Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
GondaGonda

गोंडा-कचरे के ढेर में धूल फांक रहा उपभोक्ताओं का डाक, परसपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना वायरल वीडियो

Jan 21, 2025 10:32:49
Bairipur Ramnath, Uttar Pradesh

परसपुर क्षेत्र में डाक कर्मी के मनमानी, उदासीन रवैया का एक वीडियो मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को वितरित होने वाले डाक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बीमा समेत अन्य जरूरी कागजात का ढेर लगा लिफाफा धूल फांक रहा है। वहीं जिम्मेदार अफसर इस समस्या से अंजान बने हुए हैं। वायरल वीडियो पसका बाजार से जुड़ा होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो कब और कहाँ का है, पिनन्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ARAarti Rai
Dec 10, 2025 10:51:37
Noida, Uttar Pradesh:Odisha Assembly hiked salary and allowances. On the last day of winter session of Odisha Assembly, four separate bills were passed to hike salary and allowances of MLA, Speaker, CM and ex MLAs. The hiked salary and other allowances are 3.5 times more than they are getting now. The salary was last revised in 2017. And MLAs were saying there was a long standing demand to raise the salary as it was the lowest in the country. As per the new provision the increased salary and pension are to be implemented from June 2024 as new BJP Govt formed in this month. This means MLAs and ex MLAs will get a new year gift with a bulk amount of money from Assembly. After this hike CM’s monthly salary and other allowances will be 3.68 lakhs. No he is getting 97.5 thousand. Speaker will also get 3.68 lakhs per month and he is now getting 95 thousands. One normal MLA will get 3.57 lakhs and cabinet minister will get 3.62lakhs per month. They are getting 95k and 97k respectively. A minister of state will get 3.56l, lop& govt chief whip will get 3.62l, deputy minister and deputy chief whip will get 3.50 Lok. Similarly the pension and treatment allowances of ex MLAs has been increased by the assembly yesterday. Now an ex MLA will get 80k per month pension, 25 treatment allowances 12500 tour allowance. Primary Teachers in the state are demanding at least 4200 grade pay in the entry level. They were assured. Now they are getting 2200 grade pay with monthly salary of 23600 per month
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Dec 10, 2025 10:51:14
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी में बिजोलिया घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया. अचानक एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और वह कंट्रोल से बाहर होकर घाट की घुमावदार सड़क पर दीवार से टकराकर खाई की तरफ लटक गया. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ट्रक के अगले दोनों टायर ट्रक से अलग हो गए और सड़क पर आग लग गई. हादसे के कुछ ही पलों में ट्रक में भी आग लग गई और देखते ही देखते उसका धुआं दूर-दूर तक फैल गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और वह कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई, लेकिन उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं. सड़क पर चल रहे राहगीरों ने एक्सीडेंट देखकर तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए बूंदी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के मुताबिक, ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई हैं.
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Dec 10, 2025 10:50:33
Sirsa, Haryana:सिरसा। सिरसा के नागरिक हस्पताल में डॉक्टर आज तीसरे दिन भी हड़ताल पर बैठे। हरियाणा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे। सरकार ने हड़ताली डॉक्टर्स पर एस्मा लगाया। डॉक्टर की हड़ताल के चलते मरीजों को हुई परेशानियां। सिरसा के नागरिक अस्पताल में डॉक्टर की हड़ताल के चलते मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल के लगभग सभी डॉक्टर विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। सिरसा में OPD इमरजेंसी, OT और पोस्टमार्टम में अस्थाई प्रबंध किए गए। अस्थाई रूप से डॉक्टरों की व्यवस्था की गई। सिजेरियन डॉक्टर की कमी है, सेवा प्रभावित हो सकती है। दो दिनों की हड़ताल के दौरान तीन पोस्टमार्टम किए गए। हड़ताली डॉक्टरों की सूचि बनाकर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी गई। स्वास्थ्य विभाग हड़ताली डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करेगा。
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Dec 10, 2025 10:49:33
