Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

Gonda: साइबर क्राइम से बचाव के लिए छात्रों को दी गई जागरूकता

Dec 27, 2024 13:28:02
Gonda, Uttar Pradesh

रोजवुड इंटर कॉलेज, जानकी नगर में छात्रों और शिक्षकों के लिए साइबर सुरक्षा पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जनपदीय साइबर सेल की टीम ने छात्रों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग और व्यक्तिगत जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक न करना साइबर अपराध से बचने में मदद कर सकता है। टीम ने व्हाट्सएप, ट्विटर (एक्स), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सतर्कता बरतने की सलाह दी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 19, 2025 13:12:58
Bihar:समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से विगत 7 मई को हुए 10 करोड़ के सोना लूट मामले में एसटीएफ ने कुख्यात चंदू पासवान समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था लेकिन समस्तीपुर नगर थाना में पूछताछ दौरान ही चंदू पासवान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तीन महीने बाद एसटीएफ ने चंदू को फिर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, चंदू सोना लूटकांड کا मुख्य सूत्रधार था। उसकी तस्वीर बैंक के सीसीटीवी फुटेज में भी मिली है और वह लुटे सोना का बैग लेकर बाइक से भागते हुए भी कैद हुआ था। समस्तीपुर सदर डीएसपी संजय पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि चंदू से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बैंक लूट कांड में अबतक फरार दो अन्य अपराधी बोकारो में भी एक लूट मामले में गिरफ्तार हुआ है। उसे भी समस्तीपुर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। डीएसपी ने बताया कि बैंक लूट मामले में अबतक 13 अपराधी गिरफ्तार हो चुके है और करीब तीन करोड़ का सोना भी बरामद किया जा चुका है। बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी और शेष सोना की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। चंदू पासवान की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 19, 2025 13:12:48
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 19, 2025 13:12:40
Danti, Uttar Pradesh:होमगार्ड के बेटे के साथ पंडरी पुलिस की फर्जी मुठभेड़ एसओजी, सर्विलांस के साथ मिलकर एसओ अजित सिंह ने किया फर्जी मुठभेड़ मुठभेड़ के दो दिन पूर्व सैलून से असलहा तस्करी के आरोप में सुंदरम उपाध्याय को उठाया बाल बनवाने के दौरान 14 अक्टूबर को पंडरी बाजार के सैलून से गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच, सर्विलांस की टीम ने पकड़ा क्राइम ब्रांच के नितिन सिंह, सर्विलांस के मानवेन्द्र सिंह आरोपी सुंदरम उपाध्याय को लेकर अलग अलग जगहों पर देते रहे दबिश 16 अक्टूबर को पंडरी पुलिस ने असलहा तस्करी के आरोप में सुंदरम उपाध्याय को अयोध्या प्रसाद उमरिया गांव के सुनसान जगह पर पैर में मारी गोली पंडरी इंस्पेक्टर अजित सिंह ने एसपी सिटी नितेश सिंह, सीओ सदर अमर बहादुर, क्राइम ब्रांच की पूरी टीम के साथ किया फर्जी मुठभेड़ परिजनों से लेकर सैलून के नाई और आसपास के चश्मदीदों ने बताई गिरफ्तारी की असली कहानी जिस थाने में बाप होमगार्ड उसी थाने की पुलिस ने बेटे के साथ किया फर्जी मुठभेड़
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Oct 19, 2025 13:12:15
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Oct 19, 2025 13:10:11
