान के जिला नागौर में हज़रत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्लाह अलैहि का सालाना उर्स बड़े ही अदब ओ अहतराम के साथ मनाया गया। हज़रत हमीदुद्दीन नागौरी के 774 वे उर्स मुबारक़ के मौके पर अजमेर शरीफ़ दरगाह की जानिब से भी चादर पोषी की गई और महफिले समा के बाद कुल की रस्म अदा की गई। इससे क़ब्ल हज़रत के मज़ार मुबारक़ पर संदल व ग़ुस्ल की रस्म दरगाह के गद्दीनशीन और औलादे सूफ़ी के दस्त मुबारक़ से अदा की गई। उर्स के मौके पर मुल्क भर से क़व्वाल पार्टियां भी पहुंची और चिश्तिया कलाम पेश किये। महफिले समा में ज़ायरीन का हुजूम देखा गया जहां सामाइन कलामे ख़ुसरो से रूहानी फ़ैज़ हासिल करते रहे। 774वे उर्स में अजमेर दरगाह अंजुमन सैय्यद ज़ादगान की जानिब से चादर का जुलूस भी निकाला गया और अंजुमन के मेम्बर्स ने अपने हाथों से सूफी साहब के मज़ार पर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की चादर पेश की। तवज्जो है कि हज़रत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि के दोयम खलीफा है और चिश्तिया सिलसिले में बड़ा रुतबा रखते है। यही वजह है कि आपके आस्ताना पर हिन्दू मुस्लिम की कसीर तादाद नज़र आती है। इसी के मद्देजर हज़रत के आस्ताना पर अंडा,मास मछली वग़ैरा खा कर जाना मना है। दरगाह में लंगर भी वेजिटेरियन बनाया जाता है जिसे तमाम मज़हब के अक़ीदत मंद खा सकते है। उर्स मुबारक़ के मौके पर वीआईपी चादर के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा और मुल्क में अमन अमान और खुशियो की दुआ भी की गई।
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 26, 2025 04:30:13
Gumla, Jharkhand:आस्था का महापर्व: गुमला में छठ की धूम गुमला – लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम पूरे जिले में देखने को मिल रही है। रविवार से ही व्रतियों और श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। नहाय-खाय और खरना के साथ चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है। गुमला शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक नदी, तालाब और घाटों पर साफ-सफाई और सजावट का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की गई है। वहीं समाजसेवी संगठनों और युवाओं की टोली घाटों की सफाई और सजावट में लगातार जुटी है。 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में व्रत रखकर सूर्य उपासना की तैयारी में लगी हैं। जगह-जगह छठ गीतों की मधुर गूंज माहौल को भक्तिमय बना रही है। सोमवार को सांझ का अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों का निर्जला उपवास पूर्ण होगा। जिले के हर छठ घाट — जैसे मत्स्य विभाग का वन तलाब, डीएसपी रोड स्थित मुरली बगीचा तालाब, सिसई रोड तालाब, नागफनी के समीप कोयल नदी के तट पर घाट, भरनो डैम परिसर — में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है。 आस्था, शुद्धता और अनुशासन का प्रतीक यह पर्व गुमला में सामाजिक एकता और सांस्कृतिक सौहार्द का अनूठा संदेश दे रहा है。
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 04:22:33
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 26, 2025 04:19:41
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. पर्व को देखते हुए जिला पुलिस भी तैयारी पूरी कर ली है. हजारों परिवार नदी घाट पर छठ पूजा करते हैं. किसी प्रकार का गृहभेदन न हो, इसको लेकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बाइक पेट्रोलिंग पार्टी, जिला पुलिस के जवान, सादे लिवास में पुलिस टीम को ब्रिफ किए. इसके अलावा बाइक पेट्रोलिंग पार्टी को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पुलिस के अधिकारी एवं जवानों को सिटी एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सिटी एसपी ने कहा कि काफी संख्या में महिलाएं यह पर्व करती हैं और महिलाएं श्रृंगार कर छठ घाट जाती हैं. महिलाओं से किसी प्रकार की चेन या सोने के सामान की छीना-झपटी न हो. इसको लेकर सभी छठ घाटों पर पुलिस पदाधिकारी, जवानों के साथ साथ सादे लिवास में पुलिस टीम तैनात की जाएगी. हजारों लोग छठ घाट जाते हैं, घर खाली रहते हैं, गृहभेदन की घटना न हो. उन्होंने लोगों से आप पर्व शांति और भाईचारा के साथ मनाएं, जिला पुलिस आपके साथ है.
3
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 04:19:30
Ranchi, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मतदान से पहले चुनावी कैंपेन के दौरान बीजेपी राज्य सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही, बीजेपी राज्य सरकार को बिचौलिए और भ्रष्टाचार वाली सरकार बता कर चुनावी नैय्या को पार लगाना चाहती है, तो वहीं सत्ताधारी दल ने भी घाटशिला में अपनी पूरी ताकत झोंक रखा है। वार और पलटवार के बीच निर्णय जनता को लेना है ... किसे मिलेगी जीत , किसकी होगी हार भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है। जिस तरीके से हेमंत सोरेन पार्ट में हमने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा अच्छी इस तरीके से हेमंत सोरेन पार्ट 2 में भ्रष्टाचार की नदियां बह रही हैं। शराब घोटाले में कई बड़े अधिकारी जेल में है कैसे पूछताछ हो रही है। लेकिन एसीबी की जांच अधिकारियों तक रुक रही है आखिर असली किंग पिन तक क्यों जांच नहीं पहुंच रही है यह भी सवाल है। झारखंड में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है क्योंकि आम जनता पीड़ित है। योजनाओं से लेकर कार्यालय तक भ्रष्टाचार नहीं कैंसर का रूप ले लिया है। बाइट....प्रतुल शाहदेव,बीजेपी भारतीय जनता पार्टी के जो भी नेता हैं उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि बिहार में 70000 करोड रुपए का घोटाला किसकी सरकार ने किया है क्योंकि यह हम पर सवाल उठाने वाले इतनी बेशर्मी कहां से लाते हैं पता नहीं झारखंड में बुआ सरकार है झारखंड प्रतिबद्धता के साथ राज्य के लिए काम कर रही है तो इनका पेट में दर्द होना स्वाभाविक है। लेकिन अगर झारखंड की सरकार गुजरात से संचालित होने वाली होती तो इनके लिए बहुत बेहतर होता और हाथी उड़ाए जाते चॉकलेट करोड़ों रुपए के बीच दिए जाते टी-शर्ट में घोटाले होते। बाइट...मनोज पांडेय,जेएमएम झारखंड कांग्रेस ने विपक्ष को मुद्दाहीन बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों की सरकार किसकी है यह घाटशिला सहित पूरे राज्य की जनता जान रही है। कैसे भ्रष्टाचार की बात करने वाले लोगों ने हाथी तक उड़ा दिया था। हम पर लाख इल्जाम लगा ले लेकिन जनता हकीकत से वाकिफ है। बाइट...राकेश सिन्हा,कांग्रेस धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top