Noida, Uttar Pradesh:बशीरहाट कोर्ट की तरफ जा रहे थे, जान बूझकर मार डाला शाहजहां शेख ने, जेल में बैठकर प्लानिंग कर रहा है, इसका कोई फैसला नहीं होगा क्या? सारी जिंदगी क्या एक माँ की गोद ही सूनी होती रहेगी? हमें इन्साफ चाहिए और कुछ नहीं. भोला घोष की पत्नी - पुष्पारानी घोष, मेरे पति के पीछे पड़े हुए थे, यह सब अंदर के दुश्मन हैं, उन्हें मारने के लिए हमेशा तत्पर हैं, जेल में बैठकर यह लोग हत्या कर रहे हैं, वो लोग भी बर्बाद हो जाएंगे, जैसे मेरा सब खत्म कर दिया वैसे ही वो लोग भी बर्बाद हो जाएंगे. कभी किसी को नुक्सान पहुंचाया, इतने अच्छे इंसान थे सबके बारे में सोचते थे. संदेशखाली के नजात बयारमारी में ट्रक की टक्कर से शाहजहां शेख मामले के गवाह के बेटे समेत दो लोगों की मौत, और इसी मामले में एक और गवाह भोला घोष भी घायल है. पुलिस एवं स्थानीय सूत्रों के मुताबिक एक प्राइवेट गाड़ी बशीरहाट की तरफ जा रही थी और तभी बयारमारी के पास बासंती हाइवे की उलटी तरफ से आ रही एक ट्रक ने तेज धक्का मारा गाड़ी के बाद दो की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक 2022 में शेख शाहजहां के साथ व्यापारी भोला घोष के मछली व्यापर को लेके करीब 20 लाख रुपए का चेक दिया था शाहजहां शेख ने जो बाउंस हो गया था. भोला घोष ने बशीरहाट अदालत में शेख शाहजहां के खिलाफ लिखित शिकायत भोला ने दर्ज की थी, जिसके बदले में शाहजहां ने भी मामला किया था और इसी मामले में आज बशीरहाट अदालत में हाज़िर होने वाले थे भोला घोष, उनके बेटे सत्यजीत घोष एवं उनके ड्राइवर शहनूर मोल्ला. बशीरहाट अदालत की ओर जाते वक्त बासंती हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को तेज धक्का मारा.
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 10, 2025 10:49:00
Alwar, Rajasthan:गड़े धन के नाम पर 31 लाख की ठगी नौगांवा पुलिस ने दो शातिर गिरफ्तार किए अलवर जिले की नौगांवा थाना पुलिस ने गड़ा धन निकलवाने का झांसा देकर 31 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा。 थानाधिकारी हितेश शर्मा के अनुसार आरोपियों ने गड़ा धन दिलाने का लालच देकर परिवादी से 31 लाख रुपये हड़प लिए थे। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अय्यूब पुत्र मोहम्मद यूसुफ, निवासी वार्ड 16 नई सड़क, थाना कोतवाली, जिला चूरू (राजस्थान), जिसे पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपी — शब्बीर पुत्र सिरदार, जाति मेव, निवासी पल्ला, थाना सदर, जिला नूंह (हरियाणा) है。 पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है。
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 10, 2025 10:47:59
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 10, 2025 10:47:47
Kota, Rajasthan:Kota ACB कोटा देहात टीम ने रिश्वत प्रकरण में किया चालान पेश, 7 लाख के रिश्वत प्रकरण में आरोपी झालावाड़ कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार एवं दलाल धर्मेंद्र कुमार को किया कोर्ट में पेश, NDPS एक्ट में केस को कमजोर करने की एवज में मांगी थी 7 लाख की रिश्वत, रिश्वत मांगने की बात का हुआ था सत्यापन, हालांकि ACB की कार्यवाही का शक होने पर नही ली थी रिश्वत की रकम, न्यायालय ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया, ACB टीम ने कोटा जेल में कराया दाखिल, ASP गोपाल सिंह कानावत ने मामले की जांच कर रिपोर्ट की थी पेश, 2023 में मंडावर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल ने प्राइवेट दलाल के माध्यम से मांगी थी रिश्वत, ASP विजय स्वर्णकार ने मामले को 2023 में जयपुर भेज कर मुकदमा दर्ज कराया था, DSP विजय सिंह ने प्रारम्भिक जांच के बाद ASP गोपाल सिंह कानावत को सौंपी जांच की जिम्मेदारी, झालावाड़ SP अमित कुमार बुडानिया से अभियोजन स्वीकृत प्राप्त कर कोर्ट ने हुआ चालान पेश
0
comment0
Report
MSManuj Sharma
Dec 10, 2025 10:46:38
Solan, Himachal Pradesh:सोलन के डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी का 14 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की । कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 855 उपाधियाँ प्रदान की गई, जिनमें 470 स्नातक, 177 स्नातकोत्तर और 208 डॉक्टरेट उपाधियाँ शामिल रही। ये उपाधियाँ औद्यानिकी, वानिकी, बायोटेक्नोलॉजी और एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट जैसे विभिन्न विषयों में प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, 12 स्वर्ण पदक और 518 मेधावी प्रमाणपत्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उपाधि प्राप्त छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये छात्र अनुशासन में रहे और आगे बढ़ें। राज्यपाल ने कहा कि विश्विद्यालय लगातार अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। राज्य पाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर अनुशासन से चलना चाहिए सफलता आपके कदम चूमेगी। उनहोने कहा कि प्राकृतिक खेती को बेहतर बनाने के लिए वैज्ञानिकों को कार्य करना चाहिये। उनहोने कहा कि आगामी एक वर्ष तक चिट्टे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाएगा।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 10, 2025 10:46:28
Karauli, Rajasthan:हिण्डौन में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर तीन लोगों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को हिण्डौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिण्डौन कोतवाली थाना पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सदर थाना क्षेत्र के चमरपुरा गांव निवासी विक्रम जाटव खाद का कट्टा बाइक पर लादकर घर लौट रहा था। करौली रोड स्थित कल्ला की टाल के पीछे घात लगाए तीन युवकों ने उस पर अचानक डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। हमले में विक्रम के सिर, दोनों हाथों और पैरों में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में विक्रम को हिण्डौन के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल विक्रम के पर्चा बयान लिए। पुलिस ने मामला एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया है। डीएसपी मुनेश कुमार मीणा जांच कर रहे हैं। आरोपियों की तलाश जारी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top