Patran, Punjab:दिवाली कुछ दिन पहले आने से बाजारों में फीका उत्साह, दुकानदारों में मायूसी दिवाली में अब कुछ ही एक दिन शेष हैं, लेकिन बाजारों में इस बार रौनक कम नजर आ रही है। शहर के मुख्य बाजारों में सजावट तो खूब की गई है, परंतु ग्राहकों की भीड़ अब तक देखने को नहीं मिली। दुकानदारों का कहना है कि इस बार त्योहार कुछ दिन पहले आने और मंडियों में फसल की खरीद देर से शुरू होने के कारण बाजार में नकदी की कमी है। इससे ग्राहकों की खरीदारी प्रभावित हुई है। बाजार में मिठाइयों, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक लड़ियों और मिट्टी के दीयों के स्टाल सजे हुए हैं, लेकिन दुकानदार ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। दीए बनाने वाले कारीगर भी अपने उत्पादों के खरीदार न मिलने से चिंतित हैं। त्योहार से पहले बाजारों में हलचल तो देखी जा रही है, लेकिन बिक्री उम्मीद से बहुत कम है। दुकानदारों को डर है कि इस बार मंदी की मार दिवाली की खुशियों पर भारी पड़ सकती है。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 19, 2025 13:08:37
Jaipur, Rajasthan:दीपों का पर्व दिवाली इस बार भी तारीखों के फेर में उलझा रहा, लेकिन विद्वानों की गणना ने संशय का अंधकार मिटा दिया है। लगातार दूसरे वर्ष भी कार्तिक अमावस्या की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति रही पर अब स्पष्ट है कि लक्ष्मी पूजन 20 अक्टूबर, सोमवार को ही किया जाएगा। जयपुर के आराध्य श्रीगोविंददेवजी मंदिर से लेकर उज्जैन के महाकाल और खाटूश्यामजी तक सभी प्रमुख मंदिरों ने 20 अक्टूबर को दीपोत्सव की तिथि घोषित की है। यही नहीं, सरकारी कार्यालयों में भी इसी दिन दीपावली का अवकाश रहेगा। पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार 20 अक्टूबर को अमावस्या तिथि दोपहर 3:45 बजे से शुरू होकर अगले दिन 21 अक्टूबर शाम 5:50 बजे तक रहेगी। चूंकि इस दिन प्रदोष और निशीथ काल में अमावस्या रहेगी, इसलिए इसी दिन लक्ष्मी पूजन करना शास्त्रसम्मत है....धर्मशास्त्रों के अनुसार, जब अमावस्या प्रदोष काल और संपूर्ण रात्रि व्यापिनी हो, तब पहले दिन ही दीपावली मनाना श्रेष्ठ होता है। यही कारण है कि 20 अक्टूबर की रात वृषभ लग्न (शाम 7:18 से रात 9:15 बजे तक) और सिंह लग्न (रात 1:48 से सुबह 4:04 बजे तक) में पूजन को सर्वोत्तम माना गया है। सर्वश्रेष्ठ लक्ष्मी पूजन मुहूर्त शाम 7:30 से 7:42 बजे तक प्रदोष काल और स्थिर वृषभ लग्न में मां लक्ष्मी की आराधना का यह समय सबसे शुभ रहेगा। दीपावली सिर्फ तिथि का पर्व नहीं, बल्कि भावना का उत्सव है..जब हर घर में उजाला फैलता है, रिश्तों में मिठास घुलती है और मां लक्ष्मी के स्वागत में समृद्धि की कामना होती है। इस बार भी कार्तिक अमावस्या की रात्रि जयपुर से खाटू तक, आस्था के दीपों से जगमगाएगी।
2
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 19, 2025 13:08:18
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में पिछले महीने एक व्यापारी के गोदाम से पकड़ा गया लगभग 700 बोरी खाद אמानक निकला। कृषि विभाग ने विभिन्न लैबोरेटरी में इस खाद के 13 सैंपल भेजे थे जो जांच में पूरी तरह गलत पाए गए। लैबोरेटरी से जांच रिपोर्ट आने के बाद कृषि विभाग ने अब अलग से प्रतिवेदन बनाकर पुलिस को भेजा है। इस आधार पर व्यापारी के खिलाफ दर्ज अपराध में अन्य धाराओं में भी मुकदमा चलेगा. वी ओ, खंडवा जिले के छैगांव माखन ब्लॉक में पिछले महीने एक टेंट व्यवसाई के गोदाम से अलग-अलग प्रतिष्ठित कंपनियों के टैग लगे हुए खाद की 700 बोरी जप्त की गई थी। इस व्यापारी के पास ना तो खाद बेचने का लाइसेंस था और ना ही नामी कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक अनुबंध था। कृषि विभाग ने इस खाद को जप्त कर इसके सैंपल देश की अलग-अलग लैबोरेटरी में भेजे थे। लैबोरेट्री जांच में यह खाद पूरी तरह अमानक पाया गया । कृषि विभाग ने पुलिस को एक प्रतिवेदन भेजा है जिसमें इस नकली खाद के कारण किसानों के साथ जो धोखाधड़ी हुई है उसके बारे में डिटेल जांच कर अपराध दर्ज किया जाएगा। कृषि विभाग ने उन प्रतिष्ठित खाद की कंपनियों को भी पत्र भेजा है जिनके नाम का नकली टैग लगाकर यह खाद बेचा जा रहा था।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 19, 2025 13:08:00
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा पन्ना नाके पर हुई एक शर्मनाक घटना से लगाया जा सकता है, जहां कुछ दबंगों ने एक आदिवासी गरीब मजदूर को लात, घूंसों, डंडों और चप्पलों से बुरी तरह पीटा. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान अपराधियों ने खुद अपने मोबाइल से पिटाई का वीडियो बनाया और मजदूर को धमकाते हुए कहा कि 'पुलिस क्या तुम्हें बचा लेगी...'. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं. सिविल लाईन थाना पुलिस ने घटना के सामने आने के बाद दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सवाल उठता है आखिर अपराधियों में डर क्यों नहीं है, वही टीआई का कहना है कि मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस का दबाव नहीं है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 19, 2025 13:07:15
Jaipur, Rajasthan:जयपुर 11 साल का बच्चा पिता द्वारा डांटने पर गुस्सा होकर घर से भाग निकला, जिसे अब जयपुर पुलिस तलाश रही है। मिश्राजी का रास्ता से 16 अक्टूबर की शाम को 11 वर्षीय त्रिलोक अपने घर से गुस्सा होकर चला गया जिसका अब तक कोई भी सुराग नहीं मिला है। त्रिलोक को उसके पिता ने 20 रुपए देकर बेसन लाने के लिए दुकान पर भेजा था और वह बेसन की जगह पटाखे ले आया, जिस पर उसको पिता ने डांटा। जिसके बाद वह गुस्सा हो गया और घर छोड़कर चला गया। पूरे घटनाक्रम को लेकर त्रिलोक के पिता भिखा भाई ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुट गई है। पिता ने डांटते के बाद कर दिया था कमरे में बंद पुलिस ने बताया कि जब पिता ने त्रिलोक से बेसन मंगाई और वह बेसन की जगह पटाखे ले आया तो उसे डांट कर कमरे में बंद कर दिया। उसके कुछ देर बाद उसे कमरे से बाहर निकाल कर पिता ने समझाया और आगे से ऐसा नहीं करने को कहा। इसके बाद त्रिलोक गुस्सा होकर किसी को कुछ भी बताएं बिना घर से निकल गया। इसके बाद परिजनों ने त्रिलोक की आसपास के इलाके, उसके मित्रों और रिश्तेदारों के घर पर भी तलाश की लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया। यह बात भी सामने आई है कि त्रिलोक पूर्व में भी इसी तरह गुस्सा होकर घर छोड़कर चला गया था लेकिन वापस भी लौट आया था, लेकिन इस बार त्रिलोक को गए हुए तीन दिन हो चुके हैं। तीन दिन बाद भी त्रिलोक का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिसके चलते उसके परिजन भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 19, 2025 13:07:00
Gaya, Bihar:जदयू के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने बदला हुआ बिहार को लेकर जन सुराज पर अपना भरोसा जताया है और जन सुराज से गुरुआ विधानसभा से टिकट मिलने के अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता में जदयू के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि जदयू पुरानी पार्टी थी जो अपना स्वरूप खो चुकी है। वहां एक तरह से नीतीश कुमार को अपने कब्जे में कर लिए है। जिसके कारण अब वह जदयू नहीं है। एक जमाने में 1994 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की थी। समावेशी विकास की चर्चा है। नीतीश कुमार परिवारवाद पर विश्वास नहीं करते लेकिन अगल-बगल देखेंगे तो सरा परिवारवाद की कहानी चल रही है। भ्रष्ट लोग बने हुए है। इस बार टिकट में भी पैसे का लेनदेन हुआ। सब नीतीश कुमार को अंधेरे में रखा। हम जैसे कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं रखी। हमलोग वहां अपमानित महसूस करते है। एक समय था जब नीतीश कुमार से मिलने के लिए बहुत मशक्कत नहीं करनी पड़ती थी। जदयू के साथ 30 वर्षों का अनुभव है। अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम किया। 12 साल एमएलसी भी रहे। लेकिन आज नीतीश कुमार से मिलने के लिए 3 महीने से समय नहीं मिल रहा है। दूसरे लोग हावी हो गए है जो नहीं चाहते है कि वैसे लोग मिले जो बिहार की वर्तमान स्थिति के बारे में सही से जानकारी दें। बिहार में जिस तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बदलाव आया है इससे हम इंकार नहीं करते है। नीतीश कुमार ने बर्बाद बिहार को बाहर निकाला है। अब बिहार को विकसित राज्य के लिए एक छलांग लगाना है उसके लिए नीतीश कुमार अब असक्षम हो गए है। अब उनकी तबियत ठीक नहीं रहती है। जिस रफ्तार से विकास के लिए जाने जाते थे वह अब आगे हो पायेगा। अभी के जमात में पीके से अच्छा कोई नहीं है। विकासशील बिहार को विकसित बिहार बनाने की क्षमता है। लगातार 3 वर्षों से संघर्ष कर रहे है। उन्होंने पदयात्रा कर बिहार को जाना है। विरासत में वह राजनीति हासिल नहीं किए है। आज के समय में जन सुराज फिट है। जैसे 1994 में नीतीश कुमार में दिखा था वह प्रशांत किशोर में है। उस वक्त लालू को हटाकर विकास करने के लिए नीतीश कुमार में जोश था सोच और प्रतिबद्धता थी। वहीं सोचकर आए थे वह अब क्षरण हो चुका है। अब युवा नेतृत्व में पीके का है। बिहार की जनता अगर मौका देगी तो पलायनवाद, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जो जूझ रहे है रोज़गार के अवसर प्रदान करने की क्षमता है। वह पैदा कर सकते है यहां से युवाओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं है। बिहार के लोग नागालैंड से लेकर एमपी सहित विभिन्न राज्यों में है। वहां से लोग बिहार नहीं आते है। अपने परिवार को छोड़कर बाहर रोजगार और पेट के लिए जा रहे है। उसके लिए ठोस निर्णय लेने वाला व्यक्ति को जनता को मौका देना चाहिए। नीतीश कुमार ने बिहार के साथ न्याय किया। जिस गड्ढे में बिहार पड़ा था उससे उबार कर लाया था। एक निश्चित रूप से समावेशी विकास हुआ है। अब उससे ऊंचा स्थान पर जाने की जरूरत है। शिक्षा में पीछे है अपराध में ऊपर जा रहे है। बहुत अवसर मिला नीतीश कुमार को। अब आगे 5 साल देने से कोई फायदा नहीं है। सिर्फ लूटेंगे। उसे बचने की जरूरत है जन सुराज ने एक नया विकल्प दिया है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 19, 2025 13:06:07
Patna, Bihar:बीहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मौजूदगी में आज जनसुराज के कई कार्यकर्ता और नेता बीजेपी शामिल हुए ….. इसके अलावा पूर्व जिला पार्षद अनिता कुमारी ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया । इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा जननायक लोक दल पार्टी ने फैसला लिया है जिस तरह बिहार के मतदाता का रुझान एनडीए की तरफ़ है , जननायक लोक दल पार्टी ने फैसला लिया है कि बिहार की सभी सीटो पर एनडीए को समर्थन करेंगे…..दिलीप जायसवाल ने कहा कुछ दिन पहले आधा दर्जन आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी जॉइन किया …..मतदाता मन बना चुका है बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बननी है , कांग्रेस में आरजेडी में आरोप प्रत्यारोप का वातावरण बना हुआ है , कांग्रेस के अध्यक्ष को ट्वीट करना पड़ता है…..एनडीए के पाँच पांडव एकता के साथ चुनाव का आगाज किया है , पीएम नरेंद्र मोदी भी चुनावी अभियान की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर के घर से करेंगे ……समस्तीपुर और बेगूसराय में 24 तारीख की सभा की संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी , विपक्ष सिर्फ़ सत्ता की दुकानदारी चलाना चाहते है। बाइट : दिलीप जयसवाल , अध्यक्ष , बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top